सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत 

दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चों को टीके लगाने के लिए सोमवार से दूसरे विशेष टीकाकरण पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। यह पखवाड़ा 24 फरवरी तक चलेगा। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने के लिए इंद्रा कॉलोनी, गाजावाली और सरवट के स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण किया और टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

यह पखवाड़ा 24 फरवरी चलेगा। तृतीय पखवाड़ा 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण का प्रथम पखवाड़ा नौ से 20 जनवरी तक चलाया गया था। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर या उन क्षेत्रों में जहां पर छूटे हुए बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों को टीके लगा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र गाजावाली, इंद्रा कॉलोनी और सरवट में निरीक्षण किया गया और शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया-जिले में कराए गए सर्वे में नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से पांच वर्ष के 419707 बच्चे मिले, जिनमें शून्य से एक वर्ष के 95342 बच्चे, एक से दो वर्ष के 100625 बच्चे और दो से पांच वर्ष 223740 बच्चे हैं। पेन्टा-1, पेन्टा-2, पेन्टा-3 और एम.आर.-1 व एम.आर.-2 की 52160 डोज छूटी मिली। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के प्रथम चरण में पेंटा-1, पेटा-2, पेंटा-3, एम.आर.-1,एम.आर.-2, की कुल 25134 डोज शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी गयीं।

अब बाकी बच्चों को 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाले द्वितीय पखवाड़े एवं 13 मार्च से 24 मार्च (तृतीय पखवाड़े) तक टीके लगाए जाएंगे। डॉ. विपिन कुमार ने बताया – पांच साल तक के बच्चों को टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस, टिटनेस, काली खांसी, इन्फ्लुएंजा, दिमागी बुखार और निमोनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...