सोमवार, 7 मार्च 2022

यूपी: 9 जिलें, 54 सीट, 55.13 प्रतिशत मतदान

यूपी: 9 जिलें, 54 सीट, 55.13 प्रतिशत मतदान       

संदीप मिश्र        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सोमवार को 55.13% मतदान हुआ है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, चकिया (चंदौली), रॉबर्ट्सगंज और दुधी (सोनभद्र) सीटों पर यह शाम 4 बजे समाप्‍त हो गया। जबकि बाकी क्षेत्रों में यह शाम 6 बजे तक जारी रहा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा। सातवें चरण में सोमवार को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित 9 जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। शाम 5 बजेे तक 54.18 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है। 
यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी। प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी सोमवार को वोटिंग हुई। 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं। वहीं, सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं। मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं। वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था। यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।

असमाजिक तत्वों का बच्चों से भरी बस पर हमला

असमाजिक तत्वों का बच्चों से भरी बस पर हमला    

राणा ओबरॉय       
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में असमाजिक तत्वों ने मातु राम काॅलोनी से गुजर रही बच्चों से भरी स्कूल बस पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। इससे बस के शीशे भी टूट गए, इससे दो बच्चे भी घायल हुए। बस चालक ने किसी तरह वहां से बस को निकाला। बाद में दो अन्य बसों को रोकने का भी प्रयास किया। इनके चालक बसों को भगा ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। फिलहाल हमले का कारण सामने नहीं आया है। स्कूल बस पर हमले के बाद जांच करने पहुंची पुलिस। जानकारी के अनुसार स्कॉलर्ज कान्वेंट स्कूल की बस छुट्‌टी के बाद बच्चों को छोडने के लिए भट्ठा कॉलोनी से मातु राम कॉलोनी की तरफ जा रही थी। चालक ने बताया कि रास्ते में एक गली में रास्ता संकरा है, सामने से एक अन्य स्कूल वैन आ रही थी। जिन्हें तलवार और रॉड से लेस कुछ युवकों ने रोका, फिर एक अन्य बस को भी रोका। जब वह गुजरने लगा तो गुंडा तत्वों ने उसे रोक कर दुर्व्यवहार किया। 
युवकों ने तलवार से चालक के शीशे पर हमला कर दिया, जिससे शीशा टूट गया। इस पर उसने बस निकालनी चाही तो उन्होंने फिर सबसे पीछे की सवारी के शीशे पर भी डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया। 
इस पर तुरंत उसने स्कूल संचालक शैलेन भास्कर को फोन कर सूचना दी और बस को वापस स्कूल ले आया। स्कूल संचालक ने डायल 112 को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल बस चालक और बस में सवार महिला टीचर ने सारी कहानी बयान की। वहीं पिछली सीट पर बैठे दो बच्चों ने बताया कि हालांकि सभी बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्हें हाथ पर कुछ कांच के टुकड़े लगे। इस घटना के बाद स्कूल संचालकों में भारी रोष व्याप्त है। शैलेन भास्कर का कहना है कि पुलिस प्रशासन इस घटना को प्रमुखता से ले, क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा का मामला है। वहीं एक अन्य स्कूल संचालक ने भी बताया कि करीब 10 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में उनकी वैन पर भी हमले का प्रयास किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी

कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी    

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। शहर के बड़े व्यापारियों में से एक आशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उनका शव घर के भीतर बने स्टोर रूम में फंदे पर लटकता मिला। उन्होंने सुसाइड क्यों किया ? फिलहाल इस बारे में घर वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है।
शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए और किसी तरह फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 
मामला शहर के बड़े व्यापारी से जुड़ा था। ऐसे में थोड़ी ही देर में उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि घर वाले भी नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ? उनके कमरे की तलाशी ली जा रही है। घर में उनकी पत्नी और बेटा यसार्थ है, बेटी वर्तिका पुणे में जॉब कर रही है। बेटे यशार्थ ने पंचनामा भर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
उसके पहले यह लोग आनन-फानन में बॉडी को आनंद हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। पूरे देश में विख्यात है, आशा एंड कंपनी के मालिक थे, वह पूरे देश में विख्यात थे। कुंभ समेत तमाम बड़े आयोजनों में उनकी कंपनी लाउडस्पीकर व अन्य प्रसारण यंत्रों की आपूर्ति करती है। हाल ही में हुए माघ मेले और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समेत कई अन्य बड़े आयोजनों में भी उनकी ही कंपनी की ओर से लाउड स्पीकर माइक व अन्य उपकरणों की सप्लाई की गई थी।

कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक

कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक     

सुशील केसरवानी       
कौशाम्बी। आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण परंपरागत तरीके से मनाने के लिए मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मंझनपुर कोतवाली में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई है। 
जहां होली के पर्व के आयोजन से संबंध में संभ्रांत नागरिकों से चर्चा की गई है। इस मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है और अमन चैन शांति के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने कहा कि होली पर त्यौहार के नाम पर उपद्रव और अराजकता नहीं बर्दाश्त की जाएगी। आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत थाना मंझनपुर क्षेत्र में संभ्रत नागरिकों की पीस कमेटी की मीटिंग मैं स्थानीय लोगों के साथ व्यापक चर्चा की गई। 
होलिका दहन व होली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अमरेश कुमार केसरवानी, कल्लू पंडा, कल्लू सोनी, शिवेन्द्र कुमार, रिंकू केशरवानी, सभासद सुशील कुमार गुप्ता, चट्टू, मुकुंदी लाल केशरवानी, नरेश चंद्र केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रूस ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया

रूस ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया    

अखिलेश पांडेय        

मास्को/नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मोदी ने रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत का भी आह्वान किया।सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री पुतिन ने भारतीय नागरिकों को निकालने का आश्वासन तब दिया जब श्री मोदी ने उन्हें फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित निकालने का आग्रह किया। रूस के राष्ट्रपति और श्री मोदी के बीच 50 मिनट की बातचीत हुई है।

सूत्रों ने कहा,“ दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। श्री पुतिन ने श्री मोदी को यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों के बीच वार्ता की स्थिति से भी अवगत कराया। ” मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से श्री जेलेंस्की के साथ उनकी टीमों की चल रही वार्ता के अलावा सीधे बातचीत की पहल करने का भी आग्रह किया है। मोदी ने रूस की युद्धविराम की घोषणा और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारों की स्थापना की भी सराहना की।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामलें मिलें        

पंकज कपूर          

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 40 नए मामलें सामने आए है। जबकि सोमवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है।

सोमवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 40 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.64 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

ऑनलाइन पढ़ाई के यूजर्स को 3 माह का फ्री रिचार्ज

ऑनलाइन पढ़ाई के यूजर्स को 3 माह का फ्री रिचार्ज   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के सभी यूजर्स को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि अगर आपके पास जियो एयरटेल या वोडाफोन आइडिया का सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का जरिया हो सकता है। इसलिए इससे बचने की जरूरत है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि कोरोना संकट के दौरान कई प्रकार के फर्जी मैसेज वायरल हुए हैं। कुछ मैसेज में सरकारी नौकरी देने का वादा किया जा रहा है तो कुछ में वोट नहीं डालने पर बैंक अकाउंट में 350 रुपये दिए जा रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह दावा फर्जी है। दावे में एक फर्जी वेबसाइट का लिंक दिया गया है, जिस पर यूजर्स को क्लिक कर रिचार्ज करने के लिए कहा गया है।मैसेज में कहा गया है कि यह ऑफर 24 जून 2022 तक ही सीमित है। जल्दी करें। एक अन्य फर्जी मैसेज में भारतीय मिशन रोजगार योजना नाम की एक वेबसाइट बेरोजगारों को 1,280 रुपए के आवेदन शुल्क के बदले सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह वेबसाइट फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें।

वहीं एक मैसेज में यह दावा का किया गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जाएंगी। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, यह दावा फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें। आपको बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या स्कीमों पर गलत जानकारी का खंडन करता है। अगर आपको कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है, तो आप पीआईबी फैक्ट चेक को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप इस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...