सोमवार, 18 जुलाई 2022

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

मोहम्मद तौफीक 
बलरामपुर। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लल्लू सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों में नामित सभी पी.एल.वी. को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु मीटिंग की गई एवं मध्यस्था केन्द्र बलरामपुर में आये हुये वादकारियों हेतु विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी पी.एल.वी. को अपने कार्य क्षेत्र मंे जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार एवं जनमानस को कानूनी जानकारी प्रदान करने के बारे में बताया गया। पैनल अधिवक्ता मुकेश सिंह द्वारा भी इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही दिनांक 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु मध्यस्था केन्द्र में उपिस्थत वादकारियों को कानूनी जानकारियां शिविर के माध्यम से दी गयी तथा उन्हें पम्पलेट भी बांटे गये। शिविर में उपिस्थत वादकारियों से अपील किया कि वे अपने मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं, जिससे समय व धन दोनों की बचत हो। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में निस्तारित होने वाले मामलों की कोई अपील नहीं होती है। आयोजित शिविर में मध्यस्थ मुकेश सिंह, राजेन्द्र बहादुर, अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...