सोमवार, 21 मार्च 2022

संजीदा किरदार, 44 वर्ष की हुईं अभिनेत्री मुखर्जी

संजीदा किरदार, 44 वर्ष की हुईं अभिनेत्री मुखर्जी  

कविता गर्ग    

मुंबई बॉलीवुड में संजीदा अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी सोमवार को 44 वर्ष की हो गयी। 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म राजा की आयेगी। फिल्म हालांकि, टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी। लेकिन रानी मुखर्जी ने अपने संजीदा किरदार के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1998 रानी मुखर्जी के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ।

इस वर्ष उन्हें आमिर खान के साथ गुलाम और शाहरूख खान के साथ कुछ कुछ होता है में काम करने का अवसर मिला।दोनो हीं फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।कुछ कुछ होता है के लिये रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया। वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली रानी मुखर्जी के करियर की एक और सुपरहिट साबित हुयी।यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिये रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शको को अपने कारनामों के जरिये हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया।वर्ष 2006 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ बाबुल में काम करने का अवसर मिला।रवि चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी लेकिन रानी मुखर्जी के अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया।इसी वर्ष रानी मुखर्जी की करण जौहर निर्देशित फिल्म कल हो ना हो प्रदर्शित हुयी जो टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई। वर्ष 2007से वर्ष 2010 तक का वक्त एक बार फिर से रानी मुखर्जी के करियर के लिये बुरा वक्त साबित हुआ।इस दौरान उनकी तारा रम पम,लागा चुनरी में दाग,थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक,सांवरिया.लक बाई चांस,दिल बोले हडि़प्पा प्रदर्शित हुयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी।रानी मुखर्जी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति .आमिर खान.सलमान खान और शाहरूख खान के साथ काम किया है।रानी मुखर्जी की जोड़ी बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान.अभिषेक बच्चन बॉबी देओल के साथ भी पसंद की गयी।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,549 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,549 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 1,549 नए मामलें सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,09,390 हो गई। वहीं इस वक्त देश में कोरोना के स्क्रिय मामले 25,106 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में 31 लोगों ने अपनी जान गवांई है।
जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 510 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों  की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 2 लाख 97 हजार 285 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 181 करोड़, 24 लाख, 97 हजार, 303 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,14,64,682) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

भारत: कंपनी 'ओप्पो' ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया

भारत: कंपनी 'ओप्पो' ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया   

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कंपनी ओप्पो ने भारत में सोमवार को अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम चीन में ओप्पो ए16ई है। लेकिन, यह भारत में किसी और नाम से दस्तक देगा। यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा और इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह फोन 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है।
ओप्पो ए16ई के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच होगा। इसमें सेल्फी कैमरा को फिट किया जाएगा। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश 60Hz होगा। साथ ही कंपनी ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी है।

14 को स्क्रीन्स पर धूम मचाएगी 'केएफजी चैप्टर 2'

14 को स्क्रीन्स पर धूम मचाएगी 'केएफजी चैप्टर 2'   

कविता गर्ग    
मुंबई। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'केएफजी चैप्टर 2' 14 अप्रैल, 2022 को स्क्रीन्स पर धूम मचाने के लिए तैयार है। सुपरस्टार यश उर्फ ​​रॉकी मेगा कैनवास एक्शन-एंटरटेनर के साथ वापस आ गया है। पहली फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के साथ, होम्बले फिल्म्स के निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला गाना 'तूफान' रिलीज कर दिया है। इस गाने से साफ है कि रॉकी द लोन रेंजर का केएफजी के दूसरे पार्ट में भी खूब बोल-बाला दिखने वाला है। क्योंकि इसमें वह अपने पुराने और नए दुश्मनों को साथ धूल चटाते नजर आएंगे।
'तूफान' का जोश से भरा म्यूजिक वीडियो KGF चैप्टर 2 की रिलीज के महीनेभर पहले से उल्टी गिनती शुरू करता है। फिल्म के निर्माता, होम्बले फिल्म्स का कहना है कि यह गाना KGF फ्रेंचाइजी की दूसरे इंस्टॉलमेंट के लिए टोन सेट करेगा‌। 
जूनून से भरे बीट्स और ट्रैक की शानदार रिदम पूरी तरह से रॉकी की कहानी से मेल खाती है, जो महान योद्धा है, जो एक सच्चे विजेता के रूप में उभरने के लिए सभी मुश्किलों से लड़ता है।
इस गाने में रॉकी भाई की झलक भी देखने को मिल रही है। KGF के लोगों को हिम्मत देने के बाद रॉकी वहां राज करने लगा है। लोग भी उसके साथ हो लिये हैं। गाने की शुरुआत में एक शख्स किसी को बता रहा है कि कैसे रॉकी की तलवार के चलने के बाद लोगों के अंदर का डर खत्म हो गया है। साथ ही शख्स, सवाल करने वाले को रॉकी के रास्ते में ना आने की सलाह देता है।
KGF चैप्टर 1, अपनी प्रभावशाली कहानी, बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स के लिए जानी जाती है, जिसमें यश के शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप क्लास एक्शन सीक्वेंसेज जिसने ग्लोब्ल स्टैंडर्ड्स को छुआ था और वर्ल्ड क्लास सिनेमैटोग्राफी दिखाई गई थी, जो उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व 'रॉकी' का पर्याय बन गया। बहुप्रतीक्षित सीक्वल K.G.F चैप्टर 2 विरासत को आगे ले जाने और संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज सहित भारी भरकम कलाकारों की टुकड़ी के साथ खुद के और श्रेष्ठ होने का वादा करता है। प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित, और होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित पीरियड एक्शन फिल्म इस 14 अप्रैल, 2022 को देशभर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। KGF चैप्टर 2 कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च 2022 को रिलीज किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विजय रैली निकाली: आप

कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विजय रैली निकाली: आप  

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम/अमित शर्मा   

नई दिल्ली/रायपुर/चंडीगढ़। दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी, अब छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की उम्मीद लेकर चल रही है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। जिनके नेतृत्व में सोमवार को विजय रैली निकाली गई। इस रैली के बाद आप पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। गोपाल राय ने कहा कि, हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बने, जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उससे पहले हमने विजय रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां आप की उपस्थिति होती है, वहां आम आदमी पार्टी जीत हासिल करती है। पंजाब में सरकार बनने के बाद हजारों की तादाद में लोग आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की जा रही है कि वे आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें और मिलकर छत्तीसगढ़ को बदलने की कोशिश करें। इस रैली के माध्यम से ये संदेश देना चाहते हैं कि, आप आदमी दिल्ली में थी वहां बदलाव हुआ। पंजाब में थी वहां बदलाव हुआ। अब छत्तीसगढ़ में भी अब आम आदमी की मौजूदगी है, यहां भी बदलाव होगा। छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस को भी मौका दिया भाजपा को भी मौका दिया है और इस बार लोग मिलकर बदलाव यानी आम आदमी को मौका देंगे। पूरे देश भर में भाजपा और कांग्रेस सक्रिय है, लेकिन इनकी राजनीति से आप लोग परेशान हो गए हैं और दूसरी पार्टी को मौका देना चाहते हैं।

राज्यसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा की

राज्यसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा की   

अमित शर्मा    
चंडीगढ़। पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़े बहुमत के साथ आई। आम आदमी पार्टी की सभी पांच सीटों पर जीत तय मानी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पंजाब आप प्रभारी राघव चड्ढा , क्रिकेटर हरभजन सिंह और संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। जल्द ही पार्टी अन्य 2 नामों की भी घोषणा करेगी।
 संदीप पाठक को उनकी मेहनत का ईनाम मिला है। संदीप, अरविन्द केजरीवाल की कोर टीम के सबसे अहम सदस्य हैं और आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 
माना जाता है कि पंजाब में AAP की जीत में संदीप पाठक ने पर्दे के पीछे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संदीप कई सालों से AAP के लिए रणनीति बनाने का काम कर रहें हैं और पंजाब में भी उन्होंने AAP के लिए नायाब रणनीति बनाई जिसका विपक्षी दलों के पास कोई तोड़ नहीं था।
पंजाब में संदीप ने चुपचाप काम किया और लाइमलाइट से दूर रहें। कहा जाता है उम्मीदवारों के चयन से लेकर घोषणापत्र को बनाने में संदीप पाठक की अहम भूमिका थी। अरविन्द केजरीवाल ने भी पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर संदीप पाठक की तारीफ की थी।पाठक ने आईआईटी दिल्ली से अपनी सर्वोच्च शिक्षा पूरी की है और उसके बाद विदेश में कई वर्षों तक उन्होंने नौकरी की। विदेश से वापस लौटने के बाद संदीप आम आदमी पार्टी के साथ बतौर रणनीतिकार जुड़ गएं और पंजाब में AAP के लिए काम करना शुरू कर दिया। कहा जाता है कि संदीप ने पूर्व में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ भी कुछ समय के लिए काम किया है।चंडीगढ़।पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़े बहुमत के साथ आई आम आदमी पार्टी की सभी पांच सीटों पर जीत तय मानी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पंजाब AAP प्रभारी राघव चड्ढा , क्रिकेटर हरभजन सिंह और संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। जल्द ही पार्टी अन्य 2 नामों की भी घोषणा करेगी।
 संदीप पाठक को उनकी मेहनत का ईनाम मिला है। संदीप, अरविन्द केजरीवाल की कोर टीम के सबसे अहम सदस्य हैं और आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। माना जाता है कि पंजाब में AAP की जीत में संदीप पाठक ने पर्दे के पीछे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संदीप कई सालों से AAP के लिए रणनीति बनाने का काम कर रहें हैं और पंजाब में भी उन्होंने AAP के लिए नायाब रणनीति बनाई जिसका विपक्षी दलों के पास कोई तोड़ नहीं था।
पंजाब में संदीप ने चुपचाप काम किया और लाइमलाइट से दूर रहें। कहा जाता है उम्मीदवारों के चयन से लेकर घोषणापत्र को बनाने में संदीप पाठक की अहम भूमिका थी। अरविन्द केजरीवाल ने भी पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर संदीप पाठक की तारीफ की थी।पाठक ने आईआईटी दिल्ली से अपनी सर्वोच्च शिक्षा पूरी की है और उसके बाद विदेश में कई वर्षों तक उन्होंने नौकरी की। विदेश से वापस लौटने के बाद संदीप आम आदमी पार्टी के साथ बतौर रणनीतिकार जुड़ गएं और पंजाब में AAP के लिए काम करना शुरू कर दिया। कहा जाता है कि संदीप ने पूर्व में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ भी कुछ समय के लिए काम किया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-164, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, मार्च 22, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-36+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...