सोमवार, 7 मार्च 2022

कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी

कंपनी के मालिक मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी    

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। शहर के बड़े व्यापारियों में से एक आशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। उनका शव घर के भीतर बने स्टोर रूम में फंदे पर लटकता मिला। उन्होंने सुसाइड क्यों किया ? फिलहाल इस बारे में घर वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है।
शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए और किसी तरह फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 
मामला शहर के बड़े व्यापारी से जुड़ा था। ऐसे में थोड़ी ही देर में उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि घर वाले भी नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ? उनके कमरे की तलाशी ली जा रही है। घर में उनकी पत्नी और बेटा यसार्थ है, बेटी वर्तिका पुणे में जॉब कर रही है। बेटे यशार्थ ने पंचनामा भर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
उसके पहले यह लोग आनन-फानन में बॉडी को आनंद हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। पूरे देश में विख्यात है, आशा एंड कंपनी के मालिक थे, वह पूरे देश में विख्यात थे। कुंभ समेत तमाम बड़े आयोजनों में उनकी कंपनी लाउडस्पीकर व अन्य प्रसारण यंत्रों की आपूर्ति करती है। हाल ही में हुए माघ मेले और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समेत कई अन्य बड़े आयोजनों में भी उनकी ही कंपनी की ओर से लाउड स्पीकर माइक व अन्य उपकरणों की सप्लाई की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...