सोमवार, 13 दिसंबर 2021

ओमिक्रोन के खिलाफ असरदार साबित हुईं फाइजर

ओमिक्रोन के खिलाफ असरदार साबित हुईं फाइजर
अखिलेश पांडेय     
बीजिंग। फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन कोरोना वायरस के अन्य रूपों की तुलना में ओमिक्रोन स्ट्रेन के खिलाफ 30 गुना कम प्रभावशाली हो सकती है। विश्वविद्यालय तथा चाइनीज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की ओर से रविवा्र को जारी रिपोर्ट में कहा गया, "ओमिक्रोन वैरिएंट बायोएनटेक द्वारा विकसित रोग प्रतिरोधक क्षकमता को कम से कम 32 गुना कम करता है।
वैज्ञानिकों ने कहा कि दस लोगों के रक्त के नमूनों का उपयोग करके किए गए नए शोध के अनुसार, फाइजर वैक्सीन के दो खुराक ओमिक्रोन के खिलाफ बहुत कम असरदार साबित हुई। बूस्टर डोज हालांकि कोरोना के इस रूप के खिलाफ काफी सुरक्षा प्रदान करती है। शोधकर्ता अब ओमिक्रोन के खिलाफ कोरोनावैक वैक्सीन की प्रभावशीलता का परीक्षण कर रहे हैं।

अमेरिका: तूफान से 80 से अधिक लोगों की मौंत
सुनील श्रीवास्तव      
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के केंटकी प्राप्त में तूफान के कारण अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन वास्तिवक आंकड़ा इससे अधिक हो सकता है।
यह कहना है केंटकी प्रांत के गवर्नर एंडी बेशियर का। उन्होंने रविवार को सीएनएन न्यूज चैनल से कहा, "मैं जानता हूं कि हमने 80 से ज्यादा अपने नागरिकों को खो दिया है। यह संख्या 100 से अधिक हो सकती है। यह अब तक का सबसे विनाशकारी तूफान है।" उन्होंने बताया कि तूफान का दायरा कम से कम 227 मील (365 किलोमीटर) की रफ्तार से हवा चल रही। इसमें 200 मील का दायरा केंटकी में था। ऐसे पूरे शहर नष्ट हो गए हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी का गृहनगर, जिसका आधा हिस्सा अब खड़ा नहीं है। इसका वर्णन करना कठिन है। मुझे पता है कि लोग दृश्य देख सकते हैं। इससे उबरने में समय लगेगा। मेरा मतलब है कि आप लोगों की जांच करने के लिए घर-घर जाते हैं और देखते हैं कि वे ठीक हैं या नहीं? कोई दरवाजा नहीं हैं। सवाल यह है कि क्या हजारों-हजारों संरचनाओं के मलबे में है। मेरा मतलब है, यह विनाशकारी है।"

जमात की गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई
अखिलेश पांडेय       
रियाद। सऊदी अरब सरकार की ओर से अपने देश के भीतर तबलीगी जमात पर लगाई गई पाबंदी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम के मोहतमिम ने सऊदी सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करने तथा इस तरह के फैसले लेने से परहेज करने की नसीहत दी है।
सऊदी अरब सरकार की ओर से अपने देश में तबलीगी जमात पर विभिन्न गंभीर आरोप लगाते हुए अपने देश में जमात की गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। सोमवार को दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासमी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद रह चुके हजरत मौलाना महमूद हसन के शागिर्द स्वर्गीय मौलाना मोहम्मद इलियास ने तबलीगी जमात की शुरुआत की थी, जो दीनी व धार्मिक तौर से काफी फायदेमंद रही है और मामूली स्तर पर हुए विरोध के बावजूद तबलीगी जमात अपने मिशन में सफलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि लगभग पूरी दुनिया में तबलीगी जमात काम करते हुए अपना विस्तार कर रही है। ऐसे में तबलीगी जमात के ऊपर शिरक बिदअत आतंकवाद के इल्जाम पूरी तरह से बेईमानी और निराधार हैं। उधर प्रख्यात लेखक मौलाना नदीम अल वाजिदी ने सऊदी अरब सरकार के फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस तरह के गैर जिम्मेदाराना रवैया की सऊदी सरकार से उम्मीद नहीं थी। सऊदी सरकार को अगर तबलीगी जमात को लेकर कोई कदम उठाना ही था तो उसे भारत समेत अन्य देशों के विद्वानों के सामने इस पर विचार करना चाहिए था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-56, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, नवंबर 14, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -9 डी.सै., अधिकतम-21+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 12 दिसंबर 2021

कश्मीर प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक, सपा

कश्मीर प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक, सपा
भानु प्रताप उपाध्याय            
शामली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मीटिंग ग्राम आमवाली में कश्मीर प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई व संचालन जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र चौहान ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय का स्वागत किया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश की जनता महंगाई के कारण कठिनाईया महसूस कर रही है। जिस कारण जनता हताश व परेशान है। 2022 में जनता उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहती है। जनता समाजवादियों की और देख रही है। 
समाजवादी की सरकार आने पर महिलायों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा और शिक्षा से जुड़े नए प्रोजेक्ट माननीय अखिलेश यादव जी शुरू करेंगे। जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार नफरत की राजनीति करती है और आपस मे बाटने का काम करती है।जिला मीडिया प्रभारी विकास रुहेला ने कहा, कि सपा सरकार में अखिलेश यादव ने बहुत विकास किया है। लैपटॉप, कन्या विद्याधन, बैटरी रिक्शा, साईकिल, सड़को का निर्माण आदि, मीटिंग को जिलासचिव सतीश चौहान, जिला सचिव सलीम मिर्जा, कश्मीर प्रधान, बिल्लू प्रधान, जयबीर अनिल चौधरी, लक्षयदीप, पुष्पेंद्र, डॉक्टर रमेशचंद चौहान , प्रदीप गुज्जर, दीपक चौहान, सुभाष चंद सैन सभी ने संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने लक्षयदीप को कैराना विधान सभा सचिव व अनिल चौधरी को ऊन ब्लॉक उपाध्यक्ष नामित किया और कैराना विधान सभा अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने  मनोनयन पत्र दिया। इस दौरान वीरेंद्र सिंह अरविंद कश्यप विपिन पुण्डीर जोगी, सुखबीर, महेंद्र सिंह, विकास रुहेला बिजेन्द्र चौहान, रमेश चौहान, गुलफाम , खुर्शीद, विशेष उपाध्याय आदि उपस्थित रहें।
संचालकों के साथ कार्यशाला का आयोजन: यूपी
कौशाम्बी। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद के ओसा चौराहा, मंझनपुर चौराहा में बस ट्रक टैक्सी टेंपो ट्रैक्टर ई-रिक्शा, लोडर तथा अन्य व्यवसायिक वाहन चालकों एवं संचालकों के साथ गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
जिसमें तीब्र ध्वनि के हॉर्न प्रेशर हॉर्न लाउड स्पीकर आदि ध्वनि प्रदूषण यंत्रों के प्रयोग न किए जाने एवं रात्रि के समय वाहन की हेडलाइट के उचित डिपर का प्रयोग एवं हेड लाइट के ऊपरी हिस्से को काले रंग से पेंटेड करने वाहनों की हेड लाइट और बैक लाइट सही दशा में रखे जाने तथा सर्दियों में फोग लाइट के प्रयोग किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग एवं रात्रि के समय उसकी उपयोगिता एवं दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। 
ध्वनि प्रदूषण यंत्रों के दुष्प्रयोग एंव रिफ्लेक्टर रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग न किये जाने की दशा में मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड के प्रावधानों तथा जुर्माने की धनराशि से अवगत कराया गया। तदुपरांत जनपद के पाल चौराहा समदा चौराहा, ओसा चौराहा, नवीन गल्ला मंडी ओसा आदि स्थानों पर यातायात टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली रोडवेज तथा प्राइवेट बस ट्रक टैक्सी टेंपो ई-रिक्शा लोडर एवं दुपहिया वाहनों सहित 65 वाहनों में निःशुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा इनके प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी संपादित की गई। मौके पर हेड कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल जय प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

त्रिपाठी ने लाभार्थियों को राशन वितरण किया, खाद्यान्न
हरिशंकर त्रिपाठी        
देवरिया। सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने बैतालपुर में लाभार्थियों को राशन वितरित किया। इस दौरान सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज से ‘डबल इंजन की सरकार के डबल खाद्यान्न वितरण’ का लाभ हर जरूरतमंद को होली तक प्राप्त होता रहेगा।
डबल इंजन की सरकार के कारण महीने में दो बार खाद्यान्न योजना का लाभ अब हर जरूरतमंद को प्राप्त होगा। भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में खाद्यान्न वितरण की कार्यवाही को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। जबकि, वर्ष 2017 के पूर्व यही खाद्यान्न माफियाओं के पास चला जाता था और गरीब टक-टकी लगाए देखता रहता था।
गरीब की चिंता सपा-बसपा की सरकारों को नही होती,उनके चिंता केवल अपने नेताओं के घर भरने की थी। हमारे शास्त्र,पुराण कहते हैं कि भूखे को रोटी देना महापुण्य का काम है। निःशुल्क खाद्यान्न वितरण महाभियान से भाजपा की योगी सरकार हर जरूरतमंद को जोड़कर उस महापुण्य की भागीदार बन रही है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को यह राशन वितरण महाभियान लाभान्वित करेगा। यह महाभियान ‘कोई भूखा न रहे’ के संकल्प व अंत्योदय के प्रण को साकार करने का सुपथ है।

100 मीटर नीचे जंगल में पलटीं जीप, 1 की मौंत

100 मीटर नीचे जंगल में पलटीं जीप, 1 की मौंत
श्रीराम मौर्य          
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले पतलीकूहल पुलिस थाना के अंतर्गत शनिवार देर शाम को सूचना प्राप्त हुई कि नगर के समीप नशाला गांव से थोड़ा पीछे बड़ा मौड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पतलीकूहल पुलिस टीम सूचना प्राप्त होने पर मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बोलेरो जीप एचपी-34-ए-9278 सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे जंगल में पलटी हुई है। 
जिसे पुलिस टीम व अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से गाडी से निकाल कर कुल्लू अस्पताल पंहुचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत्यु घोषित किया। व्यक्ति की पहचान जीत सिंह पुत्र अनी पाल सिंह निवासी नेपाल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-279 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।

तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं, निर्देश दिए

मनोज सिंह ठाकुर         भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शासन के निर्देश पर तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए जल्द ही समय-सारिणी जारी की जाएगी। वहीं स्कूलों में आफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। अभी हाल में सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की छमाही परीक्षाएं आफलाइन ली गई। साथ ही सीबीएसई स्कूलों में इस साल से दसवीं व बारहवीं की दो वार्षिक परीक्षाएं भी आफलाइन ली जा रही हैं। जबकि कुछ स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का समुचित पालन नहीं किया जा रहा है।

हालांकि, अभी प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षाएं 50 फीसद क्षमता के साथ लगेंगी। यानि सप्ताह में अब बच्चे को तीन दिन स्कूल जाना होगा। साथ ही स्कूल प्रबंधन को आनलाइन क्लास शुरू करनी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 महीने बाद कोरोना के मामले कम होने के बाद पहली से बारहवीं तक स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए थे। स्कूलों की आनलाइन क्लास बंद कर दी गई थी। इसका अभिभावक विरोध कर रहे थे। लेकिन छह दिन बाद ही उसे अपना यह आदेश वापस लेना पड़ा था। लेकिन परीक्षाएं आफलाइन ली जा रही हैं। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। उनकी मांग है कि स्कूल संचालक आनलाइन कक्षाएं लगाना शुरू कर रहे हैं, तो परीक्षाएं भी उन्हें आनलाइन लेनी चाहिए। स्कूल संचालक आफलाइन परीक्षा कराने से पहले अभिभावकों से पूरे साल की फीस जमा करवा रहे हैं। बच्चों के नाम भी आनलाइन कक्षा से नाम कटवा रहे हैं।

कोरोना काल के संक्रमण के बाद बीती जुलाई से 11वीं-12वीं कक्षा से स्कूलों के खोलने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद बीते अगस्त में छठवीं तक स्कूलों में कक्षाएं शुरू की गई। 19 सितंबर से पहली से 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी हुए। 17 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज ने शैक्षणिक संस्थाओं को सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए थे। साथ ही आनलाइन क्लास को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। सीएम के निर्देश पर पिछले सप्ताह विभाग ने पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश दिए। अब फिर से 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए है।

उत्तराखंड: कोरोना के 17 नए मामलें सामने आए 
पंकज कपूर        देहरादून। राज्य में आज कोरोना के कुल 17 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,459 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,730 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 6 ,हरिद्वार से 1 , नैनीताल जिले से 4, उधमसिंह नगर से 2, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 1 , पिथौरागढ़ से 1 , अल्मोड़ा 2, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 2, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,459 मरीजों में से 3,30,730 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं, 7412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 141 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

सभी वाहनों की जांच कराने के निर्देश दिये: यूके

पंकज कपूर       हरिद्वार। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आई.आई.टी. (एन.सी.निगम) रूड़की सभागार में, जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, श्री आकाश तोमर आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। शराब की बिक्री के लिये टोकनों अथवा कूपनों का प्रयोग करने वाली दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

बैठक में चुनाव के दौरान बाॅर्डर क्षेत्र में मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, मदिरा की दुकानों द्वारा स्टाॅक रजिस्टर का रख-रखाव सुनिश्चित किये जाने। 
इसके अलावा बाॅर्डर जनपदों के एस.डी.एम एवं सी.ओ को ये भी निर्देश दिये गये कि वे आपस में संवाद बनाये रखें तथा आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये समय-समय पर बैठकों का भी आयोजन करते रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्री पी. एल शाह, अपर जिलाधिकारी, सहारनपुर सुश्री अर्चना द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश रावत, ए. एस. डी. एम. रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एस. पी. सिटी सहारनपुर श्री राजेश कुमार, एस0पी0 देहात सहारनपुर श्री अतुल कुमार, एस.पी. देहात हरिद्वार श्री पी. डोभाल, सी.ओ. मंगलौर श्री पंकज गैरोला, सी.ओ. लक्सर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कैद की सजा सुनाईं

नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कैद की सजा सुनाईं
दुष्यंत टीकम    
राजनांदगांव। ढाई वर्ष पूर्व आरोपी सुदर्शन देवांगन उर्फ बाऊ 35 वर्ष द्वारा थाना घुमका क्षेत्र अंतर्गत एक मंदबुद्धि बच्ची जो दोपहर के समय अपने घर में अकेली थी, उसके घर घुसकर उसके दोनों हाथों को रूमाल से बांधकर उसके मुंह को दबा दिया और बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट पीड़िता की मां द्वारा घुमका थाना में दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना घुमका द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान आरोपी सुदर्शन देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया तथा संपूर्ण विवेचना उपरांत आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 454, 450 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो) एक्ट 2012 की धारा 4 के तहत चालान विचारण हेतु विशेष न्यायालय (पाक्सो) के समक्ष पेश किया गया था। 
राजनांदगांव पीठासीन न्यायाधीश शैलेष शर्मा द्वारा विचारण उपरांत इस मामले में निर्णय घोषित कर अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता की धारा 450 के आरोप में 10 वर्ष का सश्रम करावास एवं 1000 रुपए के अर्थदंड, भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (3) के आरोप में आजीवन कारावास जिसका तात्पर्य अभियुक्त के शेष प्राकृत जीवनकाल के लिए कारावास एवं 1000 रुपए का अर्थदंड तथा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के आरोप में आजीवन कारावास एवं 1000 रुपए अर्थदंड की सजा से दंडित किए जाने का दंडादेश पारित किया गया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौंत, अपराध
पंकज कपूर       
चंपावत। जिले के लोहाघाट क्षेत्र के बाराकोट विकासखंड के पोखरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर से डेढ़ सौ मीटर दूर काफल के पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया है। साथ ही मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पोखरी गांव निवासी सरिता उर्फ सुषमा 28 वर्षीय पत्नी प्रकाश सिंह का शव शुक्रवार रात 9:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर दुपट्टे के सहारे काफल के पेड़ में लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में खलबली मच गई लोगों ने इस घटना की जानकारी लोहाघाट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव फंदे से निकालकर कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 
बताया जा रहा है कि मृतका का 6 साल का एक बच्चा है, और ग्रामीणों के अनुसार मृतका के प्रति शुक्रवार को औरंगाबाद पुणे से छुट्टी पर घर आया था।
उधर मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है, पिता के मुताबिक 2014 में सुषमा की शादी प्रकाश के साथ की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह प्रकाश के घर पहुंचने के बाद उसने सुषमा के साथ मारपीट की इसकी जानकारी सुषमा ने व्हाट्सएप के जरिए अपनी छोटी बहन को दी थी। साथ ही तहरीर में कहा है कि मारपीट के बाद सुषमा ने रात 8:00 बजे आत्महत्या कर ली वही पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में त्रिशाला: मुंबई

अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में त्रिशाला: मुंबई
कविता गर्ग       
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त पॉपुलैरिटी के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों त्रिशाला की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह हद से ज्यादा हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं। तस्वीर में बोल्डनेस देख बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के भी पसीने छूट जाएंगे। 
त्रिशाला ने इस फोटो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।  फोटो में देखा जा सकता है कि त्रिशाला ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं। वह मिरर के सामने अपनी बोल्ड सेल्फी क्लिक कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश हैट पहन रखी है। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।  सेशन किया था जिसमें उन्होंने शादी और बॉलीवुड डेब्यू से जुड़े सवालों को जवाब दिया था। त्रिशाला से जब पूछा गया कि क्या वह शादी करने का मन बना रही हैं। इस पर त्रिशाला ने बताया कि इस उम्र में डेटिंग डिजास्टर होता है। हालांकि त्रिशाला ने ये भी बताया कि उन्हें एक जेंटलमैन की तलाश हैं, जो उन्हें सम्मान दें, प्यार दें और उनको एप्रीशिएट करें। जिस दिन ऐसा शख्स मिल जाएगा वह शादी कर लेंगी।
इसी बीच जब एक फैन ने त्रिशाला को उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब बड़ा सिपल सा ‘नो’ था। उन्होंने साथ में लिखा, ‘मैं अपनी पहचान बनाने में बिजी हूं।  संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।  इन दिनों संजय फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया
कविता गर्ग       
मुबंई। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में बॉलीवुड और टॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स को लीड रोल में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स राम चरण और जून‍ियर एनटीआर, इस फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की कास्ट ने एक-दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान आल‍िया ने अपने दोनों को-स्टार्स के ख‍िलाफ श‍िकायत की, जिसका उन्हें जवाब भी मिला। आई नजर, बीच किनारे बोल्ड होकर यूं दिए पोज आल‍िया ने कहा कि राम चरण सेट पर बहुत मुश्क‍िल से उनसे बात करते थे। इसपर राम चरण ने क्यूट सा जवाब दिया- 'मुझे शर्म आती थी क्योंक‍ि आप इतनी खूबसूरत हैं।  राम चरण के इस स्मार्ट आंसर के बाद भला आल‍िया भी क्या कहतीं। 
फिल्म में आल‍िया सीता के किरदार में हैं जो कि अल्लूरी सीता राम राजू (राम चरण) की लव इंट्रेस्ट बनी हैं। राम चरण की श‍िकायत एक तरफ पर आल‍िया को सेट पर काम करने में मजा बहुत आया। उन्होंने आगे कहा 'जब हम आरआरआर के सेट पर थे, तब राम चरण और जून‍ियर एनटीआर बैठकर तेलुगू में बात करते रहते थे। मैं उन्हें एक-दूसरे की टांग ख‍िंचते देखती थीं और वे मेरी मौजूदगी इग्नोर करते थे। 
ऑस्कर, एमी नॉमिनी कारा विलियम्स का 96 साल की उम्र में निधन, बेटी ने की पुष्टि आल‍िया ने भी फिल्म शूट‍िंग के इस पूरे समय में अच्छी तेलुगू सीख ली है। कॉन्फ्रेंस में आल‍िया ने तेलुगू में सभी को ग्रीट किया और ट्रेलर पर अपनी राय रखी। उन्होंने डायरेक्टर के निर्देशन और उनके विजन को सराहा। डायरेक्टर ने भी बताया कि आल‍िया पिछले एक साल से तेलुगू सीख रही हैं और अब उन्हें इस भाषा का अच्छा ज्ञान है। आरआरआर में आल‍िया भट्ट, राम चरण, जून‍ियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में अजय देवगन भी शामिल हुए थे। यह फिल्म 7 जनवरी 2022 को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...