गुरुवार, 25 अगस्त 2022

पीएम की सुरक्षा में चूक, एससी ने सख्त टिप्पणी की

पीएम की सुरक्षा में चूक, एससी ने सख्त टिप्पणी की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इस साल जनवरी में पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा है कि फिरोजपुर एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भले ही पीएम के यात्रा रूट के बारे में उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया गया। लेकिन पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे। सीजेआई ने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं। हम सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे, ताकि कदम उठाए जा सकें।

सुप्रीम कोर्ट से जब वकील ने इस रिपोर्ट की कॉपी मांगी तो कोर्ट ने इसे देने से इनकार कर दिया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इंदु मल्होत्रा की रिपोर्ट को पढ़ते हुए बताया कि फिरोजपुर के एसएसपी को दो घंटे पहले बताया गया था कि प्रधानमंत्री उस मार्ग में प्रवेश करेंगे, उसके बाद भी वह सुरक्षा देने में विफल रहे। इस कमेटी ने पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई सुझाव भी दिए हैं।

इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला शहीद स्मारक में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। इस कारण उन्हें वापस आना पड़ा। काफिले को रोकने की जिम्मेदारी एक किसान संगठन ने ली थी। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की बेंच के सामने उठाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...