शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

रक्षामंत्री ने तंजानियाई समकक्ष के साथ गहन वार्ता की

रक्षामंत्री ने तंजानियाई समकक्ष के साथ गहन वार्ता की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘सेना से सेना’ के स्तर पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तंजानियाई समकक्ष स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स के साथ यहां गहन वार्ता की। यह कदम अफ्रीका से रणनीतिक संबंध और मजबूत बनाने के लिए भारत की व्यापक प्राथमिकता के अनुरूप है। अधिकारियों ने कहा कि वार्तालाप के दौरान दोनों रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए रक्षा और औद्योगिक सहयोग के नये उपाय तलाशे। वार्ता के बाद सिंह ने कहा कि भारत और तंजानिया समान रणनीतिक क्षेत्र साझा करते हैं और नई दिल्ली अफ्रीकी राष्ट्र को ‘पश्चिमी हिंद महासागर के प्रमुख भागीदार’ के रूप में देखता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में तंजानिया के रक्षा मंत्री डॉ. स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स के साथ लाभप्रद बैठक के दौरान भारत-तंजानिया रक्षा संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की गई क्योंकि भारत और तंजानिया समान रणनीतिक क्षेत्र साझा करते हैं। भारत तंजानिया को पश्चिमी हिंद महासागर के एक प्रमुख भागीदार के रूप में मानता है।’’ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा और ‘सेना से सेना’ के स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दशकों में भारत-तंजानिया साझेदारी बढ़ेगी, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाई मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों से भारत, अफ्रीका महाद्वीप के साथ रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों सहित समग्र सहयोग के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अफ्रीका में भारत का कुल निवेश 70 अरब अमेरिकी डॉलर है, जबकि इसने महाद्वीप के लिए 12.26 अरब अमेरिकी डॉलर की कर्ज सुविधा (लाइन ऑफ क्रेडिट्स) का विस्तार किया है।

'एनआईए' के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे, शाह

'एनआईए' के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे, शाह 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह शनिवार को दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और एनआईए भवन का उद्घाटन करने के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-24 के लिए रवाना होंगे।

बाद में, शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘मोदी एट 20: ड्रीम्स मीटिंग डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार में भाग लेंगे। शाम सात बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वह यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के बाद शाह ने पिछली बार अप्रैल 2021 में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दिया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वो काफी लंबे समय से पार्टी की नीतियों को लेकर नाराज चल रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वह  भारी मन से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी।आजाद ने कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव संपन्न नहीं हुए। गुलाम नबी ने कहा कि कांग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है।

आजाद ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा कि एआईसीसी के चुने हुए पदाधिकारियों को एआईसीसी का संचालन करने वाले छोटे समूह द्वारा तैयार की गई सूचियों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर धोखे के लिए नेतृत्व पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस में हालात अब ऐसी स्थिति पर पहुंच गए है, जहां से वापस नहीं आया जा सकता। पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया, नीचा दिखाया गया।


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के पत्र में लिखा है, “बड़े अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है।” गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी के अध्यक्ष (2013) बनने के बाद पुरानी कांग्रेस को खत्म कर दिया गया, जिसके कारण धीरे-धीरे पार्टी के जमीनी नेता दूर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को सलाह दी है कि इस समय कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा कांग्रेस जोड़ो यात्रा की आवश्यकता है। इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने उस समय चौंकाया था जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हैरानी की बात ये है कि कुछ घंटे पहले ही उन्हें यह पद दिया गया था।

स्टार सोनाली का अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी

स्टार सोनाली का अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा की बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौंत पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था। गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू की है।

पंचतत्व में विलीन हुईं सोनाली फोगाट...
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हो गया है। उनकी बेटी यशोधरा ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके शव को भाजपा के झंडे में लपेटा गया है। यशोधरा ने भी अर्थी को कंधा दिया। वहीं मां के शव को देख यशोधरा फूट फूटकर रोने लगी जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

जबरन कुछ पिलाया गया...
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था।

ड्रग पीने के बाद बिगड़ी थी सोनाली का हालत...
गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात में ले जाया जा रहा है, हमें लगता है कि जो ड्रग उन्हें जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है, उस पार्टी में दो और लड़कियां भी थीं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप

पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाटी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि आजाद ने पार्टी को धोखा दिया और उनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आजाद पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ‘जीएनए’ (गुलाम नबी आजाद) का डीएनए ‘मोदी-मय’ हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ऐसे समय पर यह कदम उठाया जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तथा त्यागपत्र में कही गई बातें तथ्यपरक नहीं हैं, इसका समय भी ठीक नहीं है।

पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी से ‘निजी खुन्नस’ और राज्यसभा में न भेजे जाने के कारण त्यागपत्र में ‘अनर्गल बातें’ की हैं। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद और इन जैसे लोगों को समझ लेना चाहिए कि पार्टी के कार्यकर्ता क्या चाहते हैं… यह व्यक्ति पांच पृष्ठों के पत्र में डेढ़ पृष्ठ तक यह लिखते हैं कि वह किन-किन पदों पर रहे और फिर लिखते हैं उन्होंने नि:स्वार्थ सेवा की।’’ उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा न भेजे जाने के कारण आजाद तड़पने लगे। खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘पार्टी को कमजोर करने में इन्हीं लोगों का तो योगदान रहा है। आप लोगों की वजह से पार्टी कमजोर हुई… पार्टी का कार्यकर्ता इस धोखे को जानता है। कार्यकर्ता यह भी जानता है कि जो व्यक्ति इस समय धोखा दे रहा है उसका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आजाद और मोदी के प्रेम को हमने खुद देखा है। यह प्रेम संसद में भी दिखा था। उस प्रेम की आज परिणति हुई है… देश का कार्यकर्ता इस व्यक्ति को माफ नहीं करेगा।’’

राहुल गांधी के अध्यादेश की प्रति फाड़ने का आजाद द्वारा अपने त्यागपत्र में उल्लेख किए जाने पर खेड़ा ने कहा, ‘‘आजाद उस वक्त क्यों नहीं बोले? उस वक्त पद था, इसलिए नहीं बोले। मतलब यह है कि आप स्वार्थी हैं। पद है तो नहीं बोलेंगे और जब पद नहीं है तो बोलेंगे।’’ गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया। आजाद के इस्तीफे को, पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी पर एक और आघात माना जा रहा है । पूर्व में कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं जिसमें कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार आदि शामिल हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-322, (वर्ष-05)

2. शनिवार, अगस्त 27, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी करने का मामला 

फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी करने का मामला 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जनपद देवरिया के अंतर्गत आने वाले रुद्रपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अध्यापक की नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है। रुद्रपुर के खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र की तहरीर पर गुलाब चंद्र पुत्र योगी प्रसाद निवासी तालडीहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया को रुद्रपुर अंतर्गत आने वाले एकौना थाना क्षेत्र के जगत माझा मोड़ पर थाना एकौना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी की विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलाबचंद पुत्र योगी प्रसाद निवासी तालडीहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया जो कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहायक अध्यापक की नौकरी करता था। जिसके विषय में खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर गोपाल शरण मिश्र द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया था। जिसे इकौना पुलिस ने जगत माझा मोड़ से गिरफ्तार पर विधिक कार्यवाही करते हुए भेज दिया।

कोविड-19, मंकीपॉक्स व एचआईवी का टेस्ट पॉजिटिव 

कोविड-19, मंकीपॉक्स व एचआईवी का टेस्ट पॉजिटिव 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

रोम। कैटेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, इटली के एक 36-वर्षीय शख्स के स्पेन से लौटने के बाद उसका कोविड-19, मंकीपॉक्स और एचआईवी का टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट के अनुसार, उसने स्पेन में असुरक्षित सेक्स किया था। यह ऐसा पहला ज्ञात मामला है, जब किसी व्यक्ति का एक ही समय पर मंकीपॉक्स, कोविड-19 और एचआईवी का टेस्ट पॉज़िटिव आया हो। इटली में शोधकर्ताओं को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक शख्स मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV से एक ही समय में संक्रमित हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीनों वायरस नए हैं और स्पेन की एक यात्रा के बाद वह संक्रमित हुआ है। रोगी 36 साल का एक इटैलियन नागरिक है। 

स्पेन से 5 दिनों की यात्रा से लौटने के 9 दिन बाद उसे बुखार, गले में खराश, थकान, सिरदर्द और कमर में सूजन की समस्या देखे को मिली। उसने एक पुरुष के साथ बिना कंडोम के संबंध बनाए थे। जर्नल ऑफ इनफेक्शन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लक्षणों के तीन दिनों बाद ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। जनवरी में ये शख्स वैक्सीन लगवाने के कुछ दिन बाद ही कोरोना संक्रमित हुआ था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कुछ घंटों के बाद उसके बाएं हाथ में एक दाना दिखाई दिया और कुछ दिनों में ही उसके शरीर पर छाले ही छाले फैल गए। इसके बाद उसे सिसिली के पूर्वी तट के कैटेनिया शहर के एक अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में उसके ऊपर कई टेस्ट किए गए, जिसमें वह मंकीपॉक्स, COVID-19 और HIV पॉजिटिव मिला। HIV की डिटेल जांच करने पर पता चला कि हाल ही में वह संक्रमित हुआ है। लगभग एक सप्ताह बाद कोरोना और मंकीपॉक्स से ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कैटेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये मामला दिखाता है कि कोरोना और मंकीपॉक्स के वायरस के लक्षण किस तरह एक दूसरे पर हावी हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि ये इकलौता ऐसा मामला है, जिसमें मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV तीनों संक्रमण एक साथ मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के कोई भी पर्याप्त सबूत नहीं है, जो ये दिखाएं कि तीनों वायरस का एक साथ होना गंभीर स्थिति पैदा करता है। हालांकि शोधकर्ता कहते हैं कि जिस हिसाब से मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में पूरी दुनिया को इसके बारे में जानना चाहिए।

उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए

उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। हिण्डन नदी को स्वच्छ एवं अविरल बनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उद्योगपतियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त किये जाने एवं अविरल बनाये जाने हेतु हिण्डन एवं उसकी सहायक नदियों के कैचमेन्ट एरिया में स्थापित/संचालित वृहद् जल प्रदूषणकारी उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरविन्द कुमार मिश्रा एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित रहे। बैठक में नदियों को प्रदूषण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि उद्योगों में स्थापित उत्प्रवाह शुद्धिकरण संयंत्र का संचालन एवं रखरखाव समुचित रूप से किया जाये। किसी भी दशा में अशुद्धिकृत उत्प्रवाह को किसी नदी अथवा नाले में प्रवाहित न किया जाये। उद्योगों में वायु प्रदूषण संयंत्रों को भी समुचित रूप से संचालित किया जाये तथा ईंधन के रूप में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग न किया जाएं। जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी निर्देश दिए गए, कि उद्योगों के निरन्तर निरीक्षण किये जाये तथा निरीक्षण में दोषी पाये जाने वाले उद्योगों के विरूद्ध अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा औद्योगिक नालों की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले में शुद्धिकृत उत्प्रवाह का निस्तारण मानकों के अनुरूप ही किया जाये तथा समय-समय पर नाले में जमा सिल्ट की सफाई कराई जाएं।

हास्य कलाकार श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया 

हास्य कलाकार श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली‌। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गरवित नारंग ने आज जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव को आज करीब 15 दिन बाद होश आया है। उन्होंने कहा कि एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि करीब 15 दिन पहले सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था। तब राजू ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गए थे।

राजू की गंभीर हालत को देखते हुए उनके सभी रिश्तेदार राजधानी दिल्ली पहुंच गए थे। बताय गया था कि सीटी स्कैन में दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। उनके लिए परिजन काशी और उज्जैन में महामृत्युंजय जाप करवा रहे थे। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया था कि राजू का ब्रेन ठीक से काम नहीं कर रहा थी और वह ब्रेन डेड की स्थिति में है। उनके दिल में भी दिक्कत है। राजू श्रीवास्तव का इलाज डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में चल रहा है। 10 अगस्त से राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर्स के अनुसार उनके बीपी में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ब्रेन तो दिक्कत कर रहा था। अब उनका हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा था।

राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिजन टेंशन में है। उनके रिश्तेदार दिल्ली पहुंच गए हैं। परिवार का कहना है कि हमें ईश्वर पर भरोसा है। बता दें राजू को दिल्ली में उस समय दिल का दौरा पड़ा था। जब वे जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। मेजर हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था। तब से वह बेहोश हैं।

पीएम की सुरक्षा में चूक, एससी ने सख्त टिप्पणी की

पीएम की सुरक्षा में चूक, एससी ने सख्त टिप्पणी की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इस साल जनवरी में पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा है कि फिरोजपुर एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भले ही पीएम के यात्रा रूट के बारे में उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया गया। लेकिन पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे। सीजेआई ने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं। हम सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे, ताकि कदम उठाए जा सकें।

सुप्रीम कोर्ट से जब वकील ने इस रिपोर्ट की कॉपी मांगी तो कोर्ट ने इसे देने से इनकार कर दिया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इंदु मल्होत्रा की रिपोर्ट को पढ़ते हुए बताया कि फिरोजपुर के एसएसपी को दो घंटे पहले बताया गया था कि प्रधानमंत्री उस मार्ग में प्रवेश करेंगे, उसके बाद भी वह सुरक्षा देने में विफल रहे। इस कमेटी ने पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई सुझाव भी दिए हैं।

इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला शहीद स्मारक में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। इस कारण उन्हें वापस आना पड़ा। काफिले को रोकने की जिम्मेदारी एक किसान संगठन ने ली थी। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की बेंच के सामने उठाया था।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...