रविवार, 10 अक्तूबर 2021

एसएसपी ने 10 उप निरीक्षकों के तबादले किएं

पंकज कपूर      
देहरादून। एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है। साथ ही एसएसपी आदेश जारी करते हुए सभी को नवीन तैनाती भी दे दी है।
उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकास नगर भेजा गया है।
उप निरीक्षक विकेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ कोतवाली डोईवाला भेजा गया है।
उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को चौकी प्रभारी विधोली थाना प्रेमनगर भेजा गया है।
उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर भेजा गया है।
उप निरीक्षक संजय रावत को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।

पांच मुख्य न्यायाधीशों के तबादले को मंजूरी दी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की सलाह पर आठ उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा पांच मुख्य न्यायाधीशों के तबादले को मंजूरी दी है।
विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

सेलवेसिओन में भूकंप के झटके महसूस कियें गए

लीमा। पेरू के सेलवेसिओन में रविवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 00.20 बजे सेलवेसिओन से उत्तर-पश्चिमोत्तर में 127 किलोमीटर की दूरी पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 11.7378 अक्षांश और 71.7073 पश्चिमी देशांतर पर रहा।
भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है।

नदी में नाव के पलटने से पांच लोगों की मौंत हुईं

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके सावर में शनिवार को तुराग नदी में एक नाव के पलटने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय की एक ड्यूटी अधिकारी खालिदा यास्मीन ने बताया, "अब तक तीन लड़कों, एक महिला और एक लड़की के शव बरामद हुआ हैं।"
अधिकारी के अनुसार, शनिवार तड़के नदी में रेत से लदे एक जहाज से टक्कराने के बाद करीब 18 लोगों को ले जा रही नाव पलट गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद अधिकतर यात्री तैर कर बाहर आ गए थे।


अंगोला: सोना खनन के दौरान 11 लोगों की मौंत

हुआंबो। अंगोला के हुआंबो प्रांत में पिछले तीन माह के भीतर अवैध खनन विशेषकर सोना खनन के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रीय पुलिस के हुआंबो प्रांतीय कमांडर, कमिश्नर फ्रांसिस्को रिबास ने प्रेस को बताया कि ये मौतें बेलुंडो, उकुमा, चिनजेनजे, लोंगोन्जो, काला, चिकाला-चोलोहंगा और हुआम्बो की नगर पालिका क्षेत्रों में हुईं।
उन्होंने बताया कि देश का यह हिस्सा कलात्मक सोने के खनन के कम से कम सात क्षेत्रों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि केवल तीन स्थानों पर अवैध खनिकों की संख्या 2,000 लोगों से अधिक है।
कमिश्नर फ्रांसिस्को रिबास ने कहा कि हुआंबो प्रांत में राष्ट्रीय पुलिस विभाग अवैध खनन को हतोत्साहित करने और मौतों से बचाने का काम जारी रखेगा।

संक्रमण: देश में मामलें घटकर 2.30 लाख रहें

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामले घटकर 2.30 लाख रह गये हैं।
इस बीच देश में शनिवार को 66 लाख 85 हजार 415 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार 175 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,166 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार 475 हो गया है। इसी दौरान 23,624 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 71 हजार 915 हो गयी है। सक्रिय मामले 5672 घटकर दो लाख 30 हजार 971 रह गये हैं। वहीं 214 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,50,589 हो गया है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां सर्वाधिक 3512 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 1,13,725 रह गयी है। वहीं सबसे अधिक 12,881 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,44,211 हो गयी है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 101 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,173 हो गयी है।  मामले घटकर 36,600 रह गये हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,514 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2446 बढ़कर 63,99,464 रह गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 16,252 रह गये हैं तथा 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,768 गयी है। राज्य में अभी तक 26,24,916 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 15,635 रह गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 89,847 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 347 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1013 घटने से इनकी कुल संख्या 10,424 हो गयी है। राज्य में नौ और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,875 हो गया है। राज्य में अब तक 29,32,322 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में 176 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 8134 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,34,244 हो गयी है, जबकि इस महामारी से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,250 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले नौ बढ़कर 7634 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,894 हो गयी है तथा अब तक 15,49,049 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4288 रह गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3929 हो गया है। वहीं 6,59,508 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार 10 अक्टूबर को फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। आईओसीएल वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 104.14 रुपये और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में आज डीजल 100 रुपये के पार पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.12 रुपये व डीजल की कीमत 100.66 रुपये प्रति लीटर है।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...