बुधवार, 25 मई 2022

विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया

विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया 

अविनाश श्रीवास्तव       

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 घंटे के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि दो दिन पूर्व जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के मामले में मदनपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब के भंडारण का पता लगाया जा रहा है। झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण वहां से औरंगाबाद जिले में अवैध शराब आने की सूचनाएं मिली हैं। जिन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।


गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार

गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार राज्यों के लिए गेहूं का कोटा घटाकर गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं है। वाड्रा ने कहा सारी कटौती गरीबों के लिए ही क्यों। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आटा महंगा कर गरीबों की पहुंच से बाहर कर दिया और अब ‘राशन’ के झोले से भी गरीबों का गेहूँ छीनने की तैयारी है। कुछ दिनों पहले तक पूरे विश्व का पेट भरने का दावा और अब देश के लोगों के लिए ही गेहूँ का कोटा कम क्यों कर रही है सरकार ?

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा हे कि अगले माह से उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ्त में गेहूँ की जगह चावल मिलेगा। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों को मिलने वाले गेहूँ के कोटे को बहुत कम कर दिया है और कहा जा रहा है कि गेहूँ की जगह अब चावल का कोटा बढ़ाया जाएगा।


केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया

केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। इससे सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा से वापस लौटते ही कैबिनेट बैठक ली। पीएम मोदी ने इस बैठक में कई मामलों पर फैसला लिया। सबसे अहम हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बिक्री को पर भी मुहर लग गई।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देगी। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी है। इस हिस्सेदारी को बेचने के फैसले से सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट के फैसले की खबर मिलती ही हिंदुस्तान जिंक का शेयर 7.28 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जिंक सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है। साल 1966 में शुरू हुई इस कंपनी का बाजार मूल्य 1,26,146 करोड़ है।


माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या

माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या 

बृजेश केसरवानी          

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माशूका से मिलने गए एक नौजवान की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना नैनी थाना क्षेत्र के चक हीरानंद मोहल्ले की है, जहां रात में युवक अरुणव सिंह अपनी प्रेमिका उर्वशी से मिलने उसके घर आया था। बताया जा रहा है कि अरुणव सिंह को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उसे गोली मार दी। हालांकि इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है।गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जाग गए। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि अरुणव और उर्वशी खून से लथपथ पड़े हुए थे।

दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुणव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उर्वशी का इलाज एसआरएन अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अरुणव सिंह और उर्वशी दोनों महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। वे पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे।
लड़की के पिता ढाबे के मालिक हैं। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मुंबई: अभिनेत्री भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया

मुंबई: अभिनेत्री भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया 

कविता गर्ग

मुंबई। अभिनेत्री नुसरत भरुचा के लाखों दीवाने हैं। वो जब भी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, तो उसे वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगता। अब नुसरत भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें उन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। नुसरत का अंदाज फैंस के दिलों में खलबली मचा रहा है। नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है, जिन पर फैंस का दिल आ गया है, वो उनकी तस्वीरें पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं, तस्वीरों में नुसरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही है।

नुसरत भरुचा ने फोटोशूट के दौरान एक से बढकर एक पोज दिये हैं, वो कभी काउच पर बैठे हुए दिख रही है, तो कभी कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही है, इन तस्वीरों को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं, कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, उफ्फ, तो दूसरे ने कमेंट किया, सेक्सी, इसके अलावा यूजर्स ने नुसरत को कॉम्प्लिमेंट देने के लिये फायर इमोजी की बरसात कर दी है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों वो अपनी नई फिल्म जनहित में जारी को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में वो कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही है, ये फिल्म अगले महीने 10 जून को रिलीज होगी, इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी है, जिसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।


सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए

सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए  

इकबाल अंसारी      

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए हैं। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। बताया गया है कि आतंकियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

सीमा पार से हथियारों की सप्लाई...
जानकारी के मुताबिक इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम कर रही है। बताया गया है कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी भी इसी तरह की कोशिश में थे। सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं, पिछले दिनों आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी धमकी दी थी। इसीलिए सुरक्षाबल लगातार एक्टिव हैं और ऐसी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।


भारत के मुसलमानों का मुगलों के साथ कोई संबंध नहीं

भारत के मुसलमानों का मुगलों के साथ कोई संबंध नहीं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश में लगातार मंदिर-मस्जिद का मुद्दा गरमाता जा रहा है। वही, अब मंदिर-मस्जि पर चल रहे विवाद के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान खूब चर्चा में है। जिसमें उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत के मुसलमानों का मुगलों के साथ कोई भी संबंध नहीं है। लेकिन, ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? ओवैसी के इस ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया और बीजेपी नेताओं ने ओवैसी को अपने तरीके से जवाब भी दिया।

ओवैसी पर बीजेपी नेताओं का पलटवार...
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि ओवैसी भारत की सामाजिक समरसता को तोड़ना चाहते हैं। ये बयान नहीं है, बल्कि भारत के सनातन को वो गाली देने का काम कर रहे हैं। गिरिराज सिंह के अलावा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ओवैसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ओवैसी को मुस्लिमों का भस्मासुर बताया। उन्होंने कहा कि, अगर यहां के मुसलमानों का मुगलों से कोई संबंध नहीं था तो मुगलों के स्मारकों पर आप क्यों बड़े जोर से हल्ला मचाने लगते हो।

ओवैसी का बीजेपी पर तंज...
एक तरफ जहां बीजेपी नेताओं ने ओवैसी को उनके ट्वीट के लिए घेरा, वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने महंगाई का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तंज कसा।ओवैसी ने कहा कि, महंगाई के लिए मुगल और बेरोजगारी के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है। इनको सिर्फ मुसलमानों से और इस्लाम से नफरत है। पेट्रोल-डीजल की कीमत का औरंगजेब जिम्मेदार है। बादशाह अकबर जिम्मेदार है, कीमतों में इजाफा होने का और शाहजहां नौजवानों में बेरोजगारी का जिम्मेदार है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...