शनिवार, 16 अप्रैल 2022

मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अरेस्ट

मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अरेस्ट   

पंकज कपूर           

रुद्रपुर। मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गये अभियुक्तों से लूटे गये दस मोबाइल बरामद किये हैं। बता दें क्षेत्र में पिछले कुछ समय से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनायें लगातार बढ़ रही है। पिछले सप्ताह ही बाइक सवार बदमाशों ने ललित बिष्ट और वर्षा मिश्रा से अलग अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लूट की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया। 
खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर इनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चैकी बाजार संदीप शर्मा व उपनिरीक्षक दिनेश परिहार टीम के साथ झाँ इन्टर कालेज ग्राउण्ड पहुंचकर वहां से चार मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम शुभम चन्द्रा पुत्र प्रेम नारायण निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर, मुनीश शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी तराई बिहार रुद्रपुर, अमन दिवाकर उर्फ कान्चा पुत्र खूब करन निवासी वार्ड नú 22. रम्पुरा व कपिल सागर पुत्र हरपाल निवासी प्रीत बिहार बताये। पकड़े गये बदमाशों ने लूटे गये दस मोबाइल बरामद किये गये। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लम्बे समय से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठोर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, उ0नि0 संदीप शर्मा, कांस्टेबल कैलाश परिहार,रमेश चन्दोला, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र विष्ट, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, कांस्टेबल विशाल रावत, चन्द्रशेखर और अमित जोशी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...