शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगी भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगी भारतीय टीम   
मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/ लंदन। पिछले 14 सीजन में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। 
मैदान से बाहर कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। 
कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। संक्रमित खिलाड़ियों में सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं रशीद ने भी 95 रन की पारी खेली। 

फरवरी-मार्च में 3 दिन बंद रहेगीं हवाई आवाजाही

फरवरी-मार्च में 3 दिन बंद रहेगीं हवाई आवाजाही     

सुनील श्रीवास्तव        

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर अगले दो महीने यानी फरवरी और मार्च में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हवाई जहाजों की आवाजाही बाधित रहेगी। श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना में बताया गया कि एयरपोर्ट पर रिपेयरिंग के काम की वजह से हर शुक्रवार शाम 5 से जहाजों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए एयरपोर्ट पर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी और यह पाबंदी फरवरी और मार्च दोनों महीनों तक लागू रहेगी। एक बयान में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि वे फरवरी और मार्च के दौरान पूरे रनवे पर पॉलिमर संशोधित इमल्शन का काम शुरू कर रहे हैं। यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले एयरपोर्ट की ओर से जारी नई समय-सारिणी चेक कर लें।

ड्रग्स-भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेगीं बीजेपी: मंत्री

ड्रग्स-भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेगीं बीजेपी: मंत्री    

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों में अब काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने भी यहां चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब के होशियारपुर में स्टार प्रचारकों के कैंपेन की शुरुआत करने पहुंचे और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि पंजाब में आज तक बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार नहीं बनी। आप सरकार बनाइए हम पंजाब की तस्वीर बदल देंगे। बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब से ड्रग्स और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देगी। पंजाब को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं। चीन ने भारतीय जमीन तब हथियाई थी जब नेहरु जी प्रधानमंत्री थे। 

अक्साई चीन जब बना तब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। जब हमारे जवान चीन की सीमा पर अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए शहीद हो रहे थे। तब राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ बैठे हुए थे।हमारे कांग्रेस की सरकारों के वक्त भले ही लाख मतभेद रहे हो। लेकिन हमने कभी भी अपने देश की सेना के शौर्य पर सवाल नहीं उठाए। राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा उससे पीड़ा हुई। राहुल ने संसद में इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी गलत विदेश नीतियों के कारण पाकिस्तान और चीन में दोस्ती हो गई है, क्या उन्हें पहले का इतिहास नहीं पता है ?

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 11 संकल्प निर्धारित किए हैं। पंजाब बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने 11 सूत्री घोषणा-पत्र जारी किया है।बीजेपी के नेता हरदीप सिंह पुरी ने गठबंध का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘पंजाब कुशासन, माफिया, भ्रष्टाचार और ड्रग्स से त्रस्त है। हमारे 11 संकल्पों का उद्देश्य इन बुराइयों को खत्म करना है। पुरी ने कहा कि संकल्पों को पंजाब की रग और उसके दिल को ध्यान में रखते हुए हुए बनाया गया है।

स्वास्थ्य और बालों के लिए फायदेमंद हैं फूड्स डाइट

स्वास्थ्य और बालों के लिए फायदेमंद हैं फूड्स डाइट 

मोमीन अहमद          

सर्दी के मौसम सर्दी-जुकाम जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे फूड्स डाइट में शामिल करें। जो इम्युनिटी बढ़ाने में आपकी मदद करते हों। इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से ये न केवल आपकी इम्युनिटी बढ़ाएंगे। बल्कि ये आपको मौसमी स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं। आप अपने आहार में गोंद, हरी सब्जियां और तिल के बीज जैसे सुपरफूड्स शामिल कर सकते हैं। ये आपके जोड़ों और हड्डियों के स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। क्योंकि ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। आइए जानें और कौन से फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं और इनके क्या फायदे हैं।

गोंद: सर्दियों के मौसम में आप गोंद के लड्डू का सेवन कर सकते हैं। इन लड्डू को बनाने के लिए गोंद को घी में भूनना होता है और इसमें पिसी हुई चीनी मिलाकर लड्डू बनाए जाते हैं। ये फाइबर से भरपूर होते हैं। ये हड्डियों के लिए अच्छे होते हैं। पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं और आपको ऊर्जावान रखते हैं।

हरी सब्जियां: सर्दियों में आप कई तरह की हरी सब्जियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें पालक, मेथी, पुदीना, हरी प्याज, सरसों जैसे साग आदि शामिल हैं। इनका सेवन आप करी, सूप और सलाद के रूप में कर सकते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन से भरपूर होते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये हाथों और पैरों में जलन को भी कम करने में मदद करते हैं।

जड़ वाली सब्जियां: शलजम और शकरकंद जैसी सब्जियों का सेवन टिक्की और सब्जी के रूप में किया जा सकता है। आप इन्हें भूनकर भी नमक और मिर्च पाउडर के साथ खा सकते हैं। ये वजन घटाने और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं।

तिल के बीज: सफेद तिल हों या काले तिल को चिक्की, लड्डू, चटनी के रूप में खाएं या फिर भुने हुए तिल को करी और सलाद में मसाला के रूप में इस्तेमाल करें। ये आवश्यक फैटी एसिड, विटामिन ई से भरपूर होते हैं। ये हड्डियों, त्वचा और बालों के लिए अच्छे होते हैं।

मूंगफली: मूंगफली को आप कई तरह के व्यंजन में शामिल कर सकते हैं। इन्हें पोहा और लड्डू आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये विटामिन बी, अमीनो एसिड, पॉलीफेनोल्स से भरपूर होती हैं। ये आपके हृदय के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

घी: दाल और करी में तड़का लगाने के लिए घी का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप चावल, भाकरी और रोटियों में भी कर सकते हैं। इसमें आवश्यक फैटी एसिड होते हैं। ये विटामिन डी, ए, ई से भरपूर होता है. ये खाने के स्वाद को बढ़ाने के अलावा सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ की रिलीज डेट अनाउंस

अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ की रिलीज डेट अनाउंस 
कविता गर्ग            
मुंबई। एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इस बात की जानकारी जॉन अब्राहम ने खुद फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमारे देश के पहले सुपर सोल्जर और देश के गौरव को बचाने के लिए उनकी स्ट्राइक को देखने के लिए तैयार हो जाइए। 
‘अटैक’ 1 अप्रैल 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लक्ष्य राज आनंद के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी।

जीमेल के यूजर इंटरफेस में बदलाव, रीडिजाइन

जीमेल के यूजर इंटरफेस में बदलाव, रीडिजाइन 

अखिलेश पांंडेय        

वाशिंगटन डीसी। पॉप्युलर ईमेल सर्विस जीमेल की डिजाइन बदलने जा रही है। दरअसल गूगल ने जीमेल के यूजर इंटरफेस में बदलाव का ऐलान किया है। मतलब जीमेल सर्विस को रीडिजाइन किया जाएगा। गूगल जीमेल में कई नई सर्विस को जोड़ने जा रहा है। ऐसे में यूजर को जीमेल विंडो में गूगल चैट, गूगल मीट और गूगल स्पेस जैसी सर्विस का लुत्फ मिलेगा। मतलब जीमेल से ही गूगल की बाकी सर्विस को इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए अलग से ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी।

8 फरवरी से दिखेंगे जीमेल में बदलाव

गूगल वर्कप्लेस ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक वर्कस्पेस यूजर 8 फरवरी से जीमेल के नए इंटीग्रेटेड व्यू की टेस्टिंग कर पाएंगे। जीमेल के नए लेआउट में यूजर्स को चार बटन ऑप्शन दिये जाएंगे, जिससे यूजर जीमेल से मेल, चैट, स्पेस और गूगल मीट में शिफ्ट किया जा सकेगा। मतलब जीमेल, चैट और मीट के लिए सिंगल कम्बाइंड लेआउट होगा। गूगल इंटीग्रेटेड व्यू फीचर को जीमेल में 2022 की दूसरी तिमाही तक रोलआउट करेगा। ऐसे में जीमेल यूजर्स को इस साल जून से पहले जीमेल का नया यूजर इंटरफेस मिल जाएगा।

गूगल के अनुसार यूजर नए लेआउट में अपडेट करते हैं, तो मौजूदा मेल और लेबल ऑप्शन की समान सूची देख पाएंगे। वर्कस्पेस टूल में बदलाव का ऐलान पहली बार सितंबर 2021 में किया गया था। यूजर गूगल मीट लिंक के बिना अन्य जीमेल यूजर्स के साथ आमने-सामने कॉल कर पाएंगे। जो जीमेल यूजर नए जीमेल लेआउट को अपडेट नहीं करेंगे, उन्हें कंपनी अप्रैल तक अपने आप नए लेआउट में स्विच कर देगी। गूगल की मानें, तो अपडेटेड गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन फंडामेंटल्स, एजुकेशन प्लस, फ्रंटलाइन और गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ-साथ जी सूट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

7 फरवरी को होगीं आरबीआई की बैठक: गवर्नर

7 फरवरी को होगीं आरबीआई की बैठक: गवर्नर   

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। 7 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अहम बैठक होने वाली है। 9 फरवरी को गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। ब्रिटिश ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस बार रिवर्स रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। उसने कहा कि सिस्टम से एक्सेस लिक्विडिटी को कम करने के लिए आरबीआई यह फैसला उठा सकता है। वर्तमान में रेपो रेट 4 फीसदी है। जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है। बार्कलेज के मुताबिक, रिवर्स रेपो रेट 0.20-0.25 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़ाया जा सकता है।

बार्कलेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ने बजट 2022 पेश करते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 35 फीसदी से बढ़ाया गया है।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है। इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की रेट पर होता है। हालांकि, 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण मार्च तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। उसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसे ग्राहकों को पास करेंगी और महंगाई में तेजी से उछाल आएगा। ऐनालिस्ट्स का ये भी कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का इकोनॉमी पर असर बहुत ज्यादा असर नहीं दिख रहा है।ऐसे में रिजर्व बैंक रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की खाई को कम करने की दिशा में काम करेगा। अभी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट के बीच 0.65 फीसदी की खाई है।माना जा रहा है कि इस साल रिजर्व बैंक सबसे पहले इस खाई को घटाकर 0.25 फीसदी पर लाएगा। चालू वित्त वर्ष में अगस्त दिसंबर के बीच आरबीआई रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी तक कर सकता है।

बजट 2022 में निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-23 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टार्गेट जीडीपी का 6.4 फीसदी रखा है। चालू वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए डेफिसिट के पहले के 6.8 फीसदी लक्ष्य को बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है। रेटिंग एजेंसी फिच ने फिस्कल डेफिसिट के टार्गेट पर सवाल उठाया है। उसने कहा कि फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य 6.1 फीसदी से ज्यादा नहीं रखना चाहिए था। नवंबर में रेटिंग के दौरान उसने अगले वित्त वर्ष के लिए डेफिसिट का अनुमान 6.1 फीसदी रखा था। ऐनालिस्ट्स का कहना था कि अगर फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य ज्यादा रखा जाता है तो आरबीआई को मॉनिटरी पॉलिसी में बदलाव करना होगा। फिच ने कहा कि इमर्जिंग इकोनॉमी में भारत पर सबसे ज्यादा कर्ज का बोझ है। नवंबर 2021 में फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरिन रेटिंग बीबीबी- के साथ नेगेटिव आउटलुक रखा था। ताजा बयान के मुताबिक, भारत पर कर्ज का बोझ जीडीपी का 90 फीसदी के करीब है।इमर्जिंग इकोनॉमी में जिन देशों की रेटिंग ‘बीबीबी-‘ है, भारत पर सबसे ज्यादा कर्ज का बोझ है। मई 2020 से रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार है। रेपो रेट वह इंट्रेस्ट रेट होता है। जिसपर आरबीआई बैंकों को लोन बांटता है।रिवर्स रेपो रेट वह इंट्रेस्ट रेट होता जब वह बैंकों से कर्ज लेने पर उन्हें इंट्रेस्ट ऑफर करता है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...