शनिवार, 16 अप्रैल 2022

मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अरेस्ट

मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अरेस्ट   

पंकज कपूर           

रुद्रपुर। मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गये अभियुक्तों से लूटे गये दस मोबाइल बरामद किये हैं। बता दें क्षेत्र में पिछले कुछ समय से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनायें लगातार बढ़ रही है। पिछले सप्ताह ही बाइक सवार बदमाशों ने ललित बिष्ट और वर्षा मिश्रा से अलग अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लूट की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया। 
खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर इनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चैकी बाजार संदीप शर्मा व उपनिरीक्षक दिनेश परिहार टीम के साथ झाँ इन्टर कालेज ग्राउण्ड पहुंचकर वहां से चार मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम शुभम चन्द्रा पुत्र प्रेम नारायण निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर, मुनीश शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी तराई बिहार रुद्रपुर, अमन दिवाकर उर्फ कान्चा पुत्र खूब करन निवासी वार्ड नú 22. रम्पुरा व कपिल सागर पुत्र हरपाल निवासी प्रीत बिहार बताये। पकड़े गये बदमाशों ने लूटे गये दस मोबाइल बरामद किये गये। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लम्बे समय से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठोर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, उ0नि0 संदीप शर्मा, कांस्टेबल कैलाश परिहार,रमेश चन्दोला, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र विष्ट, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, कांस्टेबल विशाल रावत, चन्द्रशेखर और अमित जोशी आदि शामिल रहे।

डिप्टी स्पीकर माजरी को थप्पड़ों से पीटना प्रारंभ

डिप्टी स्पीकर माजरी को थप्पड़ों से पीटना प्रारंभ     

अखिलेश पांडेय        
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में शनिवार को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने हदें तोड़ीं। विधानसभा में सत्र शुरू होते ही पीटीआई नेता ने वेल पर हमला बोल दिया और डिप्टी स्पीकर मोहम्मद माजरी को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, पीटीआई के नेता लोटा लेकर आए थे। उन्होंने पहले लोटा फेंककर हमला किया और जब इससे उनका मन नहीं भरा तो वे कुएं के पास आए और डिप्टी स्पीकर के बाल खींचे और थप्पड़ों की बारिश की। दरअसल लाहौर हाईकोर्ट के निर्देश पर पंजाब के लिए नए मुख्यमंत्री का चुनाव होना है।
जिसके लिए शनिवार को सत्र बुलाया गया था। पाकिस्तान के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए हमला शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच मुकाबला है। सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद माजरी ने की। हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं।

कोमल जंघेल को 20 हजार मतों से शिकस्त दीं

कोमल जंघेल को 20 हजार मतों से शिकस्त दीं     

दुष्यंत टीकम       

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल को लगभग 20 हजार मतों से शिकस्त देकर पार्टी का परचम लहराया। खैरागढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के प्रत्याशी की विजय के बाद दल के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। इक्कीस दौर की गणना के बाद यशोदा वर्मा को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने भाजपा के जंघेल को पराजित कर इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया।

यशोदा वर्मा मतगणना प्रारंभ होने के बाद शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थीं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में खैरागढ़ सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के देवव्रत सिंह विजयी हुए थे। कुछ समय पहले उनके निधन के कारण यह सीट रिक्त हुयी थी। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही नजर आया। कुल लगभग दो लाख 11 हजार मतदाता वाले इस क्षेत्र में लगभग 77 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

श्रमिकों की बेटियों के विवाह में ₹1 लाख का शगुन

श्रमिकों की बेटियों के विवाह में ₹1 लाख का शगुन 

संदीप मिश्र       

लखनऊ। भाजपा जल्द लोक कल्याण संकल्प पत्र में श्रमिकों से किया वादा निभाने की तैयारी में है। श्रमिकों की बेटियों की शादी में अब सरकार एक लाख रुपये का शगुन देगी। सामूहिक विवाह में होने वाली शादियों में यह राशि इससे अधिक होगी। इस योजना का लाभ श्रम विभाग के तहत संचालित भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत 1.43 करोड़ श्रमिकों के परिवारों को मिलेगा। श्रम विभाग ने इसे 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है।

श्रम विभाग कन्या विवाह सहायता योजना के तहत अभी तक बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को दो तरह से अनुदान देता रहा है। एकल विवाह की स्थिति में 55 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। जबकि सामूहिक विवाह में शादी होने पर यह राशि 65 हजार रुपये है। सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपये दूल्हा-दुल्हन की पोशाक के नाम पर और सात हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी दिए जाते हैं। इस प्रकार सामूहिक विवाह में होने वाली हर शादी पर अब तक सरकार 82 हजार रुपये खर्च करती है।

योगी सरकार के चुनावी वायदे के अनुरूप अब श्रमिकों की बेटी की शादी में दिए जाने वाले इस शगुन को बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। ऐसे में एकल विवाह की राशि 55 हजार से बढ़कर एक लाख रुपये हो जाएगी। जबकि सामूहिक विवाह में एक लाख रुपये के अलावा 10 हजार रुपये पोशाक के लिए और सात हजार अन्य व्यवस्थाओं के लिए हो सकते हैं। ऐसे में यह राशि 01 लाख 17 हजार रुपये हो जाएगी।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर बदलाव की सुगबुगाहट

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर बदलाव की सुगबुगाहट   


पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में फिर से सियासी हलचल मचने लगी है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके लिए दिल्ली रवाना हुए हैं और उनके वहां केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में वार्ता करने की चर्चा है तो दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शनिवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद लगातार भाजपा से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। मुख्यमंत्री को उपचुनाव लड़ना है, संगठन का इस पर भी लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच संगठन में अध्यक्ष  पद पर बदलाव को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

वहीं, जो 23 सीटें भाजपा ने गंवाई हैं, उनकी समीक्षा रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिस पर अब वरिष्ठ नेता मंथन करेंगे। दूसरी ओर, नई सरकार में दायित्व बांटने को लेकर भी इंतजार है। इस दिशा में जल्द ही कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी कहीं भी पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज इसी सिलसिले में दिल्ली रवाना हुए हैं, जहां वह एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शनिवार को दून पहुंचेंगे और यहां इन सभी मुद्दों को लेकर बैठक कर सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले 10 दिनों में कोई परिवर्तन नहीं किया हैै। जिसके कारण शनिवार को भी इंधन की कीमतें स्थिर रहीं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये पर बरकरार है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.12 और 99.83 रुपये है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच लंदन ब्रेंट क्रूड आज 111.70 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.54 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिनों की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई हैं।

कंपनियों ने पिछले 24 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है। तब से अब तक इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार लगातार 10वां दिन है, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले एक अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

ठेकेदार की मौंत के मामलें में कांग्रेस पर आरोप

ठेकेदार की मौंत के मामलें में कांग्रेस पर आरोप  

इकबाल अंसारी          
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के मामलें में विपक्षी दल कांग्रेस पर शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी मामले में जांचकर्ता, अभियोजक और न्यायाधीश बनना चाहती है। साथ ही, उन्होंने जांच में हस्तक्षेप करने के आरोपों को भी खारिज कर दिया।
इस मुद्दे पर राजनीतिक हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने शुक्रवार रात ग्रामीण विकास और पंचायत राज (आरडीपीआर) मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया। मंत्री के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। बोम्मई ने कांग्रेस के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘संतोष पाटिल की आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमॉर्टम किया गया है, एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) की रिपोर्ट आएगी। इसके आधार पर जो हुआ है वह वैज्ञानिक रूप से पता चल जाएगा।
ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें याद है कि केजे जॉर्ज (पूर्व मंत्री) मामले में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान पुलिस ने जॉर्ज के खिलाफ वीडियो आरोप और ‘मृत्यु से पहले का पत्र’ मिलने के बावजूद प्राथमिकी में उनका नाम नहीं शामिल किया गया था और मामले को बंद करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि जब मृतक पुलिस अधिकारी एम के गणपति के परिवार ने अदालत से संपर्क किया तो अदालत को एक आदेश जारी करना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, हमने शिकायत के अनुसार (संतोष पाटिल मामले में) प्राथमिकी दर्ज की है और जांच जारी है… जांच की प्रगति के आधार पर और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं, जांच होने दें।’’ गणपति मंगलुरु के पुलिस उपाधीक्षक थे। उन्होंने सात जुलाई, 2016 को कोडागु के एक लॉज में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। आत्महत्या से पहले एक वीडियो संदेश में उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री केजे जॉर्ज और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो शीर्ष अधिकारियों को (अपनी) आत्महत्या का कदम उठाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में एक जांचकर्ता, अभियोजक और न्यायाधीश बनना चाहती है और ऐसा नहीं हो सकता। बोम्मई ने कहा कि लोग जानते हैं कि कैसे उसने सत्ता में रहते हुए कई मामलों को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कब, किस धारा को लागू किया जाना है, कौन से प्रावधान, कानून के अनुसार होंगे। सरकार ने किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं किया है। सिर्फ इसलिए कि जॉर्ज मामले के दौरान जो उन्होंने (कांग्रेस) किया, मैंने उसे उजागर किया, इसलिए वे मुझ पर प्रमाण पत्र (ईश्वरप्पा को बेगुनाही का) देने का आरोप लगा रहे हैं, क्या मैंने प्रमाण पत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि कानून है और उसके अनुसार जांच होगी। आरोप पत्र दाखिल किए जाने पर जांच की सत्यता का विश्लेषण अदालत में किया जाएगा। राज्य सरकार और बोम्मई पर ईश्वरप्पा को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी। विपक्षी दल ने यह भी आग्रह किया कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए।
बोम्मई ने कहा, ‘‘लोगों को पता है कि कांग्रेस क्या है, वे पहले अपनी अलमारी में भ्रष्टाचार के कंकालों की संख्या की गणना करें… वे एक कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, हम लोगों के सामने उनके भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या संतोष पाटिल आत्महत्या मामले की आगे की जांच का जिम्मा सीआईडी ​​या अन्य एजेंसी को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले प्रारंभिक जांच होने दें, जरूरत के आधार पर, हम फैसला करेंगे।’’ बेलगावी के ठेकेदार संतोष पाटिल मंगलवार को उडुपी के एक होटल में मृत पाए गए थे, उन्होंने ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। व्हाट्सऐप संदेश के रूप में एक कथित सुसाइड नोट में, पाटिल ने अपनी मौत के लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था।
पाटिल ने पिछले महीने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से शिकायत की थी कि उन्हें हिंडालगा गांव में किए गए सड़क कार्यों के लिए अब तक चार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही, उन्होंने ईश्वरप्पा के सहयोगियों पर भुगतान जारी करने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया था।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...