रविवार, 9 जनवरी 2022

टैरिफ कीमतों की वृद्धि के साथ ऑफर पेश कियें

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-83, (वर्ष-05)
2. सोमवार, जनवरी 10, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-17+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
कउ.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधानसभा चुनाव में विजय के समर्थन की अपील

विधानसभा चुनाव में विजय के समर्थन की अपील
विजय कुमार        
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी विजय शुक्ला ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। गांव उदहिन बुजुर्ग, घाटमपुर, जवई, सुदिन का पुरवा आदि गांवों के भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि सिराथू क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए मै आजीवन समर्पित रहूंगा। आगे कहा कि मै एक किसान परिवार का स्थानीय प्रत्याशी हूं। मुझे सिराथू क्षेत्र की किसानों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग की हर समस्या पता है। 
लिहाजा अगर आप सब लोगों ने मुझे सिराथू विधानसभा चुनाव में समर्थन देकर जीताने का काम किया तो मै सिराथू विधानसभा के विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा और यहीं अपने गांव तुलसीपुर में पूरे पांच सालों तक निवास कर लोगों की समस्यायों का समाधान करूंगा। इस दौरान उन्होंने उदहिन सब्जी बाजार का भी भ्रमण किया और सब्जी विक्रेताओं समेत तमाम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ अजय सोनी, फूलचंद्र लोधी, जय सिंह पटेल, बाबूलाल सिंह, प्रेम चन्द्र सेन, दिनेश दुबे, छोटे लाल सेन, सुनील मौर्य, टिंकू मौर्य आदि मौजूद रहे।

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,428 हुईं
अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, गाज़ियाबाद में 683 नए संक्रमित मिले हैं और 12 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या-2,428 हो गई है। यह आंकड़े 7 जनवरी की सुबह 6 बजे से 8 जनवरी की सुबह 6 बजे तक मिले आंकड़ों पर आधारित है। 

यूपी के 10 सबसे अधिक संक्रमित जिलों का हाल गौतम बुद्ध नगर जिले में 1141 नए संक्रमित मिले और 33 को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ अब 3537 सक्रिय मरीज हैं। राजधानी लखनऊ में 867 नए मरीज मिले और 28 को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ अब 2,573 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं।

कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें: डीएम

हरिशंकर त्रिपाठी           देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाये। ताकि दुकानो पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहे। स्थानीय मण्डियो/ साप्ताहिक मार्केट को इस प्रकार संचालित करें। जिससे वहां फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड़-भाड़ न हो सके एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सके। यदि आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर ऐसी मण्डियों/ मार्केट को भीड़-भाड़ वाले स्थानी से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए स्थानान्तरित करें।

अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने के निर्देश दिये। जिससे एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन सुनिश्चित किया जा सके। सभी प्रमुख मण्डियों में प्राप्त 4 बजे से 8 बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं वे तथा पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट / अपर पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करेंगे जिससे कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से चलती रहे। निदेशक, मण्डी परिषद एवं मण्डी समितिया समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। दुकानों, रेस्टोरेन्ट / होटल के रेस्टोरेन्ट एवं इटिंग ज्वायेंट्स के द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कराएं तथा ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ का अनुपालन कराने हेतु व्यापार मण्डल से समन्वय स्थापित कर अनुसरण कराना सुनिश्चित करें।


मुंबई: 10 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला

मुंबई: 10 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला        

कविता गर्ग           मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 10 जनवरी से रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। पहले से बंद स्कूल और कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने अब निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर संचालित करने के लिए कहा है। रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और ऑडिटोरियम को आधी क्षमता से काम करने को कहा गया है। वहीं जिम, ब्यूटी सैलून भी बंद रहेंगे।

माहाराष्ट्र में प्रतिबंध लगाने का फैसला ऐसे समय में किया गया है जब राज्य में कोरोना के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 41,434 ताजा मामलों के साथ, राज्य ने शनिवार को एक दिन में 40,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं 133 नए मामलों के साथ राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 1,000 को पार कर गई है। राज्य में अब ओमिक्रॉन के 1,009 मामले हैं। आदेश में राज्य सरकार ने कहा कि मनोरंजन पार्क, चिड़ियाघर, संग्रहालय और अन्य सभी पर्यटक स्थल बंद रहेंगे। रात के कर्फ्यू के हिस्से के रूप में, रात 11 बजे के बाद किसी भी आवाजाही की अनुमति नहीं है। दिन में भी राज्य में कहीं भी पांच या अधिक लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी।

चुनाव की तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू 

पणजी। भारत निर्वाचन आयोग ने गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि 4 फरवरी 2022 को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 28 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर पाएंगे और 29 जनवरी तक नामांकनों की स्क्रूटनी हो जाएगी। इसके साथ ही 31 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। आपको बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव यानी 2017 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि राज्य में सरकार भाजपा ने बनाई थी। पिछली बार गोवा में 4 फरवरी 2017 को चुनाव हुए थे और 11 मार्च 2017 को चुनावी नतीजे सामने आए थे। 2017 विधानसभा चुनाव में राज्य में 83% वोटिंग हुई थी। 

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गोवा की 40 सीटों में से कांग्रेस और भाजपा ने 36-36 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से कांग्रेस को 17 तो बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली थीं। वहीं गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने चार सीटों पर चुनाव लड़कर तीन सीटों पर जीत का परचम फहराया था। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी (एमजीपी) ने 34 सीटों पर चुनाव लड़ा था, हालांकि उसे सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत मिली थी। इसके अलावा 3 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में और एक सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में गई थी। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को उस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी।

चुनावी नतीजे सामने आने के बाद गोवा में जमकर राजनीतिक उठापटक हुई थी। भाजपा ने जीएफपी और एमजीपी के साथ दो निर्दलीय विधायकों की मदद से गोवा में बहुमत के जादुई आकड़े को छूते हुए सरकार बनाने में कामयाबी पाई थी। जिसके बाद मनोहर पार्रिकर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था। हालांकि 17 मार्च 2019 को पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

चौथे एशेज टेस्ट के लिए ख्वाजा का टीम में चुनाव

 चौथे एशेज टेस्ट के लिए ख्वाजा का टीम में चुनाव      

मोमीन मलिक          सिडनी। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ढाई साल से बाहर चल रहे उस्मान ख्वाजा को चौथे एशेज टेस्ट के लिए टीम में चुना। ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया।उन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 137 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 101 रन बनाकर अविजित रहे।

दूसरी पारी में भी उस्मान ख्वाजा ने शानदार पारी खेली. 35 साल के ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 388 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है। ख्वाजा ने दूसरी पारी में 138 गेंदों में 101 रनों की आक्रामक पारी खेली और कैमरन ग्रीन के साथ 179 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा एशेज टेस्ट में छठे बल्लेबाज बन गए हैं। ओवरआल टेस्ट फॉर्मेट में सिडनी में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के मामले में वह तीसरे बल्लेबाज बने। ख्वाजा के अलावा डग वाल्टर्स और रिकी पोंटिंग ने सिडनी में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक स्कोर किया है।

संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी को रखें मजबूत

सरस्वती उपाध्याय           सर्दियों में लोग तमाम तरह के वायरल और संक्रमण का शिकार होते हैं। इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचना है तो हमें अपना इम्युन सिस्टम मजबूत रखना होगा। क्योंकि मौसमी बुखार या एलर्जी हो या फिर आम वायरल हमें इन संक्रमणों से लड़ने के लिए एक मजबूत इम्युन सिस्टम की आवश्यकता होती है। लिहाजा इस सीजन में हमें अपनी डाइट का खास ख्याल रखना जरूरी है। शरीर को गर्म रखने के लिए सर्दियों में हमें अलग-अलग आटे से बनी रोटियां अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किन-किन आटे की रोटियां खा सकते हैं।

ज्वार का आटा: ज्वार के आटा प्रोटीन, विटामिन बी, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ये शरीर को गर्माहट देने का काम करता है। दमा, डायबिटीज आदि की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद है।

बाजरा का आटा: ये आटा प्रोटीन से भरपूर होता है, साथ ही तासीर में काफी गर्म है। मांसपेशियों को स्वस्थ्य और मजबूत बनाए रखने के लिए इसे काफी अच्छा माना जाता है। जिन लोगों को सर्दी बहुत लगती है, जोड़ों या कमर में दर्द की परेशानी है, दमा की समस्या है, उन्हें सर्दियों में बाजरे के आटे का सेवन करना चाहिए। फाइबर से भरपूर होने के कारण इसे पचाना भी आसान होता है।

रागी का आटा: कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, आयरन, फाइबर भरपूर रागी की तासीर काफी गर्म होती है, इसलिए इसका सेवन सर्दियों में किया जाता है। पहाड़ी क्षेत्रों में तमाम लोग सर्दी के असर से बचने के लिए इस आटे से बनी रोटियों को खाते हैं। ये वेट लॉस में मददगार माना जाता है और शरीर को एनीमिया से बचाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी इसे काफी फायदेमंद माना जाता है।

मक्का का आटा: सर्दियों में मक्के के आटे की रोटी भी काफी फायदा करती है। मक्के के आटे में फाइबर, विटामिन ए, बी, ई, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। साथ ही ये ग्लूटेन फ्री होता है। वैसे तो मक्के के आटे से रोटी, परांठा, पूड़ी वगैरह कुछ भी बनाकर खाया जा सकता है, लेकिन सर्दियों में ज्यादातर लोग मक्के की रोटी और सरसों का साग खाना पसंद करते हैं।

'प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग कर रहें हैं कौशल

'प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग कर रहें हैं कौशल
कविता गर्ग    
मुबंई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ शुक्रवार देर रात इंदौर पहुंची। इस दौरान उनके पति विक्की कौशल उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वे कुछ मिनट रहे और फिर बायपास, लाभ गंगा के पास स्थित एक होटल में पहुंचे। नजदीकी लोगों के मुताबिक वह अभी कुछेक दिन इंदौर में ही रहेगी। गौरतलब है कि विक्की कौशल इन दिनों शहर में अपनी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग कर रहे हैं। कैटरीना से शादी के कुछ दिनों बाद ही वे इंदौर आ गए थे। कैट अब उनके साथ वक्त बिताने इंदौर आई है। शुक्रवार रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।
इस दौरान कैटरीना ब्लैक ऑउट फिट में थी। वह ब्लैक पैंट और ब्लैक हुड में वे काफी स्टाइलिश दिख रही थी। एक्ट्रेस कैटरीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती है। उससे दिसंबर में विक्की कौशल से शादी की थी।

नए डिजाइन को फ्लॉन्ट करते हुए पोस्ट शेयर की
कविता गर्ग    
मुबंई। फैशन डीवा उर्फी जावेद के डेली पोस्ट्स का इंतजार खत्म हुआ। उन्होंने अपने नए डिजाइन को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी सैटरडे पोस्ट शेयर कर ली है। इस पोस्ट में उर्फी की दो चीजें गौर करने वाली है। पहला उनका आउटफ‍िट जिसपर नजर जाएगी ही और दूसरा है उनका एक्स-बॉयफ्रेंड जिसका जिक्र उर्फी ने किया है।
उर्फी ने एक वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा '16 मिस कॉल्स, हम सब उस फेज में कभी ना कभी थे। एक समय ऐसा था जब मैंने अपने एक्स को 26 बार कॉल किए थे क्योंक‍ि वो जवाब ही नहीं दे रहा था। याद दिला दें उर्फी 'अनुपमा' फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं। दोनों का अफेयर महज नौ महीने चला था, लेक‍िन इस थोड़े से समय में दोनों एक-दूसरे को दीवानों की तरह प्यार करते थे। अब उर्फी का यह पोस्ट पारस के लिए है या किसी और के लिए ये तो वही बता सकती हैं। 
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने पारस संग ब्रेकअप की वजह का खुलाया किया था। उर्फी कहती हैं- मैं उसे रिलेशनशिप नहीं मानती। वो बचपने में की गई गलती थी. मैं तो एक साथ आने के 1 महीने बाद ही ब्रेकअप करना चाहती थी। वो बच्चा था।काफी ज्यादा पोजेसिव था। उसने मेरे नाम के तीन टैटू बनाए। ऐसा कर वो मुझे बार-बार रिझाने की कोशिश करता था। लेकिन ऐसा कौन करता है जब आपका रिश्ता टूट चुका हो।
उर्फी ने यह भी बताया कि ब्रेकअप के बाद पारस ने उन्हें बार बार फोन करने की कोशिश की थी। लेकिन वो उनका फोन नहीं उठाती थीं। वे कहती हैं- मैं अटेंशन एंजॉय कर रही थी लेकिन मैंने उसे साफ बता दिया था कि हम एक नहीं हो सकते। फिर कुछ वक्त बाद वो दूसरे रिलेशनशिप में चला गया था। उर्फी और पारस साल 2017 में रिलेशनशिप में आए थे। दोनों सीरियल मेरी दुर्गा के सेट पर मिले थे।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...