शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

भव्य पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन: यूपी

भव्य पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन: यूपी
विजय कुमार           
कौशाम्बी। नगरपंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर ज्वालन पर स्थित प्राचीन ज्वाला माता मन्दिर परिसर में गुरुवार की शाम भव्य रोशनी पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों भक्तों ने माता रानी का दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
दारानगर गांव के मजरा ज्वालन पर स्थित प्राचीन ज्वाला देवी मन्दिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रोशनी पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मन्दिर के प्रबंधक हनुमान प्रसाद मोदनवाल द्वारा माता ज्वाला देवी के मन्दिर को पवित्र जल से धुलवा कर साफ-सफाई कराई गई तद्पश्चात मन्दिर को सुन्दर फूलों झालरों व गुब्बारे आदि से सजवाया गया।
मन्दिर प्रांगण में आये पुरोहित निखिल महाराज द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ हवन कराकर मन्दिर स्थित पवित्र कुण्ड को जल से भराकर पूजा का शुभारम्भ किया गया। मंदिर के प्रबंधक हनुमान प्रसाद मोदनवाल द्वारा माँ ज्वालन देवी को फल फूल हलवा पुरी का भोग लगाकर उनकी आरती पूजा की गई। इसके बाद भंडारे का कार्यक्रम शुरू हुआ। मां ज्वाला देवी के विशाल भंडारे में दारानगर के अलावा शीतला धाम देवीगंज फरीदा गंज सैनी सहित आधा दर्जन गांवों से आये हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर माता से घर परिवार की सुख शांति की कामना की।
रोशनी पूजा के अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव,एआरओ आर एस यादव,वरिष्ठ,भाजपा नेता अरुण केसरवानी,भाजपा नेता पप्पू मोदनवाल,सपा नेता आनन्द मोहन पटेल,सपा नेता होरीलाल गौतम,समाजसेवी अतहर अब्बास,भगवानदीन मौर्य,भाजपा नेता एसपी सोनकर,दिनेस सोनकर,सहित हजारों की संख्या में माता रानी के भक्त शामिल रहे।
3 दिवसीय 'खेलकूद' प्रतियोगिता का समापन हुआ
गणेश साहू        
कौशाम्बी। परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में हुआ। जनपद के समस्त आठ विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन दिनों में दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए डीआईओएस ने कहा कि इस उम्र में खेलकूद से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है। भारत में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सरसवां विकास खंड की छात्रा गीता देवी ने चैंपियनशिप प्राप्त की व बालक वर्ग में सरसवां के छात्र धीरज कुमार ने चैंपियनशिप हासिल किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप में सरसवाँ विकास खंड प्रथम स्थान व मंझनपुर विकास खंड द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भरवारी ग्रामीण की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मोहक प्रस्तुति दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। सभी विजेता टीमों को व छात्र - छात्राओं को पुरस्कार दिया गया इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी रुस्तम खान, मुलायम सिंह ओमदत्त त्रिपाठी,रामप्रताप लाली,रामबाबू दिवाकर,अशोक द्विवेदी,सुनील शुक्ला,विनोद सिंह,आशीष, उमेश चन्द्र तिवारी,गोरखनाथ मिश्र,विनोद कुमार श्रीवास्तव, मायापति त्रिपाठी, मो.हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी,जिला व्यायाम शिक्षक राजीव सिंह समेत सभी ब्लॉक के खेलकूद प्रभारी और कोच मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मारुति नंदन त्रिपाठी व पूनम सिंह ने किया।

गाजियाबाद: 2 अस्पतालों को अधिकृत किया, विभाग
अश्वनी उपाध्याय         गाजियाबाद। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के इलाज के लिए गाज़ियाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग ने दो अस्पतालों को अधिकृत किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुराना बस अड्डा स्थित संतोष अस्पताल में ओमिक्रॉन मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। जबकि पैसे दे कर इलाज कराने में सक्षम मरीज यशोदा अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक ओमिक्रॉन के 986 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। संतोषजनक बात यह है कि गाज़ियाबाद में अभी तक कोई ओमिक्रॉन संक्रमित नहीं मिला है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर. के गुप्ता ने बताया कि जिले में कार्य कर रही 447 निगरानी समितियों को अलर्ट किया गया है। ये समितियां बाहर से यात्रा कर जनपद के गांव और शहर में पहुंचने वालों की जानकारी देगी। इसके साथ ही पुलिस, आरडब्ल्यूए और अन्य विभागों से सहायता लेने की योजना बनाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...