शनिवार, 11 दिसंबर 2021

शनिवार-रविवार को बंद बैंक, इंटरनेट बैंकिंग ठप

शनिवार-रविवार को बंद बैंक, इंटरनेट बैंकिंग ठप

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है। शनिवार को आप एक निश्चित अवधि के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें इन दो दिनों के लिए बैंक की शाखाएं भी बंद होंगी। शनिवार को सेकेंड सैटरडे और रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के यूजर निर्धारित रखरखाव गतिविधियों के कारण शनिवार और रविवार को कुल 300 मिनट की अवधि के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई जैसी विभिन्न सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, "हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।" इसने आगे कहा, "हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 4:30 बजे (300 मिनट) तक प्रौद्योगिकी उन्नयन का कार्य करेंगे। इस अवधि के दौरान, होगा। अनुपलब्ध। हमें असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें।
SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाओं और 57,889 से अधिक एटीएम के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक में हालिया डिजिटल लेनदेन पंक्ति का जवाब देते हुए, बैंक ने एक बयान में कहा कि वह अपने मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) ग्राहकों से डिजिटल लेनदेन के लिए कोई लेनदेन शुल्क नहीं लेता है, जिसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का उपयोग करने वाले लेनदेन शामिल हैं। (यूपीआई) और रुपे डेबिट कार्ड शामिल हैं।

पिनका-ईआर का सफल परीक्षण किया: डीआरडीओ
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। पिनाका रॉकेट लांचर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए डीआरडीओ ने शनिवार को उन्नत संस्करण पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया। शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक, सूचना जारीपोखरण रेंज पर हुए इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम का परीक्षण पूरा हुआ। डीआरडीओ ने इसे पुणे की आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) व हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेटी(एचईएमआरएल) के साथ मिलकर डिजाइन किया है। 
इस तकनीकी को भारतीय उद्योग क्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई आगे बढ़ी, अब इस तारीख को होगी जानकारी के मुताबिक, ईआर पिनाका पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही पिनाका का उन्नत संस्करण है। इस प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी के साथ उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 


वाट्सएप एप के अपने नए फीचर लागू, लोकप्रिय
  अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। लॉन्च होने के बाद से ही काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ये अभी भी काफी पॉपुलर बना हुआ है। इसकी एक वजह भी है। ये लगातार नए-नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है।  आने वाले टाइम में भी इसमें कई फीचर्स को ऐड करने वाला है। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस ऐप पर मजेदार हो जाएगा। यहां पर आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो साल 2022 में हमें देखने को मिल सकते हैं। 
अपडेटेड डिज़ाइन के साथ टेस्ला का नया साइबरट्रक टेस्ट ट्रैक, जानें भारत में कब होगी। यह धांसू गाड़ी लॉन्च वॉट्सऐप में जल्द फीचर आ सकता है। इसको लेकर ने रिपोर्ट किया है। इस फीचर से यूजर को ग्रुप के अंदर भी ग्रुप क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। सब-ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा। इस फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे। ये फीचर जल्द हमें इस ऐप में देखने को मिल सकता है। ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम के मैसेज रिएक्शन जैसा ही है। लास्ट सीन वॉट्सऐप का काफी पॉपुलर फीचर है। इससे आप यूजर्स की लास्ट सीन देख सकते हैं कि वो प्लेटफॉर्म पर लास्ट टाइम कब एक्टिव हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी बदलाव कर सकती है। इसमें सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। अभी इसे सभी के लिए विजिबल या सभी के लिए हाइड करने का ऑप्शन दिया गया है। 
मैसेज को वॉट्सऐप में पिछले साल ही लाया गया था। इस फीचर से 7 दिन के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। टाइम लिमिट को लेकर रिपोर्ट आई है कि इसे बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है। ये कुछ फीचर्स थे जो हमें जल्द वाट्सएप पर देखने को मिल सकते हैं। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस बढ़ जाएगा।

दिल्ली: वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला मिला

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में आए ओमिक्रॉन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक दूसरा मामला सामने आया है। कोरोना की दोनों खुराक ले चुका व्यक्ति जिंबाब्वे से आया था और उसने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और मरीज सामने आया है। ओमिक्रॉन के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाला पहला मरीज रांची का निवासी है और उसने 2 दिसंबर को कतर एयरवेज की उड़ान में तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली की यात्रा की थी। वह व्यक्ति एक सप्ताह के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भी रहा था।

मरीज को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) नारायण अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। ताजा मामले के साथ, भारत ने अब तक नए वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए हैं, जिसने दुनिया भर में चिंता पैदा कर दी है। शुक्रवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,41,610 हो गए। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 10 दिसंबर तक कुल 2,38,58,032 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार किया: रूस

ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार किया: रूस
सुनील श्रीवास्तव        मास्को। रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया है। सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया गया है लेकिन मुख्य टीके को बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है।

 सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा, “इसे कोरोना वायरस के पिछले सभी वेरिएंट के खिलाफ तैयार किया गया है। लेकिन मुख्य टीका बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है।

लेबनान: संग्रहीत हथियारों में विस्फोट, कई लोगों की मौंत

अखिलेश पांंडेय     बेरूत। दक्षिणी लेबनान में शुक्रवार रात एक शरणार्थी शिविर में फलस्तीन के हमास समूह के लिए संग्रहीत कर रखे गए हथियारों में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने यह खबर दी है। लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को हताहतों की सटीक संख्या मालूम नहीं है लेकिन बंदरगाह शहर टाइर में बुर्ज शामली शिविर में करीब 12 लोगों की मौत की आशंका है।

इससे पहले शुक्रवार को, शिविर के निवासियों ने कहा कि धमाकों से शिविर दहल गया। साथ ही कहा कि धमाके किस कारण से हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। निवासियों ने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गईं। शुरुआती खबरों में कहा गया कि डीजल टैंकर में आग गई जो फलस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा नियंत्रित पास की मस्जिद तक फैल गई। निवासियों के मुताबिक आग से कुछ हथियारों में विस्फोट हो गया जिन्हें संभवत: मस्जिद के भीतर जमा करके रखा गया था। नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिससे लोगों के शिविर में प्रवेश करने या वहां से निकलने पर रोक लग गई है। एनएनए ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में सरकारी अभियोजक ने सुरक्षा एजेंसियों और हथियार विशेषज्ञों से हमास के हथियार भंडारण स्थल का निरीक्षण करने को कहा है।

राघवन को कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बनाया

सुनील श्रीवास्तव       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन को पदोन्नत करते हुए उन्हें शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बनाया। बाइडन के राघवन को पदोन्नत करने की घोषणा से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय की निदेशक (डब्ल्यूएच पीपीओ) कैथी रसेल को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की अगली कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने के इरादे की घोषणा की।

बाइडन ने कहा कि कैथी के नेतृत्व में व्हाइट हाउस पीपीओ ने लोगों की नियुक्ति में विविधता एवं तेजी के रिकॉर्ड तोड़े और यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर काम किया कि देश की संघीय सरकार अमेरिका को प्रतिबिंबित करे। उन्होंने एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है कि पहले ही दिन से कैथी के साथ मिलकर काम कर रहे गौतम राघवन पीपीओ के नए निदेशक होंगे और इस बदलाव से हम एक दक्ष, प्रभावी, भरोसेमंद और विविध संघीय कार्यबल का निर्माण करने में सक्षम होंगे।

'लोकतंत्र' का हथियार के रूप में इस्तेमाल, आरोप

अखिलेश पांडेय      बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। चीन ने अमेरिका पर “विभाजन और टकराव को भड़काने” के लिए लोकतंत्र को “जनसंहार के हथियार” के रूप में इस्तेमाल करने का शनिवार को आरोप लगाया और बाइडन प्रशासन द्वारा आयोजित लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन की आलोचना की। चीन ने इस सम्मेलन को उसके उदय को रोकने और अलग-थलग करने के लिए, अमेरिका द्वारा बनाया जा रहा एक नए मोर्चा करार दिया। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 100 से अधिक नेताओं ने भाग लिया। यह सम्मेलन निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने, मानवाधिकारों की रक्षा और भ्रष्टाचार से लड़ने में प्रगति का मूल्यांकन करने के आह्वान के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। अमेरिका ने चीन और रूस को आमंत्रितों की सूची से हटा दिया था लेकिन बीजिंग स्वशासी द्वीप ताइवान को आमंत्रित किए जाने पर गुस्से में है, जिसे चीन ने ‘वन चाइना’ नीति का घोर उल्लंघन बताया, चीन ताइपे को चीनी मुख्य भूभाग का अभिन्न अंग मानता है।

चीनी विदेश मंत्रालय, जो पिछले कुछ हफ्तों से शिखर सम्मेलन पर लगातार हमला बोल रहा है, ने अमेरिका पर लोकतंत्र के नाम पर विभाजन का आरोप लगाते हुए एक लंबा बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि लोकतंत्र के नाम पर बंटवारे और टकराव को भड़काना इतिहास में लौटना है, और यह दुनिया में उथल-पुथल और आपदा के अलावा कुछ नहीं लाएगा। उसने कहा कि लंबे समय से, अमेरिका अपनी राजनीतिक व्यवस्था और मूल्यों को दूसरों पर थोपता रहा है, तथाकथित “लोकतांत्रिक सुधारों” पर जोर देता रहा है, एकतरफा प्रतिबंधों का दुरुपयोग करता रहा है और “रंग क्रांतियों” को उकसाता रहा है, जिसके “विनाशकारी परिणाम” हुए हैं। बयान में कहा गया कि लोकतंत्र अमेरिका द्वारा अन्य देशों के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनसंहार का एक हथियार बन गया है। साथ ही कहा कि अमेरिकी ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ ने “वैचारिक रेखा खींची है और लोकतंत्र को एक उपकरण तथा एक हथियार में बदल दिया है।

'युद्धपोत' के कार्यकारी अधिकारी को बर्खास्त किया

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी नौसेना के एक कमांडर को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने और जांच कराने से इनकार करने पर युद्धपोत के कार्यकारी अधिकारी के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना के कैप्टन तथा ‘नेवल सर्फेस स्क्वॉड्रन 14’ के कमांडर केन एंडरसन ने कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विंस्टन चर्चिल पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि किंस टीका लगवाने से इनकार करने पर बर्खास्त किये गए नौसेना के पहले अधिकारी हैं। नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर जेसन फिशर ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए किंस को कमान से मुक्त करने का सटीक कारण बताने से इनकार कर दिया।

फिशर ‘नेवल सर्फेस फोर्स अटलांटिक’ के प्रवक्ता हैं। उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी का कारण यह था कि किंस ने कानूनी आदेश का पालन करने में विफल रहने के बाद अपने कर्तव्यों को निभाने में अक्षमता प्रकट की। हालांकि, अन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन करने व संक्रमण की जांच कराने से इनकार कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि किंस ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए छूट मांगी थी, जिससे इनकार किया गया। किंस उस इनकार के खिलाफ अपील कर रहे हैं। पेंटागन ने सेना के सभी अंगों के कर्मियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य किया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-54, (वर्ष-05)
2. रविवार, नवंबर 12, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-22+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

भव्य पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन: यूपी

भव्य पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन: यूपी
विजय कुमार           
कौशाम्बी। नगरपंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर ज्वालन पर स्थित प्राचीन ज्वाला माता मन्दिर परिसर में गुरुवार की शाम भव्य रोशनी पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों भक्तों ने माता रानी का दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
दारानगर गांव के मजरा ज्वालन पर स्थित प्राचीन ज्वाला देवी मन्दिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रोशनी पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मन्दिर के प्रबंधक हनुमान प्रसाद मोदनवाल द्वारा माता ज्वाला देवी के मन्दिर को पवित्र जल से धुलवा कर साफ-सफाई कराई गई तद्पश्चात मन्दिर को सुन्दर फूलों झालरों व गुब्बारे आदि से सजवाया गया।
मन्दिर प्रांगण में आये पुरोहित निखिल महाराज द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ हवन कराकर मन्दिर स्थित पवित्र कुण्ड को जल से भराकर पूजा का शुभारम्भ किया गया। मंदिर के प्रबंधक हनुमान प्रसाद मोदनवाल द्वारा माँ ज्वालन देवी को फल फूल हलवा पुरी का भोग लगाकर उनकी आरती पूजा की गई। इसके बाद भंडारे का कार्यक्रम शुरू हुआ। मां ज्वाला देवी के विशाल भंडारे में दारानगर के अलावा शीतला धाम देवीगंज फरीदा गंज सैनी सहित आधा दर्जन गांवों से आये हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर माता से घर परिवार की सुख शांति की कामना की।
रोशनी पूजा के अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव,एआरओ आर एस यादव,वरिष्ठ,भाजपा नेता अरुण केसरवानी,भाजपा नेता पप्पू मोदनवाल,सपा नेता आनन्द मोहन पटेल,सपा नेता होरीलाल गौतम,समाजसेवी अतहर अब्बास,भगवानदीन मौर्य,भाजपा नेता एसपी सोनकर,दिनेस सोनकर,सहित हजारों की संख्या में माता रानी के भक्त शामिल रहे।
3 दिवसीय 'खेलकूद' प्रतियोगिता का समापन हुआ
गणेश साहू        
कौशाम्बी। परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में हुआ। जनपद के समस्त आठ विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन दिनों में दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए डीआईओएस ने कहा कि इस उम्र में खेलकूद से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है। भारत में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सरसवां विकास खंड की छात्रा गीता देवी ने चैंपियनशिप प्राप्त की व बालक वर्ग में सरसवां के छात्र धीरज कुमार ने चैंपियनशिप हासिल किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप में सरसवाँ विकास खंड प्रथम स्थान व मंझनपुर विकास खंड द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भरवारी ग्रामीण की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मोहक प्रस्तुति दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। सभी विजेता टीमों को व छात्र - छात्राओं को पुरस्कार दिया गया इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी रुस्तम खान, मुलायम सिंह ओमदत्त त्रिपाठी,रामप्रताप लाली,रामबाबू दिवाकर,अशोक द्विवेदी,सुनील शुक्ला,विनोद सिंह,आशीष, उमेश चन्द्र तिवारी,गोरखनाथ मिश्र,विनोद कुमार श्रीवास्तव, मायापति त्रिपाठी, मो.हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी,जिला व्यायाम शिक्षक राजीव सिंह समेत सभी ब्लॉक के खेलकूद प्रभारी और कोच मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मारुति नंदन त्रिपाठी व पूनम सिंह ने किया।

गाजियाबाद: 2 अस्पतालों को अधिकृत किया, विभाग
अश्वनी उपाध्याय         गाजियाबाद। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के इलाज के लिए गाज़ियाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो अस्पतालों को अधिकृत किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुराना बस अड्डा स्थित संतोष अस्पताल में ओमिक्रॉन मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। जबकि पैसे दे कर इलाज कराने में सक्षम मरीज यशोदा अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक ओमिक्रॉन के 986 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। संतोषजनक बात यह है कि गाज़ियाबाद में अभी तक कोई ओमिक्रॉन संक्रमित नहीं मिला है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर. के गुप्ता ने बताया कि जिले में कार्य कर रही 447 निगरानी समितियों को अलर्ट किया गया है। ये समितियां बाहर से यात्रा कर जनपद के गांव और शहर में पहुंचने वालों की जानकारी देगी। इसके साथ ही पुलिस, आरडब्ल्यूए और अन्य विभागों से सहायता लेने की योजना बनाई गई है।

पुलिस पार्टी पर आतंकियों का हमला, 2 की मौंत

पुलिस पार्टी पर आतंकियों का हमला, 2 की मौंत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुलशन चौक पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में दो जवान बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, "हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आंतकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

123 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया: निर्वाचन
दुष्यंत टीकम       रायपुर। निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु उपस्थित नहीं होने वाले 123 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक व्यय लेखा की प्रथम जांच हेतु 1345 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
जिसमे से 1222 अभ्यर्थियों ने लेखा जांच के लिए उपस्थिति दी। नगर पालिक निगम भिलाई में 318 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जांच के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 255 उपस्थित एवं 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार नगर पालिक निगम बीरगांव में 186 में से 179 उपस्थित 7 अनुपस्थित,नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 102 में से80 उपस्थित 22 अनुपस्थित, नगर पालिक निगम रिसाली में 163 में से 161 उपस्थित 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित,नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 70 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा की जांच हेतु बुलाया गया था।
जिसमें से 60 अभ्यर्थी उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जामुल में 87 में से 74 उपस्थित 13 अनुपस्थित,सारंगढ़ में 41 में से 40 उपस्थित 1 अनुपस्थित ,शिवपुर चर्चा में 57 में से 56 उपस्थित 1 अनुपस्थित ,नगर पंचायत प्रेम नगर में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमे से 35 अभ्यर्थी उपस्थित व 4 अनुपस्थित रहे। इन सभी को आगामी तिथि में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में उम्मीदवारों के खर्चे पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने के लिए आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निकायों में व्यय संपरिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

76 रिक्त पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए
पंकज कपूर           
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत नई भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून 2022 है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा आवेदन शुल्क नहीं लिए जाने का आदेश इस भर्ती के लिए भी मान्य होगा, यानि इन पदों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यूकेएसएसएससी द्वारा जारी यह भर्ती परीक्षा मुख्यतः तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए है। इन कुल 76 रिक्त पदों में से जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 05 पद, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में कनिष्ठ अभियंता के 10 पद, जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के 11 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण अधिकतम आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट लागू रहेगी। जबकि आरक्षित श्रेणियों में नियम अनुसार छूट मिलेगी।
इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जिनका पूरा विवरण आप नीचे दिए गए आधिकारिक विज्ञापन में देख सकते हैं।


दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद फरार

दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद फरार
संदीप मिश्र     
रायबरेली। सामाजिक रिश्तो के साथ दोस्ती के भीतर भी दरारें आने लगी है। दोस्त के साथ घर में बैठकर शराब पीने के बाद नशे में धुत हुआ रिक्शा चालक अपने दोस्त की बेटी के कमरे में पहुंचा और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता की ओर से शोर मचाए जाने पर दौडे घरवालों को आया देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुट गई है।
लालगंज कोतवाली में पीड़िता 13 वर्षीया किशोरी की मौसी की शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमे में बताया गया है कि नगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला व्यक्ति अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। बुधवार की देर शाम दो बेटियों एवं एक बेटे के पिता का रिक्शा चालक दोस्त घर पर आया, जहां रिक्शा चालक ने अपने दोस्त के साथ घर के भीतर बैठकर शराब पी। जब परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए तो आरोपी रिक्शा चालक अपने दोस्त की बेटी के कमरे में घुस गया। उस दौरान 13 वर्षीय किशोरी अपने मौसेरे भाई के साथ फोन पर बात कर रही थी। आरोप है कि नशे में धुत होकर घुसे आरोपी ने बालिका के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बालिका की चीख-पुकार को फोन पर सुनकर मौसेरे भाई ने तत्काल परिवार के अन्य लोगों को फोन करके सूचना दी। परिवार वाले तुरंत ही पीड़िता के कमरे में पहुंच गए और आरोपी को दबोच लिया। लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। पीड़ित बालिका की मौसी ने मामले का शिकायती पत्र लालगंज कोतवाली पुलिस देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की तहरीर मिलने के बाद किशोरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया: अपराध
संदीप मिश्र    
लखनऊ। कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक शख्स पर लाठियां बरसा रहा है और बच्चा उस शख्स की गोद में रो रहा है। जिसके साथ ये शर्मनाक हरकत की गई है।
एक मिनट से भी कम समय के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस शख्स की हत्या की जा रही थी वह बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा था कि बच्चे को लग जाएगा, लेकिन पुलिसकर्मी मानने को तैयार नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूपी पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है।

बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस शख्स को मारा जा रहा था वो और उनका भाई अस्पताल में अराजकता फैला रहा था।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...