सोमवार, 13 सितंबर 2021

भरभराते हुए जमीन पर गिरीं 2 मंजिला इमारतें

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत भरभराते हुए जमीन पर आ गिरी। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।
सोमवार की सवेरे तकरीबन पूरे 12.00 बजे उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में स्थित जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी। इमारत के जमींदोज होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही राहत और बचाव शुरू कर दिए हैं। जमींदोज हुई इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल यह इमारत पिछले काफी समय से जर्जर हुई खड़ी थी। इस दुर्घटना के बाद विपक्ष की ओर से लगातार खतरनाक इमारतों का सही तरीके से सर्वे ना कराए जाने और अधिकारियों द्वारा कोई समुचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर नगर निगम के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही जर्जर इमारत के जमींदोज होने को लेकर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि निगम के नेतागण अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की जान और माल से कोई लेना देना नहीं है।

595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा सेवा आयोग

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग पहली बार 595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। इधर प्रोफेसरों की सीधी भर्ती को लेकर विवाद तेज हो गया है। प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की भारी विसंगति है। गुस्साए प्राध्यापकों ने मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में दायर कर दिया है। मामला उम्र बंधन और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से भर्ती नियम में बदलाव करके प्रक्रिया शुरू की है, उसमें छत्तीसगढ़ के अधिकतर सहायक प्राध्यापक भर्ती से वंचित हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा. इनमें भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2,वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1, लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भू-गर्भ शास्त्र 3, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 ,सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र के 1 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा। इससे देशभर के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ में सीधे प्रोफेसर बनने का अवसर मिलेगा।


महिमा ने फिल्म ‘प्रदेश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। महिमा चौधरी उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थी। महिमा चौधरी ने 90 के दशक में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन में काम किया। साल 1997 में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म ‘प्रदेश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपॉडिट शाहरुख खान थे।
फिल्म ‘प्रदेश’ सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जिससे बॉलीवुड में आते ही उनके करियर को पंख लग गए और महिमा चौधरी भी चमक गईं। हालांकि पहली फिल्म के बाद उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया जो उनको मिलना चाहिए था। महिमा चौधरी  के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

 

आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित होगें: एससी


अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पेगासस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वह इस मामले पर एफिडेविट दाखिल नहीं करने जा रही है। इसकी वजह बताते हुए केंद्र ने कहा कि ऐसे मामलों में एफिडेविट दाखिल नहीं किया जा सकता। लेकिन वह जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने को राजी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमना ने सख्ती भी दिखाई। उन्होंने कहा कि कोर्ट जानना चाहता है कि आखिर सरकार इस मामले पर क्या कर रही है। दरअसल, इससे पहले की सुनवाई में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करने के लिए दो बार वक्त लिया था, लेकिन अब उसने सीधे तौर पर इनकार कर दिया।
सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जासूसी के लिए किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ या नहीं, यह पब्लिक डोमेन का मामला नहीं है। इस मामले की स्वतंत्र डोमेन विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा जांच की जा सकती है और इसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर केंद्र सरकार से नाराजगी जताई। सीजीआई रमना ने कहा कि आप बार-बार उसी बात पर वापस जा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि सरकार क्या कर रही है। पब्लिक डोमेन वाले तर्क पर कोर्ट ने कहा कि हम राष्ट्रीय हित के मुद्दों में नहीं जा रहे है।  हमारी सीमित चिंता लोगों के बारे में है। केंद्र सरकार ने समिति बनाने की बात कही इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समिति की नियुक्ति कोई मुद्दा नहीं है। बल्कि हलफनामे का उद्देश्य यह है कि पता चले कि आप (सरकार) कहां खड़ी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-394 (साल-02)
2. मंगलवार, सितंबर 14, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 12 सितंबर 2021

हाई एल्टिट्युड एरियल डिफेंस सिस्‍टम को हटाया

काबुल/ वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब में तैनात पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और टर्मिनट हाई एल्टिट्युड एरियल डिफेंस सिस्‍टम को हटा दिया है। आखिर अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद बाइडन प्रशासन ने सऊदी अरब में यह कदम क्‍यों उठाया। क्‍या अमेरिका ने सच में सऊदी अरब का साथ छोड़ दिया। इसके पीछे बाइडन प्रशासन की क्‍या रणनीति है। अमेरिका की इस रणनीति के पीछे चीन का क्‍या लिंक है। आइए जानते हैं विशेषज्ञों की राय।

प्रो. हर्ष पंत का कहना है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन अब सेना को पूरी तरह से चीन पर केंद्र‍ित करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि अब बाइडन प्रशासन का पूरा ध्‍यान चीन पर होगा जो राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उसका मुख्‍य प्रतिद्वंदी बनकर उभरा है। प्रो. पंत ने कहा कि बाइडन ने शुरू में यह संकेत दिया था कि वह ईरान के साथ तनाव कम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु समझौते पर फिर से बातचीत करने का इच्‍छुक हैं। 
हालांकि, बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सख्‍त रुख अपना रखा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को लगता है कि खाड़ी देशों में अब जंग का खतरा कम हुआ है। इस बीच, सऊदी अरब ने खुद से हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत अमेरिका ने खाड़ी देशों सऊदी अरब, इराक, कुवैत, जॉर्डन से आठ पैट्रियोटऐंटी मिसाइल स‍िस्‍टम हटाने का फैसला लिया था। उन्‍होंने कहा कि बाइडन प्रशासन के रुख में यह बदलाव खाड़ी देशों में तनाव के कम होने और सऊदी अरब-ईरान में बातचीत शुरू होने और अमेरिका के रणनीतिक अनिवार्यता में बदलाव के बाद आया है। बाइडन प्रशासन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब अफगानिस्‍तान से भी अमेरिकी अभियान खत्‍म हो गया है। इस वजह से इस इलाके से सैनिकों और हथियारों को कम किया जा रहा है।

उद्योगपति-पूंजीपतियों की पसंदीदा है मोदी सरकार

बांदा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में किसी पार्टी की नहीं बल्कि चंद उद्योगपति और पूंजीपतियों की पंसदीदा नरेन्द्र मोदी की सरकार है।

राकेश टिकैत ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि देश में अगर किसी राजनीतिक दल की सरकार होती तो किसानों की समस्याओं पर विचार कर 10 माह से चलाए गए आंदोलन को समाप्त करने का हल निकाला जाता। देश में सिर्फ मोदी सरकार है और उनके साथ बड़ी-बड़ी कंपनियां है। जिसके चलते आंदोलन के मुद्दों में सुनवाई नहीं हो रही है।

जिला कार्यालय संकट मोचन आश्रम में बैठक हुईं

कौशाम्बी। भगवा रक्षा परिषद के जिला कार्यालय कौशाम्बेस्वर संकट मोचन आश्रम में बैठक हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी से सनातन धर्म से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़े और अपने दायित्व का निर्वाह करें। उनके साथ जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार (राजू केशरवानी) ने कहा कि परिषद में जुड़े सभी पदादिकारी अपने अपने दायित्व को समझे और जो निर्देश दिये जायें। उसे जिम्मेदारी से सक्रियता के साथ निभाये और जनपद में भगवा रक्षा परिषद का विस्तार करने के लिए प्रत्येक पदादिकारी सदस्यता अभियान में सहयोग करें। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय विधानसभा सह मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह उर्फ रामू सिंह, जिलामंत्री कौशिक अग्रहरि,जिला प्रवक्ता तरुण तिवारी,पंकज त्रिपाठी, कमलेश प्रजापति, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,प्रवेश कुमार, विनय निषाद सहित सभी पदादिकारी मौजूद रहे।
समीर अहमद 

जिला कार्यालय जार्जटाउन मे हुआ पिन्टू का स्वागत

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। आज रविवार को समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त लोहिया वाहनी के प्रदेश सचिव मोहम्मद सिद्दीकी उर्फ पिन्टू का स्वागत समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जार्जटाउन मे हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद संचालन शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद गौस ने किया। अध्यक्षता करते हुए योगेश चन्द्र यादव ने कार्यालय मे खचाखच भरी हुई भीड मे नौवजवानो से आह्वान किया है, कि सभी युवा साथियों अपने अपने बूथो पर लग जाने के लिए कहा।
समाजवादी पार्टी 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं पर भरोसा दिखाते हुए संगठन के ऐसे लोगों को पदाधिकारी बना रही है। जिसकी पकड़ समाज में और प्रदेश जिला एवं बूत से लेकर सेक्टर स्तर पर संगठन को मजबूती देने की ताकत रखता हूं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने मोहम्मद जलाल उर्फ सिद्दीकी को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया।
मोहम्मद सिद्दीकी कई साल से समाजवादी पार्टी में रहकर बिना पद के कार्य कर रहे थे और समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी विधानसभा के कई बार से अध्यक्ष मोहम्मद गौस के छोटे भाई हैं।
मोहम्मद सिद्दीकी के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर युवा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।
आज जिला कार्यालय प्रयागराज प्रथम आगमन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जनाब मोहम्मद सिद्दीकी के स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राम मूरत यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ,महबूब उस्मानी, पार्षद पुलकित यादव ,बृजेश केसरवानी ,शंभू यादव ,श्यामू यादव ,रोहित नंदा निषाद ,राजेश यादव ,सलामत खान ,संदीप पटेल अजूर्न फाइटर,प्रवीण केसरवानी आदि लोगों ने फूल माला एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया अभियान

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियो व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में यसपी नगर व सीओ नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कीडगंज सुनील कुमार वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने अभियुक्त सुरेश हरिजन पुत्र मिठाईलाल निवासी ग्राम नाउँनकला थाना हनुमना जिला रीवा म.प्र उम्र करीब 35 वर्षीय को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 1 मोबाइल फोन बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

सुरंग की सूचना पर गांव सहित क्षेत्र भर में सनसनी

अतुल त्यागी
हापुड़। सुरंग की सूचना पर गांव सहित क्षेत्र भर में सनसनी। लगभग 25 फिट गहराई तक धंसी जमींन।
सुरंग और तहखाने की अफवाह पर पहुंची पुलिस और गड्ढे में मोबाइल फोन का कैमरा औंन कर अंदर की वीडियो ग्राफी जिसके बाद मकान का ताला लगा दिया गया।
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में भगवत जाटव का मकान जिसे अब वर्तमान में पूर्व प्रधान बिसंभर जाटव के परिवार ने सिलाई मशीन लगाकर काम करते हैं।
अब शनिवार को शाम बरसात के बाद कमरे से बाहर कारीगर निकले तो दुबारी और आंगन के बीच गड्ढा देख हैरान रह गए।
गड्ढा करीब 30 फिट की गहराई तक जमीन धंसने से दिखाई दिया। वहीं वर्तमान प्रधान राजकुमार ठेकेदार और परिजनों ने गहरे गड्ढे को देखकर ट्राली से पाटने के लिए दो ट्राली मिट्टी डाल दी लेकिन गड्ढे का ओर छोर पता नहीं चला।
वहीं गांव में सुरंग और खजाने निकलने की अफवाह से लोगों का  तांता लग गया। जिसकी सूचना पर बहादुरगढ़ थाना से हल्का क्षेत्राधिकारी एस आई संजीव कुमार मय पुलिस टीम के लुहारी मौके पर पहुंचे और अंदर कैमरा डालकर पड़ताल की देर रात होने पर पुलिस ने मकान का ताला लगा दिया।
लेकिन सुरंग की सूचना पर जहां गांव और क्षेत्र के लोगों का तांता लगा हुआ है। वहीं लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।

टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर मौंत हुईं

दुष्यंत टीकम    
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें स्काई एलॉयज फैक्ट्री में सेलो टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार लोगों के घायल होनें की जानकारी मिली है। घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्काई एलॉयज में रोजाना की भांति यहां श्रमिक काम कार्य रहे थे। इसी दौरान सेलो टैंक के अचानक गिर जाने से वहां कार्यरत मजदूर उसकी चपेट में आ गए।अधिकारी तौर पर अभी तक एक मजदूर के मौके पर ही मौत हो जाने की पुष्टि हो पाई है जबकि सूत्र बताते हैं कि इस हादसे में अबतक 3 की जान चुकी है ।मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की सूचना है ।

'मेडिसिन द स्काई’ प्रोजेक्ट तेलंगाना में शुरू किया

हैदराबाद। मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ प्रोजेक्ट तेलंगाना में शुरू किया गया। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद रहे। सिंधिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए दवाओं और वैक्सीन की डिलीवरी की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में इसे शुरू किया गया है। बाद में डेटा के आधार पूरे देश में इसे शुरू किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। तीन महीने बाद इसके डेटा का एनालिसिस किया जाएगा। इसके बाद उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, आइटी मंत्रालय, राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर पूरे देश के लिए मॉडल तैयार करेगी। सिंधिया ने इस दौरान कहा कि आज का दिन बेहद क्रांतिकारी है। न सिर्फ तेलंगाना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ड्रोन पॉलिसी तैयार और लागू की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इंटरैक्टिव एयरोस्पेस मैप तैयार किया जा रहा है। इस मैप और राज्यों की सहायता से विभिन्न जोन का चिन्हीकरण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ प्रोजेक्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, नीति आयोग और हेल्थनेट ग्लोबल के जरिए तेलंगाना में शुरू किया गया है। यह प्रोजेक्ट एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था। इसके तहत विकराबाद जिले में चिन्हित एयरस्पेस पर ड्रोन के जरिए वैक्सीन की डिलीवरी की जा रही है। वहीं इस दौरान तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री रामा राव ने केंद्रीय मंत्री से हैदराबाद के बेगमपट हवाई अड्डे पर एविएशन यूनिवर्सिटी स्थापित करने की भी मांग की।
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि एनडीए सरकार ने नई ड्रोन पॉलिसी में कई छूट दी हैं। इसके चलते देश में अब ड्रोन की उड़ान में काफी आसानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले ड्रोन ऑपरेट करने के लिए 25 फॉर्म भरने पड़ते थे। लेकिन अब केवल पांच फॉर्म भरना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं, पहले 72 तरह की फीस भरनी पड़ती थी, लेकिन अब इन फीस की संख्या केवल चार रह गई है। गौरतलब है कि ग्रीन जोन में ड्रोन उड़ाने के लिए किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होती है। वहीं येलो जोन के लिए परमिशन जरूरी है, जबकि रेड जोन में ड्रोन की उड़ान पूरी तरह से प्रतिबंधित है।


पाक के खिलाफ ताजिकिस्तानियों ने मोर्चा खोला

काबूल। अफगानिस्तान में पंजशीर की सेना के खिलाफ तालिबान का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ ताजिकिस्तान के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शनकारी ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन के आगामी शिखर सम्मेलन के दौरान इमरान खान के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। तालिबान का पंजशीर को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा था, इसे लेकर उसने अपने सरकार की घोषणा को भी दो बार टाल दिया था। 
इसके बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ फैज हमीद काबुल पहुंचे थे। इसके दूसरे दिन ही तालिबान ने पंजशीर पर हमले किए थे। पंजशीर के लड़ाकों ने आरोप लगाया कि उस पर पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों ने हमला किया है। इसमें उसके दो बड़े नेता मारे गए। इस हमले के विरोध में राजधानी काबुल समेत ताजिकिस्तान में भी विरोध हुए।
रूस ने पंजशीर के सहयोगी ताजिकिस्तान को 12 बख्तरबंद वाहन और सैन्य उपकरणों का जखीरा भेजा है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में मेजर जनरल येवगेनी सिंडाइकिन ने कहा कि तजाकिस्तान की दक्षिणी सीमा के पास बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए हम अपने राज्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। तालिबान के साथ लड़ाई में पंजशीर के लड़ाकों को ताजिकिस्तान समर्थन देता आया है। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और नॉर्दर्न अलायंस के प्रमुख अहमद मसूद के ताजिकिस्तान में शरण लेने की खबरें थीं। तालिबान शरिया कानून को लागू करने को लेकर किस कदर हावी है, इसका नजारा काबुल यूनिवर्सिटी में देखने को मिला। तालिबान के नेताओं ने यहां शरिया को लेकर एक लेक्चर का आयोजन किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 300 युवतियां शामिल हुईं। सभी युवतियां सर से पांव तक बुर्के से ढंकी हुई थीं।

युवतियों को शरिया कानून मानने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान हर युवती के हाथ में तालिबान का झंडा भी था। तालिबान ने अपने शासन में महिलाओं के लिए विशेष तौर पर ये ड्रेस कोड जारी किया है। इससे पहले कॉलेज और यूनिवर्सिटी में क्लास के दौरान भी लड़कों और लड़कियों को अलग-अलग बैठने का फरमान जारी किया है। यूनिवर्सिटी में लेक्चर दे रही महिला भी सिर से पांव तक बुर्के से ढंकी हुई थी। उसके सामने ही तालिबानी खड़े थे। पॉडियम के पास और हॉल के गेट पर भी तालिबानियों का पहरा था।

अफगानिस्तान में तालिबानी राज के बीच पाकिस्तान और चीन को अपने यहां मौजूद विद्रेाही संगठनों से खतरा महसूस होने लगा है। दोनों देशों ने तालिबान से इन संगठनों को पनाह न देने की अपील की है। इस संगठनों में पाकिस्तान स्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और चीन में उइगर और पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) शामिल हैं। पाकिस्तान सरकार की पहल पर पाकिस्तान, चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने 8 सितंबर को वर्चुअल मीटिंग के जरिए अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के बीच अफगान मुद्दे पर बैठक की थी। जहां TTP और बीएलए को पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के रूप में प्रतिबंधित किया गया है, वहीं ईटीआईएम चीन के लिए खतरा है।
तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर में एक युवक को उसके घर से निकालकर सड़क पर दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। अफगानिस्तान के न्यूज पोर्टल के मुताबिक तालिबान का आरोप है कि यह युवक पंजशीर के नॉर्दर्न अलायंस की सेना में शामिल था। हालांकि, मृतक का दूसरा साथी तालिबानियों को उसका आईडी कार्ड दिखाता रह गया, लेकिन वे नहीं माने और उसकी जान ले ली। इससे पहले तालिबानियों ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह पंजशीर छोड़ कर भाग गए हैं। वहीं पंजशीर के लड़ाकों ने कहा था कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। नॉर्दर्न अलायंस और रेजिस्टेंस फोर्स के मुखिया अहमद मसूद ने कहा था कि पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का दावा झूठा है। हमारे लड़ाके अभी भी उनका सामना कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी एक हफ्ते पहले एक वीडियो जारी कर पंजशीर से भागने की बात का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि वे आखिरी सांस तक तालिबान के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इससे पहले तालिबानियों ने उनके बड़े भाई की पंजशीर में हत्या कर दी थी। तालिबानियों ने उनके परिवार को शव देने से भी मना कर दिया। तालिबान ने कहा कि उसका शव सड़ जाना चाहिए।

बादल फटने की एक घटना में चार सदस्यों की मौंत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को बादल फटने की एक घटना में बकरवाल (घुमंतू समुदाय) परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके के कफरनार घास के मैदान में बकरवाल परिवार के चार लोग मृत पाए गए।
पुलिस के अनुसार, इस परिवार के छह सदस्यों में से चार मृत पाए गए, जबकि एक जीवित पाया गया और एक अभी भी लापता है। रिपोटरें से पता चलता है कि परिवार बड़े पैमाने पर बादल फटने की चपेट में आ गया था। परिवार राजौरी जिले के हाजी बशीर अहमद खारी से संबद्ध था। बादल फटने से परिवार बह गया था।उप महानिरीक्षक (उत्तरी कश्मीर) सुजीत कुमार ने कहा, बचाव दल लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसके मलबे में दबे होने की आशंका है। बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे धान के खेत और कुछ सरकारी इमारतें डूब गईं, जिनमें रफियाबाद क्षेत्र के वाटरगाम गांव के स्कूल भी शामिल हैं।

अगले साल में होने वाले चुनाव लड़ेगी 'शिवसेना'

कविता गर्ग         
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और गोवा में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों ने उनकी पार्टी को समर्थन देने की इच्छा जताई है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने कहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 80 से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि गोवा में पार्टी करीब 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 और गोवा में 40 सीटें हैं। राज्य सभा सदस्य ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों ने शिव सेना का समर्थन करने की इच्छा जताई है और हम छोटी पार्टियों के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं। गोवा में एमवीए जैसे समीकरण के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। देखिए, हमें इसमें कितनी सफलता मिलती है। राउत ने कहा कि इन दो राज्यों में शिवसेना के कार्यकर्ता हैं और पार्टी सफलता और विफलता को किनारे कर चुनाव लड़ती रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की मिलीजुली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार है। गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है, बाहर के लोगों को इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
मैं रूपाणी को तब से जानता हूं, जब वह मेरे साथ राज्य सभा के सदस्य थे। उन्होंने दावा किया कि पिछली बार भाजपा बस बहुमत का आंकड़ा (182 सीटों वाली विधानसभा में) किसी तरह पार कर गई थी। पार्टी के लिए इस बार हालात अच्छे नहीं हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ठाकरे के पास राष्ट्रीय नेता बनने की क्षमता है। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेता होता है।

जम्मू: आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अटैक किया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों ने रविवार को पुलिस पार्टी पर अटैक कर दिया। हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर अरशद को कई गोलियां लगी हैं। 
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज के दौरान अरशद शहीद हो गए। जानकारी के अनुसान आंतकी हमला होने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

नरगिस ने उदय संग रिलेशनश‍िप का खुलासा किया

कविता गर्ग      
मुबंई। रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पैंडेमिक के समय से यूएस में रह रही हैं। इस दौरान वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने भारतीय फैंस संग जुड़ी हुई हैं। एक समय था जब नरगिस और एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा के लव अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। अब एक इंटरव्यू में नरग‍िस ने आख‍िरकार उदय संग अपने रिलेशनश‍िप का खुलासा कर दिया है।
संग बातचीत में नरगिस ने उदय के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- 'उदय और मैंने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। भारत में मिले सभी शख्स में से वो सबसे खूबसूरत इंसान था। मैं शायद पब्ल‍िकली इस बात को कभी नहीं बताती क्योंकि लोगों ने मुझे अपने रिलेशनश‍िप पर कुछ ना कहने की सलाह दी थी।
पर मुझे इसका अफसोस होता है क्योंकि मुझे शायद पहाड़ की ऊंचाइयों पर जाकर चिल्लाकर यह बताना चाह‍िए था कि मैं एक खूबसूरत रूह के साथ हूं। इंटरनेट और सोशल मीड‍िया बहुत फेक है और बाहर बैठे लोगों को कभी सच नहीं पता चलेगा। अध‍िकतर समय हम ऐसे लोगों को अपनी प्रेरणा समझ बैठते हैं जिनकी बुराई पर्दे के पीछे समझ आती है।
नरगिस और उदय चोपड़ा के डेट‍िंग की खबरें 2014 में सामने आई थीं। हालांकि उस समय दोनों ने इससे इनकार कर दिया था। मिड डे के साथ इंटरव्यू में नरगिस ने ये तक कहा था। मैं फिर दोहरा रही हूं कि उदय और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। पर वो हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे। भारत में मेरे बहुत ही कम दोस्त हैं और मुझे खुशी है कि उनमें से वो एक हैं।
दोनों के ब्रेकअप के बाद नरगिस न्यूयॉर्क लॉट गई थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रेकअप की वजह से नरगिस ने भारत छोड़ दिया है। बाद में नरगिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने हेल्थ इशूज के कारण वापस लौटने का फैसला किया था।
नरगिस ने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, किक, स्पाई, अजहर, हाउसफुल 3, ड‍िशुम, बैंजो, अमावस और पिछले साल तोरबाज में नजर आई थीं।


यूपी: कानून बनाए जाने की मांग उठना शुरू हुआ

पंकज कपूर           
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के कानून बनाए जाने की मांग उठना शुरू हो गया है। स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने उत्तराखंड में एक समुदाय विशेष की लगातार बढ़ रही आबादी पर चिंता जताते हुए प्रदेश में गैर हिंदुओं के प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि समुदाय विशेष के व्यक्तियों को उत्तराखंड प्रदेश में आने से रोकने के लिए स्थाई व अस्थाई निवास पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए। उनके अनुसार धर्म नगरी के संतों का मत है कि उत्तराखंड हिमालय में हिंदू देवी-देवताओं का वास है लेकिन कई वर्षों से पहाड़ से लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार तक गैर हिंदुओं की आबादी तेजी से बढ़ी है ऐसे में प्रदेश में गैर हिंदुओं को प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाए जाने की आवश्यकता है

कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी

पंकज कपूर                  
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जिला/शहर/ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी की जिला/शहर/ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह, प्रभारी एवं विनोद कोरंगा सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत में राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं श्री चन्दन सिंह कानू, सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर मे जोत सिंह गुनसोला, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती गंगा पंचोली सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी चम्पावत में दान सिंह भण्डारी पूर्व विधायक प्रभारी एवं नेत्र सिंह कुंवर सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली में ललित फस्र्वाण पूर्व विधायक प्रभारी एवं मनोज रावत, सचिव सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून में शैलेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक प्रभारी एवं अभिषेक राकेश, सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून में जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं सरिता नेगी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी परवादून में फुरकान अहमद, विधायक प्रभारी एवं श्याम लाल आर्य सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में बलवीर सिंह नेगी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं प्रदीप तिवारी महामंत्री सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण में मनोज तिवारी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं नीनू सहगल, सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण मे सुरेन्द्र सिह नेगी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं मुकेश नेगी सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी रूड़की में गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक प्रभारी एवं श्री अरूणोदय सिंह नेगी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल में हरीश धामी, विधायक प्रभारी एवं कैलाश पाण्डेय सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में मदन बिष्ट, पूर्व विधायक प्रभारी एवं राजीव कण्डारी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल में स0 इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा प्रभारी एवं गुल्जार अहमद सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार में राजकुमार, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती शान्ति रावत सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ में करण महरा, उपनेता प्रतिपक्ष प्रभारी एवं दीप सती सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में हेमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती अंजु लुुठी सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग में मयूख महर, पूर्व विधायक प्रभारी एवं शान्ति भट्ट सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल में विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक प्रभारी एवं बालेश्वर सिंह सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी देवप्रयाग श्रीमती ममता राकेश, विधायक प्रभारी एवं सुरजीत अग्निहोत्री सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर हेतु मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं संजय किरोला सहप्रभारी, शहर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में महेन्द्रपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं मुशर्रफ अली टिहरी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिहंनगर में मनोज रावत विधायक प्रभारी एवं श्री बिट्टू कर्नाटक सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी हेतु विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं मदनमोहन शर्मा सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला हेतु मातवर सिह कण्डारी, पूर्व मंत्री को प्रभारी एवं सागर मनवाल को सहप्रभारी बनाया गया है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...