बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

स्कॉटलैंड: समुद्र के किनारे खोजीं 'फ्लाइंग छिपकली'

स्कॉटलैंड: समुद्र के किनारे खोजीं 'फ्लाइंग छिपकली'   

सुनील श्रीवास्तव       

एडिनबर्ग। जुरासिक काल यानी डायनासोरों के साम्राज्य का समय। उस समय के एक उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म हाल ही में स्कॉटलैंड के आयल ऑफ स्काई में समुद्र तट के किनारे खोजा गया। यह एक टेरोसॉर  प्रजाति का डायनासोर था। 8 फीट बड़े विंगस्पैन वाले इस डायनासोर को शैतान जैसा नाम दिया गया है। नाम है- जार्क स्कीएनएक। जार्क स्कीएनएक का दो मतलब होता है। पहला 'पर वाली छिपकली'। दूसरा स्काई से आई छिपकली। जार्क स्कीएनएक जुरासिक काल के समय का टेरोसॉर है। जुरासिक कॉल यानी 20.13 करोड़ साल से लेकर 14.50 करोड़ साल तक यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में इवोल्यूशन और पैलियोंटोलॉजी के प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट ने कहा कि जार्क स्कीएनएक  जुरासिक काल के समय का सबसे बड़ा उड़ने वाला डायनासोर था। टेरोसॉर क्रिटेशियस काल  से बहुत पहले का जीव है। वह तब पक्षियों के साथ आसमान में प्रतियोगिता कर रहा था।

असल में जार्क स्कीएनएक  कोई डायनासोर नहीं था। यह असल में पहला ऐसा कशेरुकीय जीव था, जिसने उड़ने की क्षमता हासिल की थी। उड़ने का काम टेरोसॉर ने पक्षियों से 5 करोड़ साल पहले ही हासिल कर लिया था। सबसे पुराने टेरोसॉर का जो रिकॉर्ड दर्ज है वो 23 करोड़ साल पुराना है। यह ट्राइएसिक का थासबसे बड़े टेरोसॉर का जो रिकॉर्ड है। उसका नाम था क्वेटजालकोटलस इसका विंगस्पैन 36 फीट लंबा था। यह किसी छोटे विमान के आकार का था। यह बात करीब 7 करोड़ साल पहले की थी। टेरोसॉर को उड़ने के लिए कम वजन की जरूरत थी। साथ ही हल्की हड्डियों की भी। 
इसलिए इसके जीवाश्म आसानी से नहीं मिलते। क्योंकि हड्डियां जल्दी गल जाती थीं। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में पैलियोंटोलॉजी की प्रमुख शोधकर्ता और डॉक्टोरल कैंडिडेट नतालिया जैगीलेस्का ने बताया कि उड़ान के लिए जरूरी है कि आपकी हड्डियां अंदर से खोखली हो। हड्डियों की दीवारें पतली हों। टेरोसॉर के पास ये सारी खासियतें थीं। इसलिए यह बेहद नाजुक होते थे। इनके जीवाश्म ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रहने लायक नहीं थे। क्योंकि ये हल्के थे। नाजुक थे। लेकिन हमें एक जीवाश्म मिला है।

गांजा व नशीली टेबलेट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

गांजा व नशीली टेबलेट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार   

दुष्यंत टीकम      

रायपुर। गांजा एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 4 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड में दो व्यक्ति अपने पास रखें बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनसे बातचीत करने पर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम महेन्द्र श्रीवास एवं लालू श्रीवास निवासी कटनी (म.प्र.) का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 18 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 159/22 धारा धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर कटनी (म.प्र.) ले जाना बताया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स सेल की टीम को दिनांक 22.02.22 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना गंज की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान में जाकर मुखबीर द्वारा बताये व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ पर व्यक्तियों ने अपना नाम अनिल डडसेना उर्फ गोलू निवासी डी.डी.नगर तथा टूनु अग्रवाल एवं अमजद खान निवासी उड़ीसा का होना बताये। 

टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के संबंध में उनसे वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1070 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जुमला कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज मे अपराध क्रमांक 47/22 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त टेबलेट को उड़ीसा निवासी तापस परीड़ा से क्रय कर रायपुर लाना बताया गया है।

10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार: कंपनी

10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार: कंपनी   

इकबाल अंसारी    

चेन्नई। टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में दोपहिया खंड में 10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी ने पहली बार इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। निर्यात में टीवीएस मोटर के अलावा कंपनी की इंडोनेशिया की इकाई पीटी टीवीएस की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसने मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे श्रृंखला, टीवीएस एचएलएक्स श्रृंखला, टीवीएस रेडर और टीवीएस नियो श्रृंखला का निर्यात किया।

कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ने की वजह से वह यह उपलब्धि हासिल कर पाई है। टीवीएस मोटर की उपस्थिति अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य और लातिनी अमेरिका के 80 देशों में है। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि, 10 लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा कंपनी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले वाहन खंड में हम वैश्विक इकाई बनने की राह पर और आगे बढ़े हैं।

भाजपा पर ‘6 हजार करोड़ के घोटाले’ का आरोप

भाजपा पर ‘6 हजार करोड़ के घोटाले’ का आरोप     

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात की भाजपा सरकार पर ‘छह हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले’ का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में समयबद्ध जांच होनी चाहिए। विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को मामला दर्ज करना चाहिए। इस आरोप पर भाजपा या गुजरात सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि 60 लाख टन कोयला “ग़ायब”! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान ‘मित्र’ मंत्री जी कुछ कहेंगे? पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा कि संप्रग सरकार ने छोटे उद्योगों को किफायती दर पर अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला उपलब्ध कराने की नीति 2007 में शुरू की थी। इसके तहत राज्यों से कहा गया था कि कोल इंडिया की खदानों से उनके पास कोयला सीधे पहुंच जाएगा और वे छोटे उद्योगों को कोयला मुहैया करा दें। लेकिन गुजरात सरकार ने खुद यह काम करने के बजाय कुछ एजेंसियों को दे दिया।” 

उन्होंने आरोप लगाया, ”60 लाख टन कोयला जो छोटे उद्योगों को मिलना चाहिए था, उसे राज्य के बाहर दूसरे उद्योगों को कई गुना भाव पर दे दिया गया। इसकी कीमत 6000 करोड़ रुपये है। यह छह हजार करोड़ रुपये का घोटाला है। वल्लभ ने दावा किया कि पिछले 14 साल में गुजरात के उद्योग विभाग ने ये एजेंसियों नहीं बदलीं। जबकि दूसरे राज्यों में उद्योग विभाग स्वयं यह काम कर रहा है। पहले नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री होने के साथ राज्य के उद्योग मंत्री थे। इसके बाद विजय रूपाणी और भूपेंद्र पटेल भी मुख्यमंत्री होने के साथ उद्योग मंत्री रहे।उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में समयबद्ध जांच हो और 2007 से अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों की भूमिका की भी जांच हो। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में सीबीआई, ईडी तथा अन्य एजेंसियों को मामला दर्ज करना चाहिए।

स्वास्थ्य संस्थाओं में 910 पदों पर होगीं संविदा भर्ती

स्वास्थ्य संस्थाओं में 910 पदों पर होगीं संविदा भर्ती     

दुष्यंत टीकम        

रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा शहरी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 910 पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। इनमें चिकित्सा अधिकारी के साथ ही स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राज्य स्तर पर 182 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। वहीं 16 जिलों में जिला स्तर पर स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 728 पदों पर भर्ती होगी।

चिकित्सा अधिकारी (संविदा) की भर्ती के लिए एम.बी.बी.एस. की उपाधि या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि (समकक्ष उपाधि में केवल एलोपैथी पद्धति की उपाधि ही मान्य होगी) की योग्यता रखी गई है। इसके लिए 25 फरवरी से 15 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। विज्ञापन तिथि तक अभ्यर्थी की सभी शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य है। इसके बिना आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर विज्ञापन का प्रारूप एवं भर्ती संबंधी अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं।
राज्य स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के साथ ही शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के लिए चार अलग-अलग कनिष्ठ पदों स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मापदण्डों के अनुरूप जिला स्तर पर भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत बलौदाबाजार, राजनांदगांव एवं कोरिया जिले में स्टॉफ नर्स के 3, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 3 एवं चतुर्थ श्रेणी के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। बस्तर, महासमुंद एवं कवर्धा जिले में स्टॉफ नर्स के 4, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 4 एवं चतुर्थ श्रेणी के 4, बिलासपुर में स्टॉफ नर्स के 14, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 14, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 14 एवं चतुर्थ श्रेणी के 14 पदों पर भर्ती होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत धमतरी एवं रायगढ़ जिले में स्टॉफ नर्स के 6, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 6, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 6 और चतुर्थ श्रेणी के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। दुर्ग में स्टॉफ नर्स के 27, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 27, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 27 एवं चतुर्थ श्रेणी के 27 पदों पर भर्ती होगी। जांजगीर-चांपा में स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी के एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी। कांकेर तथा मुंगेली जिले में स्टॉफ नर्स के 2, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 2 एवं चतुर्थ श्रेणी के 2 पदों, कोरबा में स्टॉफ नर्स के 19, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 19, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 19 एवं चतुर्थ श्रेणी के 19 पदों, रायपुर में स्टॉफ नर्स के 76, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 76, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 76 एवं चतुर्थ श्रेणी के 76 पदों तथा सरगुजा में स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी के 8-8 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एक्ट्रेस श्वेता ने लहंगे में करवाया फोटोशूट, पोज दियें

एक्ट्रेस श्वेता ने लहंगे में करवाया फोटोशूट, पोज दियें  

कविता गर्ग             

मुंबई। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें साझा की है। जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं। वहीं, उनकी खूबसूरती देख पता चल रहा है कि 41 की उम्र में भी उनका जादू फैंस पर चलता है। पलक तिवारी की मां श्वेता अब भी अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से बाकी टीवी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं।श्वेता तिवारी ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो हमेशा की तरह ही सिजलिंग लुक के साथ पोज दे रही हैं। वहीं, कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हें हॉट बनाने के लिए काफी दिख रहा है। दरअसल, श्वेता ने ये फोटोशूट लहंगे में करवाया है। जिसमे उनकी टोंड एब्स बड़े ही आसानी से फ्लांट हो रही हैं। 

श्वेता तिवारी ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो हमेशा की तरह ही सिजलिंग लुक के साथ पोज दे रही हैं। वहीं कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हें हॉट बनाने के लिए काफी दिख रहा है। दरअसल, श्वेता ने ये फोटोशूट लहंगे में करवाया है। जिसमे उनकी टोंड एब्स बड़े ही आसानी से फ्लांट हो रही हैं। 


तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कियें

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कियें      

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बुधवार के नए रेट जारी कर दिए हैं। बुधवार को भी तेल की कीमत में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 4 महीने होने वाले हैं। लेकिन ईंधन की कीमत में खास परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि, बिहार राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। 
चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज आपको दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.41 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये देने होंगे।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...