सोमवार, 7 मार्च 2022

कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक

कोतवाल के नेतृत्व में संभ्रांत नागरिकों की बैठक     

सुशील केसरवानी       
कौशाम्बी। आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण परंपरागत तरीके से मनाने के लिए मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मंझनपुर कोतवाली में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई है। 
जहां होली के पर्व के आयोजन से संबंध में संभ्रांत नागरिकों से चर्चा की गई है। इस मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है और अमन चैन शांति के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्होंने कहा कि होली पर त्यौहार के नाम पर उपद्रव और अराजकता नहीं बर्दाश्त की जाएगी। आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत थाना मंझनपुर क्षेत्र में संभ्रत नागरिकों की पीस कमेटी की मीटिंग मैं स्थानीय लोगों के साथ व्यापक चर्चा की गई। 
होलिका दहन व होली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अमरेश कुमार केसरवानी, कल्लू पंडा, कल्लू सोनी, शिवेन्द्र कुमार, रिंकू केशरवानी, सभासद सुशील कुमार गुप्ता, चट्टू, मुकुंदी लाल केशरवानी, नरेश चंद्र केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...