रविवार, 27 मार्च 2022

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती 

अविनाश श्रीवास्तव           
पटना। अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर आवेदन किया जाएगा। आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें इन पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2022 है।
वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी व सर्टिफिकेट्स प्राप्त होने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक है। अगर बात करें आयु सीमा की तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य के लिए 750 रूपये, बिहार के एससी / एसटी के लिए 200 रूपये, एससी/एसटी/बिहार की महिलाओं के लिए 200 रूपये, पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रूपये वहीं अन्य के लिए 700 रूपये निर्धारित किया गया है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। वहीं चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल नहीं है। लिखित परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

गृहमंत्री शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गृहमंत्री शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में अत्याधुनिक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। शाह ने वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रावास प्रखंड, पुलिस कर्मियों के लिए 240 आवास निर्माण परियोजना और एक बस डिपो-सह-कार्यशाला की भी आधारशिला रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी मौजूद थे। आईसीसीसी परियोजना के तहत यातायात उल्लंघन पर नजर रखने के लिए चंडीगढ़ में 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

आईसीसीसी केंद्र को सेवाओं और डेटा विश्लेषण की प्रभावी निगरानी के लिए पानी, बिजली, सीवेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन, ई-गवर्नेंस, पार्किंग और सार्वजनिक-बाइक साझाकरण सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें चंडीगढ़ आवास बोर्ड का एक नया कार्यालय भवन, दो सरकारी स्कूल और एक पार्क शामिल हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया

नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया    


मनोज सिंह ठाकुर         

ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को वाराणसी से गोरखपुर सहित कई अन्य विमान सेवाओं का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बाबा गोरखनाथ की पावन भूमि गोरखपुर सहित कानपुर-गोरखपुर-कानपुर, वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी, वाराणसी-गुवाहाटी-वाराणसी, हैदराबाद-पुदुचेरी-हैदराबाद, हैदराबाद- जबलपुर- हैदराबाद और पुदुचेरी-बेंगलुरु-पुदुचेरी की सीधी विमान सेवाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही दर्शनार्थियों को भी सहूलियत होगी।

नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट     

अतुल त्यागी          
हापुड़। न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामला गढ़मुक्तेश्वर नगर क्षेत्र में गुरुद्वारे की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने का है।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपसचिव गुरुमुख सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के मोहल्ला उपाध्याय नगर में खसरा संख्या 184/1 व 182/2 में करीब दो बीघा भूमि गुरुद्वारे की संपत्ति है। जिसका उपयोग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति धार्मिक कार्यों के लिए करती हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में 25 मई को चंद्रशेखर नामक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की जमीन का बैनामा करा लिया। इस संबंध में उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बावजूद जुलाई 2015 में एक बार फिर दो फर्जी बैनामे करा दिए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में तैनात तहसीलदार, नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा आरोपियों से सांठगांठ कर भूमि की खसरा-खतौनी से गुरुद्वारा समिति का नाम हटाकर नवीन परती के रूप में दर्ज करा दिया गया।
इसके बाद अनिल, राजीव निवासी मोहल्ला होलीवाला, नीरज निवासी नक्का कुआं रोड, मनोज निवासी मोहल्ला घोसियान, संजीव कुमार निवासी मोहल्ला कटरा गुलाम अली अमरोहा, चंद्रशेखर निवासी मंडी चौक गढ़मुक्तेश्वर ने आपस में साज कर दो बैनामे करा लिए। इस संबंध में गढ़मुक्तेश्वर थाने में तहरीर दी गई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वादी ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कराने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

फिल्म दसवीं का गाना 'मचा-मचा रे' रिलीज हुआ

फिल्म दसवीं का गाना 'मचा-मचा रे' रिलीज हुआ 

कविता गर्ग              

मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म दसवीं का गाना 'मचा-मचा रे' रिलीज कर दिया गया है। फिल्म दसवीं का पहला गाना 'मचा-मचा रे' रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिषेक का देसी स्वैग देखने को मिल रहा है। फिल्म में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। 'मचा-मचा रे' को सिंगर मीका सिंह, दिव्या कुमार, सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने मिलकर कम्पोज किया है और इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।


गौरतलब है कि फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और आडंबरपूर्ण नेता की कहानी बताती है जो जेल में फंसने के बाद एजुकेशन के महत्व के बारे में समझ पाता है। अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में निमृत कौर और यामी गौतम अहम भूमिका में हैं। निमृत कौर जहां फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में हैं, वही यामी गौतम पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।इस फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश, 50 और 55 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल 99.11 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि शनिवार को पेट्रोल 98.61 और डीजल 89.87 की कीमत पर था। तेल कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। जिससे अब तक बीते छह दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत पांच बार बढ़ चुकी है।

मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम इस बढ़ोतरी से 113.88 और 98.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।

लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे: यादव

लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे: यादव  

संदीप मिश्र 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश के मतदाताओं का समाजवादी पार्टी को भारी समर्थन देने के लिए आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम जनभावना के अनुरूप नहीं आये, लेकिन उससे निराश न होकर हम विपक्ष में रहकर लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। अखिलेश यादव आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में विधानमण्डल दल की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सभी का मुकाबला किया। आरएसएस और भाजपा ने सत्ता  का दुरुपयोग किया। आरएसएस भाजपा का राजनैतिक संगठन है। सपा के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए। प्रशासन निष्पक्ष नहीं रहा। पोस्टल बैलेट से जीत को हार में बदल दिया गया। लोकतंत्र के साथ छल किया गया। भाजपा गुण्डागर्दी करा रही है। राज्य की जनता परिवर्तन चाहती थी।

यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही महंगाई चरम पर पहुंच गई। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। रोजी-रोजगार है नहीं। नौजवान आत्महत्या कर रहा है। व्यापार चौपट है। बजट में केवल तीन माह के लिए गरीबों की सस्ता राशन देने का प्रावधान है। कानून व्यवस्था नदारत है। मुख्यमंत्री जी को बतौर मोहरा इस्तेमाल किया जा रहा है। 

 अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक सरकार के अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी। भाजपा-आरएसएस की लोकतंत्र में आस्था नहीं है। आरएसएस अधिनायकशाही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जहां जनता के प्रति जवाबदेह होना होगा वहीं विधानसभा के प्रति भी सरकार को जवाब देना होगा। हमें विपक्ष के रूप में जनता की आकांक्षा को पूरा करना है। सदन में सरकार को घेरना है। 

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने  अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना की। विधायकों ने उनके प्रति अपने अटूट विश्वास के प्रदर्शन के साथ कहा कि उनके नेतृत्व में वे समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे। विधायकों ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव के साथ पूरी निष्ठा से सदन से सड़क तक अन्याय के विरूद्ध संघर्ष करेंगे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...