सोमवार, 26 अप्रैल 2021

मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें: योगी

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशवासियों से अपील की है कि जब तक कोई जरुरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलें तो मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरुर करें। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े लोग जैसे कि दस साल के कम उम्र के बच्चे, 60 साल के अधिक उम्र के बुजुर्ग गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक ग्रस्त व्यक्ति, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग बाहर न निकलें। अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं। व्यापार से जुड़े व्यापारी, कारोबारी मास्क और ग्लव्स का जरुर उपयोग करें। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालयों में कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाएं। एक बार में आधे से अधिक कर्मचारियों को न बुलाया जाए। फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से अपील की है कि मास्क और गलव्स को जरुर पहनें। क्षेत्रों में जिला प्रशासन व नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई और फॉगिंग करायी जाए। जोखिम क्षेत्रों में सख्ती से नियमों का पालन कराया जाए। रात्रि कर्फ्यू का पालन कराया जाए।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...