बुधवार, 14 अप्रैल 2021

अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

गोपीचंद              
बागपत। बुधवार को सविधान निर्माता परमपूजनीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत बागपत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपीचन्द सैनी वह सभी उपस्थिय सदस्यों ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गोपी चंद सैनी ने भारतीय संविधान में आम जन के मोलोक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया और कहा डॉ. भीमराव अम्बेड को विधि द्वारा भारत रत्न की उपाधि से सम्मानि किया गया है। अतः उनको किसी जाति विषेस से जोड़कर सम्भोधित करना अज्ञानता और हीनभावना से ग्रस्त होने ही समझा जा सकता है। भीमराव अंबेडकर भारत के एक शिक्षित बुद्धिजोवि वर्ग से हैं और भारतीय वर्ण व्यवस्था के अनुसार भी वह उच्च वर्ण के व्यक्ति है।
वर्ण व्यवस्था का अधुरा ज्ञान भारतीय समाज के लिये एक कोढ़ के समान है। जिससे भारतीय समाज गर्क के गहरे गड्ढ़े में गिरता चला जारहा है। आज समाज मे हरेक व्यक्ति नेता है। परंतु सामाजिक व जनता की समस्याओं का प्रतिनिधित्व करने के लिये कोई नेता नहीं है। कर्यक्रम में उपस्थित राजीव कुमार ने बाबा साहब अम्बेडर के कार्यों को लेकर अपने प्रभाव शैली विचार रखे और प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी सिमा गगनिया वह चन्दप्रभा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति की समस्याओं का समाधन व्यक्तियों के आपसी सहयोग से ही हल होगा। किसी अन्य व्यवस्था से नहीं उसके लिए हमे संगठित होने आवश्यक है और नरेंद्र कुमार व सचिन सैनी ने अपने विचार रखते हुए वर्तमान सामाजिक समस्याओं वह बढ़ते आपराधिक ग्राफ पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम में उपस्थित रहें: नरेंद्र कुमार, सचिन सैनी, राजपाल सैनी, प्रमोद कुमार, विनीत कुमार, नीतू जैन, राजीव कुमार वह अन्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...