शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

एआईसीसी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की लोकसभा और विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एआईसीसी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहले नंबर पर रखा गया है। 
इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम है। आशा कुमारी भी स्टार प्रचारक बनाई गई हैं। नवजोत सिंह सिद्धू और संजय दत्त भी स्टार प्रचारकों में हैं।

कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की: सीएम

श्रीराम मौर्य       
शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है।
इनके अलावा लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर, कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे। कांग्रेस हाईकमान ने 20 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी की है।
इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, आशा कुमारी, धनीराम शांडिल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत, कौल सिंह ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा, मेजर जनरल सेवानिवृत्त धर्मवीर सिंह राणा और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का नाम  कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।


मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज नगर निगम गेट के बाहर संविदा कर्मचारी और नगर निगम कर्मचारी बर्खास्ती की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि नगर निगम मेयर के द्वारा पक्षपात किया गया मामला है।
आज से 2 महीने पहले हुए दो पक्षों में विवाद को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट होजिसमें नगर निगम के द्वारा एक पक्ष के 6 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया इसके बाद आज दूसरे पक्ष के लोग एक पक्के कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई थी जबकि दोनों पार्टियों में मारपीट हुई थी दोनों को ही बर्खास्त करना चाहिए था। लेकिन एक ही पक्ष के 6 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है।
प्रदेश संगठन मंत्री सफाई कर्मचारी।
हमारी मांगे कि जब इन लोगों को बर्खास्त किया गया तो हम को भी बर्खास्त करो नहीं तो जो लोग बर्खास्त किए गए उनको बहाल किया जाए गई थी।

कार्यकारी के सामने पेश होने के बाद बयान आया

वाशिंगटन डीसी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख ने दावा किया है कि विश्व बैंक में शीर्ष अधिकारी रहने के दौरान आंकड़ों की हेराफेरी में उनकी भूमिका होने का आरोप लगाने वाली खबर में घटनाओं की सटीक जानकारी नहीं दी गई है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जीवा के एजेंसी के कार्यकारी बोर्ड के सामने पेश होने के एक दिन बाद यह बयान आया है। कार्यकारी बोर्ड इन आरोपों की जांच कर रहा है कि 2018 में विश्व बैंक के कर्मचारियों पर चीन और अन्य देशों की व्यापार-जलवायु रैंकिंग को प्रभावित करने वाली जानकारियों को बदलने के लिए दबाव डाला गया था। बैंक की “डूइंग बिजनेस” रिपोर्ट में देशों को उनके कर बोझ, नौकरशाही की बाधाओं, नियामक प्रणालियों और अन्य व्यावसायिक स्थितियों का मूल्यांकन करने के बाद रैंक दिया गया था। निवेश आकर्षित करने के लिए सरकारें रिपोर्ट में उच्च रैंकिंग पाने की इच्छुक थीं।
जॉर्जीवा ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे अंततः आईएमएफ बोर्ड को डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में अपनी भूमिका समझाने का अवसर मिला। इस बयान के अलावा, जॉर्जीवा के वकीलों ने पांच घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में बुधवार को बोर्ड को दिए गए 11-पृष्ठ के बयान को जारी किया। शुक्रवार को इस मामले में बोर्ड की फिर से बैठक होने वाली है।
आईएमएफ में अपने पद से इस्तीफा देने की मांगों के बीच जॉर्जीवा ने इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। उन्होंने 190 देशों के आईएमएफ में शीर्ष पद पर काबिज होने से पहले क्रिस्टीन लेगार्ड की जगह लेकर जनवरी 2017 से सितंबर 2019 तक विश्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया।
लेगार्ड अब यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रमुख हैं। आंकड़ों की हेराफेरी के आरोप विलिमरहेल लॉ फर्म द्वारा की गई समीक्षा से सामने आए जिसमें आरोप लगाया गया था कि जॉर्जीवा ने बैंक के अर्थशास्त्रियों पर चीन की रैंकिंग में सुधार करने के लिए दबाव डाला था, जब वह और बैंक के अन्य अधिकारी विश्व बैंक के वित्तपोषण संसाधनों में वृद्धि का समर्थन करने के लिए चीन को मनाने का प्रयास कर रहे थे।

7 दिनों से एनसीबी की हिरासत में अभिनेता आर्यन

कविता गर्ग                
मुंबई। आर्यन खान की केस की सुनवाई में मुंबई के मजिस्ट्रेट जमानत पर फैसला करने वाले हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले 7 दिनों से एनसीबी की हिरासत में हैं। उन्हें मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में चलने वाली ड्रग पार्टी का हिस्सा होने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था। 
आज आर्यन खान की जमानत की सुनवाई मुंबई के कोर्ट फैसला होगा कि उन्हेंं जमानत मिलेगी या बेल। आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत की याचिका खारिज हुई तो उन्हें  आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा।

प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को उम्मीद के अनुरूप प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर बरकरार रखा। यह लगातार आठवां मौका है, जबकि केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को यथावत रखा है। इसके साथ केंद्रीय बैंक ने कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों के बीच अपने मौद्रिक रुख को नरम बनाये रखने का भी फैसला किया।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आखिरी बार 22 मई, 2020 को रेपो दर में बदलाव किया था। रेपो दर वह दर है जिस पर वाणिज्यक बैंक केंद्रीय बैंक से फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये अल्पकालीन कर्ज लेते हैं। दास ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ”एमपीसी ने रेपो दर को चार प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया है।
इसी के अनुरूप रिवर्स रेपो दर भी 3.35 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। दास ने कहा कि एमपीसी ने एकमत से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धि को समर्थन तथा मुद्रास्फीति को लक्ष्य के दायरे में रखने के लिए केंद्रीय बैंक ने अपने नरम रुख को भी जारी रखने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान को भी कायम रखा है।

दो राष्ट्रीय स्मारकों को पुन: स्थापित करेंगे बाइडेन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यूटा में दो राष्ट्रीय स्मारकों को पुन: स्थापित करेंगे। जो लंबे समय से सार्वजनिक भूमि विवाद के केंद्र में रहे और साथ ही न्यू इंग्लैंड में एक अलग समुद्री संरक्षण केंद्र का पुनरुद्धार करेंगे जिसे हाल में वाणिज्यिक मत्स्य पालन के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है।
स्मारकों पर पर्यावरणीय संरक्षण हटा दिया था। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को होने वाले एक समारोह के मद्देनजर बृहस्पतिवार को इन बदलावों की घोषणा की। यूटा के गवर्नर रिपब्लिकन पार्टी के स्पेन्सर कॉक्स ने ‘बीयर्स ईयर्स’ और ‘ग्रैंड स्टेयरकेस-एस्कैलांते’ स्मारकों को पुन: स्थापित करने के बाइडन के फैसले पर निराशा जतायी।
ये स्मारक दक्षिण यूटा के बड़े हिस्से तक फैले हैं। ट्रंप ने सदियों पुराने एक कानून का उपयोग करते हुए इन दोनों स्मारकों से 8,00,000 हेक्टेयर भूमि वापस लेते हुए खनन और अन्य ऊर्जा उत्पादन पर पाबंदियों को ‘भारी जमीन हथियाने’ का कदम बताया था।
व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार रात को एक बयान में कहा कि बाइडन स्मारकों को उनके पूरे आकार में पुन: स्थापित करने के अपने ‘एक अहम वादे को पूरा कर रहे हैं और इस चिरस्थायी सिद्धांत को बरकरार रख रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रीय उद्यान, स्मारक और अन्य संरक्षित इलाके हर वक्त और सभी लोगों के लिए संरक्षित रहे।

पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर की जमकर तारीफ की

पंकज कपूर          
देहरादून। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री द्वारा की गई तारीफ से धामी का सियासी कद बढ़ा तो बढ़ा ही, मोदी ने उन्हें एक बड़ा लक्ष्य भी दे दिया, वो है उत्तराखण्ड को बुलंदियों तक पहुंचाना।
तीन महीने पहले की ही तो बात है, भाजपा हाईकमान ने युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा। धामी भी पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में जुट गए। अब तक के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कम समय में ही धामी ने जता दिया है कि प्रबल इच्छाशक्ति और कार्यसंस्कृति के दम पर राजकाज में सुधार लाया जा सकता है।
तमाम लोकप्रिय फैसलों से जनता का उन पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। धामी की ऐसी छवि बनी है कि वो कड़े फैसले लेने में हिचकते नहीं हैं और नई लीक बनाने की भी कोशिश करते हैं। संभवतया इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें युवा, ऊर्जावान और उत्साही मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। मोदी ने धामी को अपना ‘मित्र’ बताया। संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ‘उत्तराखण्ड में युवा और ऊर्जावान टीम है। अगले कुछ वर्षों में उत्तराखण्ड अपने गठन के 25 वर्ष में प्रवेश करेगा। उस समय तक उत्तराखण्ड को किस ऊंचाई पर पहुंचना है, यह तय का अभी सही समय है।केंद्र सरकार यहां की युवा टीम का पूरा सहयोग कर रही है और करती रहेगी’। साफ है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से खासे प्रभावित हैं और उनसे भविष्य के लिए उनकी कुछ अपेक्षाएं भी हैं। मोदी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि उत्तराखण्ड के आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा दारोमदार धामी के ऊपर ही रहेगा।

हरिद्वार: चयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ

पंकज कपूर       
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट रोशनाबाद में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं चयन समिति की बैठक/साक्षात्कार का आयोजन हुआ। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी को जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने बताया कि पर्यटन सेक्टर में अधिकाधिक स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराये जाने के साथ-साथ पर्यटन संशाधनों के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत अभी तक कुल 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदन वाहन मद में ही प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी आवेदनों को योजनानुसार ऋण की सहमति/परीक्षण हेतु सम्बन्धित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया था, जिनमें से 05 आवेदनों पत्रों को सम्बन्धित बैंक शाखाओं द्वारा योजनार्थ ऋण प्रदान किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी है, जबकि एक आवेदक द्वारा ऋण लेने से मना करने पर, उसका आवेदन पत्र निरस्त कर वापस कर दिया गया है।
बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत वाहन मद में आवेदन करने वालों में कृष्णा कालोनी श्यामपुर निवासी श्री माधवानन्द भट्ट, सलेमपुर महदूद निवासी श्री अरशद, बुग्गावाला निवासी श्री विजय सिंह, श्यामपुर निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह रावत एवं पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की निवासी श्री रवि के ऋण आवेदन विस्तृत साक्षात्कार के पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। 
बैठक में पर्यटन अधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत कुल 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदकों को बैंक शाखाओं द्वारा होम स्टे विकसित किये जाने हेतु ऋण प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गयी है।
होम स्टे योजना के अंतर्गत आवेदन करने वालों में रसूलपुर मीठीबेरी निवासी श्रीमती यशोदा देवी एवं इन्द्रलोक कालोनी शिवालिक नगर निवासी सुश्री वृतिका सैनी के आवेदनों को साक्षात्कार के पश्चात ऋण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी । तीसरे आवेदक रावली महदूद सिडकुल निवासी श्रीमती नीलम सैनी के आवेदन को अगली बैठक में सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये प्रस्तुत करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थिंयों को मिले, इसके लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। 
इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, एलडीएम श्री संजय संत, डीडीएम नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल, ए0ई0 एचआरडीए श्री पंकज पाठक, एआरटीओ श्री मनीश तिवारी, सहा0 प्रबन्धक जि0उ0के0 श्री प्रकाश असवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर टूटने शुरू हुए

संदीप मिश्र        
बरेली। स्मार्ट सिटी के राजेंद्रनगर में बनाई गई शहर की पहली और इकलौती आदर्श रोड की देखभाल नहीं हो पा रही है। इस रोड में हुई घपलेबाजी, इसके लोकार्पण के कुछ महीने में सामने आनी शुरू हो गई है। हालत यह है कि करोड़ों से बनाई गई इस रोड की सर्विस लेन का डामर अभी से ही उधड़ने लगा है। घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर भी टूटने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं, रोड पर लगाई गईं महंगी स्ट्रीट लाइटों में ज्यादातर जलती ही नहीं हैं। ऐसे में शाम होते ही यह रोड अंधेरे में गुम होना शुरू हो जाती है। नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर निगम ने राजेंद्र नगर में शील चौराहे से सेलेक्शन प्वाइंट तक करीब 4.5 करोड़ रुपए की लागत से आदर्श सड़क को बनाया था। इसी साल करीब सात महीने पहले ही राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने इसका लोकार्पण किया था। मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के खास प्रयास के बाद इस सड़क को ऐसा बनाया गया था, जो बरेली के लिए मॉडल रोड के तौर पर दिखाई दे लेकिन इस सड़क लगातार को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। जबकि इस रोड के निर्माण में मानकों की अनदेखी से पूरा रोड खराब हो रहा है।
डिवाइडर टूट रहे हैं। दोनों ओर बनी सर्विस रोड भी टूटनी शुरू हो गई। शील चौराहे सहित कई जगहों पर डिवाइडर टूट रहे हैं और उनकी ईंटें बाहर आनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि आदर्श रोड निर्माण में कई करोड़ खर्च होने के बावजूद सड़क कुछ ही महीने में टूट रही है। इससे इसकी निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। डिवाइडर की हरियाली गायब, फड़ वालों का कब्जा
आदर्श रोड के किनारे सर्विस रोड के बीच डिवाइडर काफी चौड़े बनाए गए हैं। इस पर पेड़-पौधे लगाकर हरियाली विकसित की जानी चाहिए थी लेकिन वहां रेडिमेड कपड़े व दूसरे ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम ने आदर्श रोड को बनाने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान देने के बजाय सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया।
हालत यह है कि सड़क के बीच डिवाइडर पर लगाई गई हरियाली और उसे बचाने के लिए लगाई गई लोहे की जाली जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पौधों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर जलभराव को रोकने के लिए बनाए गया ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है। पानी निकासी के लिए बने मेनहोल जगह-जगह बंद हो गए हैं। इसलिए बरसात में आदर्श रोड पर पानी भर जाने से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। आए दिन खोदी जा रही आदर्श रोड।
आदर्श रोड पर कभी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए खुदाई हो रही है तो कभी पानी की पाइप लाइन आदि के क्षतिग्रस्त पर उसकी मरम्मत कराने को रोड को तोड़ा जा रहा है। निजी और सरकारी दोनों ही विभागों की मनमानी नहीं रुक रही है। इससे काफी खूबसूरत बनाई गई सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था।

 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-419 (साल-02)
2. शनिवार, अक्टूबर 9, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

आगाह: चीन के साथ अमेरिका का हो सकता हैं युद्ध

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि चीन के साथ अमेरिका का ''युद्ध''  हो सकता है। इसके कहा है कि ऐसा बाइडन की कमजोर सरकार की वजह से हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मे अब 'कमजोर और भ्रष्ट' सरकार होने के कारण वॉशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता है।
ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा, ''क्योंकि चुनाव में धांधली की गई, और अमेरिका में अब कमजोर और भ्रष्ट नेतृत्व है और हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जो अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता।'' 
गौरतलब है कि पहले ट्रेड वॉर और दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन की दादागिरी को लेकर दोनों महाशक्तियों के बीच पिछले कई सालों से तनाव चल रहा है। कोरोना महामारी ने आग में घी का काम किया। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि चीन ने जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाई और दुनिया से इसकी सही जानकारी छिपाई। अपने पूरे कार्यकाल में ट्रंप चीन पर बेहद आक्रामक रहे। 

गाज़ियाबाद में 30 नवंबर तक बढ़ाईं गई धारा-144

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। किसान आंदोलन, लखीमपुर की घटना के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शनों और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने गाज़ियाबाद जिले में धारा 144 को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक और अपरिहार्य है। इसलिए एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए आदेश पारित किए गए हैं। 

पाँच या पाँच से आशिक व्यक्ति एक साथ किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे और ना ही एक साथ चलेंगे। कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा और ना ही बाधित करेगा। किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा। कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप से (पोस्टर, पंफ्लेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भ्रामक प्रचार नहीं करेगा, जिससे वर्ग विशेष अथवा जाति संबंधी किसी प्रकार के तनाव उत्पन्न होने की संभावना हो। बिना लिखित अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई भी आम सभा आयोजित नहीं की जाएगी और न ही कोई जुलूस अथवा किसी प्रकार का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की

अविनाश श्रीवास्तव      
पटना। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं। घरेलू सिलेंडर 15 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 998.00 रुपये में मिलेगा।  कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 10 रुपये बढ़ा दी गई है। कामर्शियल उपभोक्ताओं को मामूली रूप से राहत भी मिली है। 
हालांकि यह ढाई से छह रुपये तक ही है। आम तौर पर माह के अंतिम दिन रसोई गैस की कीमतों में संशोधन होता है लेकिन इस माह एक सप्ताह के अंदर दो बार कीमतों में बदलाव किया गया है। एक अक्टूबर को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई थी लेकिन कामर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। नई दरें छह अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं। 

अधिसूचना: बिहार पुलिस को मिलें 40 नए डीएसपी

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार पुलिस को 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिले हैं। इसमें 13 महिलाएं हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की गई है। बुधवार को गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, चल-अचल संपत्ति की विवरणी, पासपोर्ट साइज की दो तस्वीरों के साथ दहेज नहीं लेने और देने संबंधी घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से देना है। 

गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक जो नए पुलिस उपाधीक्षक मिले हैं। उनमें अजीत कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार, अनिकेत अमर, विशाल आंनद, सुशील कुमार, मो. आदिल बेलाल, ऋषभ शिव रंजन, राजन कुमार, नितीश कुमार, आशीष राज, विकास केशव, फैसल रजा, सुचित्रा कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा अजीत कुमार, शैलेश प्रीतम, अवंतिका दिलीप कुमार, शाहनवाज अख्तर, चांदनी सुमन, विवेक दीप, सीमा देवी, अभिषेक कुमार, जया कुमारी, अभिजीत कौर, स्वीटी सिंह, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, साक्षी राय, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, रीता सिन्हा, अमन, चंद्रभूषण, सुमित कुमार आर्य, आशुतोष रंजन, रेणु कुमारी, अनु कुमारी, स्वाति कृष्णा, कृति कमल, रजिया सुल्ताना की नियुक्ति भी की गई है। 

नगर अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशों पर अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया और जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एवं नगर अध्यक्ष अनुज गौतम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
अरविंद झंझोट ने अपने बयान में कहां की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए एवं कांधला ब्लॉक में  पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मजबूती के साथ में कार्य करूंगा और पार्टी की जनहित नीतियों को जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और राहुल गांधी के बहन प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर खान, मोहम्मद शमशीर राशिद अली, प्रदुमन चौधरी, सदस्य यूपीसी लोकेश कटारिया, जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग शेखर पाल, सचिव पिछड़ा वर्ग यूपी प्रमोद कश्यप, अरुण झंझोट आदि शामिल हुए।

संगठनों को बढ़ावा देने वालों की निंदा, आह्वान किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा है कि भारत सीमा पार से तस्करी किए गए अवैध हथियारों का उपयोग करने वाले आतंकवादी संगठनों से कई दशकों से प्रभावित है। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से ऐसे आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने वालों की ‘स्पष्ट रूप से’ निंदा करने का आह्वान भी किया।
तिरुमूर्ति ने ‘छोटे एवं हल्के हथियारों’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों को हथियार देने और उनकी तस्करी करने पर परिषद के ध्यान देने की आवश्यकता को दृढ़ता से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का आतंकवादियों के हाथ में होना अधिक भयावह एवं घातक है, जो जानबूझकर तथा अंधाधुंध तरीके से इनका इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए करते हैं।
कई दशकों से मेरा देश, सीमा पार आतंकवाद एवं हिंसा से प्रभावित है। अब तो ड्रोन के माध्यम से भी हथियारों की तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों द्वारा हासिल किए गए हथियारों की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि बार-बार इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करती है कि वे किसी देश की मदद या समर्थन के बिना उन्हें हासिल नहीं कर सकते। तिरुमूर्ति ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा देने वालों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए।

संवैधानिक पद: पीएम मोदी के 20 साल पूरे हुए

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए बृहस्पतिवार को अपने 20 साल पूरे कर लिए। इस दौरान 13 साल तक वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए मोदी की जमकर सराहना की। पिछले तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई विकास व सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है। उन्होंने कहा, ”इन 20 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया।” मोदी वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में 20 वर्ष पूरे करने के लिए हार्दिक बधाई। 
यह अखंड 20 वर्ष लोक कल्याण के प्रति समर्पित होने के साथ निष्कलंक भी रहे हैं।
उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती रही है और आगे भी बढ़ती रहे,ऐसी शुभकामनाएं।” भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान सेवक के रूप में 20 वर्षों की उनकी जन-सेवा की यात्रा, जहां निराशा के माहौल से देश को निकाल कर ”विश्वगुरु” के पद पर अग्रसर करने की रही है, वहीं उन्होंने एक ”कर्मयोगी” के रूप में देश के जन-जन को ”नया भारत” की दृष्टि को साकार करने का आत्मविश्वास दिया है।
उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प, समर्पण और सेवा के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए गरीबों के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिए। एक ओर उन्होंने भारत को दुनिया में वैश्विक शक्ति बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा को भी एक राजनीतिक दल से अलग हटकर ‘सेवा ही संगठन’ के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

आधारित प्रणाली पर होगा श्रृंखला का निर्धारण अंक

सिडनी। पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टीन बीम्स का कहना है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का नाम दोनों देशों की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम पर रखा जाना चाहिए। आस्ट्रेलिया में 2015 में एक टेस्ट और 2014 से 2017 के बीच 30 वनडे तथा 18 टी-20 खेल चुकी बीम्स ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में ऐसा किया जाना चाहिए।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला की गोल्ड कोस्ट में शुरूआत से पहले उन्होंने यह बात कही। तीनों प्रारूपों में हो रही श्रृंखला का निर्धारण अंक आधारित प्रणाली पर होगा। बीम्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने तीनों प्रारूप खेले हैं और उनके रिकॉर्ड खुद सब साबित करते है। खेल में उनका दबदबा रहा है। दोनों मिलकर 580 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुकी हैं।
झूलन ने 2002 में पदार्पण करने के बाद 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 खेलकर क्रमश: 44, 240 और 56 विकेट लिये हैं। वहीं कैथरीन ने 1991 में पदार्पण करके 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 खेले । उन्होंने टेस्ट में 60 , वनडे में 180 विकेट चटकाये हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेल जोंस ने ट्रॉफी का नाम शांता रंगास्वामी और मार्गरेट जेनिंग्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया था।

गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को मारीं टक्कर

राणा ओबराय           
अंबाला। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर रविवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के काफिले द्वारा गाडी चढाये जाने के मामले के तकरीबन 1 सप्ताह के भीतर अब हरियाणा में भाजपा सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी है। कार की टक्कर से घायल हुए किसान को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान इकट्ठा होना शुरू कर दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से पुलिस फोर्स की मौके पर तैनाती कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को अंबाला जनपद के नारायणगढ़ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी अपने काफिले के साथ पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद के आने की सूचना मिलने पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वहां पर एकजुट होना शुरु कर दिया। किसानों के विरोध के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। नारायणगढ स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित किए गए कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब भाजपा सांसद नायब सैनी वहां से अपने लाव लश्कर के साथ निकले तो इसी दौरान विरोध कर रहे किसान अचानक काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए।
इस दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। मौके पर जमा हुए किसान आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये और भवनप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानों का आरोप है कि वह वहां पर काले झंडे दिखाकर सांसद के आने का विरोध जता रहे थे। उसी दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी किसानों का आरोप है कि हत्या के इरादे से किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने नारायणगढ़ ।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...