गुरुवार, 24 मार्च 2022

गूगल की 'समाचार एग्रीगेटर सेवा' को अवरुद्ध किया

गूगल की 'समाचार एग्रीगेटर सेवा' को अवरुद्ध किया      

अखिलेश पांडेय            

मॉस्को रूस के संचार नियामक ने यह घोषणा की है कि उनके द्वारा अल्फाबेट इंक के गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को अवरुद्ध किया जा रहा है। अल-जजीरा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। नियामक ने आरोप लगाया है कि गूगल यूजर्स को यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे में झूठी खबरें बता रहा है। इससे पहले, यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संस्थान आरटी सहित कई रूसी चैनलों को अपने वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाने पर रोक लगा दी थी, यानि कि इन्हें डिमॉनेटाइज कर दिया था। इसके अलावा, गूगल ने भी रूस में ऑनलाइन विज्ञापन बेचना बंद कर दिया था।

रूसी सेना को बदनाम करने वाली किसी भी घटना की रिपोर्ट को अवैध करार दिए जाने के एक नए रूसी कानून पारित होने के बाद रूस के राज्य मीडिया वॉचडॉग रोसकोम्नाडजोर ने रूस के अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुरोध पर यह कार्रवाई की है।

'एमसीडी' का चुनाव नहीं करा रहीं भाजपा: संजय

'एमसीडी' का चुनाव नहीं करा रहीं भाजपा: संजय   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव नहीं करा रही है। संजय सिंह ने सदन में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार केजरीवाल के साथ एक मुख्यमंत्री की तरह वर्ताव नहीं कर रही है।
उन्हाेंने आरोप लगाया कि  केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गाें को अध्योध्या में रामलला का दर्शन कराने की व्यवस्था की लेकिन मुख्यमंत्री जब रेलवे स्टेशन पर गये तो अधिकारियों का व्यवहार उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने बुजुर्गाें को मिलने वाली रियायती टिकटों को समाप्त कर दिया जिसे तत्काल बहाल किये जाने की जरूरत है।

हिंसा, आत्मसमर्पण ना करने पर अरेस्ट किया जाएगा

हिंसा, आत्मसमर्पण ना करने पर अरेस्ट किया जाएगा

मिनाक्षी लोढी     

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रामपुरहाट हिंसा मामले के संदिग्धों के आत्मसमर्पण ना करने पर उन्हें ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस यह सुनिश्चित करेेगी, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। बनर्जी ने बृहस्पतिवार को बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां मंगलवार को आठ लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था। बनर्जी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि रामपुरहाट हिंसा मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। अदालत के समक्ष एक कड़ा मामला दायर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही कहा कि पुलिस को पूरे बंगाल में अवैध आग्नेयास्त्रों और बमों के गुप्त जखीरों का पता लगाने का आदेश भी दिया गया है।
गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के पास बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के कुछ घरों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों सहित आठ लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि यह घटना सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पंचायत अधिकारी की हत्या के प्रतिशोध स्वरूप हुई थी।

सपा नेता चपराना ने आप की सदस्यता ग्रहण की

सपा नेता चपराना ने आप की सदस्यता ग्रहण की   

विजय भाटी            
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व सपा नेता सुमित चपराना ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर सुमित चपराना को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। 
मौके पर आप जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी रहे पंकज अवाना भी मौजूद रहे।
गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सुमित चपराना ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जन कल्याण की नीति और कार्य से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उनका कहना है हमारा सपना उत्तर प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ उनका अधिकार दिलाना है।

सीएम विजयन ने पीएम मोदी से मुलाकात की

सीएम विजयन ने पीएम मोदी से मुलाकात की 

इकबाल अंसारी      

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सेमी-हाई स्पीड रेल परियोजना सिल्वरलाइन के खिलाफ विपक्षी दलों के भारी विरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि विजयन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।

पीएमओ ने बैठक की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। खबरों के मुताबिक , विजयन को केरल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी थी, जिसमें सिल्वरलाइन परियोजना भी शामिल है। सिल्वरलाइन परियोजना को के-रेल परियोजना के रूप में भी जाना जाता है। यह केरल सरकार और रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम है। केरल को परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

इंडस्ट्री व गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप

इंडस्ट्री व गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप 

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है और पीएम मोदी पर कोविड पीड़ितों, इंडस्ट्री और गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कई मोर्चों पर एकसाथ मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है।

राहुल गांधी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल-जवाब की शैली में लिखा है कि COVID पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया। नहीं , ग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली। नहीं, छोटे उद्योगों को डूबने से बचाया। नहीं, प्रधानमंत्री को कोई ख्याल नहीं है।

राजनीति: सीएम भगवंत ने पीएम से मुलाकात की

राजनीति: सीएम भगवंत ने पीएम से मुलाकात की 


अमित शर्मा     

नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की संभावना है। मान के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह उनकी दोनों नेताओं से पहली मुलाकात है। मान की पीएम मोदी व अमित शाह से यह शिष्‍टाचार मुलाकात रही।

इस मुलाकात के बाद मान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे जीत की बधाई दी। मुझे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50,000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है। सीएम मान आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके रूरल डेवलपमेंट फंड के केन्द्र सरकार द्वारा रोके गए 1082 करोड़ रुपए सहित कई अन्य मुद्दे उठाएंगे। पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के बाद भगवंत मान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आप के कन्‍वीनर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...