मंगलवार, 7 सितंबर 2021

‘टाइगर 3’ के डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर किया

कविता गर्ग         

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर किया है। कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्‍म की शूटिंग तुर्की में चल रही है। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को ‘टाइगर 3’ के लिए चल रही अपने डांस रिहर्सल की एक झलक दिखाई है।

कटरीना ने अपनी सोशल मीडिया स्‍टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोरियोग्राफर्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हम तुर्की में भी डांस करने के लिए जगह ढूंढ लेते हैं।” गौरतलब है कि यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है। 

फिल्म में विक्की के साथ काम करेंगीं फातिमा शेख

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा शेख, फील्ड मार्शल मानेकशॉ के जीवन पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल के साथ काम करती नजर आयेंगी। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बन रही फिल्म सैम बहादुर में मानेकशॉ के किरदार के लिए विक्की कौशल का नाम फाइनल हो चुका है। रोनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म को मेघना गुलजार निर्देशित कर रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ को सैम बहादुर कहकर भी बुलाया जाता था। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेनाओं की अगुआई की थी और भारत ने यह युद्ध जीता था। उन्हें पद्मविभूषण उपाधि से नवाजा गया। 

विधानसभा में विधायकों ने हंगामा करना शुरू किया

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसके कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी विधायकों के व्यवहार से आहत स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि सदन को फुटपाथ ना बनाएं।के बाद भाजपा के विपक्षी विधायकों ने सदन के वेल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को व्यवस्थित करने का हर संभव प्रयास किया। हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने 11 बजकर 37 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा सत्र की कार्यवाही आज 11 बजकर 11 मिनट पर जैसे ही शुरू हुई और विधानसभा अध्यक्ष के अवसर पर बैठते ही भाजपा विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाने लगे। 

मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिडंत हुईं

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिडंत हो गई है। यह हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में दो परिवार के लोग सवार थे, जिसमें 4 बड़े और तीन बच्चे थे। हादस में 4 बडों सहित एक बच्ची की मौत हो गई, बाकि दोनों घायलों बच्चों को राहगीरों ने चिकित्सालय में एडमिट करा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्धार से गाजियाबाद आने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम कलछीना के आसपास ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि दो परिवार के लोग कार में सवार थे, जिसमें 3 बच्चे और 4 बड़े थे। दोनों परिवार के दोनों पति-पत्नी और एक बच्चे सहित पांच की मौत हो गई। हादसे में मरने वालो के नाम आशीष पुत्र बीपी सिन्हा, शिल्पी पत्नी आशीष, देव पुत्र आशीष निवासी लखनऊ के अलावा सोनू, परी पुत्री सोनू है। दो घायल बच्चों को चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। थाना भोजपुर पुलिस ने संबंधित ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया है। 

यूपी: क्षेत्रों में डेंगू के 25 मरीज मिलें, फैला संक्रमण

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बाद अब लोगों के लिए डेंगू परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों को ही देखें तो पिछले 1 माह में ही उसने क्षेत्रों में अभी तक 25 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं। इसमें सुसनेर नगर के 10 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 15 मरीज शामिल हैं। जिले के आंकड़े को देखे तो या 165 है। इनमें वे लोग नहीं है जो प्राइवेट लैब पर जांच में डेंगू के लक्षण आने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी मलेरिया विभाग गंभीर नहीं है ना लारवा ढूंढ पाए ना रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10 अगस्त को सुसनेर में दो डेंगू के मरीज सामने आए थे। इसके बाद से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं अभी तक नगरी क्षेत्र में 10 मरीज सामने आ चुके हैं । साथ ही ग्राम आकली में एक ,मालन मासा में दो , गणेशपुरा में दो , गैलाना में दो ,कजलास में एक , त्रिलोकपुरा में एक , लटूरी गुर्जर में एक , किट खेड़ी में एक , खेरिया सोयत में एक मरीज सामने आ चुके ही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर में डेंगू की पुष्टि वाली एलाइजा जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है यह सुविधा सिर्फ जिला स्तर पर है। जांच की सुविधा ना होने से खून की जांच में प्लेटलेट्स की जांच के माध्यम से ही डेंगू के संदिग्ध मरीज होने की पुष्टि की जा रही है ।जांच एवं इलाज के अभाव में मरीज इलाज के लिए उज्जैन , इंदौर राजस्थान के झालावाड़ में जा रहे हैं।

वर्तमान में नगर डेंगू के साथ मलेरिया वायरल बीमारियों की चपेट में है । किंतु सुसनेर अस्पताल में मलेरिया स्टाफ के रूप में एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। विभाग में कार्यरत बी ई ई ही कार्य कर रहे हैं जबकि अस्पताल में मलेरिया इंस्पेक्टर मलेरिया वर्कर आदि की पोस्ट रिक्त है।टिम का सर्वे कराया जा रहा है। बी ई ई प्रेम नारायण यादव के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न ग्रामों एवं नगर में 18 टीमों के माध्यम से लारवा सर्वे करवाया जा रहा है । इन टीमों में स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम के साथ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है ।इन टिमों में दो सुसनेर एवं 1 सोयत नगर में कार्य कर रही है। 

किसान महापंचायत पर व्यवस्था के इंतजाम किए

राणा ओबरॉय           
करनाल। राज्य के बसताड़ा टोल प्लाजा पर नए कृषि कानूनों को रदद किये जाने समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को आहूत की गई किसान महापंचायत को लेकर सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसानों को मिनी सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई है। मंगलवार को करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया है कि राज्य के अलावा करनाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। मिनी सचिवालय तक आंदोलनकारी किसानों को पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैैं। 
पुलिस की तीन कंपनियों की भी पंचायत स्थल और उसके इर्द-गिर्द नियुक्ति की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां अलग से लगाई गई है। महापंचायत के मद्देनजर 5 पुलिस अधीक्षक और 25 एचपीएस कम डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही वाटर कैनन और ड्रोन की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया है कि करनाल शहर का तकरीबन पूरा हिस्सा सील कर दिया गया है। गुड़गांव, करनाल, हिसार, रोहतक और रेवाड़ी रेंज की फोर्स भी किसान महापंचायत के मददेनजर करनाल में आई हुई है। महापंचायत आयोजन के सुरक्षा के मददेनजर शहर में लगाई गई 10 कंपनियों में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरएएफ तथा आइटीबीपी शामिल है। 

जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए 6 फलस्तीनी भागें

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली/जेरूसलम। सुरक्षित मानी जाने वाली इजराइल की जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए 6 फलस्तीनी कैदी भाग निकले हैं। इजराइल जेल सेवा के एक अधिकारी ने 6 कैदियों के फरार हो जाने की घटना को बड़ी सुरक्षा और खुफिया चूक बताया है। जेल से 6 कैदियों के फरार हो जाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। कैदियों की तलाश में देशभर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करते हुए उन्हें दबोचने के प्रयास किए जा रहे हैं। इजराइल की अति सुरक्षित माने जाने वाली गिलबोआ जेल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए 6 फलस्तीनी कैदी भाग निकले हैं। जेल के स्टाफ को कैदियों के भागने की इस वारदात का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह कैदियों की गिनती की गई और उसमें 6 लोग लापता पाए गए। माना जा रहा है कि जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हुए फलस्तीनी कैदियों ने अपने बाथरूम के फर्श से होते हुए एक सुरंग खोदी जो जेल के बाहर सडक पर जाकर निकली। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से दिखाई दे रहा है कि इजरायली अधिकारी जेल की एक सिंक के नीचे एक छोटे से छेद और जेल की दीवारों से सटी हुई धूल भरी सड़क पर दूसरे छेद की जांच कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि फलस्तीनी कैदियों ने किसी तरह जेल के बाहर के लोगों से संपर्क कर लिया था। किसी तरह उन्होंने जेल में मोबाइल प्राप्त कर लिया और भागने में उसका इस्तेमाल किया। जेल में सेंधमारी करते हुए बाहर आने के बाद कैदियों ने फोन करके तुरंत कार बुला ली। इजराइल की अति सुरक्षित मानी जाने वाली जेल से 6 फलस्तीनी कैदियों के फरार होने की घटना की तुलना हॉलीवुड की किसी थ्रिलर फिल्म से की जा रही है। अब इजराइली अधिकारी रातों-रात जेल में सेंधमारी करके भागने वाले आधा दर्जन फलस्तीनी कैदियों को दबोचने के लिए देश भर में बड़े स्तर पर नाकेबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रहे हैं। उधर बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा किसानों से की गई बातचीत में पता चला है कि उन्होंने समीप के खेतों में ही कुछ संदिग्ध लोगों को देखा है। बहरहाल मामला कुछ भी रहा हो लेकिन इजराइल की सुरक्षित जेल से 6 कैदियों ने फरार होकर इस बात को साबित कर दिया है कि समूचे विश्वभर में कोई भी जेल सुरक्षित नहीं है। उधर फलीस्तीनी चरमपंथी गुटों ने 6 कैदियों के जेल में सेंधमारी कर के भागने को जांबाजी भरा कदम बताया है। 

सीएम ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया

पंकज कपूर         

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अनेक कक्षों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में अपने विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाय। सभी काउंटर पर कार्य की टाइमिंग को जानकारी चस्पा की जाय। आगंतुकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाय।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने कार्यों के लिए आए लोगों से बातचीत कर जानकारी ली की कोई परेशानी तो नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा की लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। कार्यों के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

फूलमालाओं से जिला प्रभारी का स्वागत किया

पंकज कपूर         

रुड़की। मेनिफेस्टो कमेटी हरिद्वार जिला प्रभारी सरवर यार खान गत दिवस कलियर पहुँचे। जहाँ कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे। बीते सोमवार को पिरान कलियर पहुँचे मैनिफेस्टो कमेटी जिला प्रभारी सरवर यार खान ने कहा कि, विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार किया जाना है, जिसको लेकर टीम गठित की गई है और मुझे हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें हरिद्वार के कार्यकर्ताओं और विधायकों से रायशुमारी कर उनके सुझाव मांगे जा रहे हैं। कार्यकर्ता जो सुझाव देंगे उनको शिक्षक नेताओं को सौंप दिया जाएगा।

इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपने क्षेत्र के प्रमुख सुझाव दिये, जिनमे कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण और पुल की समस्या के साथ-साथ कलियर को पांचवा धाम घोषित कर उर्स/मेले को सरकारी मेला घोषित करने, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाने सम्बंधित आदि सुझाव दिए।

इसके साथ कांग्रेस कार्येकर्ताओ ने भी पेंशन बहाली करने आदि सुझाव दिए हैं। 

महिलाओं को तितर करने के लिए चलाईं गोलियां

नई दिल्ली/ काबुल। अफगानिस्तान में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रही महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए तालिबान की ओर से गोलियां चलाई गई है। जिससे मौके पर तनाव के हालात पैदा हो गए हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान की ओर से किए गए कब्जे के बाद में आम लोग लगातार पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। राजधानी काबुल की सड़कों पर लोग उतरते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आजादी और सपोर्ट पंचशीर के नारे लगा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी लोग काबुल स्थित पाकिस्तान दूतावास तक जा पहुंचे हैं। जहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। 

विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को तितर बितर करने के लिये तालिबान की ओर से उनके ऊपर गोलियां चलाई गई है। अफगानिस्तान में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का विरोध करते हुए सड़क पर उतरी महिलाएं जमकर पाकिस्तान का विरोध कर रही है। प्रदर्शनकारी महिलाएं पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उससे अफगानिस्तान छोड़ने की मांग कर रही हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान पर तालिबान को सपोर्ट करने के आरोप लगते रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस बात का सबूत भी पेश किया है कि कैसे पाकिस्तान अफगानिस्तान सरकार को अस्थिर करके तालिबान का सहयोग कर रही है। अफगानिस्तान और अमेरिका के साथ सालों से जारी युद्ध में पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश रहा है जो तालिबान का समर्थक है। तालिबान ने लगातार पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताया है। हाल ही पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान, तालिबान का संरक्षक रहा है और लंबे वक्त तक उनकी देखभाल की है। पाकिस्तान, तालिबान शासन को मान्यता देने वाला सबसे पहला देश हो सकता है। 

आरोपी की मृत्यु हो जाने को लेकर थाने पर हमला

मनोज सिंह ठाकुर          

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में डकैती के आरोपी की न्यायिक हिरासत में मृत्यु हो जाने को लेकर आज ग्रामीणों ने बिस्टान थाने पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पिटायी के चलते व्यक्ति की मृत्यु की घटना हुयी है। पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हाल ही में यहां से 17 किलोमीटर दूर बिस्टान पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने के आरोप में खैरकुंडी ग्राम निवासी 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से आठ आरोपियों को 4 सितंबर को तथा शेष चार को 6 सितंबर को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

कल रात्रि जेल में एक आरोपी खैर कुंडी निवासी 35 वर्षीय आदिवासी बिशन को घबराहट हुई और उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उसकी मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों को सूचित कर जिला अस्पताल बुलवाया गया था। घटना के चलते चलते आज खैरकुंडी ग्राम के लगभग 200 ग्रामीणों ने बिस्टान पुलिस स्टेशन पर पत्थरों हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि बिस्टान थाना प्रभारी राकेश आर्य समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अपने आपको थाने के अंदर बंद कर लिया। थाना परिसर में उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-388 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 8, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 6 सितंबर 2021

दावा: तालिबान ने सरकार गठन का फैसला किया

काबुल। अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में कब्जे का दावा करने के बाद तालिबान ने जल्द ही सरकार गठन का फैसला किया है। इसके मद्देनजर संगठन ने चीन, पाकिस्तान, रूस, ईरान, कतर और तुर्की को सरकार गठन के कार्यक्रम के लिए न्योता भी भेजा है। तालिबान के इस न्योते से साफ है कि इन देशों की सरकारों ने पहले ही संगठन से संपर्क साधा है। गौरतलब है कि चीन, रूस, तुर्की और पाकिस्तान ने तो अपने दूतावासों में भी पहले की तरह काम जारी रखा है। हालांकि, भारत से तालिबान का अब तक कोई आधिकारिक संपर्क नहीं हुआ। 
एक दिन पहले ही तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने सरकार गठन को अगले सप्ताह तक स्थगित करने का एलान किया था। उसने कहा था कि तालिबान एक ऐसी सरकार बनाने के लिये संघर्ष कर रहा है जो समावेशी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य हो। माना जा रहा है कि तालिबान अगले कुछ दिनों में काबुल में नई सरकार के गठन की घोषणा करेगा, जिसका नेतृत्व संगठन का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर सकता है।

यूपी: अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दियें

कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने ग्राम शहजादपुर में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामवासियों से बिजली कितने घण्टे आती है कि जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निधार्रित अवधि तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय एवं आवश्यकतानुसार खम्भों को स्थापित कराया जाय उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि जिन्होने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे टीका अवश्य लगवायें। ग्रामवासियों से ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गांव में कही पर जलजमाव नहीं है तथा मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। 
उन्होंने गांव में बने प्रधानमंत्री आवास एवं बनाये गये शौचालयों की भी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जितने भी शौचालय बनाये गये हैं। उन सबका सत्यापन कराया जाय उन्होने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना स्वयं का भी व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हे प्रशिक्षण एवं जागरूक करने के भी निदेर्श दिये। उन्होने लेखपाल को ग्राम में जितने भी लोगों के वरासत दर्ज नहीं है। उन सभी के वरासत दर्ज कराने के साथ संबंधित व्यक्ति को अवगत कराने के भी निदेर्श दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सिराथू, जिला विकास अधिकारी एवं बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण नवम्बर 2018 का है। जब पंजाब के रहने वाले युवक राकेश अरोड़ा ने अजमेर रेलवे स्टेशन के तोपदड़ा की ओर एक खानाबदोश युवती से दुष्कर्म किया। जीआरपी की मदद से आरोपी पकड़ा गया और मुकदमा चला।

मुकदमे में आज पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश ने आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास तथा 75 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।

ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा गृहमन्त्री अनिल विज व मुख्य सचिव विजय वर्धन की असहमति के बावजूद भी हरियाणा सीएम खट्टर ने ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन की नियुक्ति कर दी है। हरियाणा की आईएएस लाबी पहले से सीएम खट्टर के इस निर्णय के खिलाफ है। गृहमन्त्री विज भी दूसरे विभागों में आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को अपने विचारों से अवगत करा चुके हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है कि वह किसी भी अधिकारी को कही भी नियुक्त कर सकते हैं। परन्तु जब प्रदेश का मुख्य सचिव औऱ प्रदेश का गृहमन्त्री सवैधानिक बात करे तो उसे मानना भी चाहिए ? परन्तु यहाँ सब विपरीत है, मुख्यमंत्री ने विरोध के बावजूद अपनी मर्जी की नियुक्ति करी। इस फैंसले का परिणाम यह होगा प्रशासनिक अधिकारियों का एक वर्ग अंदर ही अंदर सरकार की नीतियों का विरोध करने लग जायेगा।प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री खट्टर की पहचान एक अहंकारी शासक के रूप में देखी जाने लगेगी। इसलिए सीएम खट्टर को फैंसले लेते वक्त अपने सहयोगी मन्त्री की बात और उनके मान सम्मान का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, पर्दाफाश किया

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना पिलखवा पुलिस वह जनपदीय साइबर सेल ने मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट डिजाइन करा कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 
जिनके कब्जे से फर्जी सर्टिफिकेट बनाने मैं प्रयुक्त उपकरण कंप्यूटर प्रिंटर व मोहर इत्यादि मोबाइल फोन एवं भारी मात्रा में मोनाड यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षिक संस्थान की फर्जी मार्कशीट डिप्लोमा सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं।

टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल किया

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सोमवार को पांचवें दिन भी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल सहित सभी सेल्युलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही। अधिकारियों ने दो दिन बाद यहां शुक्रवार रात सभी टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल कर दिया था।
श्रीनगर के बाहरी इलाके हैदरपोरा स्थित आवास पर अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद बुधवार रात से एहतियातन बीएसएनएल के अलावा सभी कंपनियों की इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद कर दी गयी थी।
घाटी में शुक्रवार रात सभी टीएसपी की वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गईं। घाटी में हालांकि बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड बिना किसी रोक-टोक के काम कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण स्थिति को देखते हुए शुक्रवार रात सभी टीएसपी की मोबाइल सेवा वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवायें बहाल कर दी गयीं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड सेवाएं कभी बंद नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि हालांकि एहतियातन मोबाइल फोन पर इंटरनेट बंद किया गया है।

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

मनोज सिंह ठाकुर                    
भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरखेड़ा बोंदर गांव निवासी नफीस खान (46) अपने दोस्त से मिलने कल रात उसके घर गया था। वहां से लौटने के लिए जब वह मोटर साइकिल पर सवार हुआ, तभी एक व्यक्ति ने उस पर पीछे से फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे तुरंत समीप के अस्पताल जे लाया गया, वहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि नफीस प्रापर्टी से जुड़ा कारोबार करता था।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात करना सामने आया है।

पहाड़ियों से 5 नक्सलियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

दुष्यंत टीकम                    
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एरिया डोमिनेशन के लिए सुकमा जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकडी ने फुल बागड़ी के कंगोड़ीपारा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
सोमवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली कलमू सन्ना, मुचाकी पोज्जा, कमलू गंगा, मुचाकी आयता और मुचाकी सोमो को कल रात गिरफ्तार किया गया। आज सुबह इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जवानों ने नक्सलियों के पास से तीन टिफिन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। पकड़े गये सभी नक्सली बड़े सेट्टी के रहने वाले है।
उधर, बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम सावनार, तोड़का, कोरचोली, पालनार के सर्चिग के दौरान पालनार के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली ताती उर्फ सक्कु ताती के होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...