सोमवार, 26 अप्रैल 2021

अगले चरण के मतदान में बलों को हटाने की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले चरण के मतदान में केंद्रीय बलों को हटाने की मांग की। ताकि राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय की उस टिप्पणी का स्वागत किया गया। जिसमें कहा गया था कि संक्रमण के प्रसार के आरोप से निर्वाचन आयोग बच नहीं सकता।उत्तर कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों की बैठक में बनर्जी ने कहा, ” मैं मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि निर्वाचन आयोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्वाचन आयोग दोनों ही इस स्थिति (राज्य में संक्रमण के प्रसार) के लिए जिम्मेदार हैं।” इससे पहले सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच विधानसभा चुनाव कराने पर निर्वाचन आयोग को फटकार लगाई थी।

लाल किले को नुकसान, दीप सिद्धू को मिलीं जमानत

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में लाल किले के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त करने से संबंधित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को सोमवार को जमानत दे दी।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील गुप्ता ने सिद्धू को 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानती पेश करने पर यह राहत देते हुए उसे बुलाये जाने पर जांच में शामिल होने के निर्देश दिए। सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इससे एक दिन पहले सिद्धू को घटना से जुड़े अन्य मामले में 16 अप्रैल को जमानत मिली थी।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोमवार को कहा,“मेरे विचार में मौजूदा मामले में आवेदक को और अवधि तक कैद में रखने का कोई लाभ नहीं है और इसलिए यह अनुचित होगा, न ही आवेदक को आजाद करने से पुलिस अधिकारियों की जांच प्रभावित होगी।” सिद्धू को पहले मामले में नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जो गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा हुआ है।

5 रोगों में फायदेमंद दालचीनी, गर्म पानी से सेवन

1 हृदय रोग – हृदय को स्वस्थ बनाए रखने और हृदय रोगों पर नियंत्रण रखने में दालचीनी सहायक होती है।क्योंकि यह हृदय की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकती है। प्रतिदिन शहद और दालचीनी का गर्म पानी के साथ सेवन करें। आप दालचीनी और शहद के मिश्रण को रोटी के साथ भी खा सकते हैं। इसके अलावा दालचीनी को चाय में डालकर भी ले सकते हैं।
2 मोटापा – मोटापे के लिए दालचीनी का सेवन एक रामबाण उपाय है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करती है, जिससे मोटापा नहीं बढ़ता। इसके लिए दालचीनी की चाय बहुत फायदेमंद है।एक चम्मच दालचीनी पाउडर को एक गिलास जल में उबालकर आंच से उतार लें। इसके बाद उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिलाकर सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले पिए
3 जोड़ों में दर्द – जोड़ों में दर्द होने पर दालचीनी का प्रयोग आपको राहत देता है। इसके लिए प्रतिदिन दालचीनी का गर्म पानी में सेवन तो लाभप्रद है ही, इसके अलावा इस हल्के गर्म पानी की दर्द वाले स्थान पर मालिश करने से भी जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है
4 सर्दी-खांसी – सर्दी, खांसी या गले की तकलीफों में दालचीनी बेहद असरकार‍क दवा के रूप में काम करती है। इसे पीसकर एक चम्मच शहद के साथ एक चुटकी मात्रा में खाने से जुकाम में लाभ मिलता है। आप गर्म या गुनगुने पानी में दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर पी सकते हैं। दालचीनी के पाउडर को पिसी हुई काली मिर्च के साथ सेवन करने से भी राहत मिलती है
5 पेट के रोग – अपच, गैस, पेट दर्द और एसिडिटी जैसी समस्यों में भी दालचीनी का पाउडर लेने से आराम मिलता है। इससे उल्टी-दस्त की समस्या में भी लाभ होता है, और भोजन का पाचन भी बेहतर होता है।

जरुरतमंदों को ‘रेमडेसिविर‘ उपलब्ध कराईं जाएं: योगी

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे है कमजोर वर्ग के लोगों और हर जरुरतमंदों को ‘रेमडेसिविर‘ उपलब्ध कराई जाएं। यह बातें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कही है। 
 मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र के सभी सरकारी अस्पतालों में ‘रेमडेसिविर‘ की बड़ी खेप भेजी गई है। संसाधनों में कोई कमी नहीं है। अस्पताल प्रबंधन पूरी तन्मयता से इलाज करें। लापरवाही किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहाकि अस्पताल में इलाज करा रहे कमजोर वर्ग और हर जरुरतमंदों को ‘रेमडेसिविर‘ तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराईं जाएं। 
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी जनपदों में ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाओं की सुचारु आपूर्ति बनी रहे। यह सुनिश्चित किया जाए कि इनकी कालाबाजारी न होने पाए। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग करें।  
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को समय से मेडिकल किट हर हाल में उपलब्ध करायी जाए। मेडिकल किट में न्यूनतम सात दिन की समस्त निर्धारित दवाएं होनी चाहिए और उनसे निरन्तर व नियमित संवाद स्थापित किया जाए। आगे कहा कि ‘रेमडेसिविर‘ या ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए या गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाये। 

15 पदाधिकारियों का भाजपा पार्टी से निष्कासन

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जिला पंचायत चुनाव में संगठन द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध बगावत कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 पदाधिकारियों को अगले छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि अनुशासन तोड़कर पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों के सामने चुनाव मैदान में उतरने वाले पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया। इनमें जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 3 से सुरेंद्र साहू मंडल मंत्री वार्ड नंबर 9 से गुलाब सोनकर पूर्व बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 11 से, शिवम मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा वार्ड नंबर 11 से, रामहित पटेल बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 12 से, तूफान सिंह यादव मंडल मंत्री वार्ड नंबर 13 से, उधौ श्याम वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष वार्ड नंबर 14 से, राजीव कुमार रैना जिला मंत्री युवा मोर्चा वार्ड नंबर 15 से, साजन मौर्य पूर्व जिला महामंत्री वार्ड नंबर 16 से, गुलाब सिंह लोधी बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 19 से, प्रकाश दुबे मंडल मंत्री वार्ड नंबर 23 से, पुजारी लाल बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 25 से, ओमप्रकाश रैदास मंडल उपाध्यक्ष वार्ड नंबर 25 से, रामसागर कोरी सेक्टर प्रभारी वार्ड नंबर 24 से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देश पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से तत्काल 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

 संतलाल मौर्य 

सोने के भाव में 81 रुपये की गिरावट दर्ज की गईं

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। पिछले 1 वर्ष से सोने और चांदी के दामों में भारी चहल-पहल देखी गई है। कभी दामों में वृद्धि होती है तो कभी गिरावट आती है। इस बीच लोगों का रुझान यह रहता है कि कब सोने के दाम सस्ते हो तो वह सोना खरीद पाए या चांदी के दाम सस्ते हो तो वह चांदी को अपना बना पाए। राष्ट्रीय राजधानी में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की भाव में मामूली 81 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अब सोने का ताजा भाव 46976 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वही चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू सराफा बाजार में चांदी की सोमवार को कीमत 984 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है। इस हिसाब से चांदी का नया भाव 67987 रुपये प्रति किलो रह गया है।

देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए: राहुल

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। वैक्सीन के मूल्य को लेकर राजनीति अब गरमा गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेता सरकार से यह सवाल कर रहे हैं कि एक देश में एक वस्तु के अलग अलग मूल्य क्यों ? भारत एक देश है, जहां पर वैक्सीन केंद्र और राज्य सरकार के लिए अलग-अलग मूल्य क्यों हैं ? इसको लेकर राजनेता से लेकर आम आदमी तक सवाल कर रहे हैं। सरकार इस पर सही प्रकार से जवाब नहीं दे पा रही है। एक देश में दो या उससे अधिक मूल्य क्यों है? राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से संपूर्ण भाजपा पर तंज करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि चर्चा बहुत हो चुकी, देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए। बात खत्म ! विदित हो राहुल गांधी ही नहीं देश के विपक्ष के नेता निरंतर सरकार से सवाल कर रहे हैं कि एक देश विभिन्न मूल्य क्यों? 2 दिन पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में यह मुद्दा भी उठाया था और अपनी बात को लाइक भी कर दिया था। जिसको लेकर बाद में बवाल भी हुआ था कि केजरीवाल ने प्रोटोकॉल को तोड़ा है। मगर केजरीवाल ने तुरंत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे माफी मांग ली थी और आगे से ध्यान रखने की बात कहकर अपनी बात समाप्त कर दी थी।

कालाबाजारी करते आरोपीयों को गिरफ्तार किया

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर के अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है। इसी बीच गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस की एक टीम ने एक साथ दबिश देकर दो स्थानों से 101 सिलेंडर बरामद किए हैं। इसमें 30 सिलेंडर भरे हुए हैं, वहीं बाकी खाली हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कैला भट्ठा के रहने वाले आकिल सैफी पुत्र असरफ और न्यू प्रेम नगर जस्सीपुरा के रहने वाले जावेद मलिक के रूप में हुई है। पुलिस के अपराध शाखा प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि कई दिनों से ऑक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरें आ रही थीं। ऐसे में पुलिस की टीमें दो दिन से पता करने का प्रयास कर रही थी कि आखिर यह सिलेंडर कहां से आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पता चला कि कैला भट्ठा स्थित किसी गैस गोदाम से सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में पुलिस उप महानिरीक्षक अमित पाठक के निर्देश पर नगर कोतवाल संदीप कुमार सिंह, नंदग्राम कोतवाल नीरज कुमार की टीम के साथ उनकी टीम ने जाल बिछाकर शनिवार की देर शाम कैलाभट्ठा में दबिश दी। इस दौरान पता चला कि जो व्यक्ति सिलेंडर बेचता है वह हिंडन विहार स्थित गोदाम पर है। ऐसे में पुलिस टीमों ने हिंडन विहार में दबिश दी। वहां से पुलिस ने आरोपी आकिल सैफी को हिरासत में लेते हुए 39 सिलेंडर बरामद कर लिए। फिर आकिल की ही निशानदेही पर पुलिस ने हिंडन विहार में ही जावेद के गोदाम पर दबिश देकर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और गोदाम से 38 सिलेंडर बरामद किए हैं। इन दोनों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची और जब यहां पूछताछ की गई तो आकिल ने बताया कि उसके घर में बने गोदाम में भी 25 सिलेंडर भरे हुए रखे हैं। ऐसे में पुलिस ने उसके घर दोबारा पहुंची और सभी सिलेंडर कब्जे में ले लिया है।

मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें: योगी

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशवासियों से अपील की है कि जब तक कोई जरुरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलें तो मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरुर करें। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े लोग जैसे कि दस साल के कम उम्र के बच्चे, 60 साल के अधिक उम्र के बुजुर्ग गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक ग्रस्त व्यक्ति, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग बाहर न निकलें। अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं। व्यापार से जुड़े व्यापारी, कारोबारी मास्क और ग्लव्स का जरुर उपयोग करें। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालयों में कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाएं। एक बार में आधे से अधिक कर्मचारियों को न बुलाया जाए। फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से अपील की है कि मास्क और गलव्स को जरुर पहनें। क्षेत्रों में जिला प्रशासन व नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई और फॉगिंग करायी जाए। जोखिम क्षेत्रों में सख्ती से नियमों का पालन कराया जाए। रात्रि कर्फ्यू का पालन कराया जाए।   

बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग              
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के साथ अन्य कंपनियों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 508.06 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.65 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर कारोबार की समाप्ति पर 14,485 अंक पर बंद हुआ। अच्छे तिमाही परिणाम के दम पर आईसीआईसीआई बैंक में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। बीपी के साथ मिलकर केजी-डी6 बेसिन में गहरे समुद्र में दूसरे कूप से गैस उत्पादन शुरू करने की खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पौने दो प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया।बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,073.07 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत चढ़कर 21,190.37 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर साढे चार प्रतिशत के करीब चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में भी साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर दो से ढाई प्रतिशत के बीच चढ़े। एचसीएल टेक्नोलॉजीज में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट रही।
विदेशों में मिश्रित रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.99 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.36 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.95 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.43 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जर्मनी का डेक्स 0.20 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 फीसदी टूट गया।

बंबई एचसी ने यौन उत्पीड़न के मामलें को खारिज किया

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने कहा, कि व्हाट्सऐप समूह के संचालक पर समूह के दूसरे सदस्य द्वारा किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के लिए आपराधिक कार्यवाही नहीं हो सकती। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 33 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया। आदेश पिछले महीने जारी हुआ था और इसकी प्रति 22 अपैल को उपलब्ध हुई। न्यायमूर्ति जेड ए हक और न्यायमूर्ति ए बी बोरकर की पीठ ने कहा कि व्हाट्सऐप के एडमिनिस्ट्रेटर के पास केवल समूह के सदस्यों को जोड़ने या हटाने का अधिकार होता है और समूह में डाले गए किसी पोस्ट या विषयवस्तु को नियंत्रित करने या रोकने की क्षमता नहीं होती है।अदालत ने व्हाट्सऐप के एक समूह के संचालक याचिकाकर्ता किशोर तरोने (33) द्वारा दाखिल याचिका पर यह आदेश सुनाया। तरोने ने गोंदिया जिले में अपने खिलाफ 2016 में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (1) (4) (अश्लील टिप्पणी), 509 (महिला की गरिमा भंग करना) और 107 (उकसाने) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन) के तहत दर्ज मामलों को खारिज करने का अनुरोध किया था।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...