मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका ने रोड शो क‍िया

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका ने रोड शो क‍िया    

संदीप मिश्र       
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार समाप्‍त हो गया। इस दौरान हरदोई ज‍िले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में माधौगंज में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो क‍िया। इस दौरान जब उनका काफिला मल्लावां चौराहे पर पहुंचा उसी दौरान बीजेपी समर्थक मुख्यमंत्री योगी का भाषण सुनकर वापस जा रहे थे। 
प्रियंका गांधी की गाड़ी को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता जयश्री राम के नारे लगाने लगे और प्रियंका की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी की छत पर आईं और उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पहले फूल बरसाए फिर माला फेंकी। 
इस दौरान कुछ कार्यकर्ता जब उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े तो उन्होंने उनसे हाथ भी मिलाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग प्रियंका की तारीफ भी कर रहे है।

फिल्म 'हीरोपंती 2' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी

फिल्म 'हीरोपंती 2' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी    

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती 2' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। वह इसके लिए लंबे समय से अबू धाबी में शूट कर रहे थे। टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी।

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टाइगर रेगिस्तान के बीच बने पूल में रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए टाइगर श्राफ ने लिखा, "दिन भर की मेहनत के बाद रेगिस्तान के बीच ठंडा हो रहा हूं। हैशटैग हीरोपंती 2 लास्ट शेड्यूल। 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। वहीं प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं। 'हीरोपंती 2' ईद के मौके 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म वर्ष 2014 में प्रदर्शित 'हीरोपंती' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है।

बीजेपी के विधायक का बयान, मीडिया पर वायरल

बीजेपी के विधायक का बयान, मीडिया पर वायरल     

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी एक दूसरे पर खूब हमलावर हैं। लेकिन कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं। इनमें से एक हैं डोमरियागंज सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह, जिनका एक विवादित बयान सामने आया है। इस विवादित बयान को वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने कहा कि जो हिंदू उन्हें छोड़कर किसी और को वोट देगा, वो उनका डीएनए टेस्ट करवाएंगे कि उन्हें हिंदु का ही खून है या फिर मुसलमानों का भी खून है।

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिंदु युवा वाहिनी के यूपी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने इससे पहले भी ऐसा ही विवादित बयान था जिसको लेकर उनपर FIR दर्ज हुई थी। बता दें कि 12वीं सदी के राजा का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, “अगर हिंदू कहीं और जा रहा है, तो उसकी रगों में ‘मियां’ (मुसलमानों के लिए अपमानजनक संदर्भ) का खून बह रहा है। वह देशद्रोही और जयचंद की नाजायज औलाद है।

जिसका नाम “देशद्रोही” का पर्याय बन गया है।राघवेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके ‘उन्होंने कहा- अगर इतना उत्पीड़न होने के बाद भी हिंदुओं ने कहीं और वोट दिया तो वो किसी को अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे’। भीड़ को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहा बताओ इस भीड़ में कितने जयचंद हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह ने आगे कहा- मुझे उनका नाम दो जो मेरे खिलाफ वोट कर रहे हैं, मैं उनका डीएनए टेस्ट करवाऊंगा।

विरोध: यह देश पाकिस्तान बन गया, यहां से भागों

विरोध: यह देश पाकिस्तान बन गया, यहां से भागों    

इकबाल अंसारी           

बेंगलुरु। कर्नाटक के हिजाब विवाद से गरमाए माहौल के बीच गुजरात पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, हंगामा मचाने और पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप है। उन्होंने शिवाजी महाराज को लेकर वॉट्सऐप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जब लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर धमकाते हुए कहा कि यह देश पाकिस्तान बन गया है, तुम सब यहां से भाग जाओ। हंगामे के बाद जब पुलिस आई तो उन्होंने पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी कर दी।

मामला राजकोट के मुंजका में श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवास सोसायटी का है। सोहिल हुसैन मोर नाम के एक वकील ने शिवाजी जयंती के दिन सोसायटी के वॉट्सऐप ग्रुप में एक पोस्ट डाली। उसमें शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। सोसायटी में रहने वाली एक महिला सुधा ने इस बारे में सोहिल को समझाने के लिए फोन किया। लेकिन सोहिल उल्टे उन्हें ही अनापशनाप बोलने लगा। उसने कहा कि ये जगह अब पाकिस्तान बन चुकी है, यहां सब मुसलमान हैं और तुम सब लोग यहां से भाग जाओ। उन्होंने कहा कि मैंने ही कि ये पोस्ट डाली है और मैं इसे नहीं हटाऊंगा। महिला ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली।

गुजराती ने खबर में बताया कि सोहिल ने गुस्से में सुधा से ये भी कहा कि उसे बात करनी है तो उसके यहां आ जाए। सुधा वकील से बात करने उनके फ्लैट पर पहुंचीं। आरोप है कि इस दौरान सोहिल ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया और महिला को चाकू मारने की धमकी भी दी। हंगामा करते हुए गणेश की तस्वीर भी तोड़ दी।बवाल बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्स्टेबल रावत डांगर ने सोहिल को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी। गालियां भी दीं। इसके बाद डांगर की शिकायत पर रविवार रात को सोहिल के खिलाफ धारा 295, 295 (a), 504, 135, 332 और 186 आईपीसी में केस दर्ज किया गया। यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में सोहिल के खिलाफ एक एफआईआर अलग से दर्ज कराई गई।

सारा ने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की

सारा ने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की  


मोमीन मलिक        

नई दिल्ली। इंडिया के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं, जो ना सिर्फ खुद सुर्खियों में रहते हैं। बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी ट्रेंड होते रहते हैं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम भी इन्हीं में शामिल हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा तेंदुलकर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की है। सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम से फोटो शेयर की, जिसमें वह जूस पी रहे हैं। सारा ने इसी के साथ अपने कोच गोपाल को शुक्रिया भी किया। सारा तेंदुलकर ने अपनी तस्वीर में लिखा कि दिन की शानदार शुरुआत हुई है, कोच गोपाल को थैंक्स। 

सारा तेंदुलकर इससे पहले भी लगातार सोशल मीडिया पर जिम सेशन की तस्वीरें, वीडियो साझा करती रही हैं।सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 17 लाख फॉलोवर्स हैं। हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के लिए पोस्ट शेयर किया था। जब अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था, तब सारा तेंदुलकर ने रिएक्ट किया था। सारा तेंदुलकर लंदन में अपनी पढ़ाई कर रही थीं, कोरोना काल के बीच वह मुंबई में ही थीं। अभी कुछ दिन पहले ही जब वह वापस लंदन पहुंची, तब सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर खुशी जाहिर की थी।

पीएम ने बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित किया

पीएम ने बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित किया    

संदीप मिश्र    

लखनऊ। यूपी में बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार लगातार जारी है। बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लगातार रैलियां कर रहे हैं। अब यूपी के बहराइच में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने एक बार फिर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, साथ ही यूपी चुनाव के दौरान पीएम ने इशारों-इशारों में यूक्रेन संकट का जिक्र कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा। पीएम मोदी का इशारा यहां यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव पर हो सकता है। जिसका जिक्र कर उन्होंने एक बार फिर देश को ताकतवर बनाने की बात कही है।

पीएम मोदी ने बहराइच में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, यूपी आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसमें डबल इंजन की सरकार उतनी ही जरूरी है। मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का कामकाज, उनका कामकाज, उनके कारनामे बहुत करीब से देखे हैं। दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए घोर परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को ही स्वाहा कर देती हैं। 2017 से पहले बस्ती, बलरामपुर और बहराइच के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला है।

राजस्थान: सड़क दुर्घटना में महिला समेत 3 की मौंत

राजस्थान: सड़क दुर्घटना में महिला समेत 3 की मौंत    

नरेश राघानी      

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ। मृतकों में पति-पत्नी व फॉर्च्यूनर कार का ड्राइवर शामिल है। हादसे में कार में सवार अन्य 5 लोग घायल हो गए। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लाठी थाना एएसआई दीपाराम ने बताया कि हादसे में मोहनगढ़ के रहने वाले महावीर पुत्र जेठमल, चम्पा देवी पत्नी ओमप्रकाश और ओमप्रकाश पुत्र देवाराम की मौत हुई है। मरने वालों में चम्पा देवी और ओमप्रकाश पति-पत्नी थे। एएसआई ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में 8 लोग जोधपुर के पास देचू गांव में किसी रिश्तेदार की मौत पर दुख व्यक्त करने जा रहे थे। 

खेतोलाई गांव में गाय को बचाने के प्रयास में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चला रहे ओमप्रकाश का शव बुरी तरह से फंस गया। जिसको निकालने में पुलिस को दो घंटे का समय लग गया। पुलिस के अनुसार सभी लोग जोधपुर में रिश्तेदार की मौत में दुख व्यक्त करने जा रहे थे। हादसे में 5 घायलों आबाराम, पर्वताराम, मुकनाराम, पप्पूदेवी और आशुदेवी को पोकरण अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पप्पू देवी पत्नी चुन्नीलाल को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया हैं। अन्य घायलों की स्थिति ठीक है। उनका पोकरण अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...