गुरुवार, 23 जून 2022

मुंबई में बहुत भारी बारिश की संभावना: विभाग

मुंबई में बहुत भारी बारिश की संभावना: विभाग
कविता गर्ग  
मुंबई। मुंबई में जमकर बारिश हो रही है। बुधवार को भी शहर के कई इलाकों में झमाझम पानी बरसा, वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार, 23 जून को भी मुंबई शहर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को अगले पांच दिनों के लिए सचेत रहने र सावधानी से घरों से बाहर निकलने के लिए भी कहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। बता दें कि एक दिन पहले, सांताक्रूज में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि कोलाबा में 56 मिमी बारिश हुई।
पिछले 24 घंटों के दौरान सांताक्रूज और कोलाबा में क्रमश 17 मिमी और 18 मिमी की मध्यम बारिश हुई है। गौरतलब है कि सांताक्रूज में अब तक 177 मिमी बारिश हुई है जो कि जून में सामान्य मुंबई की बारिश की तुलना में काफी कम है लेकिन कोलाबा में अब तक 291 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज मुंबई के सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 
कोलाबा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि बोरीवली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।आईएमडी के मुताबिक शहर में 22 जून से 25 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...