मंगलवार, 27 सितंबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-353, (वर्ष-05)

2. बुधवार, सितंबर 28, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त: 06:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै., उत्तर भारत में भारी बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 26 सितंबर 2022

गढ़वा: असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी 'पुलिस'

गढ़वा: असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी 'पुलिस'

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र में शांति कायम करने हेतु पुलिस सदैव तत्पर है। वहीं, दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर पुलिस सख्त भी है। जबकि असामाजिक तत्वों पर भी कांडी पुलिस नजर रखेगी। दुर्गा पूजा में शराब पीकर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना का अंजाम न दे, इसके लिए अवैध शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए पुलिस सख्त है। बता दें कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को एसआई सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सुंडिपुर, नारायणपुर व बनकट गांव में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध 10-12 घरों में छापेमारी की गई।

सुंडिपुर गांव में जहां छापेमारी की गई, उनमें लालमुनि चौधरी, रमेश चौधरी, सागर साव, जुगनी राम, मुखदेव चौधरी सहित अन्य लोगों का भी नाम शामिल है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग एक क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को हिदायत दी है। उन्होंने लोगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अवैध कार्य करने वाले कारोबारी अपना कारोबार बन्द कर दें वरना दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर प्रतिबंध, निर्देश

10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर प्रतिबंध, निर्देश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने घृणा फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले 45 यूट्यूब वीडियो पर प्रतिबंध लगाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब से 10 यूट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। यह निर्देश गत 23 सितम्बर से प्रभावी है। इन वीडियो को सवा करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। मंत्रालय ने कहा है कि इन वीडियो में धार्मिक समुदायों के बीच घृणा फैलाने के उद्देश्य से फर्जी खबरें और ऐसी क्लिपिंग डाली गयी हैं जिनमें फेरबदल किया गया है।

इनमें कई फर्जी दावे किये गये हैं, जैसे सरकार कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकारों को वापस ले रही है और देश में गृह युद्ध का ऐलान हो गया है। सरकार का कहना है कि इस तरह के वीडियो से सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने और कानून व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ाने की आशंका है। कुछ वीडियो में अग्निपथ योजना, सशस्त्र सेनाओं , राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र और कश्मीर के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। इनमें दी गयी विषय वस्तु झूठी और सुरक्षा तथा मित्र देशों के साथ संबंधों के मद्देनजर काफी संवेदशील है।

ई-स्कूटी शोरूम आरोही मोटर्स का उद्घाटन: मावी 

ई-स्कूटी शोरूम आरोही मोटर्स का उद्घाटन: मावी 


भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी में किया ई-स्कूटी शोरूम का उद्घाटन 

लोग ज़्यादा से ज़्यादा करें इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग: ईश्वर मावी

ईश्वर मावी 

गाजियाबाद। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सोमवार को लोनी गाजियाबाद मेन रोड पर ई-स्कूटी शोरूम आरोही मोटर्स का फीता काट कर उद्घाटन किया। शोरूम के मालिक प्रमोद मावी ने भाजपा नेता ईश्वर मावी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा, कि भारत की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों ही देश और प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की छूट प्रदान कर रही हैं।

लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे हैं। इसलिए ज़्यादातर वाहन निर्माता कंपनियाँ इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें। उद्घाटन समारोह में सिखरानी के ग्राम प्रधान रजनीश मावी, शकलपुरा के ग्राम प्रधान रवि कसाना, पूर्व प्रधान सुरेश मावी, सभासद बिल्लू, डाक्टर राजवीर मावी, डाक्टर राजीव भाटी, अशोक भाटी, रवि मावी, नितिन शर्मा, बबली मावी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित, रेलवे को पत्र लिखा

वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित, रेलवे को पत्र लिखा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की ‘‘खस्ताहाल’’ स्थिति का जिक्र करते हुए आईआरसीटीसी ने इस कारपोरेट ट्रेन के संचालन के लिए वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा है। जुलाई से आईआरसीटीसी की ओर से रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में डिब्बों में पानी के रिसाव समेत एलसीडी स्क्रीन तथा शौचलयों की खराब स्थिति जैसे मुद्दे उठाए गए थे। साथ ही इन समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया गया था। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में कहा, ‘‘कृपया, कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए वंदे भारत ट्रेन की एक ‘रSक’ आवंटित की जाए, जिसमें 16 डिब्बे हों।’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह (वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे उपलब्ध कराना) विशेष रूप से मानसून के दौरान न केवल डिब्बों की कमियों से जुड़ी यात्री शिकायतों से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि यांत्रिकी विभाग की अन्य दिक्कतों को भी हल करेगा।’’

पत्रों में यह भी कहा गया है कि तेजस ट्रेन का रखरखाव ‘‘तदर्थ आधार पर’’ किया जा रहा है, जिससे इस ट्रेन सेवा को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। अन्य पत्र में कहा गया, ‘‘डिब्बों के रखरखाव के अभाव में इनकी स्थिति खराब हो गई है और इससे ‘ब्रांड’ तेजस की छवि प्रभावित हो रही है। साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं।’’ इस महीने की शुरुआत में लिखे गए पत्र में आईआरसीटीसी ने वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) की समाप्ति के बाद मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) द्वारा उपकरणों के रखरखाव के लिए कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा भी उठाया था।

इसमें कहा गया, ‘‘यहां तक ​​कि आवंटित डिब्बे भी कथित तौर पर आरसीएफ (रेलवे कोच फैक्ट्री) द्वारा तेजस ट्रेन के लिए डिब्बे निर्माण की एक पायलट परियोजना है, जो बहुत सफल नहीं रही। फिलहाल चल रहे तेजस ट्रेन के डिब्बों का निर्माण एमसीएफ (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) में किया गया है।इसके लिए ओईएम सहायता उपलब्ध नहीं है।’’ आईआरसीटीसी ने कहा है कि जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने से तेजस एक्सप्रेस को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिससे तेजस के राजस्व में कमी की आशंका है। रेलवे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को अहमदाबाद और मुंबई के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने वाले हैं।

मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप 

मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप 

अतुल त्यागी 

हापुड़। एक युवक की ट्रक से बांधकर कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई। जिसमें युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवकों पर मृतक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ कस्बे के रहने वाला नदीम सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। नदीम का पड़ोस में ही कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मोहल्ले के लोगो व परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव करा दिया था लेकिन आज सुबह मृतक नदीम जैसे ही अपने घर से बाहर किसी काम के लिए गया। तभी कुछ यूवको द्वारा मृतक नदीम को एक ट्रक मे रस्सियो से बांधकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें मृतक नदीम बेहोश हो गया तो उसके साथ मारपीट करने वाले दो युवक उसे गढ़मुक्तेश्वर के ही मेरठ हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मेरठ हॉस्पिटल द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर म्रतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने मोहल्ले के ही 4 युवकों नईम, इरशाद, तस्लीम व अब्दुल्ला पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या की इस घटना में कुछ लोगों ने ट्रक से बैटरी चोरी होने के शक में नदीम के साथ मारपीट की आसंका भी जताई है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि मृतक नदीम द्वारा ट्रक से कोई बैटरी चोरी की गई हो और बाकी इस सारे मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस जांच कर रही है।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...