मंगलवार, 22 जून 2021

सपा के वरिष्ठ नेता ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपना जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया। साथ ही जन्मदिन मे शामिल लोंगो ने भी वृक्षारोपण कर वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 'वृक्ष प्रकृति का अभिन्न अंग हैं और समाजवाद प्रकृति का नियम है'। मनुष्य और प्रकृति का संबंध सृष्टिकाल से है। दोनो एक दूसरे के साथ सामञ्जस्य बैठाते हैं। बगैर प्रकृति के जीवन ही संभव नही है, इसलिए वृक्ष जरूरी है। नरेन्द्र सिंह ने मेजा के भड़ेवरा गाँव स्थित अपने आवास के सामने स्थित बाग मे आम सहित कई वृक्षों का वृक्षारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया। 
मंगलवार को सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के 61वें जन्मदिन पर उनके शुभचिंतकों एवं सहयोगियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देने का कार्यक्रम किया गया। 
विदित हो कि नरेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अपने शुभचिन्तकों एवं बधाई देने वालों को पौधा भेंटकर नरेन्द्र सिंह ने एक नई परम्परा और पहल की शुरुआत किया। कहा कि आप सब भी वृक्ष लगा कर प्रकृति का संवर्धन करते हुए, बाइस मे समाजवाद के महानायक अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए प्रण-प्राण से जुट जाएं। इस अवसर पर उपस्थित शुभचिन्तकों एवं कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र सिंह के विचारों एवं पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जन्मदिन की बधाई। शुभकामना एवं बहुत सारा आशीर्वाद दिया। 
मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान श्रीमती अनीता सिंह, शिवा नन्द शुक्ल, अरूण कुमार सिंह, शिव बाबा निषाद, श्रीमती उर्मिला शर्मा, अशर्फी पाल, हिमान्शु कुमार सिंह, नितिन सिंह, अरविंद यादव, रमाकांत यादव (शंकरगढ़), अमन प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, शिवम सिंह, राजेश शर्मा, आदर्श पाल, बालगोविन्द गुप्ता, राजन शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा, अंकित कुमार, शुभम शर्मा, उमेश कुमार, परवेज अंसारी सहित कई लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...