बुधवार, 21 सितंबर 2022

सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को जमींदोज किया 

सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को जमींदोज किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुआवजा लेने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन खाली नहीं कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत बुलडोजर ने देखते ही देखते सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को जमींदोज कर दिया है। बुलडोजर की इस कार्रवाई से मौके पर चौतरफा हड़कंप मचा रहा। बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा की अगुवाई में प्रशासन की टीम बुलडोजर को साथ लेकर पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव लालू खेड़ी में पहुंची। जहां सरकारी भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर 32 दुकानों का निर्माण कर रखा था।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-709 एडी पानीपत खटीमा मार्ग पर बनी 32 दुकानों का लोगों ने मुआवजा भी हासिल कर लिया था। इसके बावजूद लोग सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को छोड़ने को तैयार नहीं थे। बुधवार को उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा की अगुवाई में प्रशासन की टीम के साथ पहुंचे बुलडोजर ने जब अवैध रूप से निर्मित दुकानों के खिलाफ जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तो मौके पर चौतरफा हडकंप मच गया। देखते ही देखते बुलडोजर ने अवैध रूप से बनी दुकानों को जमींदोज कर दिया। खाली कराई गई भूमि को अब उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-709 एडी पानीपत खटीमा मार्ग पर बनी 32 दुकानों का लोगों ने मुआवजा भी हासिल कर लिया था। इसके बावजूद लोग सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को छोड़ने को तैयार नहीं थे। बुधवार को उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा की अगुवाई में प्रशासन की टीम के साथ पहुंचे बुलडोजर ने जब अवैध रूप से निर्मित दुकानों के खिलाफ जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तो मौके पर चौतरफा हडकंप मच गया। देखते ही देखते बुलडोजर ने अवैध रूप से बनी दुकानों को जमींदोज कर दिया। खाली कराई गई भूमि को अब उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया है।

गहलोत को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी: कांग्रेस 

गहलोत को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही भारी गहमागहमी के बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भी अब कयास लगने शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यदि कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हो जाते हैं तो उन्हें पार्टी की नीतियों के तहत मुख्यमंत्री की कुर्सी को निश्चित तौर पर छोड़ना पड़ेगा।कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कल यानि बृहस्पतिवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर गांधी परिवार का इंकार लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है। ऐसे हालातों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोर रहा है। वैसे तो इस रेस में जी-23 से जुड़े रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर भी शामिल है। जिसके चलते माना जा रहा है कि अशोक गहलोत का मुकाबला शशि थरूर के साथ हो सकता है।

75 आईएएस कलेक्टर के रूप में काम कर रहे है

75 आईएएस कलेक्टर के रूप में काम कर रहे है

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं, 75 जिलों में 75 ही आईएएस अफसर कलेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं मगर यूपी की योगी सरकार ने 15 जिलों के कलेक्टर की कमान महिला अफसरों के हाथ में सौंपी हुई है। 2008 से 2014 के बैच तक की यह महिला आईएएस अफसर अपनी कार्यशैली से जनता के बीच में, जिस भी जिले में पोस्टिंग हैं, वहां अपनी पहचान बना रही हैं। आप भी जानिए कौन-कौन है यह महिला आईएएस अफसर जो 15 जिलों में कलेक्टर के रूप में काम कर रही हैं।

आईएएस सौम्या अग्रवाल 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं। बलिया की जिला कलेक्टर के रूप में 7 जून 2022 को चार्ज सँभालने वाली सौम्या अग्रवाल को सबसे पहले 2 मार्च 2021 को बस्ती जिले का डीएम बनाया गया था। इसके साथ ही रायबरेली के जिलाधिकारी के रूप में काम कर रही माला श्रीवास्तव 2009 बैच की आईएएस अफसर हैं। माला श्रीवास्तव अब तक औरैया , बहराइच, बस्ती के कलेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। 14 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें रायबरेली के जिला अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी थी, तब से वे डीएम रायबरेली के रूप में काम कर रही हैं। इसके अलावा 2011 बैच की आईएएस अफसर श्रुति फतेहपुर जनपद की जिलाधिकारी हैं। 31 जुलाई 2022 को फतेहपुर के डीएम का ज़िम्मा संभालने वाली श्रुति की कलेक्टर के रूप में यह दूसरी पोस्टिंग है। इससे पहले 31 दिसंबर 2020 को उन्हें बलरामपुर का डीएम बनाया गया था, जहां वे लगभग डेढ़ साल से अधिक तैनात रही। बलरामपुर के बाद अब श्रुति फतेहपुर की डीएम हैमूल रूप से रांची ( झारखंड) की रहने वाली नेहा प्रकाश 2012 बैच की आईएएस अफसर है।

नेहा प्रकाश को उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न पदों के बाद पहली बार कलेक्टर बनाया है। यूपी सरकार ने 23 अक्टूबर 2021 को नेहा प्रकाश को श्रावस्ती जनपद का डीएम बनाया गया था, लगभग 11 महीने से वह श्रावस्ती के डीएम के रूप में काम कर रही हैं। मिर्जापुर के कलेक्टर के रूप में 17 सितंबर 2022 को चार्ज सँभालने वाली दिव्या मित्तल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। साल 2013 बैच की आईएएस दिव्या मित्तल को यूपी सरकार ने पहली बार 11 सितंबर 2020 को संतकबीर नगर जिले का डीएम बनाया था। 1 साल के कार्यकाल के बाद अब सरकार ने उन्हें मिर्जापुर के डीएम की जिम्मेदारी दे रखी है। 2013 बैच की ही आईएएस अफसर प्रियंका निरंजन मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। ट्रेनिंग के बाद उनको सबसे पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में दी गई थी। उसके बाद कई पोस्ट पर प्रियंका निरंजन तैनात रही। सबसे पहली बार सरकार ने उन्हें 11 फरवरी 2021 को जालौन का डीएम बनाया था। डेढ़ साल के लगभग जालौन के डीएम के रूप में काम कर चुकी प्रियंका निरंजन को 7 जून 2022 को सरकार ने बस्ती के डीएम की जिम्मेदारी दे दी थी, तब से वह बस्ती के डीएम के रूप में काम कर रही हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-347, (वर्ष-05)


2. बृहस्पतिवार, सितंबर 22, 2022


3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079।


4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त: 06:25। 


5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै., उत्तर भारत में भारी बरसात की संभावना है।


6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 


7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 


8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 


9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 


email:universalexpress.editor@gmail.com 


संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।


 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 20 सितंबर 2022

306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया 

306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया 

इकबाल अंसारी 

दिसपुर/गुवाहाटी। असम में 14 लोकसभा क्षेत्रों के 33 जिलों के कुल 306 बच्चों को 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। असम के मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 5वें राष्ट्रीय पोषण माह के उद्घाटन समारोह में 1 सितंबर, 2022 को 10 बच्चों को राज्य स्तर पर 'स्वस्थ बाल' पुरस्कार प्रदान किये। पूरे भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की पहल को ध्यान में रखते हुए, असम ने “कुपोषण मुक्त असम” के लक्ष्य को साझा किया। आंगनबाडी केन्द्रों के 20 स्वस्थ बच्चों को लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के स्तर पर “स्वस्थ बालक” पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाना था।

6 माह से 3 वर्ष तथा 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों की पहचान करने के क्रम में पोषण पखवाड़ा-2022 के तहत 21 मार्च से 27 मार्च के दौरान वजन और ऊंचाई की माप के लिए पूरे राज्य में बच्चों के विकास की निगरानी की गई और बच्चों के विकास की माप के लिए जागरूकता पैदा करने के साथ अभियान चलाया गया। पोषण पखवाड़ा के दौरान संबंधित जिले से सभी आईसीडीएस परियोजना को कवर करने वाले प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीस स्वस्थ बच्चों की पहचान की गई। यह असम के मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता में वृद्धि करने के माध्यम से पोषण में सुधार करना है।

प्रधान ने रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की

प्रधान ने रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की 

विमलेश यादव 

चेन्नई। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को आईआईटी मद्रास की रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की, जिसमें इस संस्थान के लिए एक महत्वाकांक्षी विकास चरण का प्रस्ताव किया गया है और इसके साथ ही उन्‍होंने क्वांटम विज्ञान के लिए एम्फैसिस सेंटर को राष्‍ट्र को समर्पित किया। उन्होंने ऊर्जा खपत कम करने में एमएसएमई की मदद करने के लिए ‘कोटक-आईआईटी (एम) ऊर्जा बचाओ मिशन’ का भी शुभारंभ किया जिसके लिए कोटक से सीएसआर फंडिंग सहायता प्राप्‍त हो रही है। उन्होंने क्वांटम सूचना, संचार और कम्प्यूटिंग केंद्र (सीक्यूआईसीसी) के विकास में सहयोग करने के लिए एम्फैसिस टीम का अभिनंदन किया। उन्होंने डेटा साइंस में बीएससी पाठ्यक्रम के चुनिंदा विद्यार्थि‍यों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।

मंत्री ने टीवीएस मोटर कंपनी से सहायता प्राप्‍त और आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी जीडीआई इंजन और आईआईटी (एम) में इनक्यूबेट की गई किफायती सब्जी गाड़ी का भी उद्घाटन किया। निदेशक, आईआईटी मद्रास, प्रो. वी. कामाकोटी, प्रो. महेश पंचगनुला, प्रो. ए. रमेश, प्रो. अभिजीत देशपांडे और आईआईटी मद्रास के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री ने प्रदर्शन देखने के लिए 5जी टेस्ट बेड, उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, आईआईटी मद्रास स्थित स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस की रॉकेट फैक्ट्री, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र और आईआईटी मद्रास इनक्यूबेशन सेल के अलावा अन्य शोध केंद्रों जैसे कि सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर और कैंपस में स्थित प्रथम थ्रीडी-प्रिंटेड हाउस का दौरा किया।इस अवसर पर प्रधान ने अकादमिक उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में इन पहलों के उद्घाटन और शुभारंभ पर सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आईआईटी सिर्फ शैक्षणिक संस्थान ही नहीं हैं, बल्कि वे वैज्ञानिक सोच विकसित करने और मानवता का उज्‍ज्‍वल भविष्य सुनिश्चित करने वाले मंदिर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज को समस्‍त आईआईटी से काफी उम्मीदें हैं। आईआईटी में शिक्षा प्राप्‍त करने वाले हमारे विद्यार्थि‍यों को प्रगति और विकास का पथ प्रदर्शक बनना होगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया ब्रेन रिसर्च सेंटर से लाभान्वित होने के लिए आईआईटी मद्रास आएगी। थ्रीडी-प्रिंटिंग तकनीक जैसे नायाब आइडिया निर्माण क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं, विस्थापन के मुद्दों को हल करने में काफी मदद कर सकते हैं और गरीबों को सम्मानजनक जीवन दे सकते हैं।उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी से ‘पंच प्राण’ अपनाने की अपील की है। भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों की अहम भूमिका है।

अगले 25 साल हम सभी के लिए अत्‍यंत महत्वपूर्ण हैं। ‘अमृत काल’ में प्रवेश करते समय हम एक ऐसे देश को पछाड़ कर उससे आगे निकल गए, जिसने हमें उपनिवेश बना लिया था। भारत अभूतपूर्व गति से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि काफी तेजी से विकसित हो रहे भारत की घरेलू जरूरतें अत्‍यंत बड़ी होंगी जिन्‍हें हमारे समस्‍त आईआईटी को पूरा करना होगा। मंत्री ने आईआईटी मद्रास से उद्यमिता, आम जनता की भलाई के लिए पेटेंट दाखिल करने और सबसे गरीब लोगों के जीवनयापन को आसान बनाने में छात्रों द्वारा हासिल विशिष्‍ट उपलब्धियों पर एक विशेष दिन मनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...