सोमवार, 7 मार्च 2022

यूपी: 9 जिलें, 54 सीट, 55.13 प्रतिशत मतदान

यूपी: 9 जिलें, 54 सीट, 55.13 प्रतिशत मतदान       

संदीप मिश्र        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सोमवार को 55.13% मतदान हुआ है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, चकिया (चंदौली), रॉबर्ट्सगंज और दुधी (सोनभद्र) सीटों पर यह शाम 4 बजे समाप्‍त हो गया। जबकि बाकी क्षेत्रों में यह शाम 6 बजे तक जारी रहा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा। सातवें चरण में सोमवार को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित 9 जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। शाम 5 बजेे तक 54.18 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है। 
यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी। प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी सोमवार को वोटिंग हुई। 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं। वहीं, सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं। मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं। वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था। यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...