शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधानसभा चुनाव में विजय के समर्थन की अपील

विधानसभा चुनाव में विजय के समर्थन की अपील
विजय कुमार        
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी विजय शुक्ला ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। गांव उदहिन बुजुर्ग, घाटमपुर, जवई, सुदिन का पुरवा आदि गांवों के भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि सिराथू क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए मै आजीवन समर्पित रहूंगा। आगे कहा कि मै एक किसान परिवार का स्थानीय प्रत्याशी हूं। मुझे सिराथू क्षेत्र की किसानों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग की हर समस्या पता है। 
लिहाजा अगर आप सब लोगों ने मुझे सिराथू विधानसभा चुनाव में समर्थन देकर जीताने का काम किया तो मै सिराथू विधानसभा के विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा और यहीं अपने गांव तुलसीपुर में पूरे पांच सालों तक निवास कर लोगों की समस्यायों का समाधान करूंगा। इस दौरान उन्होंने उदहिन सब्जी बाजार का भी भ्रमण किया और सब्जी विक्रेताओं समेत तमाम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ अजय सोनी, फूलचंद्र लोधी, जय सिंह पटेल, बाबूलाल सिंह, प्रेम चन्द्र सेन, दिनेश दुबे, छोटे लाल सेन, सुनील मौर्य, टिंकू मौर्य आदि मौजूद रहे।

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,428 हुईं
अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, गाज़ियाबाद में 683 नए संक्रमित मिले हैं और 12 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या-2,428 हो गई है। यह आंकड़े 7 जनवरी की सुबह 6 बजे से 8 जनवरी की सुबह 6 बजे तक मिले आंकड़ों पर आधारित है। 

यूपी के 10 सबसे अधिक संक्रमित जिलों का हाल गौतम बुद्ध नगर जिले में 1141 नए संक्रमित मिले और 33 को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ अब 3537 सक्रिय मरीज हैं। राजधानी लखनऊ में 867 नए मरीज मिले और 28 को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ अब 2,573 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं।

कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें: डीएम

हरिशंकर त्रिपाठी           देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाये। ताकि दुकानो पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहे। स्थानीय मण्डियो/ साप्ताहिक मार्केट को इस प्रकार संचालित करें। जिससे वहां फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड़-भाड़ न हो सके एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सके। यदि आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर ऐसी मण्डियों/ मार्केट को भीड़-भाड़ वाले स्थानी से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए स्थानान्तरित करें।

अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने के निर्देश दिये। जिससे एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन सुनिश्चित किया जा सके। सभी प्रमुख मण्डियों में प्राप्त 4 बजे से 8 बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं वे तथा पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट / अपर पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करेंगे जिससे कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से चलती रहे। निदेशक, मण्डी परिषद एवं मण्डी समितिया समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। दुकानों, रेस्टोरेन्ट / होटल के रेस्टोरेन्ट एवं इटिंग ज्वायेंट्स के द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कराएं तथा ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ का अनुपालन कराने हेतु व्यापार मण्डल से समन्वय स्थापित कर अनुसरण कराना सुनिश्चित करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...