बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

यूपी: किसानों का स्मारक बनवाने का ऐलान किया

अश्वनी उपाध्याय          
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को जिस स्थान पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ हिंसा की वारदात हुई थी वहां पर दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से किसानों का स्मारक बनवाने का ऐलान किया गया है। यह घोषणा तिकुनिया में हुई अंतिम अरदास के दौरान की गई है। घोषणा के मुताबिक तिकुनिया में 4 किसानों और एक पत्रकार का स्मारक बनवाया जाएगा।
दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस स्थान पर जहां 3 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्र के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के दौरे का विरोध कर रहे किसानों के साथ हिंसा की वारदात हुई थी, उसी स्थान पर किसानों का स्मारक बनवाने का ऐलान किया गया है। इस आशय की घोषणा दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बीते दिन मंगलवार को तिकुनिया में हुई किसानों की अंतिम अरदास सभा में की गई है। कमेटी की ओर से ऐलान किया गया है कि तिकुनिया में 4 किसानों के साथ एक पत्रकार का भी स्मारक बनेगा।
नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे किसान आंदोलन के 1 साल के भीतर यह तीसरा स्मारक होगा, जिसे बनवाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले मेरठ और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का स्मारक बनवाने की घोषणा हो चुकी हैं। दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया है कि तिकुनिया में लगभग उसी स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। जहां पर 4 किसानों व एक पत्रकार की शहादत हुई है। स्मारक बनवाने के लिए हमें करीब डेढ़ से 2 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी।
जमीन की पूर्ति के लिए हम आसपास के खेत के मालिकों से बातचीत करते हुए उनसे जमीन खरीदेंगे। स्मारक स्थल पर चारों किसानों व एक पत्रकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। स्मारक पर जो पत्थर लगेंगे, उनके ऊपर यह पूरी घटना काले अक्षरों में दर्ज की जाएगी। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी को यह बात याद रहे कि सरकार ने कैसे जुल्म ढाया है, लेकिन किसान सरकार के जुल्मों के आगे दबे नहीं है।

सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में बयान दिया

नरेश राघानी          
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा विभाग के मंत्री जीएस डोटासरा महिला सशक्तीकरण पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक विवादित बयान दिया है।
काबीना मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए नीति पेश की। उन्होंने कहा कि उन्हें प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन महिला कर्मचारियों का आपस में विवाद रहता है। मंत्री ने कहा है कि महिला कर्मचारी आपस में बहुत लड़ती हैं। जहां महिला कर्मचारी हैं, वहां प्रधानाचार्य या शिक्षक सेरिडोन लेते हैं। काबीना मंत्री ने कहा है कि वह इससे आगे निकल गईं तो पुरुषों से आगे निकल जाएंगी।

विस्फोट: 800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

मैड्रिड। स्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर हो रहे ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 700 से 800 लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
स्थानीय आपातकालीन विभाग ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले इस द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण निकलने वाले लावा से करीब 1,281 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि वह बुधवार को ला पाल्मा का एक और दौरा करेंगे। यह तीन सप्ताह के दौरान ला पाल्मा का उनका चौथा दौरा होगा।

राज्य मंत्री अजय के इस्तीफे की मांग की, चेतावनी

आदर्श श्रीवास्तव           
लखीमपुर खीरी। तीन नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करते हुये चेतावनी दी कि ऐसा न होने की सूरत में किसान सरकार विरोधी प्रदर्शन को बाध्य होंगेे।
लखीमपुर हिंसा के शिकार किसानों की अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाग लेने आये किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो लखीमपुर से ही आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा। आंदोलन के तहत देश के अलग अलग हिस्सों में किसानों के अस्थि कलश भेजे जायेंगे और 24 अक्टूबर को अस्थि विसर्जन किया जायेगा। इसके बाद 26 अक्टूबर को लखनऊ में किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होने कहा कि तीन अक्टूबर की जघन्य वारदात के सभी दोषियों को सजा दिलाए बिना किसान संयुक्त मोर्चा शांत बैठने वाला नहीं है। किसानो के दवाब में सरकार को आखिरकार मंत्री पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार करना पड़ा मगर अभी तक केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया है।
किसान नेता का तर्क था कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी के बगैर उनके पुत्र केे खिलाफ पुलिस की जांच पारदर्शिता से नहीं हो सकती। मंत्री को हटाये जाने तक किसानो का आंदोलन जारी रहेगा।

उच्च स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में टिकाव

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के ऊंचे स्तर पर बने रहने के बीच आज लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। 
सोमवार को लगातार सातवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 110.38 रुपये और डीजल 101. रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में सामेवार चार अक्टूबर को छोड़कर शेष पिछले 11 में से 10 दिनों में पेट्रोल 2.80 रुपये महंगा हो चुका है। डीजल भी इस दौरान 3.30 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। मंगलवार को अमेरिका में कच्चे तेल में उतार चढ़ाव का रूख देखा गया। इस दौरान कल रात कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर की गिरावट लेकर 83.42 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड 0.10 डॉलर बढ़कर 80.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं

7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, अंजाम दिया

पंकज कपूर       
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही है। इसी बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार की रात एक युवक ने रुद्रपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सत्यनारायण कॉलोनी निवासी काके की उसकी 7 वर्षीय बहन पर बुरी नजर थी। देर शाम आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर एकांत में खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। बाद में इधर घर में बालिका की खोज बीन होने लगी तो काफी देर बाद डरी सहमी वह वापस लौटी। स्वजनों ने पूछा तो उसने आपबीती बताई। घटना के बारे में सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
उन्होंने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सत्यनारायण कॉलोनी भूरारानी निवासी काके के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

न्यूनीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में निर्देश दिएं

पंकज कपूर        
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में अन्तरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पुनर्वासित परिवारों को पुनर्वास क्षेत्र में बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन पुनर्वासित गांवों को सड़क से जोड़ा जाना है, उनकी सूची जल्द शासन को उपलब्ध कराई जाय। पुनर्वासित गांवों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवस्था मनरेगा से कन्वरजेंस एवं जिलाधिकारी के नियंत्रणाधीन विभिन्न फंडों से की जाय। इसके बाद भी कोई परेशानी हो तो मामला शासन स्तर पर लाया जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से आठ जनपदों के पुनर्वासित गांवों के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का उचित हल निकालने का प्रयास किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों का लगातार सर्वे किया जाय। सर्वे के बाद जिन गांवों एवं परिवारों को तत्काल पुनर्वासित करने की आवश्यकता है, उसकी सूची भी जल्द उपलब्ध कराई जाय। पुनर्वासित परिवारों के लिए भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार धनराशि दी गई है। पुनर्वासित क्षेत्र में अवस्थापना विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का कोविड से निधन हुआ उन्हें आपदा मद से 50 हजार रूपये की धनराशि देने की व्यवस्था की जा रही है।

गुफा के भीतर दिखा 8 फीट ऊंचा बर्फ का 'शिवलिंग'

गुफा के भीतर दिखा 8 फीट ऊंचा बर्फ का 'शिवलिंग'  इकबाल अंसारी  अनंतनाग। अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा आगामी 29 जून से शुरू होने जा ...