शुक्रवार, 25 मार्च 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मामलें    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,685 नए मामलें सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई। 
जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 2 हजार 499 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 हजार 530 हो गई है। 
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 755 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 78 हजार 87 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों   की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 29 लाख 82 हजार 451 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 55 लाख 75 हजार 126 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,22,62,588) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

अन्य पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी की

अन्य पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी की 

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली के कार्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी becil.com या becilregistration.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 27 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलपर और एचवीएसी ऑपरेटर के कुल 6 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपर के 05 और एचवीएसी ऑपरेटर का 1 पद शामिल है।
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के पद के लिए उम्मीदवारों के पास बी.टेक के साथ 4 साल का अनुभव/ एम.टेक/एमसीए के साथ 2 साल का अनुभव मांगा गया है।
सॉफ्टवेयर डेवलपर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। वहीं, एचवीएसी (एसी) ऑपरेटर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 60 हजार से 75 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। वहीं, एचवीएसी (एसी) ऑपरेटरों को प्रतिमाह 17,693 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा।

एक्ट्रेस बनर्जी ने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर की

एक्ट्रेस बनर्जी ने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग        

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पिछले कुछ समय से पर्दे से नदारद हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। पौराणिक टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली पूजा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।

पूजा एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह व्हाइट कलर की बेहद छोटी सी पहने नजर आ रहे हैं।अब लोगों की इन फोटोज से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। इस दौरान पूजा कैमरे के सामने क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पूजा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ा है। यहां उन्होंने कानों में ड्रेस से मैच करते हुए ईयररिंग्स पहने हैं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं। पूजा का यह अंदाज उनके चाहने वालों को मदहोश कर रहे हैं। वाकई इस फोटोशूट के दौरान उनकी अदाएं कमाल की हैं।

बीएसएनएल, 2022 के अंत तक 4जी सेवा शुरू

बीएसएनएल, 2022 के अंत तक 4जी सेवा शुरू 

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), वर्ष 2022 के अंत तक 4जी सेवा शुरू कर देगा और इसके साथ ही दूरसंचार कंपनी की सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कंपनी की स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। चौहान ने कहा कि सरकार ने इस सिलसिले में अक्टूबर 2019 में एक पैकेज की भी घोषणा की थी जिसके बाद कंपनी के 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कंपनी को भूमि अधिग्रहण और बाजार से पैसा लेने की भी छूट दी है।

प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों ने शिकायत की थी कि बीएसएनएल की सेवा दयनीय है। देश में 5जी सेवा शुरू होने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में चार कंपनियों को प्रायोगिक आधार पर स्पेक्ट्रम का आवंटन किया है और इस संबंध में जरूरी जांच प्रक्रिया पूरी होने को है। चौहान ने कहा कि सरकार ने इस प्रक्रिया के साथ दूरसंचार नियामक ट्राई को मार्गदर्शन करने के लिए भी कहा है ताकि स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा सके। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक देश में 5जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत में पूरी दुनिया में सबसे कम दर पर दूरसंचार सेवा उपलब्ध है। साथ ही कहा कि 2014 में डेटा की खपत प्रति माह औसत एक जीबी थी जो अब बढ़कर करीब 15 जीबी हो गयी है। उन्होंने कहा कि डेटा की कीमतों में खासी कमी आयी है और एक समय इसकी कीमत 270 रुपये प्रति जीबी थी जो अब करीब 10 रुपये प्रति जीबी हो गई है। इसके अलावा कॉलिंग की दर लगभग मुफ्त हो गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बशीर का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बशीर का निधन    

इकबाल अंसारी       
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक तथा सांसद रहे टी. बशीर का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बशीर 79 वर्ष के थे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “वेम्बायम स्थित अपने आवास पर बशीर ने शुक्रवार को सुबह अंतिम श्वांस ली।” बशीर, पिछले पांच साल से दिल की बीमारी जूझ रहे थे। उन्हें चिरयांकीझु निर्वाचन क्षेत्र से दो बार लोकसभा के लिए चुना गया था। वह दो बार राज्यसभा के भी सदस्य रहे। बशीर काझाक्कूटम निर्वाचन क्षेत्र से 1977 में विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के लिए यह सीट छोड़ दी थी।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बशीर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि, बशीर जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर हस्तक्षेप करते थे और समाज के हित के लिए काम करते थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी बशीर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को केरल प्रदेश कांग्रेस समिति कार्यालय में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया जाएगा।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की 

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। चार दिनों में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है।

पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया। ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रोलियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। ‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में नौ से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।

28 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे सावंत

28 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे सावंत 

इकबाल अंसारी         

पणजी। गोवा में राज्यपाल पी श्रीधरन पिल्लै ने 29 मार्च से नई विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आहूत किया है। जिसके दौरान मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सावंत, 28 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस सत्र के दौरान विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा तथा कई विधायी कार्य पूरे किये जाएंगे जिनमें विधेयकों का पारित होना और लेखानुदान पेश होना शामिल है। राज्य के सूचना एवं विज्ञापन विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने 29 मार्च को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे सत्र आहूत किया है।

विधायक गणेश गांवकर को पहले ही सदन का प्रोटेम अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुका है। विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सदन के अध्यक्ष पद का चुनाव पहले दिन होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान कैलेंडर वर्ष के लिए यह पहला पूर्ण सत्र होगा इसलिए राज्यपाल 29 मार्च को अपना पारंपरिक अभिभाषण देंगे। सावंत को इस सत्र के दौरान विश्वास मत हासिल करना होगा।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...