गुरुवार, 6 मई 2021

अपर डीएम नगर के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या और उनके साथ हो रही लूटपाट आगजनी रोका जाएं। ममता सरकार के संरक्षण में चल रहे हिंसात्मक कार्य को समाप्त कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य किया जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अवधेश चंद्र गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, रणजीत सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, राजेश केसरवानी, टी एन  दीक्षित रवि केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, बृजेश मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा,  संजीव पांडे, प्रकाश शुक्ला आदि रहे।

कोरोना प्रोटोकॉल, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। थाना घूरपुर अंतर्गत कर्मा पुलिस चौकी के तेजतर्रार जाने माने एसआई जितेंद्र कुमार राजपूत ने चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, सहयोगी साथी माननीय बेचू प्रसाद यादव के साथ पुलिसकर्मियों ने कोरोना महामारी में ग्रामीनवासियो को संदेश देते हुए अपना कर्तव्य निभाया। 
वहीं, सभी पुलिसकर्मियों ने पैदल चलकर मार्केट और गाँव में जाकर सभी को सुरक्षित रहने और अपने परिवार को सुरक्षित रहने का नसीहत देते हुए सभी ब्यापारियों, किसानों, मजदुरो, महिलाओं, राहियों को नियमों के बारे में अवगत करवाया और जबरजस्ती बिना मास लगाने वाले या लॉक डाउन का पालन न करने वालो का चालान काटकर अपना फर्ज निभाते रहे सभी पुलिस।

पहलवान सुशील की तलाश में जगह-जगह छापेमारी

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार को पहलवान के दो गुटों में झगड़े में एक पहलवान की मौत हो गई। अब मामले में दिल्ली पुलिस भारत के लिए ओलंपिक मैडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है। 
सुशील कुमार पर आरोप लग रहे हैं कि वह इस हत्या में शामिल थे, जिसमें 23 साल के पहलवान को इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी मौत हो गयी। इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी डॉ गुरिकबाल सिंह ने जानकारी दी है कि हम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। हम उनके साथियों की भी तलाश कर रहे है जिनमें से कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है। इस मामले को पीसीआर कॉल के आधार पर दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में सुशील कुमार और उनके साथियों को दोषी पाया गया है।

500 लीटर/मिनट की दर से ऑक्सीजन उत्पादन

उमेश भारद्वाज   
मंडी। भारत सरकार के डीआरडीओ द्वारा जोनल अस्पताल मंडी में जिला का सबसे बड़ा आॅक्सीजन प्लांट दस दिनों के भीतर स्थापित करके उसे शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के निदेर्शों पर एनएचएआई और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जोनल अस्पताल का दौरा किया और प्लांट के लिए जगह चिन्हित की। एनएचएआई 10 दिनों के भीतर आॅक्सीजन प्लांट के लिए ढांचा तैयार करके देगी जिसमें बिजली की सुविधा भी होगी।
जबकि इसके बाद डीआरडीओ इसमें आॅक्सीजन प्लांट की सारी मशीनरी स्थापित करके इसे सुचारू रूप से चलाकर जोनल अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर देगा। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्लांट एक हजार लीटर प्रति मिनट की दर से आॅक्सीजन का उत्पादन करेगा और इससे अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन के निदेर्शों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्रा और जोनल अस्पताल के एमएस डा. डीएस वर्मा के साथ उन्होंने खुद संयुक्त दौरा करके जगह का चयन कर लिया है।
बता दें कि मंडी जिला के नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज में 500 लीटर प्रति मिनट की दर से आॅक्जसीन का उत्पादन करने वाला प्लांट पीएम केयर्स की तरफ से हाल ही में स्थापित किया गया है। जबकि अब जोनल अस्पताल में एक हजार लीटर वाला प्लांट लगने वाला है। यह सरकारी क्षेत्र का जिला का सबसे बड़ा प्लांट होगा। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के डीआरडीओ की तरफ से प्रदेश के लिए 6 आॅक्सीजन प्लांट मंजूर किए गए हैं जिनमें से एक जोनल अस्पताल में लगने जा रहा है।बता दें कि अभी तक 90 बिस्तरों वाले जोनल अस्पताल मंडी में सिलेंडरों के माध्यम से आॅक्जसीन की सप्लाई की जाती है। जबकि 100 बिस्तरों वाला एमसीएच भी बहुत जल्द सुचारू होने वाला है। इसके बाद अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़कर 200 तक पहुंचने वाली है। वहीं कोरोना के मौजूदा समय और भविष्य में यह प्लांट काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है।

24 घंटे में 4,12,373 नए मामलें दर्ज: वायरस

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ातरी हो रही है। एक बार फिर देश में एक साथ 4 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आया है। यह सभी मामले पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड किए गए है। इन मामलों के बीच देश में एक दिन रिकॉर्ड तोड़ 4 हजार के करीब लोगों ने कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।कोविड-19 इंडिया ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,12,373 नये मामले दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 3 हजार 979 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,10,70,852 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 2,30,151 हो गई है। वहीं 1,72,69,076 लोग कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबिक अभी देश में 35,62,715 एक्टिव केस हैं। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर 1 जिंदा पकड़ा

शोपियां। जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। वहीं एक को जिंदा पकडा हुआ है। मुठभेड़ में जिंदा पकड़े गए आतंकी की पहचान हो गई है। आतंकी का नाम तौसीफ अहमद हैं। ये उन तीन आतंकियों का साथी है और ये चारों आतंकी संगठन अल-बद्र के सदस्य हैं।
सुरक्षाबल के जवानो ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है सुरक्षाबलों को सूचना मिली की कुछ आतंकी शोपियां के इलाके कनिगम में छिपे होने के गुप्त सूचना मिली हुई थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान शुरू किया का बड़ी सफलता हाथ लगी हुई है। आॅपरेशन के दौरान पहले तो जवानों ने उन्हें आत्म समर्पण को कहा लेकिन वो नहीं मानें और जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। अपने साथियों को मरता देखकर एक आतंकी ने खुद को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उसकी पूछताछ की जा रही है।

इस्राईल की बर्बरता के खिलाफ घरों में रहकर विरोध

माहे रमज़ान के आखरी जुमा पर यौमे क़ुद्स दिवस पर होगा बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी और इस्राईली आतंकवाद का ऑनलाईन विरोध
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। माहे रमज़ान के आखरी जुमा जुमम्तुल विदा को प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व क़ुद्स दिवस के मौक़े पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाद नमाज़ ए जुमा अपने अपने घरों से इस्राईल की बर्बरता के खिलाफ और बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के लिए ओलमाओं ने घरों मे रहकर विरोध दर्ज कराने की अपील की है।मदरसा अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य व शिया धर्म गुरु मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने 7 मई शुक्रवार को जुमत्तुल विदा के मौक़े पर अन्तराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस पर मरजईयत की आवाज़ पर लब्बैक कहते हुए अपनी दीनी व समाजिक फरीज़े को कोरोना संक्रमण को दृष्टि मे रखते हुए अपने अपने घरों से विरोध स्वरुप बाँहों मे काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज कराने की अपील की।कहा विरोध की फोटो और वीडियो को सोशल साईट पर अपलोड कर इस्राइली आतंकवाद का विरोध और बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक पहोँचा कर ज़िन्दा और अमन पसन्द होने का सबूत पेश करें।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी,मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी,मस्जिदे खदीजा करैली के हसन आमिर,शिया करबला कमेटी के नायब सद्र शाहिद अब्बास रिज़वी,अन्जुमन नक़विया रजिस्टर्ड के रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी,मस्जिद गदा हुसैन के नायब मुतावल्ली शाहरुक़ हुसैनी आदि ने भी अहले इसलाम से मज़हबे इसलाम का पहला क़िबला बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी व इस्राइली आतंकवाद का विरोध घरों मे रहकर विभिन्न तरीक़े से करने और  वैश्विक शक्तियों को इसका ऐहसास कराने को जुम्मतुल विदा के दिन अन्तराष्ट्रीय यौमे क़ुद्स पर शान्तिपूर्वक विरोध करने की अपील की।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...