गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की, मिलीं राहत

 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को बड़े दिनों बाद आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम में कटौती की है। तेल कंपनियों ने 15 दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रखने के बाद इसके दाम कम किए हैं। आज पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे की कमी की गई है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.40 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 80.73 रुपये लीटर पर आ गया। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है।
पिछले महीने पेट्रोल डीजल के दाम तीन बार कटौती की गई थी। 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके पहले 24 और 25 मार्च को पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ था। इन दो दिनों की कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ था।
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं। इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अभिनेत्री करीना ने अपना बैडरूम सीक्रेट खोला

मनोज सिंह ठाकुर    
मुबंई। फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। ऐसे में सैफ और करीना भी अपने फैंस को ट्रीट देते रहते हैं। हाल ही में करीना कपूर खान ने अपना एक बैडरूम सीक्रेट खोला है।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी को करीब आठ साल का समय हो गया है। लेकिन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री आज भी एकदम तरोताजा है। इन दोनों की जोड़ी को इनके फैंस ने सैफीना का नाम दिया है। हाल ही में करीना कपूर खान डिस्कवरी के शो Star VS Food में नजर आने वाली है। इस शो की शूटिंग के दौरान करीना ने अपने और सैफ के एक सीक्रेट का खुलासा किया है।
15 अप्रैल से डिस्कवरी प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले सेलिब्रिटी कुकिंग शो Star VS Food की शूटिंग के दौरान करीना ने अपनी दोस्त तान्या घावरी से खास बातचीत की। करीना ने इस बातचीत में कहा कि सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। करीना ने कहा, ‘मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान।’ करीना का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। इतना ही नहीं करीना ने आगे बताया, ‘मुझे लगता है इससे बेहतर जवाब और कुछ नहीं हो सकता है। मुझे इसके लिए प्राइज मिलना चाहिए।’
बता दें कि करीना कपूर खान के अलावा इस शो में उनकी दोस्त मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करण जौहर, प्रतीक गांधी भी नजर आने वाले हैं। इस शो का प्रोमो वीडियो भी करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस शो के जरिए बेबो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए करीना पहली बार कुकरी शो में दिखेंगी। वीडियो में करीना चीज घिसती नजर आती हैं और उनके मुंह से निकलता है- मेरे हाथ दुखने लगे। करण जौहर की आवाज सुनाई देती है कि मैं अपना चेहरा खराब नहीं करना चाहता। शो में ये सेलेब्रिटीज किचन में अपने-अपने खाने की तैयारियों के दौरान जूझते हुए दिखेंगे।

विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह शुरू हुआ

संदीप मिश्र               
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह गुरूवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ। पूरा कार्यक्रम 118 मिनट का निर्धारित किया गया है। दीक्षांत समारोह में आवाज साफ न आने की वजह से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 5 मिनट के लिए कार्यक्रम रुकवा दिया था।उन्होंने निर्देश दिए की पहले सिस्टम को ठीक करें, उसके बाद कार्यक्रम शुरू करें। कुलपति का संबोधन उन्हें ठीक से सुनाई नहीं दिया इस पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो कार्यक्रम फेल हो जाएगा। सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर दोबारा कार्यक्रम शुरू कर दिया गया।राज्यपाल ने कोरोना को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा की लोग मास्क घर पर भी लगाए। 130 करोड़ की आबादी बचाने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। वैक्सीन खराब नहीं होनी चाहिए। लोगों को अपनी चिंता नहीं है तो कम से कम दूसरो की तो करें। उन्होंने मास्क न लगाने से कितने लोगो को संक्रमण फैलता है, उसके बारे में रिपोर्ट के बारे में भी बताया।

चुनाव का पहला चरण, 18 जिलों में मतदान हुआ

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ माने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार सुबह 18 जिलों में दो लाख 21 हजार से ज्यादा सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक इसमें कहा गया है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के दो लाख 21 हजार से अधिक सीटों के लिए तीन लाख 33 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं।

सीएम ने सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे। शहर में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,282 नये मामले सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे।केजरीवाल ने कहा, कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है और कोविड मरीजों के लिए अब भी 5,000 बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े पैमाने पर बेड उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं।

या देवी सर्वभूतेषु कुष्मांडा रूपेण संस्थिता: नवरात्रि

नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कुष्माण्डा देवी के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन 'अनाहत' चक्र में अवस्थित होता है। अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और अचंचल मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा-उपासना के कार्य में लगना चाहिए।

महिमाजब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था। तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। अतः ये ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं। इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। वहाँ निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है। इनके शरीर की कांति और प्रभा भी सूर्य के समान ही दैदीप्यमान हैं। इनके तेज और प्रकाश से दसों दिशाएँ प्रकाशित हो रही हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में अवस्थित तेज इन्हीं की छाया है। माँ की आठ भुजाएँ हैं। अतः ये अष्टभुजा देवी के नाम से भी विख्यात हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है। इनका वाहन सिंंह है।

माँ कूष्माण्डा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। माँ कूष्माण्डा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली हैं। यदि मनुष्य सच्चे हृदय से इनका शरणागत बन जाए तो फिर उसे अत्यन्त सुगमता से परम पद की प्राप्ति हो सकती है। विधि-विधान से माँ के भक्ति-मार्ग पर कुछ ही कदम आगे बढ़ने पर भक्त साधक को उनकी कृपा का सूक्ष्म अनुभव होने लगता है। यह दुःख स्वरूप संसार उसके लिए अत्यंत सुखद और सुगम बन जाता है। माँ की उपासना मनुष्य को सहज भाव से भवसागर से पार उतारने के लिए सर्वाधिक सुगम और श्रेयस्कर मार्ग है। माँ कूष्माण्डा की उपासना मनुष्य को आधियों-व्याधियों से सर्वथा विमुक्त करके उसे सुख, समृद्धि और उन्नति की ओर ले जाने वाली है। अतः अपनी लौकिक, पारलौकिक उन्नति चाहने वालों को इनकी उपासना में सदैव तत्पर रहना चाहिए।

उपासना

चतुर्थी के दिन माँ कूष्मांडा की आराधना की जाती है। इनकी उपासना से सिद्धियों में निधियों को प्राप्त कर समस्त रोग-शोक दूर होकर आयु-यश में वृद्धि होती है।प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में चतुर्थ दिन इसका जाप करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।'

अर्थ: हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। अपनी मंद, हल्की हँसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्माण्डा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी माँ कूष्माण्डा कहलाती हैं।

पूजन

इस दिन जहाँ तक संभव हो बड़े माथे वाली तेजस्वी विवाहित महिला का पूजन करना चाहिए। उन्हें भोजन में दही, हलवा खिलाना श्रेयस्कर है। इसके बाद फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान भेंट करना चाहिए। जिससे माताजी प्रसन्न होती हैं। और मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-242 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 16, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078। तिसरा रोजा, सहरी 04:33, इफ्तार 06:51। 03 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

'रूस' ने भारत को विश्वसनीय सहयोगी बताया

नई दिल्ली/ मास्को। भारत को एक विश्वसनीय सहयोगी बताते हुए रूस ने बुधवार को कहा, कि दोनों देशों के बीच कोई मत भिन्नता या गलतफहमी नहीं है और स्वतंत्र संबंधों के आधार पर उसका पाकिस्तान के साथ सीमित सहयोग है। रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया और कहा कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिये बेहद महत्वपूर्ण कदम है। बाबुश्किन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में रूसी राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने पश्चिमी देशों की हिन्द प्रशांत रणनीति की आलोचना करते हुए इसे खतरनाक और शीत युद्ध की मानसिकता को उभारने का प्रयास बताया। वहीं, बाबुश्किन ने कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर क्षेत्रीय आम सहमति बनाने की प्रक्रिया में भारत को हिस्सा होना चाहिए तथा अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर नई दिल्ली और मास्को का रूख समान है।

लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाया

अकांशु उपाध्याय                     

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने में लापरवाही बरतने और लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा, कि अब उन्हें राजधर्म का पालन करना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया, कि देश में कोविड रोधी टीके और दूसरे चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी है। लेकिन सरकार के मंत्री सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हमले बोलने में लगे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े डरावने हैं। यह अप्रत्याशित है। मोदी सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। उनकी तरफ से लापरवाही बरती जा रही है। एक साल का समय मिलने के बावजूद, उसने इस महामारी से निपटने के लिए जरूरी प्रबंध नहीं किए।



राजस्थान के सभी शहरों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा

नरेश राघानी          

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में 16 अप्रैल से 15 दिन के लिए शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज प्रदेश में 30 अप्रैल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।नई गाइडलाइन मे प्रदेश के सभी शहरों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। शहरी क्षेत्रों में शाम पाच बजे से बाजार बंद करने होंगे। इस बीच प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ की कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड़ की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों में होगा बदलाव: दिनेश

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जाएंगा। लेकिन नई तिथि क्या होगी, इस पर जल्द ही घोषणा की जायेगी। इस बात की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि नई तारीखों का जल्द ऐलान किया जायेगा। सीबीएसई बोर्ड के निर्णय के बाद उनसे यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन को लेकर एक सवाल पूछा गया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों की मॉनिटरिंग करेगा। मंत्री लगातार वहां के जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे। अभी आठ मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है।

जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव प्रक्रिया में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स गाज़ियाबाद पहुँच गई है और सभी मतदान केंद्र व बूथों पर पुलिस की तैनाती हो चुकी है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जिले के संवेदनशील 70 व अतिसंवेदनशील 42 मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी और यहां अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण (15 अप्रैल) को ही मतदान होगा। जिले में 311 मतदान केंद्र स्थित 958 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इसके मद्देनजर बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही हैं। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी से उनको रवाना करने के लिए व्यवस्था की गई है।

अंबेडकर-ज्योतिबा की जयंती को धूमधाम से मनाया

मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर व राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की जयंती को बड़े धूमधाम से गांव-गांव शहर-शहर मनाया।इसी मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा, कि राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं महामानव डॉक्टर बाबा भीम राव अंबेडकर साहब या महापुरुषों को दूध से नहलाने या ढकोसला आडंबर बाजी दिखावा से बेहतर है कि उनके बताए दिशा निर्देश पर शिक्षा प्राप्त कर शिक्षित हो, संगठित हो। संघर्ष करे की नीति पर चलकर समाज के लिए कार्यरत रहे ना कि पत्थर पूजा आडंबर बाजी मूर्तियों को दूध से नहलाना यह दिखावा ना करके आज के दिन हम लोग सफर में कि आने वाले वक्त में हम लोग इन चीजों से दूर रहकर बाबा साहब की अपने महापुरुषों की इज्जत कराने हेतु भारतीय संविधान की रक्षा हमेशा करेंगे और करवाते रहेंगे मनुस्मृति को भारत देश में स्थापित नहीं होने देंगे।
बाबा साहब के अनुयाई 14 अप्रैल पर दिमाग की खुराक देते हैं। जबकि, जो बाबा साहब की बात नहीं मानते और बाबा साहब को मानते हैं। वह भंडारा आदि लगाकर पेट की खुराक देते हैं। अगर बाबा साहब भी बहुजन समाज को दिमाग की खुराक नहीं देते तो आज उन्हें अधिकार संपन्न नहीं करा पाते लोगों की समझ में आज तक बाबा साहब की सिंपल से सिंपल बातें भी नहीं आ पाई हैं। यह दुखद है। जबकि, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो। बहुजन समाज शिक्षित होने का मतलब केवल एकेडेमिक शिक्षा से समझ बैठा। जबकि, सामाजिक शिक्षा एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ होती है तो ही शिक्षा पूर्ण मानी जाएगी और बाबा साहब ने अपने चरित्र द्वारा इस को सिद्ध किया है। राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले को अपना गुरु मानते हैं। संगठित होने से मतलब अलग-अलग संगठन बनाकर ताकत का खंडन करना नहीं है। बल्कि, एक मंच पर आकर एक संगठन के साथ मिलकर ताकत का निर्माण करने से है। उसके बाद संघर्ष करना का मतलब है कि अपनी मूलनिवासी बहुजन समाज आजादी के लिए संघर्ष करने के सम्बंध में है।
यह तीनों शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो का मतलब होता है। लेकिन, बहुजन समाज इन नारों को आज तक नहीं समझ पाया है। बहुजन समाज बाबा साहब के बताए हुए रास्तों पर चलेगा और अपनी संपूर्ण आजादी के लिए समय श्रम बुद्धि हुनर पैसा लगाएगा इस आशा और विश्वास के साथ आप सभी मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देने में आरडी गादरे खुर्शीद आलम दिनेश कुमार रोहतास जाटव मुकेश वाल्मीकि, मोहम्मद आसिफ, एडवोकेट आवेश सैफी, सुखदेव सिंह, गुरमेज सिंह, सत्येंद्र गौतम, प्रथमेश कामले, गीता पैट्रिक, मनोज कुमार, रहीमुद्दीन धीरेंद्र गुर्जर, महेश वाल्मीकि, प्रवीण वाल्मीकि, मनीष कश्यप दीन, मोहम्मद सलमानी, आजाद खान, ओमवीर सिंह, महताब आलम, इकबाल सैफी, मिथिलेश जाटव, डॉ खुर्शीद चौधरी, नूर मोहम्मद सैफी, इरफान मलिक, चौधरी इतिहास आदि मौजूद रहे।

अंबेडकर की जयंती पर चलाया 'स्वच्छता' कार्यक्रम

कौशाम्बी। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर जल शक्ति अभियान अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम कड़ा के कुबरी घाट पर चलाया गया। जिसमे सर्व प्रथम डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद जिला युव जन अधिकारी समीम बेगम को समाज सेवी विनय कुमार पांडेय ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी अतहर अब्बास विशिष्ट अतिथि दरानगर कड़ा धाम नगर पंचायत अधिकारी, मनीष वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला युवा अधिकारी नेहरू, युवा केंद्र शमीम बेगम, कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, संस्था सदस्य अमित कुमार, निषाद अफसर अहमद, ओम शंकर साहू, सिराथू दीपेंद्र अग्रहरि, कड़ा ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राम सबद ,दिनेश गौतम सुरेंद्र, गौतम प्रमोद निषाद आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
विजय कुमार 

अंबेडकर के नाम पर बनेगीं यूनिवर्सिटी, घोषणा की

राणा ओबराय          
जालंधर। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच बड़े बड़े ऐलान भी शुरू हो गए हैं। आज बुधवार को शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने भी बड़ी घोषणा की। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने जालंधर पहुंचे सुखबीर बादल ने कहा कि अगर पंजाब में शिअद की सरकार बनी तो उपमुख्यमंत्री का पद दलित परिवार के सदस्य को दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि दोआबा में डा. भीम राव अंबेडकर के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब के विकास में अनुसूचित जाति का जो योगदान है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सुखबीर बादल ने विधानसभा चुनाव से पहले अनुसूचित जाति के लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे की कोशिश की है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कई राजनीतिक दलों से बात चल रही है और अगर विचार मिले तो गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे।

अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

गोपीचंद              
बागपत। बुधवार को सविधान निर्माता परमपूजनीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत बागपत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपीचन्द सैनी वह सभी उपस्थिय सदस्यों ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गोपी चंद सैनी ने भारतीय संविधान में आम जन के मोलोक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया और कहा डॉ. भीमराव अम्बेड को विधि द्वारा भारत रत्न की उपाधि से सम्मानि किया गया है। अतः उनको किसी जाति विषेस से जोड़कर सम्भोधित करना अज्ञानता और हीनभावना से ग्रस्त होने ही समझा जा सकता है। भीमराव अंबेडकर भारत के एक शिक्षित बुद्धिजोवि वर्ग से हैं और भारतीय वर्ण व्यवस्था के अनुसार भी वह उच्च वर्ण के व्यक्ति है।
वर्ण व्यवस्था का अधुरा ज्ञान भारतीय समाज के लिये एक कोढ़ के समान है। जिससे भारतीय समाज गर्क के गहरे गड्ढ़े में गिरता चला जारहा है। आज समाज मे हरेक व्यक्ति नेता है। परंतु सामाजिक व जनता की समस्याओं का प्रतिनिधित्व करने के लिये कोई नेता नहीं है। कर्यक्रम में उपस्थित राजीव कुमार ने बाबा साहब अम्बेडर के कार्यों को लेकर अपने प्रभाव शैली विचार रखे और प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी सिमा गगनिया वह चन्दप्रभा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति की समस्याओं का समाधन व्यक्तियों के आपसी सहयोग से ही हल होगा। किसी अन्य व्यवस्था से नहीं उसके लिए हमे संगठित होने आवश्यक है और नरेंद्र कुमार व सचिन सैनी ने अपने विचार रखते हुए वर्तमान सामाजिक समस्याओं वह बढ़ते आपराधिक ग्राफ पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम में उपस्थित रहें: नरेंद्र कुमार, सचिन सैनी, राजपाल सैनी, प्रमोद कुमार, विनीत कुमार, नीतू जैन, राजीव कुमार वह अन्य उपस्थित रहें।

डीएम की लोगो को जागरूक करने के संबंध में बैठक

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस लाइन के सभागार में विभिन्न धर्मों के गुरूओं के साथ कोरोना प्रसार को रोकने में सहयोग प्रदान करने तथा लोगो को जागरूक किये जाने के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने धर्मगुरूओं से अपने संस्थानों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को कम से कम करने हेतु अपने लोगो से अपील करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की संख्या सीमित है, क्योंकि सतर्कता से ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आप सबकी जिम्मेदारी है कि अपने स्तर से कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगो से अपील करें कि लोग कम से कम संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लें एवं घर में ही पूजा-अर्चना इबादत करें। लोग मास्क का प्रयोग करें एवं उचित दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि आपका प्रबंधन इस बात का ध्यान रखे कि प्रतिष्ठानों के बाहर लंबी लाइनें न लगे। इसके लिए लोगो को श्रद्धालुओं से अपील करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संवेदनशील मौको पर आप लोगो का सहयोग प्रशासन को मिला है। इस बार भी आप सब का पूर्ण सहयोग मिलता रहे, यही अपेक्षा है। आप सभी के सहयोग से इस बार भी हम इस बीमारी से जिले के लोगो को सुरक्षित रखने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन तो मास्क एवं दूरी का पालन सुनिश्चित करता ही रहा है। परंतु आप लोगों से भी सहयोग जरूरी है। 

हापुड़: धूमधाम से मनाईं गई अंबेडकर की जयंती

अतुल त्यागी            
हापुड़। जनपद में बाबा भीमराव अंबेडकर की 130वीं
जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। मगर, इस उत्साह में एक महत्वपूर्ण बात को भूले हुए हैं, वह है कोरोना। कोरोना इस वक्त पूरे देश में फैल रहा है। सैकड़ों लोगों की रोजाना कोरोना की वजह से मौत हो रही है।
और पूरे देश में इस कोरोना की वजह से ही फिर से लॉकडाउन के संकेत मिल रहे हैं। आज बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोरोना की गाइडलाइन बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली।
हजारों लोगों की भीड़ वह भी बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चिपके हुए ना ही फेस पर मास्क ना ही शारीरिक दूरी यह हजारों लोगों की भीड़ में कौन-कौन आ पॉजिटिव है।
किसी को नहीं पता, अगर इस हजारों की भीड़ में एक भी कोरोना पॉजिटिव हुआ तो जनपद के लिए बहुत बड़ी परेशानी की बात हो सकती है। उत्साह के साथ-साथ कोरोना के नियमों का भी पालन करना चाहिए। केवल, इसी लापरवाही की वजह से एक बार फिर से देश भारत का जिला जनपद हापुड़ में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है और इसी प्रकोप की वजह से नाइट कर्फ्यू भी लग चुका है। अगर इसी तरह भीड़ इकट्ठी होती रही चेहरे पर मास्क ना हुआ शारीरिक दूरी नहीं हुई तो कोरोना जनपद हापुड़ में किस कदर प्रचंड तांडव मच आएगा।
इस बात का अंदाजा आप इन तस्वीरों में देख कर लगा सकते हैं। जयंती मनाना अच्छी बात है, मगर कोरोना संक्रमण से बचाव करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि भीड़ में कौन कोरोना पॉजिटिव है इस बात का किसी को भी नहीं पता। प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है। प्रशासन हर वह संभव प्रयास कर रहा है। जिससे जनपद में कोरोना संक्रमण न फैल सके। मगर, कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए एक तरह से दावत दी जा रही है।

टीकाकरण के अनुरोध पर जवाब नहीं दें रहीं सरकार

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लेकर आयी। जिससे राज्य में हाल के दिनों में कोविड मामलों में वृद्धि हुयी। ममता ने यहां एक चुनावी रैली में केंद्र की भाजपा-नीत सरकार पर आरोप लगाया कि वह अधिकतर लोगों के टीकाकरण के लिए राज्य के अनुरोध पर जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीका लगाने से बीमारी के प्रसार पर काबू पाने में मदद मिल सकती है। ममता ने रैली में कहा, “वे लोग (भाजपा नेता) चुनाव प्रचार के लिए बाहरी लोगों को लेकर आए हैं जिससे कोविड मामलों में वृद्धि हुयी। हमने कोविड स्थिति पर काबू पा लिया था लेकिन उन्होंने इसे जटिल बना दिया।निर्वाचन आयोग द्वारा 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाए जाने के फैसले के संबंध में उन्होंने कहा, “क्या हिंदुओं, मुस्लिमों और अन्य लोगों को एक साथ वोट देने के लिए कहना गलती है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहना है जो हर चुनावी बैठक में मेरा मजाक उड़ा रहे हैं? उन्हें चुनाव प्रचार करने से क्यों नहीं रोका गया।

चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी बंद करने का निर्णय

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी की सेवाएं बंद करने का निर्णय किया है। हालांकि असाध्य रोगियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार ने ऐसे रोगियों के इलाज की सुविधा पहले की तरह ही जारी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इमरजेंसी व ट्रामा की सुविधाओं को भी सातों दिन 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए है। 
 विशेष सचिव (चिकित्सा शिक्षा) की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, झांसी व मेरठ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगे। यहां पर अत्यंत जरूरी सर्जरी के अलावा अन्य आपरेशन को जरूरत के अनुसार आगे टालने के निर्देश दिए गए हैं। 
 विशेष सचिव ने यह भी कहा कि कोरोना की फैली महामारी को देखते हुए जांच के लिए ओपीडी, नियोनेटल सेवाएं व एंटीनेटल क्लीनिक, कैंसर मरीजों को कीमोथैरेपी व रेडियोथैरेपी सेवाएं व किडनी के मरीजों की डायलिसिस की सुविधाएं पूर्व की तरह ही चलती रहेंगी इसे नहीं बंद किया जायेगा। कहा कि कोविड और नॉन कोविड मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पतालों की ओपीडी से सामान्य मरीजों की भीड़ को कम करना जरूरी था इसी कारण यह निर्णय किया गया है। 

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...