सोमवार, 26 अप्रैल 2021

कालाबाजारी करते आरोपीयों को गिरफ्तार किया

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर के अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है। इसी बीच गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस की एक टीम ने एक साथ दबिश देकर दो स्थानों से 101 सिलेंडर बरामद किए हैं। इसमें 30 सिलेंडर भरे हुए हैं, वहीं बाकी खाली हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कैला भट्ठा के रहने वाले आकिल सैफी पुत्र असरफ और न्यू प्रेम नगर जस्सीपुरा के रहने वाले जावेद मलिक के रूप में हुई है। पुलिस के अपराध शाखा प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि कई दिनों से ऑक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरें आ रही थीं। ऐसे में पुलिस की टीमें दो दिन से पता करने का प्रयास कर रही थी कि आखिर यह सिलेंडर कहां से आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पता चला कि कैला भट्ठा स्थित किसी गैस गोदाम से सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में पुलिस उप महानिरीक्षक अमित पाठक के निर्देश पर नगर कोतवाल संदीप कुमार सिंह, नंदग्राम कोतवाल नीरज कुमार की टीम के साथ उनकी टीम ने जाल बिछाकर शनिवार की देर शाम कैलाभट्ठा में दबिश दी। इस दौरान पता चला कि जो व्यक्ति सिलेंडर बेचता है वह हिंडन विहार स्थित गोदाम पर है। ऐसे में पुलिस टीमों ने हिंडन विहार में दबिश दी। वहां से पुलिस ने आरोपी आकिल सैफी को हिरासत में लेते हुए 39 सिलेंडर बरामद कर लिए। फिर आकिल की ही निशानदेही पर पुलिस ने हिंडन विहार में ही जावेद के गोदाम पर दबिश देकर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और गोदाम से 38 सिलेंडर बरामद किए हैं। इन दोनों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची और जब यहां पूछताछ की गई तो आकिल ने बताया कि उसके घर में बने गोदाम में भी 25 सिलेंडर भरे हुए रखे हैं। ऐसे में पुलिस ने उसके घर दोबारा पहुंची और सभी सिलेंडर कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...