सोमवार, 26 अप्रैल 2021

बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग              
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के साथ अन्य कंपनियों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 508.06 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.65 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर कारोबार की समाप्ति पर 14,485 अंक पर बंद हुआ। अच्छे तिमाही परिणाम के दम पर आईसीआईसीआई बैंक में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। बीपी के साथ मिलकर केजी-डी6 बेसिन में गहरे समुद्र में दूसरे कूप से गैस उत्पादन शुरू करने की खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पौने दो प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया।बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,073.07 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत चढ़कर 21,190.37 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर साढे चार प्रतिशत के करीब चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में भी साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर दो से ढाई प्रतिशत के बीच चढ़े। एचसीएल टेक्नोलॉजीज में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट रही।
विदेशों में मिश्रित रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.99 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.36 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.95 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.43 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जर्मनी का डेक्स 0.20 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 फीसदी टूट गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...