मंगलवार, 22 जून 2021

गाजियाबाद: 7 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय            

गाजियाबाद। जिलें में 4 नए मरीज मिले और 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई और 77 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 54,968 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 461 है। गौतमबुद्ध नगर जिले में 9 नए मरीज मिले और 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 93 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 62,453 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 466 है। मेरठ जिले में 12 नए मरीज मिले और 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई और 182 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 68,213 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 891 है।

किसानों की शत-प्रतिशत गेहूं खरीद सुनिश्चित करें

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश किसान बाहुली प्रदेश है। जहां की अधिकतर आबादी का व्यवसाय किसानी से जुड़ा हुआ, ऐसे में जब बाजार बंद है। तब सरकार को चाहिए, कि वह किसानों की शत-प्रतिशत गेहूं खरीद सुनिश्चित करें। लेकिन, महज 14% गेहूं खरीद के बाद सरकार जिले के अधिकतर गेहूं खरीद केंद्रों को बंद कर चुकी हैं। यही नहीं केंद्रों में दलाल और राशन माफिया हावी है। जिससे यह केंद्र प्रभारी से मिलीभगत कर बस दलालों का गेहूं खरीद रहे है। सरकार तत्काल गेहूं खरीद के मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों की गेहूं खरीद टाइम सुनिश्चित कराएं उक्त बातें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने मंगलवार को मनौरी बाजार स्थित बंद पड़े गेहूं खरीद में प्रदर्शन करते हुए एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कही।
इस मौके पर कार्यक्रम में बोलते पार्टी नेता वेद प्रकाश पांडेय सत्यार्थी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैया है कि वह किसानों की गेहूं खरीद को बंद कर चुकी है। जबकि अभी तक बड़ी संख्या में किसानों का गेहूं खरीद नहीं हो सका है। किसानों का गेहूं खरीद करने के बाद भी अभी भुगतान में देरी हो रही है। जिससे किसानों की अपनी आगामी फसल की तैयारी में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
आज कौशाम्बी जनपद में जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी के नेतृत्व में मनौरी बाजार स्थित बंद पड़े गेहूं क्रय केंद्र में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से किसान जिला अध्यक्ष रजनीश पांडेय, देव कुमार सोनकर, वेद पांडेय, तमजीद अहमद, मथुरा दुबे,उमाकांत तिवारी,विनय कुमार, नर्मदा प्रसाद,भैरव, भारत गौतम, आसिफ रिज़वी,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष इज़हार अब्बास राजनारायण पासी, मनोज पासी, सुशील पांडेय आदि मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

सपा के वरिष्ठ नेता ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपना जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया। साथ ही जन्मदिन मे शामिल लोंगो ने भी वृक्षारोपण कर वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 'वृक्ष प्रकृति का अभिन्न अंग हैं और समाजवाद प्रकृति का नियम है'। मनुष्य और प्रकृति का संबंध सृष्टिकाल से है। दोनो एक दूसरे के साथ सामञ्जस्य बैठाते हैं। बगैर प्रकृति के जीवन ही संभव नही है, इसलिए वृक्ष जरूरी है। नरेन्द्र सिंह ने मेजा के भड़ेवरा गाँव स्थित अपने आवास के सामने स्थित बाग मे आम सहित कई वृक्षों का वृक्षारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया। 
मंगलवार को सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के 61वें जन्मदिन पर उनके शुभचिंतकों एवं सहयोगियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देने का कार्यक्रम किया गया। 
विदित हो कि नरेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अपने शुभचिन्तकों एवं बधाई देने वालों को पौधा भेंटकर नरेन्द्र सिंह ने एक नई परम्परा और पहल की शुरुआत किया। कहा कि आप सब भी वृक्ष लगा कर प्रकृति का संवर्धन करते हुए, बाइस मे समाजवाद के महानायक अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए प्रण-प्राण से जुट जाएं। इस अवसर पर उपस्थित शुभचिन्तकों एवं कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र सिंह के विचारों एवं पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जन्मदिन की बधाई। शुभकामना एवं बहुत सारा आशीर्वाद दिया। 
मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान श्रीमती अनीता सिंह, शिवा नन्द शुक्ल, अरूण कुमार सिंह, शिव बाबा निषाद, श्रीमती उर्मिला शर्मा, अशर्फी पाल, हिमान्शु कुमार सिंह, नितिन सिंह, अरविंद यादव, रमाकांत यादव (शंकरगढ़), अमन प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, शिवम सिंह, राजेश शर्मा, आदर्श पाल, बालगोविन्द गुप्ता, राजन शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा, अंकित कुमार, शुभम शर्मा, उमेश कुमार, परवेज अंसारी सहित कई लोग रहे।

विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में महायोजन मास्टर प्लान-2031 के सम्बंध में स्टेक होल्डर्स तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने महायोजना मास्टर प्लान-2031 हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रयागराज विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग भविष्य की योजनाओं के अनुरूप जो भी प्रस्ताव दे। 
उसको अच्छे ढंग से भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करके दें।जिससे कि विभागों की भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों एवं योजनाओं को महायोजना मास्टर प्लान-2031 में शामिल किया जा सके। जिससे सम्बंधित विभागों को उनकी योजनाओं के अनुरूप भूमि आवंटन सहित अन्य कार्रवाइयां सुनिश्चित की जा सके। बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत, रोडवेज, रेलवे, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, पर्यटन, आवास-विकास, पुरातत्व विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, एयरपोर्ट अथाॅरटी, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, मेला प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग से सम्बंधित भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों की योजनाओं से सम्बंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव दयानंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रभाकर राय सहित स्टेक होल्डर्स सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकारों को स्वास्थ्य की कामना, सह्रदय भेंट किएं

गोपीचंद             
बागपत। समाज का चौथा स्तम्ब कहे जाने वाले पत्रकार बन्धुओं की सेवा में होम्योपैथिक इम्युनिटी बुस्टर कल्याण भारती सेवा संस्थान द्वारा बड़ौत के सभी पत्रकार साथियों को उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये सह्रदय भेट किये गयें। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित इम्युनिटी बूस्टर कार्यक्रम का यह चरण जिला बागपत के सभी पत्रकार बंधुओं के लिये विशेष है। उन्होंने कहा कि समाज में पत्रकारिता समाज की आवाज है। 
जिसे एक पत्रकार निडर और निर्भीकता के साथ उठता हैं और अपनी चिंता नकारते हुये सामाजिक समस्याओं व अन्य सामाजिक मुद्दों को उठता जोर शोर से उठता है। एक उत्तम पत्रकार समाज के लिये सदा आदरणीय होता होता है। अतः पत्रकार सुरक्षा का दायित्व समाज और सरकार दोनों का बनता है। 
पत्रकार जनता की आवाज बनकर समाज का सहयोग करता है। एक आदर्श पत्रकार सचाई के सहारे अपना सारा जीवन व्यापन करता हैं। पत्रकारिता समाज को उचित दिशा देने में बड़ा सहयोग रखती हैं।  

बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाही, हड़कंप

अतुल त्यागी              
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। जिस कारण ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण का घरेलू 2 किलो वाट का कनेक्शन 64 किलो वाट दर्शाया, इतना ही नहीं, वही दूसरे ग्रामीण का 3 महीने का बकाया बिल 60 हजार का भेजा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ें। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर का है। जहां बिल जमा करने के बाद भी 2 किलो वाट का 64 किलो वाट दिखाकर 3 महीने का 12000 का बकाया बिल बनाकर ग्रामीण के घर भेज दिया। 
इतना ही नहीं, उपभोक्ता के घर कनेक्शन काटने का नोटिस थमा दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ 2 किलो वाट के कनेक्शन का 3 महीने का बिल 60 हजार दिखाकर कनेक्शन काटकर नोटिस थमा दिया गया। जबकि दोनों ही गरीब परिवार हैं। इसी बात से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या है ?

तीसरी लहर का असर नियंत्रित करने के सुझाव दिएं

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोविड ने गहरा दर्द दिया है और इसके कारण देश ने लाखों लोगों को खोया है। लेकिन सरकार अभी भी संभल नहीं रही है। इसलिए पार्टी ने श्वेत पत्र जारी कर सरकार को संभावित तीसरी लहर का असर नियंत्रित करने के सुझाव दिए हैं।

राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी ने यह श्वेत पत्र विस्तृत रूप से तैयार किया है। उनका कहना है कि इस श्वेत पत्र के ज़रिए उनका मक़सद सरकार पर अंगुली उठाना नहीं बल्कि सरकार ने पहली और दूसरी लहर को मात देने के दौरान जो गलतियां की है, संभावित तीसरी लहर में उन गलतियों को सुधारने और सही कदम उठाने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि आने वाले समय में इन गलतियों को ठीक करना होगा। पूरा देश जानता है कि दूसरी लहर से पहले हमारे वैज्ञानिकों और डाक्टरों ने दूसरी लहर आने की बात की थी। उस समय जो एक्शन सरकार को लेने चाहिये थे, सरकार का जो व्यवहार होना चाहिए था, वो नहीं रहा और उसकी वजह से पूरे देश को दूसरी लहर का दर्द सहना पड़ा।"

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...