बुधवार, 25 अगस्त 2021

पार्टी अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी चुनाव

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष नवजोतसिंह सिद्धू में जारी घमासान के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लडेगी। रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में सिद्धू तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही तनातनी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और इस बारे में वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उन्हें स्थिति की जानकारी देंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं का सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पूरा विश्वास है और पार्टी नेतृत्व जो भी कहेगा उसका सभी पालन करेंगे इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी नेता परस्पर मतभेद भुला देंगे और अगले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस को फिर सत्ता में लाएंगे।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि पार्टी के असंतुष्ट गुट के पांच बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं और वे सोनिया गांधी से मिलने का समय मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू गुट के ये सभी नेता कैप्टन के खिलाफ मोर्चाबंदी करने के लिए दिल्ली मे डटे हैं।


टटीरी में 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

हरिओम उपाध्याय                 
बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ने 25 वा स्थापना दिवस मनाया 211 देशों में अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्टिक 321 सीआई जनपद बागपत ने आज बुधवार 25 अगस्त 2021 को लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में अपना 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एक निराश्रित महिला को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन भेट की गई एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन दीपक गोयल एवं संस्थापक लॉयन अभिमन्यु गुप्ता सचिव लॉयन पंकज गुप्ता ने केक काटकर सभी को बधाइयां दी एवं डॉ रामलाल उपाध्यक्ष लॉयन आशुतोष मित्तल उपाध्यक्ष, अजय मित्तल पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री लॉयन कौशल त्यागी, विभोर जिंदल, डॉक्टर दीपक शर्मा सहित उपस्थित अनेक नेत्र परीक्षण के लिए उपस्थित नेत्र रोगियों को प्रसाद बांटा गया इस अवसर पर संस्थापक लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा ठीक 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन गवर्नर स्वर्गीय लॉयन प्रताप स्वरूप दुबलीश के कर कमलों से स्थापना हुई थी। सभी से लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल में सेवा कार्यों के माध्यम से अपना विशिष्ट स्थान बनाए हुए हैं। जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्टीपल एवं मंडल से सैकड़ों पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इसके लिए क्लब का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है। अध्यक्ष लॉयन दीपक गोयल सभी का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की क्लब सदस्यों के सहयोग से निरंतर प्रगति करेगा और मंडल में अपना विशिष्ट स्थान बनाए रखेगा।


धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने की इजाजत दी

अविनाश श्रीवास्तव               
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सरकार ने कल से सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शाॅपिंग माॅल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने की इजाजत दे दी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि राज्य में अब सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शाॅपिंग माॅल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुलेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा भी आयोजित की जा सकेंगी।
नीतीश कुमार ने बताया कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्त्रां एवं खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे लेकिन तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।

एचसी द्वारा 10 साल की सजा कई मामलों में सुनाई

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सुझाव दिया कि 10 साल की सजा भुगत चुके उम्र कैदियों और अन्य मामलों में सुनाई गई। अधिकतम सजा की आधी भुगत चुके दोषियों की जमानत याचिकाओं पर इलाहाबाद हाई कोर्ट विचार कर सकता है। प्रदेश सरकार और हाई कोर्ट ने चेतावनी भी दी और कहा कि सार्वजनिक शांति और समाज की भलाई सुनिश्चित करने के लिए कुख्यात अपराधियों, बार-बार अपराध करने वालों, अपहरणकर्ताओं, नरसंहार से जुड़े अपराधों (तीन या तीन से ज्यादा हत्याएं), आदतन अपराधियों और उत्तर प्रदेश जेल स्थायी नीति के मुताबिक निषिद्ध वर्ग में आने वाले उम्र कैदियों को कोई जमानत प्रदान नहीं की जानी चाहिए।
प्रदेश सरकार और हाई कोर्ट रजिस्ट्री ने अपने सुझाव सुप्रीम कोर्ट के उस पूर्व आदेश के अनुपालन में दिए हैं जिसमें उनसे ऐसे दोषियों को खुद हाई कोर्ट द्वारा जमानत प्रदान करने के लिए विस्तृत मानक तैयार करने में मदद करने के लिए कहा था जिनकी अपीलें लंबे समय से लंबित हैं।
102 पेज के दस्तावेज में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ को हाई कोर्ट में आपराधिक अपीलों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अवगत कराया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्वीकृत 160 पदों के मुकाबले वर्तमान में 93 जज हैं।

सरंक्षण की बात करने वाली सरकार ने ईमान बेचा

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना को लेकर बुधवार को फिर मोदी सरकार पर कड़ा हमला किया और कहा कि राष्ट्रीय हितों के संरक्षण की बात करने वाली इस सरकार ने अब अपना ईमान भी बेच दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार अपना ईमान पहले ही बेच चुकी है और अब देश की संपत्ति को बेचने में जुट गयी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया “सबसे पहले ईमान बेचा और अब…” कांग्रेस नेता ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर देश की संपत्ति में निजी क्षेत्र को हिस्सेदार बनाने को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि यह सरकार 70 साल में अर्जित देश की संपत्ति को अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को बेचकर देश के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर इस योजना को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा “राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के नाम पर राष्ट्रीय मित्रिकरण योजना थोपी जा रही है, राष्ट्रीय संपत्ति को मित्रों के हवाले किया जा रहा है। मोदी सरकार की मित्रिकरण योजना राष्ट्र के लिए हानिकारक साबित होगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया “सबसे पहले ईमान बेचा और अब…” कांग्रेस नेता ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर देश की संपत्ति में निजी क्षेत्र को हिस्सेदार बनाने को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि यह सरकार 70 साल में अर्जित देश की संपत्ति को अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को बेचकर देश के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर इस योजना को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा “राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के नाम पर राष्ट्रीय मित्रिकरण योजना थोपी जा रही है, राष्ट्रीय संपत्ति को मित्रों के हवाले किया जा रहा है। मोदी सरकार की मित्रिकरण योजना राष्ट्र के लिए हानिकारक साबित होगी।

भारत में प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। ओरल केयर क्षेत्र में की कंपनी कोलगेट-पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया है। जो अगस्त 2021 से पूरे देश में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने आज कहा कि ईपीएल लिमिटेड (पूर्व नाम - एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड) के साथ साझेदारी में यह अभियान लॉन्च करते हुए कोलगेट ने अपने कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट और कोलगेट एक्टिव साल्ट पोर्टफोलियो के लिए रिसाइक्लेबल ट्यूब्स का निर्माण करना शुरू कर दिया है।आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट ट्यूब देश में रिसाइक्लेबल पैकेजिंग में लॉन्च किए गए थे और इनमें एक रिसाइक्लेबल लोगो होगा, जो ग्राहकों को पैकेजिंग के बीच के अंतर को समझने में मदद करेगा। कोलगेट के रिसाइक्लेबल ट्यूब भारत में ओरल केयर पोर्टफोलियो में 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबिलिटी हासिल करने के इसके सफर में एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं।

हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आएंगे शाहरुख

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' में काम कर रहे हैं। चर्चा है कि शाहरुख खान ज्लद ही राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी आदमी का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है।
कहा जा रहा है कि हिरानी और उनकी राइटिंग पार्टनर कनिका ढिल्लों ने उनकी इस फिल्म का पूरा स्क्रीनप्ले तैयार कर लिया है।अब जल्द ही फिल्म की कास्टिंग भी की जाएगी। इसके लिए हिरानी ने मुकेश छाबड़ा को बुलाया है। यह फिल्म इमिग्रेशन पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से कनाडा में शुरू हो सकती है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...