गुरुवार, 23 जून 2022

विद्युत विभाग की टीम पर 1 परिवार ने हमला किया

विद्युत विभाग की टीम पर 1 परिवार ने हमला किया
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। कस्बा सिसौली में बिजली बिल के बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर एक परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। जूनियर इंजीनियर ने पांच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कस्बा सिसौली के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर पारस कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कस्बा निवासी कलसुम पर बिजली विभाग का लाखों रुपया बकाया है। बिजली मूल्य बकाया होने के कारण विभागीय टीम कलसुम का संयोजन काटने पहुंची तो उसके परिवार के कलाम, सलाम, अजीम, मलान व एक अज्ञात व्यक्ति ने विभागीय टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल कर्मचारी आजाद, संजीव, सोनू व अंकित ने भागकर जान बचाई।
एक कर्मचारी का मोबाइल भी आरोपितों ने छीन लिया। थाना प्रभारी नवीन भाटी ने बताया आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर सलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

विधवा महिला से निकाह करने का झांसा, दुष्कर्म

विधवा महिला से निकाह करने का झांसा, दुष्कर्म 
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। एक विधवा महिला ने एक युवक पर निकाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसके पति की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी है।
आरोप है कि कुछ समय पूर्व पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर आया और हमदर्दी जताते हुए उससे निकाह करने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक लगातार उसके घर आने-जाने लगा। युवक ने उसे निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि गर्भवती होने पर आरोपित तीन बार महिला का गर्भपात भी करा चुका है।
महिला का आरोप है कि युवक ने उससे ढाई लाख रुपये भी ले लिए। अब युवक दो लाख रुपये देने का दबाव बना रहा है। रुपये न देने पर युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए निकाह से इन्कार कर दिया। एसएसपी ने मीरापुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

अन्नाद्रमुक: परिषद की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी

अन्नाद्रमुक: परिषद की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी 
इकबाल अंसारी  
चेन्नई। तमिलनाडु के वनगरम के श्रीवारु वेंकटचलपति पैलेस में आयोजित अन्नाद्रमुक पार्टी की आम परिषद की बैठक हंगामे के भेंट चढ़ गई।अन्नाद्रमुक (AIADMK) के समन्वयक और पूर्व डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम पर आज पार्टी की आमपरिषद की बैठक में बोतलें (Bottles) फेंकी गईं। बैठक चेन्नई (Chennai) के वनगरम के श्रीवारु वेंकटचलपति पैलेस में हुई थी। पन्नीरसेल्वम बैठक में उनके प्रतिद्वंद्वी व संयुक्त संयोजक ई.के. पलानीस्वामी का पक्ष लिए जाने के बाद बैठक छोड़कर चले गए।
पलानीस्वामी के समर्थकों ने जैसे ही उन्हें एक सजा हुआ ताज, एक तलवार और राजदंड भेंट किया, पन्नीरसेल्वम और अन्नाद्रमुक उप सचिव वैथीलिंगम समेत उनके समर्थक बैठक से चले गए। शोर-गुल के बीच परिषद की बैठक 40 मिनट तक चली। यह घटनाक्रम पन्नीरसेल्वम के समर्थकों के सामने पलानीस्वामी खेमे की ताकत को दर्शाता है। बैठक में पलानीस्वामी के समर्थक उन्हें पार्टी का सर्वोच्च नेता बनाने की मांग पर अड़े रहे।
इस बीच वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व मंत्री बी. वलरमथी ने पलानीस्वामी के समर्थन में पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन की फिल्म का एक गाना गाया और कहा, ‘एक नेता उभरेगा’।
बैठक में उठी एकल नेतृत्व की मांग
बैठक में जब एकल नेतृत्व की मांग उठी, तब पन्नीरसेल्वम मंच पर पलानीस्वामी के निकट बैठे थे। पार्टी ने घोषणा की कि आम परिषद की अगली बैठक 11 जुलाई को होगी।

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज एक महीना पार हो गया जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अपने शहर का ताजा रेट चेक कर सकते हैं।
आज (23 जून) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए जारी कर दिए गए हैं। एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया, जब सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो कि लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था।
बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की। इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने भी वैट कम किया। इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र सरकार शामिल हैं।
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
इस साल पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छू दिया। साल के शुरुआत यानी 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद की कीमतों में उछाल देखने को मिला। 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि केंद्र सरकार ने बीते 21 मई को पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को राहत दी।
 गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 205 रुपये टूटकर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 926 रुपये की गिरावट के साथ 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,885 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।
बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी में लगतार गिरावट है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहें तो थोड़ा ठहरे! विशेषज्ञों ने कीमत में और कमी आने का अनुमान लगाया है।
50 हजार के नीचे आ सकता है सोना
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि जिस तरह से सोने और चांदी में गिरावट आ रही है, उसको देखते हुए यह लग रहा है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी और गिरावट आएगी। वैश्विक बाजार में कीमते नीचे आ रही हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी होगा। आने वाले दिनों में सोना 50 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ सकता है। भाव 48 हजार तक भी आ सकता है। ऐसे में सोना खरीदारी थोड़ा रुककर करना फायदेमंद होगा।
वैश्विक बाजार में भी कीमत गिरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की कीमतों में नरमी का रुख रहा। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.41 प्रतिशत टूटकर 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने तथा बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमत पर असर पड़ा है।

फर्क: अटल की भाजपा व मोदी-शाह की भाजपा में

फर्क: अटल की भाजपा व मोदी-शाह की भाजपा में
मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में दिए बयान को शेयर कर कहा कि भाजपा को दलालों की आवश्यकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के संसद में सत्ता का लालची कहने पर दिए बयान का वीडियों शेयर किया है। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठनबंधन कर के अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छूना पंसद नहीं करुंगा। इसके साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा कि यह फर्क है अटल जी की भाजपा व मोदी शाह की भाजपा में। शर्म करो। भाजपा को अब केवल गद्दारों की आवश्यकता है। दलालों की आवश्यकता है। कमाऊ पूतों की आवश्यकता है।
बता दें महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए है। उन्होंने एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने की शर्त कर रख दी है। इधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना सरकारी आवास खाली करके मातोश्री पहुंच गए है। इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस बीजेपी का षड्यंत्र बता रहे है। उन्होंने मोदी और भाजपा पर भारतीय लोकतंत्र तोड़ने का आरोप लगाया है।

दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की योजना: संजय सिंह

दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की योजना: संजय सिंह

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ‌आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की योजना बनाई है।बीजेपी के लोग देशभर में धर्म के नाम पर ड्रामा करते हैं और दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी भेजी है।संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कहा, “दिल्ली में एक-दो नहीं, बल्कि 53 मंदिरों को तोड़ने की योजना है,बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में 53 मंदिर तोड़ने जा रही है।बीजेपी को सामने आकर इसका जवाब देना पड़ेगा कि यही तुम्हारा असली चेहरा है? केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है कि धार्मिक समिति से हमें अनुमति चाहिए।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक कागज दिखाते हुए कहा कि यह कागज इस बात का सबूत है कि बीजेपी के लोग हिंदू धर्म के कितने बड़े विरोधी हैं,इसके लिए दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सामने आकर दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि 53 मंदिरों को तोड़ने के मामले में बीजेपी को सामने आकर दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए।

संजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में तोड़े जाने वाले मंदिरों की जानकारी देते हुए कहा कि त्यागराज नगर में काली मंदिर, हनुमान मंदिर, कृष्ण अध्यात्मिक कुटिर मंदिर, श्रीराम प्राचीन मंदिर, गुरगांव वाली माता मंदिर, कस्तूरबा नगर में हनुमान मंदिर और एक मजार को तोड़ने की योजना बनाई गई है।

शिवसेना के विद्रोही बढ़ रहे हैं, शिंदे भरोसेमंद

शिवसेना के विद्रोही बढ़ रहे हैं, शिंदे भरोसेमंद
कविता गर्ग  
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई में आधिकारिक आवास खाली करने के बाद शिवसेना अब सीधे बागी विधायकों के साथ बातचीत कर रही है और उनमें से प्रत्येक से दूतों के माध्यम से बात की जा रही है, लेकिन विवाद सुलझने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। शिवसेना के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “विद्रोह की भयावहता ऐसी है कि बचने की गंभीर संभावना है, लेकिन हम उन्हें उलझा रहे हैं और नियमित बातचीत हो रही है।”
शिवसेना नेता ने कहा कि एकमात्र उम्मीद यह है कि पार्टी को लगता है कि कई विधायक चुनाव में नहीं जाना चाहते हैं, इसलिए यदि वे पार्टी लाइन का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य हैं तो उन्हें फिर से चुनाव लड़ना होगा। आधे विधायक लौटे तो सरकार बच सकती है। जैसा कि नेता ने बताया, शिवसेना के विद्रोही बढ़ रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी शिंदे से ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर सकता था क्योंकि वह शीर्ष नेतृत्व के एक भरोसेमंद व्यक्ति थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात मालाबार हिल स्थित अपना आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ खाली कर दिया और अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित अपने निजी घर मातोश्री लौट गए। मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के बागी समूह से उनकी भावनात्मक अपील के कुछ घंटों बाद यह कदम उठाया गया कि वह (ठाकरे) मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के रूप में दोनों को छोड़ने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि विद्रोही उनसे मिलें।
ठाकरे (जिन्होंने बुधवार सुबह कोविड-19 पॉजिटिव परीक्षण किया) ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र तैयार रखा था और कोई भी विद्रोही जा सकता है और इसे राज्यपाल को सौंप सकता है। शिंदे ने जवाब दिया कि हिंदुत्व के लिए कदम उठाने होंगे और भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से नाता तोड़ने की अपनी मांग दोहराई।
मुख्यमंत्री द्वारा पद छोड़ने की पेशकश या यहां तक कि उनके (उद्धव ठाकरे) अपने आधिकारिक आवास को खाली करने के फैसले सहित एमवीए सहयोगियों के प्रयासों के बावजूद संकट कम होने का कोई संकेत नहीं दिखाता है।

विकास के लिए समझ-विजन असाधारण: पीएम

विकास के लिए समझ-विजन असाधारण: पीएम
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने जमीनी समस्याओं के बारे में उनकी समझ और भारत के विकास के लिए उनके विजन को असाधारण बताते हुए उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने से पहले द्रौपदी मुर्मू कई केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।
द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति पद के लिए उनके नामांकन को पूरे भारत में समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहा गया है। जमीनी समस्याओं के बारे में उनकी समझ और भारत के विकास के लिए उनका विजन असाधारण है।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने से पहले गुरुवार को ही राजधानी दिल्ली पहुंची द्रौपदी मुर्मू का दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अर्जुन राम मेघवाल, वीरेंद्र कुमार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने स्वागत किया। एयरपोर्ट पर भाजपा के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी फूल देकर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगी। उनके नामांकन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने और अपने उम्मीदवार के पक्ष में भारी समर्थन दिखाने के लिए भाजपा ने नामांकन के लिए एनडीए के सहयोगी दलों के साथ ही समर्थन का ऐलान कर चुके बीजू जनता दल को भी आमंत्रित किया है। विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। देश के अगले राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है।

जलापूर्ति में सुधार के लिए मनपा पाइप लाइन बदलेगी

जलापूर्ति में सुधार के लिए मनपा पाइप लाइन बदलेगी
कविता गर्ग 
मुंबई। मलाड और अंधेरी जलापूर्ति में सुधार किया जाएगा। मनपा इसके लिए 7 करोड़ रुपये खर्च करेगी । जलापूर्ति में सुधार करने के लिए मनपा पाइप लाइन बदलेगी। जिसका काम अक्टूबर के बाद शुरू किया जायेगा और 8 महीने में काम पूरा किया जाएगा। मुंबई वासियो को जलापूर्ति करने के लिए मुंबई के बाहर लगभग 150 किमी दूर से पानी लेकर लोगो की प्यास बुझाई जाती है।
सात झीलों से प्रतिदिन 3,850 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई की जाती है। मुंबई को पूरे साल भर पानी सप्लाई के लिए सात झीलों में कुल 14,47,363 मिलियन लीटर पानी की जरूरत है। मुंबई में रोजाना होने वाली पानी सप्लाई में प्रतिदिन 27 फीसदी पानी लीकेज में बह जाता है। मनपा इसी लेकिज पर लगाम लगाने के लिए कठोर कार्रवाई शुरू की है।
मुंबई मनपा ने अब सभी को पानी देने का भी कदम उठाया है जिससे पानी की और मांग बढ़ने की भी संभावना विकट की जा रही है। मनपा अब पुरानी पाइप लाइनों को बड़े पैमाने पर बदलने का बीणा उठाया है। इसी कड़ी में मलाड और अंधेरी में पुरानी पाइप लाइनों को बदलने का निर्णय मनपा ने लिया है। जिसके लिए मनपा ७ करोड़ रूपये खर्च करेगी।
मनपा ने मलाड और अंधेरी की पुरानी पाइप लाइनों को बदलने का ठेका दिया है और काम की शुरुआत अक्टूबर महीने में होगी इस तरह की जानकारी मनपा के जलविभाग की ओर से दी गई है। मलाड में गायकवाड़ नगर, म्हाडा कॉलोनी परिसर की पुरानी पाइप लाइन क बदला जायेगा। इसी तरह अंबुजवाड़ी गेट नंबर 8, मलाड मालवानी गांव में 250 मिमी व्यास की पाइप लाइन डालने का काम किया जायेगा।
मलाड मालवानी गेट नंबर 6 पर भी पुरानी पाइप लाइन बदलने का काम किया जायेगा। अंधेरी (पश्चिम) में 250 मिमी व्यास की पुरानी पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। यह सभी कार्य अक्टूबर महीने में शुरू होगा और अगले आठ महीनो में पाइप लाइन बदलकर सुचारू रूप से पानी सप्लाई की जाएगी।

मुंबई में बहुत भारी बारिश की संभावना: विभाग

मुंबई में बहुत भारी बारिश की संभावना: विभाग
कविता गर्ग  
मुंबई। मुंबई में जमकर बारिश हो रही है। बुधवार को भी शहर के कई इलाकों में झमाझम पानी बरसा, वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार, 23 जून को भी मुंबई शहर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को अगले पांच दिनों के लिए सचेत रहने र सावधानी से घरों से बाहर निकलने के लिए भी कहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। बता दें कि एक दिन पहले, सांताक्रूज में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि कोलाबा में 56 मिमी बारिश हुई।
पिछले 24 घंटों के दौरान सांताक्रूज और कोलाबा में क्रमश 17 मिमी और 18 मिमी की मध्यम बारिश हुई है। गौरतलब है कि सांताक्रूज में अब तक 177 मिमी बारिश हुई है जो कि जून में सामान्य मुंबई की बारिश की तुलना में काफी कम है लेकिन कोलाबा में अब तक 291 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज मुंबई के सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 
कोलाबा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि बोरीवली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।आईएमडी के मुताबिक शहर में 22 जून से 25 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है

शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा, हरियाली तीज

शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा, हरियाली तीज
सरस्वती उपाध्याय  
हरतालिका तीज का व्रत देश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। इस साल 31 जुलाई के दिन हरियाली तीज मनाई जाएगी। हरियाली तीज  को तीजा के नाम से भी जाना जाता है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं। यह व्रत निराहार और निर्जल रहकर पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है। यह व्रत एक बार शुरू कर देने पर इसे बीच में छोड़ा नहीं जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है एवं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है।
हरियाली तीज व्रत का शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज  2022 की पूजा 31 जुलाई को प्रातः 6:30 से 8:33 के मध्य करना उत्तम है।
हरियाली तीज की प्रदोष पूजा के लिए सायंकाल 6:33 से रात्रि 8:51 तक शुभ मुहूर्त है।
व्रत रखने के नियम
जो महिलाएं पहली बार हरियाली तीज व्रत रखने की सोच रही हैं। वह एक बार यह व्रत शुरु करती हैं तो बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।
अगर हरियाली तीज के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म हो जाए तो उन महिलाओं को दूर से ही भगवान की कथा सुननी चाहिए। भगवान को नहीं छूना चाहिए।
हरियाली तीज के दिन महिलाएं रात्रि में जागरण करती हैं। भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस व्रत में रात में सो जाता है। वह अगले जन्म में अजगर के रूप में जन्म लेता है।

भूस्खलन से बंद राजमार्ग पर फंसे 1,400 वाहन

भूस्खलन से बंद राजमार्ग पर फंसे 1,400 वाहन
इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। मरम्मत कार्य के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। इस बीच, मौसम की स्थिति में सुधार होने और सड़क साफ करने के अभियान के पूरा होने के बाद राजमार्ग पर फंसे 600 से अधिक वाहनों को निकाल दिया गया। भारी बारिश के परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन के कारण मंगलवार शाम से बंद राजमार्ग पर फंसे बाकी 1,400 वाहनों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। व्यक्तिगत रूप से सड़क की मरम्मत एवं निकासी कार्यों की निगरानी कर रहे रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने कहा कि राजमार्ग पर हुई भूस्खलन की 30 घटनाओं में से 25 के मलबे को हटा दिया गया है।
भारी बारिश के चलते रामबन और उधमपुर जिलों में 33 स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर टूटकर गिरने की घटनाओं के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसके अलावा, सड़क का 150 फीट लंबा हिस्सा भी टूटकर पानी में बह गया था। यातायात अधिकारियों ने कहा, “बनिहाल रामबन सेक्टर में राजमार्ग पर पांच से छह बंद स्थानों पर यातायात बहाली का काम चल रहा है। देर शाम तक इस सेक्टर में यातायात एक बार फिर शुरू हो जाने की उम्मीद है।जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण मुगल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया है। भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण मुगल रोड भी दो दिनों तक बंद रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शब्बीर अहमद मलिक ने  कहा, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की जल्द बहाली सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
भारी बारिश के परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन और पत्थरों के टूटकर गिरने की घटनाओं के कारण मंगलवार शाम से बंद राजमार्ग को काफी हद तक साफ कर दिया गया है।” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पंथियाल और बनिहाल के बीच फंसे 600 से अधिक ट्रक और यात्री वाहनों को निकालकर कश्मीर में उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है, जबकि बाकी 1,400 वाहनों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।

आजाद ने विभाजनकारी रणनीति की निंदा की

आजाद ने विभाजनकारी रणनीति की निंदा की  इकबाल अंसारी  श्रीनगर। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को प्र...