मंगलवार, 17 जनवरी 2023

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा 

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्‍ली। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट क्‍लाउड सर्विस सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर्स (सीएसपी) के वर्ष-दर-वर्ष विकास को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किए गए इस प्रोग्राम को 71 शहरों से 471 प्रतिभागियों से रिस्‍पॉन्‍स मिला है। विजेताओं का चयन इस प्रोग्राम की अवधि (अगस्‍त-नवंबर 2022) के दौरान, माइक्रोसॉफ्ट एज्‍़योर, मॉडर्न वर्क, सिक्‍योरिटी तथा बिज़नेस एप्‍लीकेशंस पर उनके क्‍लाउड बिज़नेस ग्रोथ के आधार पर किया गया। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम, जो कि अब अपने तीसरे सीज़न में प्रवेश कर चुका है, भारत के लघु एवं मध्‍यम कारोबारियों द्वारा पेश ढेरों अवसरों के मद्देनज़र, माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए क्‍लाउड कारोबार को बढ़ावा देने में मददगार है।

देशभर में सभी माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए पेश यह प्रोग्राम उनके लिए ट्रेनिंग, मास्‍टरक्‍लास, पियर लर्निंग, एंगेजमेंट सेशंस तथा सेल्‍स टीमों के लिए सम्‍मान और पुरस्‍कारों को भी उपलब्‍ध कराता है। विजेताओं की घोषणा करते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक – कार्पोरेट मीडियम एंड स्‍मॉल बिज़नेस सामित रॉय ने कहा, ''माइक्रोसॉफ्ट में हम लघु एवं मध्‍यम उपक्रमों को उनके डिजिटल सफर में सपोर्ट करने पर खासतौर से ज़ोर देते हैं।

हमारे पार्टनर्स हमारे इस विज़न को साकार करने में अहम् भूमिका निभाते हैं। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के सीज़न 3 के विजेता संगठनों को कम का इस्‍तेमाल करते हुए अधिक हासिल करने के लिए सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से इनोवेटिव टैक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशंस की ताकत बन चुके हैं। मैं इस सीज़न के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। मैं इन सभी पार्टनर संगठनों के साथ काम करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं जो कि एसएमबी सैक्‍टर में डिजिटल इंडिया के अगले चरण को साकार करने के काम में हमारी मदद कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर न्यूजीलैंड का सामना: टीम

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर न्यूजीलैंड का सामना: टीम

सरस्वती उपाध्याय 

नई दिल्ली/कोलंबो/हैदराबाद। श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद भारत अब तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) शृंखला में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम न्यूजीलैंड का सामना करेंगी, जिसकी शुरुआत यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बुधवार को होगी। इस वर्ष भारत में विश्वकप की मेजबानी करने वाला है। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्लों से रन निकलना टीम के लिये अच्छे संकेत हैं, हालांकि रोहित अपनी शुरुआत को अब बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे। 

कोहली (दो) और गिल ने जहां श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़े, वहीं रोहित क्रमशः 83, 17 और 42 के स्कोर तक ही पहुंच सके। विश्व कप 2019 के नौ मैचों में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने 502 दिनों से 100 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है और वह इस सीरीज में शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे। साल 2022 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का चोट के कारण टीम से बाहर होना जहां भारत के लिये बुरी खबर है, वहीं सूर्यकुमार यादव के पास एक मौका है। जिस पर वह पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे।

 ताकि वह खेल के इस प्रारूप में खुद को साबित कर सकें। टी20 में अपना लोहा मनवा चुके इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट की 16 पारियों में 29.85 की औसत से सिर्फ 388 रन बनाये हैं। अय्यर की अनुपस्थिति में अगर सूर्यकुमार को मध्यक्रम में मौका मिलता है तो वह इसका पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तेज गेंदबाजी में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि टीम प्रबंधन एकाध मैच में शार्दुल ठाकुर को भी आज़मा सकता है, जो बल्लेबाजी में गहराई भी प्रदान करते हैं।

हैदराबाद की पिच दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिये सहायक होती है, हालांकि शाम को पड़ने वाली ओस को ध्यान में रखते हो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। भारतीय टीम जब दो माह पहले वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड गयी थी तब उसे एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की हार मिली थी। रोहित शर्मा की टीम यहां हिसाब चुकता करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट की नंबर एक टीम बनना चाहेगी। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-98, (वर्ष-06)

2. बुधवार, जनवरी 18, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:28, सूर्यास्त: 05:40। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 16 जनवरी 2023

'एनडीएमसी' के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया

'एनडीएमसी' के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले संसद मार्ग पर पटेल चौक से लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक एक रोड शो किया। लगभग पौने एक किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक सड़क के दोनों ओर मौजूद थे।

पूरी सड़क पर भाजपा के झंडे, पोस्टर, बैनर के साथ-साथ कई स्थानों पर मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कटआउट भी लगे थे। सड़क के दोनों ओर कुछ दूरी पर अलग-अलग मंच बनाए गए थे जिन पर लोक कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुछ स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री पर खूब पुष्प वर्षा की।

कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री कन्वेंशन सेंटर में गये और इसके बाद नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक आरंभ हुई। बैठक का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने किया। इसके पहले भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने कन्वेंशन सेंटर में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इससे पूर्व भाजपा के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल हुए।

पारिवारिक कलह के चलते वकील का हंगामा, अरेस्ट 

पारिवारिक कलह के चलते वकील का हंगामा, अरेस्ट 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को घर की पारिवारिक कलह के चलते एक वकील ने एक घंटे तक अजीब हंगामा किया। गुस्से में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और इसके बाद 8 से 9 राउंड फायरिंग भी की। इस दौरान एक गोली उसकी मां को लग गई। जिसके बाद उसने खुद की कनपटी पर भी पिस्टल रखकर खुद को मारने का प्रयास किया। फायरिंग की आवाज पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस वहा पहुंची। और वकील को अरेस्ट कर लिया। यह घटना कविनगर इलाके की है।

पूरा घटनाक्रम कविनगर थाना क्षेत्र में चिरंजीव विहार का है। अमित डागर पेशे से एक अधिवक्ता है। घर में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ज्यादा विवाद चल रहा है। रविवार देर शाम अमित डागर ने पहले काफ़ी लड़ाई की। फिर घर में रखे सामान को भी वह इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। उसकी मां ने इसका विरोध किया तो उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मां की हथेली में एक गोली लग गई और वो बहुत ज्यादा लहूलुहान हो गईं।

इस वारदात के बाद अधिवक्ता फर्स्ट फ्लोर पर चला गया और खुद को उसने कमरे में बंद कर लिया और अधिवक्ता ने कभी अपनी कनपटी पर लगाकर तो कभी फायरिंग करके खुद को गोली मार लेने की चेतावनी दी। इसे देख परिजनों के हाथ-पांव फूल भी गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी यूपी-112 पर दी। इसके बाद कविनगर एसीपी और थाने की फोर्स वहा मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे अधिवक्ता को उस बंद कमरे से बाहर निकलवाया और फिर उसको अपनी हिरासत में ले लिया।

अधिवक्ता की घायल मां को भी अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पिता ने ही अमित डागर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की रिवॉल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।

दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग 

दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है। व्हाट्सएप यूजर की सिक्योरिटी पर भी काफी ध्यान देता है। लेकिन अक्सर लोगों की मांग रहती है कि वे एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो अलग-अलग फोन पर उपयोग नहीं कर पाते हैं। अब इसके लिए व्हाट्सएप लेकर आया धांसू जुगाड़, जिसकी मदद से आप दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं ये कैसे संभव है ?

ऐसे करें शुरुआत 
पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि दोनों फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल हो। एक बार यह हो जाने के बाद, आपको अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके पहले फ़ोन पर अपना अकाउंट वैरिफाई करना होगा। एक बार आपका अकाउंट वैरिफाई हो जाने के बाद, आप दूसरे फ़ोन पर जा सकते हैं।

ऐसे बढ़ें आगे 
दूसरे फ़ोन पर, आपको WhatsApp खोलना होगा और अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा। टेक्स्ट संदेश या फ़ोन कॉल का उपयोग करके अकाउंट को वैरिफाई करने के बजाय, आपको "एसएमएस के माध्यम से सत्यापित करें" विकल्प का चयन करना होगा। यह पहले फ़ोन पर एक कोड भेजेगा, जिसे आप अकाउंट को वैरिफाई करने के लिए दूसरे फ़ोन पर दर्ज कर सकते हैं।

दोनों फोन में एक्टिव होगा व्हाट्सएप
एक बार दूसरे फोन पर अकाउंट वेरिफाई हो जाने के बाद, आप दोनों डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें कि संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए आपके दोनों फ़ोन पर इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है। हालाँकि, व्हाट्सएप आपको ऑफ़लाइन उपयोग के लिए संदेशों को डाउनलोड करने की अनुमति देता है, इसलिए यदि आपके पास कोई कनेक्शन नहीं है तब भी आप उन्हें देख सकते हैं।

नहीं कर पाएंगे ये काम 
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दो फ़ोन पर एक WhatsApp खाते का उपयोग करने की कुछ सीमाएँ हैं। उदाहरण के लिए, आप एक समय में केवल एक फ़ोन पर मैसेज और कॉल प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप एक कॉल पर हैं या एक फ़ोन पर बातचीत कर रहे हैं, तो आप दूसरे फ़ोन पर मैसेज या कॉल प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक समय में केवल एक डिवाइस पर काम करता है, इसलिए यदि आप एक ही अकाउंट का उपयोग दो फोन पर कर रहे हैं, तो आपको यह चुनना होगा कि एन्क्रिप्टेड बातचीत के लिए किसका उपयोग करना है।

अब उठाएं दो फोन पर व्हाट्सएप का मजा
कुल मिलाकर, दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करना कई उपकरणों से जुड़े रहने का एक शानदार तरीका है। चाहे आपके पास काम का फ़ोन हो या निजी फ़ोन, या आप अपने टैबलेट पर WhatsApp का उपयोग करना चाहते हैं, यह एक सरल और आसान समाधान है। बस सीमाओं को ध्यान में रखना सुनिश्चित करें और यदि आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको एक डिवाइस चुनना होगा।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...