शनिवार, 2 अप्रैल 2022

सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन

सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन     

संदीप मिश्र              

मुजफ्फरनगर नवरात्र व रमजान त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बाजारों, भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गश्त करते रहें, असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखें तथा शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।

ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया

ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया 

नरेश राघानी                    

भरतपुर। सोशल साइट्स ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डालकर छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से 2 लाख, 80 हजार रुपये ठग लिए जाने के मामलें में छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में सीकरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दबिश देकर दो ठगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

सीकरी थाना पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैद खान और तोहिद खान बताये गए है जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने इंडियन आर्मीपर्सन बनकर ओएलएक्स पर 22 हजार 500 रुपयो में एक बाइक को बेचने का विज्ञापन डाल रखा था। जिसके साथ उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर इलाके में रजखेता के रहने वाले संजय ने उस नंबर पर कॉल किया और मोटरसाइकिल के बारी में डिटेल्स ली लेकिन उसने ठगों को उनके खाते में एडवांस पैसा जमा कराने से मना कर दिया।

बताया गया है कि एडवांस पैसा खाते में जमा करने से इंकार करने के बाद ठगों ने संजय को डिलीवरी चार्ज, गेट पासिंग चार्ज, इंश्योरेंस चार्ज, लोकेशन चार्ज जैसी कई चीजों के पैसे देने के नाम पर कुछ इस तरह से झांसे में ले लिया कि वह ठगों के अकाउंट में दो लाख 80 हजार रुपये डालता चला गया। बाद में ठगों ने अपने नंबर बंद कर लिए। ठगी का शिकार होने पर सीतापुर थाने पहुंच कर संजय ने अपने साथ ठगी का मामला दर्ज करवाया था।

आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का साथी बनाया

आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का साथी बनाया  

कविता गर्ग           

मुंबई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विशेष जाति, समुदाय, क्षेत्र या धर्म के नेता नहीं, बल्कि एक ”जन नेता” हैं। साथ ही कहा कि सम्मान के साथ विकास की उनकी प्रतिबद्धता के कारण सभी का ”समावेशी सशक्तिकरण” सुनिश्चित हो रहा है। मुंबई के पास नये पनवेल स्थित अंजुमन-ए-इस्लाम में मेधावी छात्रों को सम्मानित और सिविल सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति और समुदाय के बंधनों को तोड़कर आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का अनमोल साथी बनाया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी जरूरतमंद वर्गों का आर्थिक-सामाजिक-शैक्षणिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए बिना थके लगातार काम किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां अल्पसंख्यक समुदाय के करीब तीन करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी गई थी, वहीं, मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 5.20 करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी है। नकवी ने कहा कि इस कदम के कारण खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों समेत अन्य छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर में गिरावट आयी है। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए अन्य कार्यों का भी उल्लेख किया।

देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा

देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा  

नरेश राघानी            

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पारिवारिक पार्टियांं, देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं और यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है।’ उन्होंने यह बात सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कही। जेपी नड्डा ने सवाल किया, जम्मू कश्मीर का संविधान, भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए था या नहीं होना चाहिए था? आप कांग्रेसवालों से पूछिए क्या हो गया था उनको उस दिन (जिस दिन अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने को विधेयक आया था) संसद के अंदर, जो वे इसके विरोध में खड़े हो गये।

उन्होंने कहा कि आप पूछिये पारिवारिक पार्टियों से कि क्या हो गया था। उनको, क्यों चले गये थे वे विचारधारा छोड़कर, क्यों भटक गये थे। कहते हो इंडियन नेशनल कांग्रेस ना तुम इंडियन रह गये हो न भारतीय रहे न तुम नेशनल रह गये हो और कांग्रेस तो परिवार की पार्टी बन गई है, भाई -बहन की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी, हरियाणा की लोकदल, पश्चिम बंगाल की टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस), तेलंगाना और तमिलनाडु की पार्टियां और तो और महाराष्ट्र में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी)और शिवसेना भी परिवार की पार्टियां बन गई हैं। यह देश के लिये खतरनाक है। कहने को ये क्षेत्रीय पार्टी बनती है और बाद ये पारिवारिक पार्टियां हो जाती है।

जेपी नड्डा ने कहा कि यह तथ्य है कि भाजपा सदस्यता और अनुसरण करने वालों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है और यह आगे बढ़ेंगी लेकिन ये लोग और ये पार्टियां (कथित पारिवारिक पार्टियां) देश में प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं, जिसे हमें समझना चाहिए।यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में संसद अच्छी तरह से चल रही है, सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, यह हमारी ताकत है। जिसे हमें समझना चाहिए।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य   

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली/मेरठ। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार से आपको यात्रा के दौरान टोल टैक्स देना होगा। इस मार्ग पर बहुत समय से टोल शुरू किए जाने की बात की जा रही थी। आखिरकार आज से एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।

राजमार्ग मंत्रालय से अनुमति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ टोल नई दरें भी जारी की गई है। पिछले साल के टोल दरों में थोड़ा इजाफा किया गया है। हल्के निजी वाहन जैसे का कार आदि के लिए पहले मेरठ से दिल्ली जाने के लिए एक ओर से 140 रुपये टोल रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 155 कर दिया गया है।

एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के आधार पर की जाएगी। सॉफ्टवेयर यह पता करने में सक्षम होगा कि वाहन ने कहां से प्रवेश किया था और कहां उसका निकास हो रहा है। उसी आधार पर फास्टटैग खाते से टोल कटेगा। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। मासिक पास के नियम के मुताबिक यात्रा करने वालों को दो तिहाई टोल देना होगा।  जो लोग दिल्ली से डासना के बीच कहीं से भी प्रवेश करते हैं या कहीं भी निकास करते हैं तो उन्हें टोल नहीं देना होगा। यह उनके लिए लाभदायक हो जाएगा जो किसी अन्य मार्ग से आकर या जाकर इस हिस्से का इस्तेमाल करेंगे।

महोत्सव, 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा हर्षोउल्लास

महोत्सव, 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा हर्षोउल्लास   

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निशुल्क चरण पादुका स्टैंड की व्यापक व्यवस्था की गई है। जहाँ श्रद्धालु जूते चप्पल रख सकेंगे। प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव 02.04. 2022 से आरंभ हो कर 10.04.2022 तक हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर के लिये सभी आवश्यक कार्य सम्पूर्ण कर लिए गए हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार रहेगा। किसी प्रकार का प्रसाद अथवा प्रसाद स्वरुप अन्य वस्तु मंदिर परिसर में ले जाना वर्जित रहेगा। प्रत्येक श्रद्धालु का मंदिर में प्रवेश प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों के दिशा निर्देश अनुसार रहेगा।     

मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निशुल्क चरण पादुका स्टैंड की व्यापक व्यवस्था की गई है जहाँ श्रद्धालु जूते चप्पल रख सकेंगे। सुरक्षा व्यवथा को ध्यान में रखते हुए एवं किसी भी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ 150 सी सी टी वी कैमरे मंदिर परिसर के अंदर व बाहर लगाए गए हैं जिन की देखरेख पुलिस के सहयोग से विशेष रूप से बने एक कंट्रोल रूम से की जाती है ताकि असामाजिक गतिविधिओं पर नियंत्रण रखा जा सके।

नवरात्र से पूर्व प्रत्येक वासंतिक एवं शारदीय नवरात्रों में देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु मां की पवित्र ज्योत लेने आते हैं। इस निमित उनकी हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध भी मंदिर समिति की ओर से किया जाता है।

दावा, राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा

दावा, राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा 

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा हो जाने का दावा किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में ऐसे किसी भी संचारी रोग को टिकने नहीं देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा हो जाने का दावा किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में ऐसे किसी भी संचारी रोग को टिकने नहीं देगी। योगी ने लखनफ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संक्रामक बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिये पिछले पांच वर्षों के दौरान जो प्रयास हुए हैं उनके अच्छे परिणाम सामने आए हैं, लेकिन अभी इस प्रयास को और आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने इंसेफलाइटिस यानी मस्तिष्क ज्वर का जिक्र करते हुए कहा कि इंसेफेलाइटिस इस क्षेत्र का एक अभिशाप हुआ करता था। आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मस्तिष्क ज्वर के कारण वर्ष 1977 से लेकर 2017 तक हर वर्ष मौत का एक लंबा सिलसिला चलता रहा और केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल इस बीमारी से दो-तीन हजार मौतें होती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने मस्तिष्क ज्वर के खिलाफ कमर कसी और स्वच्छ भारत मिशन तथा अन्य अनेक अभियानों के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर काम शुरू किया। जो लोग 40 वर्षों में सिर्फ आश्वासन देते थे और कुछ नहीं कर पाए, हमने चार से पांच वर्षों में इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा हमारे पूर्वज एक बात कहते थे कि रोग के उपचार से महत्वपूर्ण उसका बचाव है। यह जागरूकता का कार्यक्रम जो अभी प्रारंभ हो रहा है यह उसी बचाव के लिए हम सब को तैयार करने का एक माध्यम है।’’ उन्होंने कहा कि अगर आप इसके साथ जुड़ेंगे तो चाहे वह मस्तिष्क ज्वर हो डेंगू, चिकनगुनिया या कालाजार हो, इन सब का समाधान होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न सिर्फ फाइलेरिया बल्कि ट्यूबरक्लोसिस को भी पूरी तरह समाप्त करने का एक संकल्प लिया गया है कि इस प्रकार की बीमारियों को हम कहीं भी उत्तर प्रदेश की धरती पर टिकने नहीं देंगे। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य की बात होगी तो पांच वर्षों में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज बनाने का रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश के पास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने श्री माधव प्रसाद त्रिपाठी की स्मृति में महात्मा बुद्ध की पावन धरा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम भी पूरा कर दिया है और पहले सत्र के छात्र—छात्राएं यहां पर दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष के अंदर 17 से 18 नये मेडिकल कॉलेज शुरू किये जाएंगे, ताकि प्रदेश में लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...