रविवार, 27 मार्च 2022

पूर्व सीएम ने सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया

पूर्व सीएम ने सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया   


इकबाल अंसारी        

कोलार। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जनतादल (एस) विधायक दल के नेता एच. डी कुमारस्वामी ने राज्य में अशांति और सभी अप्रिय घटनाओं के लिए विपक्षी और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया है। कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा नहीं चाहती कि राज्य के लोग शांतिपूर्ण जीवन जिएं। उन्हें बस सत्ता की जरूरत है। वे सत्ता के लिए चाहे कुछ भी कर लें। दोनों पार्टियां राज्य की अखंडता को कमजोर कर रही हैं। उनका उद्देश्य धर्म के धर्म के बीच संघर्ष पैदा करना और शांति भंग करना है।pm

उन्होंने सिद्धारमैया पर हमला करते हुए कहा कि यह उन्हीं की चाल है कि धार्मिक स्थलों, मेलों और धार्मिक लोगों को व्यापार करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने सिद्धारमैया पर हिजाब विवाद को भी सघर्ष का कारण बनाने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि 2018 में गठित गठबंधन सरकार के पतन के लिए जिम्मेदार श्री सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि अब सिद्धारमैया गुमराह कर रहे हैं कि जद(एस) ने भाजपा के साथ समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित तथ्य है कि वह भाजपा के संपर्क में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब दिया कि अगर चुनाव समय से पहले कराया जाता है तो उनकी पार्टी सामना करने के लिए तैयार हैं।

जियो ने 555 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया

जियो ने 555 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया  

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। जियो के इस प्लान में आपको जियो के हिसाब से पूरे 12 महीने (28 दिन का महीना) की वैधता मिलती है। आइए जानते हैं, जियो के इस प्लान के बारे में। रिलायंस जियो ने आईपीएल 2022 के खास मौके पर कई सारे प्लान अपडेट किए हैं। इसके अलावा जियो ने 555 रुपये का नया प्लान भी लॉन्च किया है।
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो के के सभी प्लान कुछ दिन पहले ही महंगे हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी जियो के प्लान अन्य दोनों कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। जियो के पास दो तरह के प्री-पेड प्लान हैं जिनमें से पहला स्मार्टफोन के लिए है और दूसरा जियो फोन के लिए है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत महज 899 रुपये है और आपको इस प्लान में जियो के हिसाब से पूरे 12 महीने (28 दिन का महीना) की वैधता मिलती है।
आइए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में सबसे पहले आपको बता दें कि यह प्लान जियो के सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है। जियो के इस प्लान की कीमत 899 रुपये है।
इस प्लान में कुल 336 दिनों की वैधता मिलती है यानी जियो के गणित के हिसाब से 12 महीने की वैधता मिलती है, क्योंकि जियो के गणित में 28 दिनों की महीना होता है।जियो फोन के इस प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें 24 जीबी डाटा मिलता है यानी हर महीने 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।
इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और हर महीने 50 SMS मिलेंगे।तो यदि आप जियो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है और यदि आप सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं तो यह प्लान आपके के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

मन की बात, पीएम ने सभी भारतीयों को बधाई दी

मन की बात, पीएम ने सभी भारतीयों को बधाई दी   

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” में भारी बहुमत से सरकार बनाने पर बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उपलब्धि के लिए सभी भारतीयों को बधाई दी और कहा, “पिछले हफ्ते, भारत ने 400 अरब डॉलर, यानी 30 लाख करोड़ रुपये का निर्यात लक्ष्य हासिल किया है। पहले तो यह अर्थव्यवस्था से जुड़ा मामला है, लेकिन इससे भी ज्यादा अर्थव्यवस्था, यह भारत की क्षमता और क्षमता से अधिक संबंधित है। इसका मतलब है कि दुनिया में भारतीय सामानों की मांग बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, “भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। जब हर भारतीय को ‘वोकल फॉर लोकल’ मिल जाए, तो लोकल को ग्लोबल होने में देर नहीं लगती है।
अप्रैल-22 मार्च, 2021-22 के दौरान निर्यात 37 प्रतिशत बढ़कर 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2020-21 में 292 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। पहली बार, भारत का व्यापारिक निर्यात एक वित्तीय वर्ष में 400 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गया है।
आज हमारे छोटे उद्यमी सरकारी ई-मार्केटप्लेस के जरिए सरकारी खरीद में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। तकनीक के जरिए एक पारदर्शी व्यवस्था विकसित की गई है।

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती 

अविनाश श्रीवास्तव           
पटना। अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर आवेदन किया जाएगा। आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें इन पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2022 है।
वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी व सर्टिफिकेट्स प्राप्त होने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक है। अगर बात करें आयु सीमा की तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य के लिए 750 रूपये, बिहार के एससी / एसटी के लिए 200 रूपये, एससी/एसटी/बिहार की महिलाओं के लिए 200 रूपये, पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रूपये वहीं अन्य के लिए 700 रूपये निर्धारित किया गया है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। वहीं चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल नहीं है। लिखित परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

गृहमंत्री शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गृहमंत्री शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में अत्याधुनिक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। शाह ने वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रावास प्रखंड, पुलिस कर्मियों के लिए 240 आवास निर्माण परियोजना और एक बस डिपो-सह-कार्यशाला की भी आधारशिला रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी मौजूद थे। आईसीसीसी परियोजना के तहत यातायात उल्लंघन पर नजर रखने के लिए चंडीगढ़ में 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

आईसीसीसी केंद्र को सेवाओं और डेटा विश्लेषण की प्रभावी निगरानी के लिए पानी, बिजली, सीवेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन, ई-गवर्नेंस, पार्किंग और सार्वजनिक-बाइक साझाकरण सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें चंडीगढ़ आवास बोर्ड का एक नया कार्यालय भवन, दो सरकारी स्कूल और एक पार्क शामिल हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया

नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया    


मनोज सिंह ठाकुर         

ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को वाराणसी से गोरखपुर सहित कई अन्य विमान सेवाओं का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बाबा गोरखनाथ की पावन भूमि गोरखपुर सहित कानपुर-गोरखपुर-कानपुर, वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी, वाराणसी-गुवाहाटी-वाराणसी, हैदराबाद-पुदुचेरी-हैदराबाद, हैदराबाद- जबलपुर- हैदराबाद और पुदुचेरी-बेंगलुरु-पुदुचेरी की सीधी विमान सेवाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही दर्शनार्थियों को भी सहूलियत होगी।

नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट     

अतुल त्यागी          
हापुड़। न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामला गढ़मुक्तेश्वर नगर क्षेत्र में गुरुद्वारे की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने का है।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपसचिव गुरुमुख सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के मोहल्ला उपाध्याय नगर में खसरा संख्या 184/1 व 182/2 में करीब दो बीघा भूमि गुरुद्वारे की संपत्ति है। जिसका उपयोग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति धार्मिक कार्यों के लिए करती हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में 25 मई को चंद्रशेखर नामक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की जमीन का बैनामा करा लिया। इस संबंध में उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बावजूद जुलाई 2015 में एक बार फिर दो फर्जी बैनामे करा दिए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में तैनात तहसीलदार, नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा आरोपियों से सांठगांठ कर भूमि की खसरा-खतौनी से गुरुद्वारा समिति का नाम हटाकर नवीन परती के रूप में दर्ज करा दिया गया।
इसके बाद अनिल, राजीव निवासी मोहल्ला होलीवाला, नीरज निवासी नक्का कुआं रोड, मनोज निवासी मोहल्ला घोसियान, संजीव कुमार निवासी मोहल्ला कटरा गुलाम अली अमरोहा, चंद्रशेखर निवासी मंडी चौक गढ़मुक्तेश्वर ने आपस में साज कर दो बैनामे करा लिए। इस संबंध में गढ़मुक्तेश्वर थाने में तहरीर दी गई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वादी ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कराने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...