शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर टूटने शुरू हुए

संदीप मिश्र        
बरेली। स्मार्ट सिटी के राजेंद्रनगर में बनाई गई शहर की पहली और इकलौती आदर्श रोड की देखभाल नहीं हो पा रही है। इस रोड में हुई घपलेबाजी, इसके लोकार्पण के कुछ महीने में सामने आनी शुरू हो गई है। हालत यह है कि करोड़ों से बनाई गई इस रोड की सर्विस लेन का डामर अभी से ही उधड़ने लगा है। घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर भी टूटने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं, रोड पर लगाई गईं महंगी स्ट्रीट लाइटों में ज्यादातर जलती ही नहीं हैं। ऐसे में शाम होते ही यह रोड अंधेरे में गुम होना शुरू हो जाती है। नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर निगम ने राजेंद्र नगर में शील चौराहे से सेलेक्शन प्वाइंट तक करीब 4.5 करोड़ रुपए की लागत से आदर्श सड़क को बनाया था। इसी साल करीब सात महीने पहले ही राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने इसका लोकार्पण किया था। मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के खास प्रयास के बाद इस सड़क को ऐसा बनाया गया था, जो बरेली के लिए मॉडल रोड के तौर पर दिखाई दे लेकिन इस सड़क लगातार को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। जबकि इस रोड के निर्माण में मानकों की अनदेखी से पूरा रोड खराब हो रहा है।
डिवाइडर टूट रहे हैं। दोनों ओर बनी सर्विस रोड भी टूटनी शुरू हो गई। शील चौराहे सहित कई जगहों पर डिवाइडर टूट रहे हैं और उनकी ईंटें बाहर आनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि आदर्श रोड निर्माण में कई करोड़ खर्च होने के बावजूद सड़क कुछ ही महीने में टूट रही है। इससे इसकी निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। डिवाइडर की हरियाली गायब, फड़ वालों का कब्जा
आदर्श रोड के किनारे सर्विस रोड के बीच डिवाइडर काफी चौड़े बनाए गए हैं। इस पर पेड़-पौधे लगाकर हरियाली विकसित की जानी चाहिए थी लेकिन वहां रेडिमेड कपड़े व दूसरे ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम ने आदर्श रोड को बनाने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान देने के बजाय सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया।
हालत यह है कि सड़क के बीच डिवाइडर पर लगाई गई हरियाली और उसे बचाने के लिए लगाई गई लोहे की जाली जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पौधों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर जलभराव को रोकने के लिए बनाए गया ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है। पानी निकासी के लिए बने मेनहोल जगह-जगह बंद हो गए हैं। इसलिए बरसात में आदर्श रोड पर पानी भर जाने से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। आए दिन खोदी जा रही आदर्श रोड।
आदर्श रोड पर कभी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए खुदाई हो रही है तो कभी पानी की पाइप लाइन आदि के क्षतिग्रस्त पर उसकी मरम्मत कराने को रोड को तोड़ा जा रहा है। निजी और सरकारी दोनों ही विभागों की मनमानी नहीं रुक रही है। इससे काफी खूबसूरत बनाई गई सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...