मंगलवार, 21 सितंबर 2021

पुलिस अधीक्षक ने 5 पुलिसों को किया निलंबित

हरिओम उपाध्याय            
बांदा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने आज ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर 1 उपनिरीक्षक और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया। 1 वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मुंबई: जेल में बंद कारोबारी राज कुंद्रा बाहर निकलें

कविता गर्ग        
मुंबई। अश्लील फिल्म मामले में मुंबई की जेल में बंद कारोबारी राज कुंद्रा मंगलवार को बाहर आ गए हैं। 2 महीने पहले गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी कुंद्रा को 1 दिन पहले ही मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दी थी। बताया जा रहा है कि कुंद्रा को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने 50,000 रुपए का मुचलका भरने पर सोमवार को कुंद्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। कुंद्रा के सहयोगी और सह-आरोपी रयान थोर्पे को भी अदालत ने कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित करने के मामले में जमानत दे दी थी। कुंद्रा के साथ थोर्पे को भी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,345 नये मामलें

कुआलालम्पुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,345 नये मामले सामने आये तथा 301 संक्रमितों की मौत हो गयी।
मलेशिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21 लाख 12 हजार 175 हो गया। वहीं मृतकों की संख्या 23,744 हो गयी है। इसी दौरान 16,814 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 18 लाख 80 हजार 733 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। अभी यहां 2,07,698 सक्रिय मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया: शिवसेना

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया गया है। उन्होंने शीर्ष संत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की। प्रभावशाली हिंदू संत महंत नरेंद्र गिरी सोमवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित बाघंबरी मठ में मृत पाए गए थे।
वह भारत में साधुओं के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संत की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन उनके अनुयायियों को लगता है कि उनकी हत्या की गई है। राउत ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में किसी ने हिंदुत्व का गला घोंट दिया है। जिस तरह से हमने (महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी नेतृत्व वाली सरकार ने) पालघर में जांच की थी, उसी तरह इस मामले (संत की मौत) की सीबीआई जांच होनी चाहिए।”
अप्रैल 2020 में पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ के हाथों जान जाने की घटना का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि उस समय भाजपा ने कहा था कि हिंदुत्व पर हमला किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई से 140 किलोमीटर उत्तर में पालघर जिले के गडचिंचले में 16 अप्रैल, 2020 को भीड़ ने दो साधुओं चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70) और सुशीलगिरी महाराज (35) तथा उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (30) को पीट-पीट कर मार डाला था।
शीर्ष संत के साथ अपनी पार्टी के संबंधों को याद करते हुए राउत ने कहा कि वह कुंभ मेला और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े थे और एक हिंदुत्व संगठन के रूप में शिवसेना को कई बार उनका आशीर्वाद मिला। पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के अनुसार, महंत गिरी का शव उनके शिष्यों ने छत से लटका पाया था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सात-आठ पन्नों का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें संत ने लिखा था कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं, इसलिए वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, संत ने लिखा था कि वह अपने एक शिष्य से परेशान थे।

भारत से कनाडा के लिए कनेक्टिविटी फिर से शुरू

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। लगभग 5 महीने बाद भारत से कनाडा के लिए सीधी कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है। एयर कनाडा ने दिल्ली-टोरंटो नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू की है। नए प्रोटोकॉल के तहत डब्ल्यूएचओ अप्रूव्ड वैक्सीन लगवा चुके लोग 18 घंटे के भीतर कराए गए निगेटिव आरटी-पीसीआर या रैपिड पीसीआर टेस्ट के साथ यात्रा कर सकते हैं। एयर कनाडा के मुताबिक, सभी यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। फ़िलहाल कनाडा ने केवल जॉनसन, मॉडर्न, फाइजर और कोविशील्ड को ही मान्यता दी है। साथ ही यात्रियों को सभी दस्तावेजों को प्रस्थान से पहले अपलोड करना आवश्यक है। अधिक जानकारी और अपडेट कनाडा सरकार की वेबसाइट पर मौजूद है।

मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

पंकज कपूर           
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर मनोज सरकार ने उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किसी कार्य के प्रति मन में जज्बा हो तो, वह कार्य अवश्य पूर्ण होता है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी मनोज सरकार ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य में खेल नीति में संशोधन किया जा रहा है।इस अवसर पर टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता श्री मनोज सरकार की पत्नी श्रीमती रेवा सरकार भी मौजूद थीं।

पांचवां व अपने करियर का 59वां अर्धशतक जमाया

मैकॉय। मिताली राज ने लगातार पांचवां और अपने करियर का 59वां अर्धशतक जमाया। लेकिन उनकी साथी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा। जिससे भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मंगलवार को यहां आठ विकेट पर 225 रन ही बना पायी।
आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को चुनौती देने के लिये 250 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल है। उनके अलावा अपना पहला वनडे खेल रही यास्तिका भाटिया (51 गेंदों पर 35 रन) और ऋचा घोष (29 गेंदों पर नाबाद 32) ही उपयोगी योगदान दे पायी।
अगर घोष और अनुभवी झूलन गोस्वामी (24 गेंदों पर 20) ने आठवें विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी नहीं निभायी होती तो भारत 220 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिये तानिया भाटिया की जगह घोष को टीम में लिया गया। शेफाली वर्मा (आठ) और स्मृति मंधाना (16) ने भारत को तेज शुरुआत तो दिलायी लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी।
आस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज डार्सी ब्राउन (33 रन देकर चार विकेट) ने इन दोनों को छठे ओवर तक पवेलियन भेज दिया था। मिताली और यास्तिका ने तीसरे विकेट के लिये 21 ओवर में 77 रन की साझेदारी की। इस बीच रन गति धीमी पड़ने से दबाव भी बढ़ा। तेज गेंदबाज ब्राउन ने यास्तिका को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और फिर नयी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (नौ) को भी पवेलियन भेजा।
पूजा वस्त्राकर (17) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही जबकि मिताली फिर से अर्धशतक को शतक नहीं बदल पायी। अंगूठे की चोट के कारण सीनियर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेली। आस्ट्रेलिया की तरफ से ब्राउन के अलावा अपना पहला वनडे खेल रही हन्नाह डार्लिंगटन ने 29 रन देकर दो और सोफी मोलिनेक्स ने 39 रन देकर दो विकेट लिये।

सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया

नरेश राघानी              
जयपुर। राजस्थान में लगभग 31,000 शिक्षकों की भर्ती लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) आगामी 26 सितंबर को होगी। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के समस्त कार्यालयों तथा रीट से संबंधित सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित किया है।
सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार ने रीट-2021 के सफल आयोजन के लिए संबंधित कार्यालयों और सेवाओं को 20 से 30 सितंबर तक अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित कर दिया है। गृह विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा रीट-2021 के समन्वयक व सचिव के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रीट के सफल आयोजन के लिए पहले भी वर्ष 2016 और वर्ष 2018 में अत्यावश्यक सेवाएं घोषित किए जाने के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लगभग तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले अंतिम बार यह परीक्षा 2018 में हुई थी। इस बार परीक्षा 26 सितंबर को दो पारियों में होगी। इसके लिए राज्य में 200 स्थानों पर 4,153 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्रों पर करीब पौने दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती रीट के माध्यम से करने की मंजूरी दी थी। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर दो साल तक परिवीक्षा काल में 881.61 करोड़ रुपये और इसके बाद 1717.40 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय भार आएगा।
इस बीच, विभिन्न विभागों ने इस परीक्षा के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में पिछले दिनों एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें परीक्षा के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार डोटासरा ने कहा कि लगभग 26 लाख अभ्यर्थी 4,153 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा देंगे।
प्रत्येक जिले में परीक्षा आयोजन की व्यवस्था आठ सदस्यीय समिति करेगी जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी करेंगे। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भी 15 सितंबर को समीक्षा बैठक ली थी और प्रशासन व कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से रीट के सफल आयोजन को उच्च प्राथमिकता देने को कहा था।

मिंत्रा व फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की

बेंगलुरु। भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को भारत में अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग मंच अमेजन, मिंत्रा और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके साथ, एथलीजर ब्रांड ने कहा कि उसका उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम के मर्चेंडाइज सामानों को देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आसानी से सुलभ बनाना है।
बेंगलुरु की कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीम की आधिकारिक जर्सी, ट्रेनिंग गियर और लाइफस्टाइल वियर का पूरा कलेक्शन इन मंचों पर पेश किया जाएगा। उसने बताया कि इन सामानों की कीमत 999 रुपये से शुरू होगी और उन्हें देश के उन शहरों में बेचा जाएगा जहां इन ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध हैं। एमपीएल स्पोर्ट्स के प्रमुख शोभित गुप्ता ने कहा, “यह पहली बार है जब टीम इंडिया के मर्चेंडाइज सामान भारत में कई ई-कॉमर्स मंचों पर आधिकारिक रूप से उपलब्ध होंगे।

अमेरिका और भारत के बीच बंधन को मजबूती दीं

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 24 सितंबर को होने वाली पहली द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नयी गति देने में मदद मिलेगी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह कहा। बाइडन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी करेंगे।
उसी दिन बाद में बाइडन, मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ व्हाइट हाउस में पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कई मौकों पर डिजिटल माध्यम से बात की है।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच आखिरी बार 26 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”बैठक के दौरान दोनों नेता अपने लोगों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने सात दशकों से अधिक समय तक अमेरिका और भारत के बीच विशेष बंधन को मजबूती दी है।”
अधिकारी ने बताया, ”बाइडन-हैरिस प्रशासन ने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत को बनाए रखने में मिलकर काम करने, कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए प्रयासों का नेतृत्व करके और जलवायु संकट को दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई करके भारत के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाया है।” 
इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत के साथ साझेदारी के दृष्टिकोण से बाइडन-मोदी की बैठक इसे मजबूती से आगे ले जाने का अवसर होगी। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 23 सितंबर को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी, जो मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक होगी और व्हाइट हाउस में क्वाड शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले होगी।
अधिकारी ने बताया, ”उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।” दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। हैरिस ने इससे पहले कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी। हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं।
व्हाइट हाउस के अनुसार इस सप्ताह के दौरान जब विश्व के नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित होंगे, तब हैरिस मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बैठक करेंगी, बुधवार को वह जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकेंडे हिचिलेमा से और बृहस्पतिवार को घाना के राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-एडो से मुलाकात करेंगी।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बुधवार को वह डिजिटल माध्यम से होने वाले राष्ट्रपति के कोविड शिखर सम्मेलन में भविष्य की महामारियों को बेहतर तरीके से रोकने के विषय पर एक सत्र का नेतृत्व करेंगी।

थोक जिंस बाजार के खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की भारी गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। जबकि उड़द दाल और अरहर दाल सस्ती हो गई।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 61 रिंगिट टूटकर 4457 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.65 सेंट गिरकर 55.64 सेंट प्रति पौंड रह गया। वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर स्थानीय स्तर पर भी रहा। इस दौरान मूंगफली तेल 219 रुपये और सोया रिफाइंड 73 प्रतिशत क्विंटल चढ़ गये। वहीं, सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव पिछले स्तर पर टिके रहे।

गुड़-चीनी : आवक और उठाव बराबर रहने से मीठे के बाजार में चीनी और गुड़ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और उनके भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

'मिस्‍टर लेले' के एक गाने में नजर आएंगें रणबीर

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर आने वाली फिल्म 'मिस्‍टर लेले' के एक खास गाने में नजर आयेंगे।रणबीर कपूर फिल्‍म 'मिस्‍टर लेले' में खास अंदाज में नजर आएंगे। चर्चा है कि रणबीर जल्‍द ही इस कॉमिक थ्रिलर में स्‍पेशल सॉन्‍ग सीक्‍वंस के लिए विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर को जॉइन करेंगे। गाने को तनिष्क बागची और रोचक कोहली कंपोज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक शशांक खेतान, दोनों ही रणबीर को गाने में लेना चाहते थे। बताया जा रहा है कि यह एक डांस नंबर है जो मुंबई के महबूब स्‍टूडियोज में शूट होगा। कहा जा रहा है कि स्‍पेशल डांस नंबर में रणबीर के स्‍टाइलिस्‍ट मनीष मल्‍होत्रा होंगे और उनके जबरदस्‍त हुक स्‍टेप्‍स होंगे। यह ट्रैक फिल्‍म की हाइलाइट होगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-402 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 22, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 20 सितंबर 2021

क्वारंटीन की अनिवार्यता को खत्म किया: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। नए नियमों के तहत अमेरिका आने वाली फ्लाइट पर बैठने से पहले यात्रियों को पूरे वैक्सिनेशन का सबूत देना होगा। फ्लाइट से तीन पहले कोविड-19 टेस्ट कराना होगा और इसके निगेटिव नतीजे दिखाने होंगे। क्वारंटीन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। लेकिन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और मास्क लगाने पर जोर रहेगा। इससे पहले अप्रैल में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत से गैर-अमेरिकी नागरिकों के आने पर रोक लगा दी थी।
वाइट हाउस के कोविड-19 रेस्पॉन्स कोओर्डिनेटर जेफ जींट्स का कहना है कि लोगों को सुरक्षित रखने और वायरल को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है। फिलहाल बच्चों की वैक्सीन नहीं आने के चलते उनके लिए इस नियम में छूट दी गई है। वहीं, नए नियम मेक्सिको और कनाडा से जमीन के रास्ते ट्रैवल पर भी लागू नहीं हैं।

समन आदेश पर नियंत्रण प्राधिकरण से जवाब मांगा

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर, उनके फाउंडेशन और अन्य के खिलाफ कोविड-19 दवाओं के कथित अवैध भंडारण और वितरण से संबंधित एक मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन, गंभीर और अन्य आरोपियों की याचिका पर मामले में निचली अदालत द्वारा पारित समन आदेश को लेकर दिल्ली औषधि नियंत्रण प्राधिकरण से जवाब मांगा है।

मामले को आगे की सुनवाई के लिए आठ दिसंबर को सूचीबद्ध करते हुए न्यायाधीश ने कहा, ”तब तक कार्यवाही पर रोक लगाई जाती है।” औषधि नियंत्रण विभाग ने गौतम गंभीर फाउंडेशन, इसकी सीईओ अपराजिता सिंह, अपराजित सिंह, सीमा गंभीर, गौतम गंभीर और नताशा गंभीर के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स कानून की धारा 18 (सी) के साथ धारा 27 (बी) (दो) के तहत मामला दर्ज कराया है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रवीण कुमार और इमरान हुसैन के खिलाफ भी आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई है। धारा 18 (सी) के तहत बिना लाइसेंस के दवाओं के निर्माण, बिक्री वितरण पर प्रतिबंध है और धारा 27 (बी) (दो) के तहत वैध लाइसेंस के बिना बिक्री, वितरण पर तीन साल की सजा का प्रावधान है जिसे पांच तक बढ़ाया जा सकता है।

हापुड़: चन्नी को सीएम बनाए जाने पर खुशी जताई

अतुल त्यागी      
हापुड़। 20 सितंबर दिन सोमवार को दलित काग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों ने इंद्रगढ़ी में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह भी कार्यक्रम में शरीक हुए और चरणजीत सिंह चुन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा आदरणीया सोनिया गांधी,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी जी और शीर्ष कांग्रेस के सभी नेताओं ने पंजाब में चरणजीत सिंह चुन्नी जी को मुख्यमंत्री बनाकर देश भर में दलित समाज को सबसे बड़ा तोहफा दिया हैं। 
इसके साथ ही 29 सितंबर को मेरठ में प्रियंका गांधी की होने वाली रैली के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने के लिए कहा। 29 सितंबर को प्रियंका गांधी बहुत बड़ा ऐलान करेंगी। एससी विभाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार पंजाब को दलित समाज से मुख्यमंत्री मिला हैं। इसके लिए दलित समाज अपने आप को बेहद गौरवांवित महसूस कर रहा हैं। पंजाब में पहली बार दलित समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस हाईकमान के फैसले का वे तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने किया।
इस दौरान एससी विभाग कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार,वरिष्ठ कांग्रेसी व वार्ड अध्यक्ष बाबूराम आढ़ती जी,राजेश पार्चा,सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान खान,फरदीन,मनोज वैध पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग,जस्सा सिंह,तारेश्वर त्यागी,भरतलाल शर्मा,डॉक्टर सलेकचंद,कुसुम लता,लोकेश वर्मा,रतनलाल पार्चा,महेंद्र सिंह,राकेश खन्ना,मुनेंद्र सिंह,मदनलाल,मदन कुमार,प्रिंस पार्चा,राजवीर,धर्मवती,राजू रेडियो वालेअशोक कुमार मुर्गे वाले,हंसराज,राहुल कुमार आदि कांग्रेस जन मौजूद रहें।

यूपी: यूनियन हॉल में संपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

कौशाम्बी। जय जवान जय किसान मंच का कार्यकर्ता सम्मेलन लखनऊ के कोऑपरेटिव सोसाइटी यूनियन हॉल में संपन्न हुआ। पूरे प्रदेश से संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संगठन की अध्यक्षता संगठन के संयोजक सुशील जयहिंद जय जवान जय किसान मंच ने की और किसानों के अधिकारों को लेकर चिंतन भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में जो सरकारी काम कर रहे हैं। किसानों के अधिकारों को नजरअंदाज कर रही हैं। 
बैठक में सारे कार्यकर्ताओं ने एक प्रस्ताव पास किया कि अगर सरकार किसानों की फसल का उचित मूल्य किसानों के लिए बिजली और पानी समय से नहीं उपलब्ध करती है तो संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आज किसान दुखी है। नौजवान के बीच बेरोजगारी चरम सीमा पर है। वक्ताओं ने कहा कि हम सब लोगों को देश और समाज में फैली हुई बुराइयों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। जय जवान जय किसान मंच के संरक्षक श्री कृष्ण मिश्रा एडवोकेट ने कहा किसानों के हितों को लेकर 2 अक्टूबर को स्वर्गीय लाल बहादुर की जयंती पर कौशांबी जनपद के मंझनपुर मुख्यालय से किसान जन जागरण यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में वीरेंद्र चौरसिया, हरिकेश शर्मा, राहुल पाल, संदीप निषाद, पुखराज तिवारी, त्रिपुरारी पाल, राकेश जयसवाल, मनजीत राजेश यादव, विवेक गुप्ता, कौशल पोरवाल, अखिलेश त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, यतेन्द्र गोविंद ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया संचालन शरद चंद्र राय हर्ष त्रिपाठी ने किया।
राजकुमार 

29 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका

सत्येंद्र पंवार      

मेरठ। स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिधरा के ऐतिहासिक मैदान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की साढे 4 वर्ष की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 29 सितंबर को जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सिंह गर्जना करेंगे। सोमवार को महानगर के बुढ़ाना गेट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पता नहीं अपनी किस उपलब्धि का प्रचार करते हुए घूम रहे हैं। कोरोना काल में मरीजों के अस्पताल में भर्ती न होने, लोगों के सिर पर सिलेंडर ढोने, सरकार की नाकामियों के कारण पैदल चलकर घरों को जाते मजदूरों के बीच रास्ते में दम तोड़ने की उपलब्धि सरकार के नाम पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि महानगर में आगामी 29 सितंबर को आयोजित की जाने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा में तकरीबन डेढ़ लाख कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवनीश, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रदेश के महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अजीत सिंह डोला व प्रदेश सचिव शहर प्रभारी नसीम खान उपस्थित रहे। 

जिलाध्यक्ष दिनेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

हरिओम उपाध्याय           
मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय मोदीनगर में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता हरियाणा के करनाल से सांसद एवं क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी संजय भाटिया रहे। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अहम टिप्स दिए।
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निर्वाहन करते हुए पार्टी के कार्यों को पूर्ण करने का कार्य करें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री नवेन्द्र गौड़ ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नंदकिशोर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष चैनपाल सिंह, देवेंद्र चौधरी, स्वदेश जैन, जिला महामंत्री अनूप बैंसला, जितेंद्र चित्तौड़ा, राजेंद्र बाल्मीकि, जिला मंत्री आकाश गौतम, राहुल बैसला, अश्वनी कुमार, पवन सोम खेड़ा, सुदेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी धजय खारी आदि मौजूद रहे।

चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से भाजपा के पेट में दर्द हुआ

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि पंजाब में एक गरीब और दलित के बेटे चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। जिस वजह से वह उन्हें अपमानित करने की साजिश कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी उनके एक बयान को लेकर पलटवार किया और चुनौती दी कि वह पंजाब में शिरोमणि अकाली दल एवं बसपा के गठबंधन की ओर से किसी दलित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से भाजपा की पेट में दर्द है। इसलिए वह छींटाकशी करके चन्नी जी और दलितों का अपमान करने की साजिश कर रही है। मोदी जी दलितों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन उन्होंने देश में किसी दलित को मुख्यमंत्री नहीं बनाया।”
कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ”क्या किसी गरीब और दलित का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता? भाजपा, आप, बसपा और अकाली दल की पेट में दर्द क्यों हो रहा है?” सुरजेवाला के मुताबिक, कांग्रेस ने दलित समुदाय के व्यक्तियों को राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री के पद पर पहुंचने का मौका दिया। मायावती के एक बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ”हम मायावती जी का सम्मान करते हैं।
वो हमारी बुजुर्ग हैं। हम उनसे कहते हैं कि वह भी घोषणा कर दें कि पंजाब में अकाली दल और बसपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार दलित होगा।” मायावती ने चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने को चुनावी हथकंडा बताते हुये कहा है कि विधानसभा चुनाव में बसपा और अकाली दल गठबंधन से कांग्रेस बहुत ज्यादा घबरायी हुई है, इसीलिये उसने ऐसा किया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...