गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को मारीं टक्कर

राणा ओबराय           
अंबाला। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर रविवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के काफिले द्वारा गाडी चढाये जाने के मामले के तकरीबन 1 सप्ताह के भीतर अब हरियाणा में भाजपा सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी है। कार की टक्कर से घायल हुए किसान को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर किसान इकट्ठा होना शुरू कर दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से पुलिस फोर्स की मौके पर तैनाती कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को अंबाला जनपद के नारायणगढ़ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी अपने काफिले के साथ पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद के आने की सूचना मिलने पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए वहां पर एकजुट होना शुरु कर दिया। किसानों के विरोध के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। नारायणगढ स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित किए गए कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब भाजपा सांसद नायब सैनी वहां से अपने लाव लश्कर के साथ निकले तो इसी दौरान विरोध कर रहे किसान अचानक काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए।
इस दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। मौके पर जमा हुए किसान आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये और भवनप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसानों का आरोप है कि वह वहां पर काले झंडे दिखाकर सांसद के आने का विरोध जता रहे थे। उसी दौरान सांसद के काफिले की गाड़ी ने किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी किसानों का आरोप है कि हत्या के इरादे से किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने नारायणगढ़ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...