बुधवार, 21 जुलाई 2021

चैम्पियन सिंधु को प्रबल दावेदारों में से 1 करार दिया

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को उम्मीद है कि इस बार भारतीय एथलीट ओलंपिक में पदकों की दोहरी संख्या तक पहुंच सकते हैं और उन्होंने विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक करार दिया। भारत शुक्रवार से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक में इस बार अपना सबसे बड़ा ओलंपिक दल 120 से ज्यादा एथलीट उतार रहा है। गोपीचंद ने एक वेबीनार के दौरान कहा, ”मेरा यह भी मानना है और उम्मीद करता हूं कि इस बार भारत अब तक की सबसे ज्यादा पदकों की संख्या जीतने में सफल होगा।
लंदन में भारतीय टीम ने छह पदक जीतकर जो किया, हम उसे पीछे छोड़ सकते हैं और हम उम्म्मीद करते हैं कि दोहरी संख्या में पदक जीत सकते हैं। ”उन्होंने कहा, ”सरकार से काफी सहयोग मिला है और जिस तरह का हमें सहयोग मिल रहा है, उससे मुझे लगता है कि ज्यादा पदकों से खेल से संबंधित लोगों के हाथ मजबूत होंगे। ”गोपीचंद ने कहा, ”मेरा यह भी मानना है कि भले ही यह निशानेबाजी हो, कुश्ती हो, मुक्केबाजी हो या फिर भारोत्तोलन में मीराबाई चानू, मुझे लगता है कि उनके पास काफी मौके हैं। उन्होंने भारतीय ओलंपिक दल के आधिकारिक भागीदार ध्यान और ‘हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट’ के गठजोड़ की घोषणा करने वाले वेबीनार के दौरान यह बात कही। 
साइना नेहवाल और सिंधु को पिछले दो ओलंपिक में क्रमश: कांस्य और रजत पदक दिलाने में मार्गदर्शन करने वाले गोपीचंद का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ”बैडमिंटन में हमारे पास मौके हैं, निश्चित रूप से रियो और लंदन के प्रदर्शन से बेहतर करने के।
इसलिये मुझे उम्मीद है कि सिंधु जीत सकती हैं, वह निश्चित रूप से ओलंपिक में दावेदारों में से एक होंगी। साथ ही चिराग और सात्विक भी, हालांकि उनका ड्रा काफी कठिन है लेकिन मैं उन्हें पदक के संभावितों में देखता हूं। साई प्रणीत के लिये यह मुश्किल होगा। लेकिन उसने विश्व चैम्पियनशिप में काफी अच्छा किया है और मुझे उम्मीद है कि वह उस प्रदर्शन को दोहरा सकता है।

988 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किएं

नरेश रघानी                
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा और अधीनस्थ सेवा पदों सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 988 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है। डिग्री या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

कुशीनगर: एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि में असमंजस

हरिओम उपाध्याय           

कुशीनगर। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सौ दिनों के भीतर उप्र में आठ नए एयरपोर्ट शुरू करने जा रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट के अगस्त माह में अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती सितम्बर माह में फैजाबाद व सोनभद्र के मयूरपुर एयरपोर्ट के नवम्बर माह में शुरू करने की तैयारी मंत्रालय स्तर पर चल रही है। उद्घाटन की तिथि कभी भी आ सकती है। फैजाबाद व मयूरपुर एयरपोर्ट के कार्य में देरी की वजह से उद्घाटन की तिथि नवंबर माह में खिसक रही है। किन्तु शेष छह एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एयरपोर्ट अथार्टी के शीर्ष अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी थी। नोडल अफसर ने अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपर भेज दी है। 

रिपोर्ट के बाद मंत्रालय ने उद्घाटन के संकेत दिए हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कुशीनगर एयरपोर्ट से किसी भी क्षण इंटरनेशनल उड़ान के संकेत दिए हैं। एयरपोर्ट अधिकारी उद्घाटन की तिथि व स्वरूप के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान-3 यूपी के नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य ने बताया कि शीर्ष के अधिकारियों को सभी एयरपोर्ट की स्थिति की रिपोर्ट भेज दी गई हैं। उड़ान की तिथि अभी नहीं आयी है।

कंगना ने कुंद्रा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी

कविता गर्ग              
मुंबई। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड 'क्वीन। कंगना रनौत ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज कुंद्रा को सोमवार यानी की 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप पर दिखाए जाने के आरोप राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पहले क्राइम ब्रांच ने कुछ पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। 23 जुलाई तक राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में ही रहेंगे। 
वहीं अब उनकी गिरफ्तारी के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से बॉलीवुड को अपने निशाने पर लिया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'इसलिए मैं फिल्म जगत को गटर कहती हूं। हर चमकती चीज सोना नहीं होती।मैं अपने प्रोडक्शन में बनने वाली आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ में बॉलीवुड में चल रही इस तरह की चीजों का पर्दाफाश करूंगी।
हमें रचनाशील इंडस्ट्री में मजबूत मान्यताओं वाले सिस्टम और सख़्ती की ज़रूरत है।'
कंगना रनौत का यह पोस्ट चर्चा में है। वहीं अगर हम बात करे उनकी आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ की तो इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे। कंगना ने हाल ही में फिल्म में उनके होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। कंगना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। यह पहला मौका है जब कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दकी साथ में काम कर रहे हैं। वहीं बतौर अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही फिल्म थलाइवी, धाकड़, तेजस और इमरजेंसी में नजर आयेंगी। 

ड्रोन को तलाशने के लिए अभियान चलाया: सुरक्षाबल

श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे सूबे में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह जम्मू जिले के सतवारी इलाके में दो बार ड्रोन मंडराता देखा गया। सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तलाशने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया है। इस संबंध में फिलहाल पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे पहली बार ड्रोन सिविल एयरपोर्ट के पास उड़ता देखा गया। ड्रोन दिखते ही सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान ड्रोन वहां से वापस चला गया। इसके तकरीबन पांच से छह मिनट के बाद ड्रोन को एक बार फिर पीरबाबा क्षेत्र में देखा गया। जो एयरफोर्स स्टेशन से सटा हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने ड्रोन तथा उसे कंट्रोल करने वाले संदिग्धों के खिलाफ इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो समाचार लिखने तक जारी है। फिलहाल अभी तक इतनी ही जानकारी प्राप्त हो पाई है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

हरियाणा में दागी अफसरों पर कार्यवाही की तैयारी की

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा में दागी अफसरों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी सरकार ने कर ली है। इसके लिए मुख्य सचिव की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है।
आईएएस आईपीएस एससीएस और एचपीएस अधिकारी जिनके खिलाफ किसी भी प्रकार की जांच चल रही है या उन पर कोई मामला दर्ज है उनको फील्ड में नहीं नॉन पब्लिक डीलिंग वाले पोस्ट पर नियुक्त दें।
मुख्य सचिव की तरफ से जारी इस आदेश में साफ किया गया है कि जिन भी अफसरों पर किसी प्रकार की जांच चल रही है उनको पब्लिक डिलिंग के कार्यों से दूर रखा जाएा।

दंपति की कार पर भूस्खलन के कारण पत्थर गिरा

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा के गुरूग्राम जिले से नैनीताल घुमने गए एक दंपति की कार पर भूस्खलन के कारण पहाड़ से भारी पत्थर आकर गिर गया। इस हादसे में पति की मौत हो गई। वहीं घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस वक्त भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपा रखा है। बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में सड़कों पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार को नैनीताल के मंगोली में हुआ। हरियाणा के गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार अपनी पत्नी मीना तलवार के साथ कार से नैनीताल घूमने आए थे। दोनों रामनगर के एक रिजॉर्ट में रुके हुए थे। मंगलवार को दोनों मुक्तेश्वर जा रहे थे। तभी मंगोली में उनकी कार पर बोल्डर गिर गया है।
इस हादसे में हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गईं।  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची, लेकिन बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह पिचक गई थी। ऐसे में दोनों को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने कार को कटर से काटा।
मीना तलवार को घायल अवस्था में सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

टोपिक से पहले कुश्ती में भारत को विश्व चैंपियन मिला

टोक्यो/वाशिंगटन डीसी। टोक्यो टोपिक से पहले कुश्ती में भारत को विश्व चैंपियन मिल गया है। हरियाणा के युवा खेल में सबसे आगे है। पानीपत के सागर जागलान ने विदेश में अपने देश और जिले का नाम रोशन किया। सागर ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में जीत हासिल कर चैंपियन बने।
सागर ने अमेरिका के पहलवान जेम्स माकलर को 4-0 से मात दी और विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता जीतकर चैंपियन बने। हंगरी में 18 जुलाई को प्रतियोगिता शुरु हुई थी जिसमें सागर ने अमेरिकी पहलवान को मैट से बाहर कर सफलता हासिल की।सागर ने पहले हुए मुकाबलों में चार बार फितले दांव का इस्तेमाल कर प्रतिद्वंद्वियों को मात दी थी। सागर ने बुलगारिया, अजरबेजान के पहलवानों के साथ 3 पहलवानों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।सागर का सेमीफाइनल मुकाबला जार्जिया के पहलवान के साथ हुआ। 
उनकी शुरूआत काफी कमजोर रही लेकिन आखिरी पांच सेकंड में अपने विरोधी के दोनों पांव पकड़े और उलटकर चित कर मुकाबला जीत लिया।सागर पानीपत के राजनगर के नौल्था गांव में रहते है। सागर बचपन में काफी कमजोर थे स्कूल और आसपास के लिए लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन सागर के पिता मुकेश कुमार पहलवान थे इसलिए उन्होंने मन बना लिया था कि वो अपने बेटे को भी पहलवान बनाएंगे।
सागर के पिता ने अपने बेटे को अखाड़े में कुश्ती के अभ्यास के लिए छोड़ दिया। सागर ने कड़ा अभ्यास किया और अपने शरीर को मजबूत बनाया। सागर खरखौदा स्थित अश्वनी कुश्ती एकेडमी के कोच अश्वनी के पास अभ्यास करते हैं। सागर जागलान ने बताया कि वह स्टार पहलवान बजरंग पूनिया के फितले दांव के फैन हैं। पूनिया से मिलकर उन्होंने ये दाव बारीरी से सीखा। इसके लिए वह रोज 120 बार अभ्यास करते थे। एशियन चैंपियनशिप व वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में फितले दांव की वजह से जीत दर्ज कर पाया है।
सागर ने एशियन अंडर-15 कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक इसके अलावा उन्होंने स्कूल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण, कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में दो रजत, दो बार भारत केसरी का खिताब जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया।

कोरोना: विश्व में संक्रमित संख्या-19.13 करोड़ हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.13 करोड़ हो गई है और अब तक इसके कारण 41.05 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 13 लाख 86 हजार 140 हो गयी है। जबकि 41 लाख 05 हजार 450 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.41 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.09 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है।
सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख 7 हजार 170 हो गये हैं। इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.94 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.44 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 59.52 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59.31 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.47 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 55.46 लाख से अधिक हो गयी है और 50,650 मरीजों की मौत हो चुकी है।

4 ब्लॉक प्रमुखो ने शपथ ली, विकास का संकल्प लिया

अश्वनी उपाध्याय               
गाजियाबाद। जनपद में मंगलवार को चार ब्लॉक प्रमुखों और 323 बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इन जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विकास खंड में विकास कराने का संकल्प लिया। मुरादनगर ब्लॉक पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने शपथ लेते हुए मुरादनगर के विकास का संकल्प लिया। मोदीनगर के एसडीएम आदित्य प्रजापति ने उन्हें शपथ दिलाई। 
इस मौके पर मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने राजीव त्यागी को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है और राज्य के मुख्यमंत्री जनहित में जो कार्य कर रहे हैं। उनकी जनहित कार्य योजनाओं को इस जीत का श्रेय जाता है। भोजपुर ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ। इस मौके पर मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच प्रमुख रूप से मौजूद थी। 
भोजपुर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुचिता सिंह को एसडीएम मोदीनगर ने ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मोदीनगर नगर पालिका के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, डॉक्टर देवेंद्र शिवाच, पुष्पेंद्र रावत, डॉ. पवन सिंघल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसी क्रम में राजापुर ब्लॉक कार्यालय पर मीनू चौधरी को ब्लाक प्रमुख के रूप में एसडीएम सदर डीपी सिंह ने शपथ दिलाई। लोनी में वंदना नागर को एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला ने पद और  गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर उपस्थित थे।

वेस्टइंडीज सिमटी, आस्ट्रेलिया की 133 रन से जीत

सुनील श्रीवास्तव    
ब्रिजटाउन। मिशेल स्टार्क के 48 रन पर पांच और जोश हेजलवुड के 11 रन पर तीन विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को 123 रन पर समेटकर 133 रन से जीत दर्ज की।
वर्षा से प्रभावित मैच में 49 ओवर में 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आठवें ओवर में 27 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (56) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा अल्जारी जोसेफ (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को उसके न्यूनतम स्कोर पर सिमटने से बचाया।
पूरी टीम हालांकि 26.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान एलेक्स कैरी ने 67 रन की पारी खेलने के अलावा एश्टन टर्नर (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए 104 रन जोड़े जिससे टीम 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही। घुटने की चोट के कारण आरोन फिंच के बाहर होने के कारण कैरी पहली बार कप्तानी कर रहे थे। लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। एविन लुईस ने पारी की पहली ही गेंद पर स्टार्क को वापस कैच थमाया। स्टार्क ने अपने अगले ओवर में जेसन मोहम्मद (02) को बोल्ड किया।
हेजलवुड ने शिमरोन हेटमायर (11) का अपनी ही गेंद पर कैच लपका जबकि स्टार्क ने निकोलस पूरन (00) को पगबाधा किया। हेजलवुड ने छठे ओवर में डेरेन ब्रावो (02) को पगबाधा करके वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 23 रन किया। इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद जेसन होल्डर (00) को भी पवेलियन भेजा। पोलार्ड और जोसेफ ने विकेटों पर पतन पर विराम लगाया लेकिन टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाए।

24 घंटे में संक्रमण के 42,015 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए।
देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।
इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है। सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख सात हजार 170 रह गये हैं। 
इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1777 घटकर 97932 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7510 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6000911 हो गयी है जबकि 3656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130753 हो गया है।

रूस में भारतीय वायुसेना की टीम ने किया प्रदर्शन

अखिलेश पांडेय   
नई दिल्ली/मास्को। रूस के जुकोवस्की हवाई अड्डा पर मंगलवार से शुरू हुए 15वें अंतरिक्ष सैलून माक्स-2021 अंतरराष्ट्रीय एयर शो में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय वायुसेना की सारंग की एरोबेटिक टीम ने एरोबेटिक्स प्रदर्शन किया। आसमानी करतब दिखाने के लिए एयरो-कार्निवल को बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भारत के जांबाजों ने हवाई जलवा दिखाकर रूसियों को हैरत में डाल दिया। यह द्विवार्षिक एयर शो 25 जुलाई तक चलेगा। समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीमों का प्रदर्शन देखा।
यह पहला अवसर है जब एयर शो के दौरान सारंग टीम में शामिल स्वदेश निर्मित चार ध्रुव एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अपने करतब दिखा रहे हैं। एचएएल निर्मित यह हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक एवियोनिक्स से सुसज्जित हैं जो उन्हें सैन्य उड्डयन के लिए बेहद अनुकूल बनाते हैं। इन हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना के अलावा भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक भी ऑपरेट करते हैं। सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम ने तैयारी के रूप में रूस के रामेंस्कोय हवाई क्षेत्र में 13 जुलाई से अपना प्रदर्शन शुरू किया था। आखिरकार तैयारियां पूरी करने के बाद सारंग टीम ने 20 जुलाई से शुरू हुए एयर शो में हैरतअंगेज हवाई कारनामे दिखाए जिसका रूसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सारंग हेलीकॉप्टर बेंगलुरु के येलहंका हवाई अड्डे से भारतीय वायु सेना के रणनीतिक परिवहन विमान सी-17 में लोड करके रूस ले जाए गए हैं।
सारंग टीम का निर्माण 2003 में बेंगलुरू में हुआ था। इसका पहला अंतरराष्ट्रीय डिसप्ले 2004 में सिंगापुर में एशियन एयरोस्पेस एयर शो में हुआ था। उसके बाद से सारंग ने अभीतक संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, बहरीन, मॉरीशस तथा श्रीलंका में एयर शो तथा कई अन्य औपचारिक अवसरों पर हैरतअंगेज हवाई कारनामे दिखाए हैं। 
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर एयरोबेटिक्स डिसप्ले के अतिरिक्त इस टीम ने उत्तराखंड में ऑपरेशन राहत (2013), केरल में ओखी तूफान (2017) तथा केरल में ऑपरेशन करुणा बाढ़ राहत (2018) जैसे अनगिनत मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है।
माक्स-2021 कोरोना वायरस महामारी के बाद दूसरा प्रमुख इन-पर्सन ट्रेड एयर शो है। इस द्वि-वार्षिक अंतरराष्ट्रीय एयर शो का पिछला संस्करण 2019 में आयोजित किया गया था। दुनिया के सबसे बड़े विमानन मंचों में से इसे मेगा इवेंट के रूप में आंका गया है। साथ ही यह वैश्विक विमानन फर्मों को एयरोस्पेस डोमेन से अत्याधुनिक तकनीकों, प्लेटफार्मों और प्रणालियों का प्रदर्शन करने के लिए एक भव्य मंच प्रदान करेगा। यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी एयरबस अपने ए-350-1000 को पहली बार इस आयोजन में ला रही है। एयर शो में हाई प्रोफाइल रूसी विमान जैसे इर्कुट एमसी-21-310, घरेलू एवियाडविगेटल पीडी-14, इल्यूशिन आईएल-114-300 टर्बोप्रॉप और आईएल-112 वी उच्च- विंग लाइट मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हिस्सा लेगा।
अंतरराष्ट्रीय एयर शो अंतरिक्ष सैलून माक्स-2021 के उद्घाटन समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भाग लिया। उन्होंने उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव और रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन के प्रमुख सर्गेई चेमेज़ोव के साथ एयर शो देखा। राष्ट्रपति ने सैलून की प्रदर्शनी का दौरा किया जिसमें रूसी विमान, उपकरण और घटकों के उन्नत मॉडल शामिल हैं। उन्हें एक नया सुखोई सिंगल-इंजन लाइट टैक्टिकल फाइटर दिखाया गया। सैलून में रहते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कुछ प्रदर्शन उड़ानें भी देखीं, जिनमें भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीमों का प्रदर्शन भी शामिल था। इस वर्ष के आयोजन में 50 से अधिक देशों की लगभग 290 विदेशी कंपनियां भाग ले रही हैं। एयर शो में रूस के पांचवीं पीढ़ी के नए सुखोई लड़ाकू विमान का अनावरण करने की संभावना है। रूस का एयरोस्पेस उद्योग इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र रहेगा।
एयर शो में रूसी सुखोई-35 और सुखोई-57ई का उड़ान प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है। भले ही मॉस्को में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं हैं, लेकिन माक्स-2021 के जरिये रूस अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अपनी एयरोस्पेस क्षमताएं दिखाने की कोशिश करेगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रा में प्रतिबंधों के कारण कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम होगी लेकिन इसमें रूसियों के शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि उनकी सैन्य और एयर शो के बारे में तकनीकी समझ ज्यादा विकसित है। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-340 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, जुलाई 22, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त 07:12।
5. न्‍यूनतम तापमान -25, डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

बंदूक के बल पर शासन करने की कोशिश: अमेरिका

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने तालिबान को चेतावनी दी है कि कोई भी सरकार जो मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करेगी और बंदूक के बल पर शासन करने की कोशिश करेगी। उसकी अंतरराष्ट्रीय वैधता कम होगी। तालिबान चरमपंथियों ने हाल के सप्ताहों में अफगानिस्तान के दर्जनों जिलों पर कब्जा कर लिया है और अब माना जाता है कि अफगानिस्तान का एक तिहाई हिस्सा उनके कब्जे में हैं। अमेरिका और पश्चिमी बल 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से रवाना हो जाएंगे। 

तालिबान के साथ एक समझौते के तहत, अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी इस शर्त पर अफगानिस्तान से सैनिक बुलाने पर सहमत हुए हैं कि तालिबान चरमपंथी समूहों को अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में संचालन करने से रोकेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मेहनत से हासिल उपलब्धियों को बनाए रखने में अमेरिका को अफगानिस्तान की सरकार और लोगों के साथ काम करते हुए दो दशक हो गए हैं। उनमें अफगान महिलाओं और अफगान लड़कियों द्वारा हासिल उपलब्धियां भी शामिल हैं। 

वर्षा के जल संरक्षण पर डीएम की बैठक, आदेश दिए

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2021 तक संचालित हो रहे वाले भूजल सप्ताह के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों व ग्राम पंचायतों में जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सम्मानित ग्राम प्रधानों के सहयोग से आम-जन व कृषकों को जल संचयन के लाभ व जल स्तर में वृद्धि के तौर-तरीकों के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी बिल्डिंग एंव सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग पर रूपटाफ रेनवाटर र्हावेस्टिंग लगाये जाने हेतु स्टीमेट बनाकर एक हफ्ते में कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय। इसके साथ ही उन्होनें तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियन्ता गौरी शंकर गुप्ता एंव भू-गर्भ विभाग के प्राविधिक सहायक विपुल श्रीवास्तव, वनाधिकारी आरएस यादव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उज्ज्वल केसरवानी

कांग्रेसी नेता कर रहे हैं सत्ता का दुरुपयोग: छत्तीसगढ़

दुष्यंत सिंह टीकम         
रायपुर। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से कांग्रेसी नेता कर रहे हैं सत्ता का दुरुपयोग। छोटे कार्यकर्ता भी अपने आप को इतना महान बताते हैं और हर जगह पर जा जाकर अवैध वसूली करते हैं। कुछ दिन पहले ही एक मामला आया था कि कांग्रेस की महिला सचिव उषा श्रीवास शीत श्रीवास के साथ मिलकर कंटिन्यू कर रही थी अवैध वसूली। गाड़ी पर महिला प्रदेश सचिव का बोर्ड लगा कर दे रही थी। लोगों को धमकी कई बार उषा श्रीवास ने लोगों को झूठे केस में फंसाने के आरोप तक लगा डाले थे। जब यह बात की जानकारी समाजसेवी अन्नू सिंह को हुई उन्होंने तुरंत ही इस को संज्ञान में लेते हुए बात की कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष उषा रंजन श्रीवास्तव से तब उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने उनको इसी शिकायत की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 
अब अगर उन्होंने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। फिर कांग्रेस की नेता होने का इतना दम भरना और गरीब मजदूरों को सताना और अवैध वसूली करना उन्होंने अभी भी नहीं छोड़ा है। उनका पूरा साथ कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी शीत श्रीवास भरपूर देते हैं। अनु अरुण सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेसी जनता से अवैध वसूली करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं को समझाइश नहीं देते तो हो सकता है। उग्र आंदोलन जब से कांग्रेस आई है। सिर्फ लोगों को प्रताड़ित ही कर रही है।

बाल्मीकि समाज ने बैठक में उठाए अपेक्षा पर सवाल

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। मंगलवार को एक बैठक मोहल्ला पंसारी आन राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने की। बैठक का संचालन विशाल कुमार ने किया। बैठक में अरविंद झंझोट ने अपने संबोधन में कहा कि देश में वाल्मीकि समाज को केंद्र सरकार में एवं उत्तर प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। वाल्मीकि समाज की उपेक्षा हो रही है। 
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2005, 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में 65000 सफाई कर्मचारी की भर्ती संविदा में की थी और 40 हजार भर्ती परमानेंट भर्ती करने के लिए कहा था जो वह नहीं कर पाए थे। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार कई बार बनी। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 40000 भर्ती करने के लिए कहां गया ? परंतु 40,000 सफाई कर्मचारी भर्ती नहीं कर पाए और अभी तक नहीं हो पाई है और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने भी अपने कार्यकाल में संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रतिमा ₹11000 वेतन बढ़ोतरी की ओर है। ठेके व्यवस्था में कार्यरत सफाईकर्मचारियों का वेतन दोगुना किया और अखिलेश ने 46 हजार उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी की भर्ती करने के लिए कहां जो वह भी नहीं कर पाए थे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने 46 000 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए कहा है। 
अगर माननीय मुख्यमंत्री जी की मनसा वाल्मीकि समाज के लिए कुछ करने की है तो 1 माह की अवधि में प्रभावी आदेश करके वाल्मीकि समाज के लोगों को स्थानी निगाहों में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती करने के लिए वाल्मीकि समाज आपसे अनुरोध करता है। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय में कार्यरत वर्ष 2006 से संविदा सफाई कर्मचारी जो कार्य कर रहे हैं। उन्हें परमानेंट कर  ने और ठेके व्यवस्था में कार्यरत ठेके के कार्यरत सफाई कर्मचारियों को स्थानीय निकायों में संविदा में समायोजित करने की मांग की है और वाल्मीकि समाज का केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार में कोई वाल्मीकि समाज से मंत्रिमंडल में नहीं है। वाल्मीकि समाज से केंद्र सरकार में उत्तर प्रदेश सरकार में 1 कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की है। बैठक में अरविंद झंझोट, नंदू प्रसाद, बाल्मीकि शिव कुमार, सुमित कुमार, अरुण झंझोट, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, ऋतिक झंझोट शामिल रहे। 

हत्या: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव

अतुल त्यागी             
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र की चौकी यूपीएसआईडीसी फेस 2 में गद्दा बनाने की फैक्ट्री का है।जहां फांसी के फंदे पर लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव। शव को देख कर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में मचा हड़कंप आपको बता दें, कि इरशाद पुत्र कौसर अली निवासी सोनिया विहार दिल्ली थर्ड पुस्ता 25 वर्षीय कैंटर गाड़ी चलाता है। धौलाना थाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी की गद्दा बनाने की फैक्ट्री में गद्दे लेने के लिए गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा परिजनों को सताने लगी चिंता। फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिलने पर परिजनों के उड़े होश।
फैक्ट्री के ही अंदर फांसी के फंदे पर उसका लटका मिला शव। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

ओलिवर के साथ 'अंतरिक्ष यात्रा' पर रवाना होंगे जेफ

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। अंतरिक्ष यात्रा का नया इतिहास रच दिया गया है। जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेफर्ड चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर निकल चुके हैं। इसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई यानी आज शाम 6.45 बजे वेस्ट टेक्सास के ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई। 
शाम 6.20 बजेः चारों अंतरिक्षयात्री न्यू शेफर्ड कैप्सूल में बैठ चुके हैं। कैप्सूल के हैच को बंद कर दिया गया है। कुछ ही मिनटों में इस कैप्सूल को रॉकेट आवाज से तीन गुना ज्यादा गति में लेकर अंतरिक्ष में जाएगा। शाम 6.00 बजेः जेफ बेजोस के साथ सभी अंतरिक्षयात्री न्यू शेफर्ड कैप्सूल में पहुंच गए। उन्हें अब कैप्सूल में बिठान की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। टेक्नीशियन और इंजीनियर्स चारों अतंरिक्षयात्रियों को बैठने के नियमों की जानकारी दोबारा बता रहे हैं। 82 वर्षीय वैली फंक न्यू शेफर्ड कैप्सूल से आज जेफ बेजोस उनके भाई मार्क बेजोस और 18 वर्षीय ओलिवर डैमेन के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर रवाना होंगें। 
इस यात्रा में सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के अंतरिक्ष यात्री स्पेस टूरिज्म पर जा रहे हैं। यह अंतरिक्ष उड़ान के इतिहास की पहली ऐसी फ्लाइट होगी, जिसमें इस तरह का नया प्रयोग किया जा रहा है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...