मंगलवार, 19 जुलाई 2022

पूरी तरह अफवाह, जो पहले थी, वहीं व्यवस्था अब है

पूरी तरह अफवाह, जो पहले थी, वहीं व्यवस्था अब है

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर स्पष्ट किया है कि अब कोई नई व्यवस्था नहीं की गई है और यह व्यवस्था पहले से ही चली आ रही है। सिंह ने संसद भवन परिसर में इस बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा , “ यह पूरी तरह अफवाह है, जो पहले थी, वहीं व्यवस्था अब है।

आजादी के पहले से यही व्यवस्था चली आ रही है, उसमें कहीं कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। ” दोबारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा , “ पहले वाली व्यवस्था ही अब है और मुझे नहीं लगता इस पर और अलग से कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत है। ” उनसे पूछा गया था कि अग्निपथ योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है क्या आप इस पर कुछ कहेंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल जवानों की भर्ती के लिए लायी गयी नयी योजना अग्निपथ के तहत आवेदन पत्र में उम्मीदवार की जाति पूछे जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर की नीति तैयार कर रहीं सरकार: गृहमंत्री

राष्ट्रीय स्तर की नीति तैयार कर रहीं सरकार: गृहमंत्री 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया, कि सरकार सहकारी संस्थाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की नीति तैयार कर रहीं है और 63,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के कम्प्यूटरीकरण की एक केंद्रीय प्रायोजित परियोजना भी शुरू की गई है। अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा को कोथा प्रभाकर रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने अपने उत्तर में बताया कि पीएसीए को बहुउद्देश्यीय जीवंत व्यावसायिक इकाई बनाने के लिए राज्य सरकारों, राष्ट्रीय सहकारिता संघों और अन्य सभी हितधारकों के परामर्श से प्रारूप आदर्श उप-नियम तैयार किये जा रहे हैं। शाह ने कहा कि समितियों के परिचालन में व्यावसायिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए इन प्रारूप आदर्श उप-नियमों में विभिन्न प्रावधान शामिल किये गये हैं। सहकारिता मंत्री के अनुसार, सरकार सहकारिता के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक नई नीति भी तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि 63,000 पीएसीए के कम्प्यूटरीकरण की एक केंद्रीय प्रायोजित परियोजना की भी शुरुआत की गई है। ताकि, उन्हें अपने डिजिटलीकरण में और अपने व्यवसायों को शुरू से अंत तक चलाने में अधिक सहायता मिल सके।

इंजन में खराबी, दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोका

इंजन में खराबी, दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोका

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गो फर्स्ट की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन में खराबी आने के कारण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि डीजीसीए दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है और नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ही दोनों विमान उड़ान भर सकेंगे। उन्होंने बताया, कि इंजन संख्या दो में खराबी की सूचना के बाद गो फर्स्ट की मुंबई-लेह उड़ान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, कंपनी की श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन संख्या दो में भी बीच हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसे श्रीनगर लौटने का निर्देश दिया गया।

गो फर्स्ट ने दोनों घटनाओं के संबंध में बयान देने के ‘पीटीआई-भाषा’ के आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया। बीते एक महीने में भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के मुद्दे को लेकर विमानन कंपनियों, अपने मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-284, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जुलाई 20, 2022
3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079। 
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 18 जुलाई 2022

22 को होगा, 16वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

22 को होगा, 16वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

भानु प्रताप उपाध्याय

सहारनपुर। प्रेरणा क्लब सहारनपुर के तत्वावधान में 16वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ आगामी 22 जुलाई को देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल पुलिस चौकी के सामने,इंडियन पेट्रोल पम्प के बराबर में होने जा रहा है। इस मोके पर सुबह 10 बजे बाबा भोले नाथ जी की पूजा अर्चना होगी, उसके बाद शिविर का शुभारंभ होगा। इस मोके पर प्रेरणा क्लब के अनेक कार्यकर्ताओ सहित भोले बाबा के अनेक भक्त शामिल होंगे।प्रेरणा क्लब के अध्यक्ष गगन गुम्बर ने हमें जानकारी देते हूए बताया,कि चार दिन लगातार हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले भोलो की जमकर सेवा की जाएगी। शिविर में भोलो की सेवा के लिए एक चिकित्सा केम्प की भी सुविधा रहेगी।गगन गुम्बर ने बताया, कि दो साल कोरोना काल के चलते हम शिविर नहीं लगा पाएं। उन्होंने बताया,कि शिविर का समापन 22 जुलाई को होगा। इस मोके पर प्रेरणा क्लब के अनेक कार्यकर्ता विपिन बजाज,संजीव खुराना,कमल कश्यप,राजन गुम्बर,सन्नी मनचंदा,दीपक अरोड़ा,पुनीत सुखीजा,लक्ष्य जुनेजा,भारत भूषण,मनोज,दिवाकर मल्होत्रा,शुभम गुम्बर,हेमंत बठला,गौरव जुनेजा,संजीव ठकराल,सोरभ सहित अनेक कार्यकर्ता सेवादार के रूप मे भोलो की सेवा करेंगे।

शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, भंडारे का आयोजन किया

शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, भंडारे का आयोजन किया

सावन का पहला सोमवार भगवान शिव की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
अविनाश श्रीवास्तव
बेगूसराय। प्रखंड के लक्ष्मण डेरा में भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु और भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी आचर्य लक्ष्मी नारायण पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। मठ के जमीन से जो भी लगान मिलता है, उसे मंदिर में लगाया जाता है। परंतु, बेशकीमती मूर्तियां होने के बावजूद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है। आलम यह है, कि मंदिर जजर्र अवस्था में हो गया है। 
वहीं, वहां के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने बताया कि मंदिर की लगन से जो कुछ आता है, इससे मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन सरकार थोड़ा ध्यान दे देती, तो सही ढंग पूर्वक मंदिर का निर्माण हो जाता है।

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

मोहम्मद तौफीक 
बलरामपुर। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लल्लू सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों में नामित सभी पी.एल.वी. को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु मीटिंग की गई एवं मध्यस्था केन्द्र बलरामपुर में आये हुये वादकारियों हेतु विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी पी.एल.वी. को अपने कार्य क्षेत्र मंे जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार एवं जनमानस को कानूनी जानकारी प्रदान करने के बारे में बताया गया। पैनल अधिवक्ता मुकेश सिंह द्वारा भी इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही दिनांक 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु मध्यस्था केन्द्र में उपिस्थत वादकारियों को कानूनी जानकारियां शिविर के माध्यम से दी गयी तथा उन्हें पम्पलेट भी बांटे गये। शिविर में उपिस्थत वादकारियों से अपील किया कि वे अपने मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं, जिससे समय व धन दोनों की बचत हो। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में निस्तारित होने वाले मामलों की कोई अपील नहीं होती है। आयोजित शिविर में मध्यस्थ मुकेश सिंह, राजेन्द्र बहादुर, अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित 4 तालाबों का निरीक्षण

सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित 4 तालाबों का निरीक्षण 

नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हलालपुर में तालाब एवं काजीवाला में सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण

अमृत सरोवर जल संरक्षण एवं स्थानीय रोजगार का हो संगम:-- नगरायुक्त
भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। नगर आयुक्त ने सोमवार को मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत विकसित कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित पांच तालाबों में से चार तालाबों का निरीक्षण किया। सांवलपुर नवादा के एक तालाब का निरीक्षण उनके द्वारा पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने तीन तालाबों के चयन पर असहमति जताते हुए उनके स्थान पर नये तालाबों का चयन करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।
नगर आयुक्त गजल भारद्वाज आज वार्ड नंबर 6 में हलालपुर पहुंची और अमृत सरोवर के अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चिलकाना रोड स्थित तालाब का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता दानिश नकवी ने बताया कि उक्त तालाब का क्षेत्रफल करीब साढे़ तीन हेक्टेयर है। तालाब में बरसात के अलावा गांव का पानी भी आता है। तालाब का वाटर स्टोरेज और वाटर हार्वेस्टिंग की दृष्टि से स्थानीय महत्व है। नगरायुक्त ने तत्काल तालाब की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। 
नगरायुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर का विकास इस प्रकार किया जाए कि वहां वाटर रिचार्ज और संरक्षण के साथ पर्यटन की दृष्टि से आय का सृजन भी हो तथा वहां तालाब के किनारे बैठकर कुल्हड़ वाली चाय तथा लोकल स्टॉल के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिले। उन्होंने इस प्रकार चिलकाना रोड अमृत सरोवर और सांवलपुर नवादा अमृत सरोवर की पूरी योजना एक सप्ताह में बनाकर निर्माण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगल सप्ताह इसकी समीक्षा की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने वार्ड 63 में धोबीवाला तालाब तथा वार्ड 67 में काजी वाला तालाब का भी निरीक्षण किया। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त तालाबों में बस्तियों की नालियों का पानी गिरता है। उन्होंने कहा कि इन तालाबों की साफ सफाई तथा खुदाई करायी जाए। नगरायुक्त ने काजी वाला के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को सभी सामुदायिक व पब्लिक शौचालयों को पूर्णतः संचालित करने तथा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक का नाम और नंबर पेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह औचक निरीक्षण करेंगी तथा अधिकारियों से भी करायेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की फोटो सहित रिपोर्ट कंट्रोल रुम को प्राप्त होनी चाहिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व जेई जलकल देशांतर आदि मौजूद रहे। 

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना दुर्भाग्यपूर्ण
विमलेश यादव  
नई दिल्ली। टीम इंडिया को इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। इस टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा। इस दौरे पर टीम ने टी-20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले टी-20 वर्ल्ड कप को अभी तक नहीं भुला पाए हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है और एक उस खिलाड़ी का नाम बताया है। जिसका पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ना खेलना रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और खेल में सुधार की बात भी कही। इस दौरान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उनके ना खेलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रोहित ने चहल की बात करते हुए कहा, ‘वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं। उन्हें इतना अनुभव है और वह सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने जिस तरह वापसी की है, मैं उससे खुश हूं।’

सेलेक्टर्स ने नहीं दिया था मौका...
युजवेंद्र चहल पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्हें सेलेक्टर्स ने टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 से शानदार वापसी की है और अब वह इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के सबसे बड़े उम्मीदवार बन गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। एवं इंग्लैंड के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 5.35 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए। वहीं टी-20 सीरीज में भी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इस टी20 सीरीज में उन्होंने 7.00 इकॉनमी से रन खर्च किए थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस खेल के बाद वे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद बन गए हैं।

गणतंत्र: पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी

गणतंत्र: पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस मतदान में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव में राजग उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी तय है। 27 दलों के समर्थन के साथ द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी है।

वहीं, महज 14 दलों का समर्थन के साथ सिन्हा को करीब 3.62 लाख वोट ही मिलने की उम्मीद है।

पाइपलाइन रोड पर सेवा शिविर का आयोजन

पाइपलाइन रोड पर सेवा शिविर का आयोजन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पुलिस शिव भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर है। लोनी कावड़ सेवा संघ पाइपलाइन रोड पर शिव भक्तों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता है। कावड़ सेवा संघ के तत्वाधान में सोमवार को मथुरापुर गांव के पास पाइपलाइन रोड पर कांवड़ सेवा शिविर का तीसरा दिन रहा। कांवड़ सेवा शिविर के मुख्य आयोजक विनोद गुप्ता एवं केके गर्ग ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ शिव भक्तों की सेवा की। 
संस्था के आयोजक राहुल सिंघल ने बताया कि शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं कावड़ियों के ठहरने एवं खान-पान की उचित व्यवस्था की गई है। कावड़ियों के उपचार के लिए विशेष चिकित्सक रखे गए हैं। इस शिविर में मुरादनगर पाइपलाइन पुलिस चौकी इंचार्ज एवम स्टॉप पूरा सहयोग कर रहा है। आज वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता कैलाश गर्ग, अग्रवाल समिति के संरक्षक सुधीर गुप्ता, मथुरापुर ग्राम प्रधान रणजीत सिंह, प्रमोद गर्ग, समाजसेवी बबली अग्रवाल, भाजपा नेता सत्येंद्र बंसल, पत्रकार मदन लाल, अनूप शर्मा, रविंद्र बजरंग टेंट वाले, राजेंद्र सिंघल आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे एवं शिव भक्तों की सेवा में अपना योगदान दिया।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...